पीएम मोदी पहुंचे रायबरेली,जनसभा को किया संबोधित PressIndia24

16 दिसंबर ,2018

RaiBareilly : PI24 |प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपीए अध्यक्षा सोनिया गांधी के गढ़ रायबरेली में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर करारा प्रहार किया। इस दौरान उन्होंने रेल कोच फैक्ट्री के सहारे कांग्रेस की पिछली सरकार पर हमला बोला और इसे उसकी कार्यशैली और अक्षमता का प्रतीक करार दिया।.
  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां इशारों ही इशारों में राफेल मामले की जिक्र करते हुए कहा,देश देख रहा है कि कांग्रेस उन ताकतों के साथ खड़ी है जो हमारी सेनाओं को मजबूत नहीं होने देना चाहतीं। यहां के नेता की भाषा पर पाकिस्तान में तालियां बजती हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने रामचरित मानस की एक चौपाई के जरिये कांग्रेस पर कटाक्ष किया।
  उन्होंने कहा, कुछ लोग झूठ ही स्वीकार करते हैं, झूठ ही दूसरो को देते हैं। पीएम मोदी ने कहा, 'ऐसे लोगों के लिए देश का रक्षा मंत्रालय भी झूठा है,देश की रक्षा मंत्री भी झूठी हैं, भारतीय वायुसेना के अफसर भी झूठे हैं, फ्रांस की सरकार भी झूठी है,अब तो उन्हें देश की सर्वोच्च अदालत भी झूठी लगने लगी है।किसानों के मुद्दों पर कांग्रेस को घेरते हुए प्रधानमंत्री ने कहा,कांग्रेस के पास इस बात का क्या जवाब है कि वो 10 साल तक सत्ता में रही,मगर क्यों उसने स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू नहीं किया।इस बात का जवाब कांग्रेस कभी नहीं देगी और न ही उसका बनाया इकोसिस्टम उससे कभी यह जवाब मांगेगा।
  एनडीए सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए एमएसपी पर स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू किया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायबरेली पहुंचकर मॉर्डल रेल कोच फैक्ट्री का जायजा लिया। यहां उन्होंने इस फैक्ट्री में तैयार 900 रेल कोच और हफसफर एक्सप्रेस के रेक को हरी झंडी दिखाई।और इस मौके पर उत्तर प्रदेश के राजपाल रामनाईक, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ,  प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पान्डेय , एम०एल०सी०दिनेश प्रताप सिह,विधायक दलबहादुर कोरी,रामनेरश रावत,धीरेन्द्र प्रताप सिह,जिलाधिकारी संजय खत्री,पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिह,अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली व सभी  सी०ओ०ए०डी०एम व महिला थाना प्रभारी सन्तोष सिह सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण