जिला अस्पताल में दवा से लेकर भर्ती होने तक मरीजों की बन चुकी जटिल समस्या- PressIndia24
20 Dec ,2018
हरदोई PI24 | बीमारी की हालत में अस्पताल आए लोगों को हर जगह पर जटिल प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है। चाहे उसे ओपीडी में डाक्टर से परामर्श लेकर दवा लेनी हो और या फिर अस्पताल में भर्ती होना हो हर ओर से परेशान होता है। यहां पर आने वाले मरीज मर्ज का इलाज कराने के साथ दूसरी मर्ज से परेशान हो जाता है, न तो यहां पर इलाज ही हो रहा है और न ही उनके ठहरने की कोई बेहतर व्यवस्था है। इन सब में सबसे अधिक बुजुर्गो को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
घंटों लाइन में लगने के बाद नतीजा शून्य
जिला अस्पताल में घंटों लाइन लगकर मरीज पर्चा बनवाते हैं और फिर चिकित्सकों को खोजते हैं। अधिकांश चिकित्सक कक्ष में मिलते ही नहीं, अगर मिल भी जाते हैं तो उनके पास लंबी लंबी लाइन लगती है। किसी तरह दिखा भी लिया तो अस्पताल में दवा नहीं है। चारों तरफ मरीज धक्के खाते घूम रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
सर्दी से बचाव के संसाधन तक नहीं है जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को सर्दी में महज एक कंबल दिया जा रहा है, जबकि नियम के मुताबिक दो कंबल के साथ एक तकिया भी दिया जाना है, लेकिन नियमों को दरकिनार कर एक कंबल के सहारे मरीजों को सर्द रातें काटने के लिए छोड़ दिया जाता है। यह दूसरी बात है कि मरीज अपने घर से कंबल या तकिये ले आएं उनका उपयोग करें।
इस संबंध में सीएमओ डा एसके रावत ने कहा कि मरीजों को लगातार बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास किया जाता है। जो भी दिक्कतें हैं, उन्हें दूर करने की लगातार कोशिशें की जा रही हैं। कहीं-कहीं कमी रह जाती है तो उसे भी सुधारा जा रहा है। और व्यवस्था दुरुस्त की जायेगी |
Report : Santosh Kumar ,Hardoi
Comments
Post a Comment