समाजहित में कार्यरत संस्था नेकी की दीवार ने बांटे कपडे -pressindia24
30 दिसंबर ,2018
हरदोई PI24 टीम | समाजहित में कार्य कर रही संस्था नेकी की दीवार ने हर रविवार की तरह आज भी गरीब व्यक्तियों की मदद की जिसमें लगभग 200 से अधिक लोगों को कपड़े बॉट कर हालचाल जाना व बच्चों को पुस्तकें और टिफिन आदि वितरित किये।
इस अवसर पर सचिन मिश्र, रजनीश त्रिपाठी, विमलेंदु वर्मा, श्रवण मिश्र राही, दीपक मिश्रा सहित नेकी की दीवार परिवार के सभी सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।
हरदोई से संतोष कुमार की रिपोर्ट |
Comments
Post a Comment