वैवाहिक समारोह में शामिल होने गए पूर्व प्रधान पर जानलेवा हमला,लखनऊ रेफर
12 दिसंबर ,2018
हरदोई(ब्यूरो) |लोनार कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम ऐजा के मजरा पुरवा में वैवाहिक समारोह में शामिल होने गये पूर्व प्रधान को मौजूदा प्रधान अलगपाल ने अपने समर्थकों के साथ फायरिंग कर जमकर पीटा जिसमें पूर्व प्रधान गंभीर रुप से घायल हो गये |जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया हालत गंभीर होने से डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया .
आपको बता दें कि मंगलवार को ऐजा के मजरा पुरवा निवासी आसिम की पुत्री की शादी थी .पूर्व प्रधान अनूप सिंह उर्फ कल्लू (30)अपने दो साथियों के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए गये थे आरोप हैे वहीं पर घात लगाये बैठे मौजुदा प्रधान अलगपाल और उनके समर्थकों ने घेर कर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे गंभीर रुप से घायल हो गये .
बताया ये जा रहा है कि मौजुदा प्रधान के समर्थक ने अवैध हथियार(तमंचा) से फायरिंग कर दी जिससे चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई .
परिजनो ने बताया कि मौजूदा प्रधान के साथी पप्पू सिंह ही प्रतिनिधि बनकर काम कर रहे है और पप्पू सिंह की पुरानी रंजिश चल रही है जिसके चलते यह हमला किया गया.मुन्ने ,छुन्ने,रजनीश ,मलूके आदि लोग भी शामिल थे .
प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह ने साफ-तौर पर कहा कि फायरिंग नही हुई है, मारपीट में पूर्व प्रधान घायल हुए है अभी तक तहरीर नहीं मिली है एवम् जॉच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है .
उधर ग्रामीणों का कहना है कि मंगलवार देर शाम फायरिंग हुई है .
Comments
Post a Comment