भारतीय मित्र पार्टी ने बांटे कम्बल ,गरीबों के खिले चेहरे -PressIndia24
21 Dec 2018
PATNA PI24 टीम :शुक्रवार को पटना के गांधी मैदान में भारतीय मित्र पार्टी ने गरीबों को 300 कम्बलों का वितरण किया ।
भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने कहा पिछले 22 सालों से हम समाज में गरीबों में सर्दी के मौसम में कम्बल वितरण करने का कार्य करते आ रहे है हर साल मधुबनी जिले में कम्बल वितरण का काम किया करते थे| उसके बाद कई जिलों में इस साल भी मधुबनी , दरभंगा जिले के अंदर कम्बल वितरण करने का काम किया जाएगा। कम्बल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे |
शीघ्र ही भारतीय मित्र पार्टी का एक ही मात्र उद्देश्य है। गरीबों के बीच उसकी मदद करना ,गरीबों का सहयोग करना हमें ही नहीं हर राजनीतिक दल को करना चाहिए ।हर उस व्यक्ति को समाज में कुछ करना चाहिए| जिसे भगवान ने कुछ पूंजी दी है उनको अवश्य करना चाहिए ।क्योंकि ऐसा हमारे शास्त्रों में लिखा हुआ है ' दान किए धन न घटे ' यानि दान करने से कभी धन नहीं घटता है|
गरीबों में मदद करके मन को सुख शांति मिलती है| सरकार को चाहिए कि गरीबों के बीच लकड़ियां बाटने का काम करे ताकि ठंड में कड़ाके की ठंड में बहुत दिक्कत है यह सरकार को करना चाहिए समाज की सेवा करना ही एक हमारा मकसद है।
इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत कुमार, राष्ट्रीय महिला सेल अध्यक्षा बीना देवी ,गोपाल कुमार तिवारी, रवि कुमार, पटना जिला अध्यक्ष विमल कुमार यादव ,बृजबिहारी लाल उपस्थित रहे |
Comments
Post a Comment