जन-सहायता केंद्र लगाकर युवा कांग्रेसियों ने सुनीं समस्याएं,एसडीएम के सौपा ज्ञापन -PressIndia24
18 दिसंबर ,2018
हरदोई। जिला युवा कांग्रेस हरदोई द्वारा उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के आवाहन पर तहसील- संडीला में जन सहायता केंद्र युवा जिलाध्यक्ष निर्भान सिंह यादव की अध्यक्षता में लगाया गया। जिसमें जनता की समस्याओं को सुना गया। जनता ने बताया कि राशन,आवास,शौंचालय आदि से संबंधित शिकायत करने पर उनका फर्जी तरीके से निस्तारण कर दिया जाता है। फसलों के मुआवजे का लाभ अब तक नहीं मिला। जन सहायता केंद्र में तहसील दिवस में आए फरियादियों के प्रार्थना पत्र को लेकर जिन समस्याओं को नोट किया गया था। उसको लेकर युवा कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल नें समस्या निवारण के लिए एसडीएम संडीला को ज्ञापन भी दिया। कहा गया यदि प्रशासन शिकायतों का निवारण 15 दिन में नही करता है तो युवा कांग्रेस द्वारा धरना/ प्रदर्शन किया जाएगा इस अवसर पर संडीला विधान सभा अध्यक्ष राजकुमार,नसीम बारसी, नगर अध्यक्ष चाँद बाबू,हरदोई विधानसभा उपाध्यक्ष दीप सिंह, विधि विभाग चैयरमैन देवेंद्र शर्मा,गोपमाऊ विधानसभा उपाध्यक्ष सुभाष पाल, आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट : संतोष कुमार
Comments
Post a Comment