बार-बार बढ़ रही कोटा चुनाव की तारीख ,स्थानीय नेता पर आरोप
13 दिसंबर , 2018
हरदोई। खबर के अनुसार वि.खण्ड टोडरपुर के ग्राम पंचायत मझिला में कोटे का चुनाव बड़ी सियासत का रूप ले चुका है। भाजपा विधायक की दखलन्दाजी से कोटे का निष्पक्ष चुनाव न हो पाने का आरोप लगाया गया है। हालाँकि चुनाव के लिए प्रशासन द्वारा 02 बार तिथि निश्चित की गयी, किन्तु राजनैतिक हस्तक्षेप से दोनों बार चुनाव प्रक्रिया स्थगित करा दी गयी। अब सही मौके का इंतजार किया जा रहा है।
दरअसल उक्त ग्राम पंचायत में कोटे का चुनाव 08 दिसंबर को संपन्न कराने की तिथि जारी की गई थी, लेकिन राजनीतिक दबाव की वजह से इस तिथि को स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद पुन: फिर 12 दिसंबर को चुनाव की तिथि सुनिश्चित की गई थी। चुनाव अधिकारी के रूप में ब्लॉक से सहायक पंचायत अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) ग्राम पंचायत अधिकारी आशीष बाजपेई, ग्राम विकास अधिकारी अनिल कुमार चौरसिया, पंचायत सचिव राजेश कश्यप, ग्राम रोजगार सेवक राजेश्वर सिंह सहित पुलिसकर्मी व मीडियाकर्मी मौके पर भी पहुंचे और वोटरों की गिनती शुरू होने वाली थी कि फोन की घण्टी बजी, अधिकारियों ने बात की। जिसके बाद दूसरी डेट पर भी चुनाव स्थगित कर दिया गया।
आपको बताते चलें कि कोटे का चुनाव गांव के प्रधान व पूर्व प्रधान के पक्ष-विपक्ष के बीच होना है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रधान पक्ष के लोग लगभग 500 के करीब इकट्ठे थे वहीं पूर्व प्रधान के पक्ष में 150 ही लोग थे, चूँकि पूर्व प्रधान स्थानीय विधायक से ताल्लुक रखते हैं जिस कारण चुनाव स्थगित करा दिया गया।
प्रधान पक्ष के प्रत्याशी ने बताया कि विपक्षी लोग क्षेत्रीय विधायक के खास लोग हैं इसी कारण विधायक उन लोगों की मदद कर रही हैं। इन्हीं कारणों से पुलिस- प्रशासन मजबूर नजर आया।
ग्राम प्रधान रणवीर सिंह ने बताया की मुझे किसी न किसी झूठे मुकदमे में फंसाने की फ़िराक़ में विपक्षी लोग हैं। ताकि मेरी नामौजूदगी में चुनाव कराया जा सके और गलत तरीके से विपक्ष के प्रत्याशी को जिता दिया जाए। उन्होंने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात कही है
Comments
Post a Comment