सेना में अब शारीरिक परीक्षा से पहले होगी लिखित परीक्षा ,बढेगी पारदर्शिता -PressIndia24

19 Dec 2018

Meerut : सेना भर्ती को और ज्यादा पारदर्शी बनाने के लिए बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। राष्ट्रीय पूर्व सैनिक संगठन नई दिल्ली की काउंसिलिंग मीटिंग में यूपी वेटरेंस लीग के पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत ने कई मांगों को मान लिया है। शारीरिक परीक्षा से पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी। उत्तर प्रदेश वेटरेंस लीग मेरठ के अध्यक्ष मेजर पद्म सिंह वर्मा ने सेनाध्यक्ष बिपिन रावत से सेना की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव की मांग करते हुए बताया कि अभी जो व्यवस्था है उसमें काफी खामियां हैं। ऐसे में इसमें बदलाव किया जाएगा। सेनाध्यक्ष ने कई मांगों को मान लिया है। ऐसे में जल्द ही सेना की भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव होगा। मेजर पद्म सिंह वर्मा ने सेनाध्यक्ष को बताया कि भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से सुधार हुआ है। इसके अलावा शारीरिक परीक्षा से पहले अब लिखित परीक्षा होगी। 

पदाधिकारियों ने सेनाध्यक्ष को बताया कि भीड़ को कम करने के लिए लिखित परीक्षा भी ऑनलाइन हो। इसके अलावा भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए अभ्यर्थी को टेम्परेरी अनफिट नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थी को फिट या अनफिट ही किया जाएगा। भर्ती रैली धन की बचत और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कैंट इलाके में कराने को प्राथमिकता दी जाएगी। इन सारी मांगों पर सेनाध्यक्ष ने सहमति जताई।

दौड़ की व्यवस्था में होगा सुधार

मेजर पद्म सिंह वर्मा ने कहा कि भीड़ नियंत्रण के लिए एक बार में एक ही जिले की भर्ती हो तो बेहतर होगा। इस पर भर्ती निदेशक बोर्ड ने असमर्थता जताई, लेकिन जहां भी ये संभव होगा इसको लागू किया जाएगा। दौड़ में पारदर्शिता के लिए एक ट्रैक पर एक बार में 20-20 अभ्यर्थियों को दौड़ाने की बात रखी गई, लेकिन भर्ती में समय और मैनपावर की कमी का हवाला देकर असमर्थता व्यक्त की। फिर भी इस प्रक्रिया में सुधार लाने का आश्वासन दिया। नई भर्ती व्यवस्था से सेना भर्ती में होने वाली भीड़ काफी कम होगी। इसके साथ ही लिखित परीक्षा में जो अभ्यर्थी पास होंगे वे ही शारीरिक परीक्षा में शामिल होने पहुंचेंगे, इससे सेना का खर्चा भी कम होगा। यूपी वेटरेंस लीग के पदाधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल आरके बालियान, कैप्टन विजय धामा, मेजर योगेश कर्णवाल बताते है कि यूपी वेटरेंस लीग मेरठ की तरफ से ये प्रजेंटेशन दिया गया, जिस पर सेनाध्यक्ष ने कई मांगे मान ली हैं। वेटरेंस लीग के पदाधिकारी बताते हैं कि इससे सेना भर्ती में पारदर्शिता आएगी।

Photo : Google

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण