Posts

Showing posts from June 3, 2018

यूपी इलाहाबाद: होटल दिखाने के बहाने महिला से गैंग रेप , दो आरोपी गिरफ्तार

Image
09 जून 2018 यूपी इलाहाबाद : सूत्र/लखनऊ की रहने वाली एक महिला इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतज़ार कर रही थी तभी दो युवक उसके पास आये और बोले की रात में बिना रिजर्वेशन अकेले ट्र...

दिल्ली में तेज हवा के साथ बारिश , दिन में हुई रात छाये आफत के बादल

Image
09 जून 2018 दिल्ली : राजधानी दिल्ली तथा एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बरसात शुरू हो गई है शनिवार को शाम पांच बजे ही रात जैसा अँधेरा हो गया है मौसम विभाग लगातार तेज आंधी तूफ़ान के साथ बा...

दिल्ली: राजेश भारती गैंग के 4 बदमाश ढेर , सरगना राजेश भारती को भी लगी गोली, 6 पुलिस कर्मी घायल

Image
09 जून 2018 दिल्ली : सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शनिवार को साउथ दिल्ली के छतरपुर इलाके में कुख्यात राजेश भारती गैंग के बदमाशो और दिल्ली पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई इस मुठभेड़ में राजेश भारती गैंग के 4 बदमाश ढेर हो गए है कहा जा रहा है कि इस गैंग का सरगना राजेश भारती को भी गोली लगी है राजेश भारती पर एक लाख का इनाम था इस पर कई राज्यो में संगीन धाराओं में दर्जनों मुकद्दमे दर्ज है इस मुठभेड़ में 6 पुलिस वालों के घायल होने की भी सूचना प्राप्त हुई है कहा जा रहा है कि राजेश भारती गैंग साऊथ दिल्ली के छतरपुर इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था दिल्ली पुलिस को जैसे ही सूचना मिली दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बदमाशों को घेर लिया इस एनकाउंटर में  5 बदमाशो को गोली लगी है घायल बदमाशो को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है राजेश भारती हरियाणा पुलिस की हिरासत से भी भाग निकला था

यूपी चित्रकूट : किशोरी को दुष्कर्म के बाद पत्थर बांध कर नदी में फेंका, किशोरी के गायब होने की शिकायत लेकर थाने गए परिजनों को पुलिस ने भगाया

Image
09 जून 2018 यूपी चित्रकूट : प्रप्त जानकारी के अनुसार ये घटना उत्तरप्रदेश के चित्रकूट के पहाड़ी थाना क्षेत्र के मानपुर गांव की है यहाँ कल दोपहर लगभग 3 बजे एक किशोरी बकरी ढूंढने गई थी लेकिन वो वापस घर नही लौटी इस बात पर किशोरी के परिजनों को चिंता होने लगी थी तो किशोरी के गायब होने से चिंतित किशोरी के परिजन रात लगभग 11 बजे पुलिस के पास किशोरी के गायब होने की सूचना देने पहुंचे लेकिन पुलिस ने ये कह कर भगा दिया की सुबह आना पुलिस से निराश होकर परिजन किशोरी को खुद ही ढूंढने में लग गए तभी आज सुबह गांव के पास की नदी के किनारे किशोरी की चप्पल मिली तथा इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया पुलिस ने शव को नदी से बरामद कर लिया है शव को देखने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि किशोरी के साथ कुछ दरिंदो ने दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर दी है इसके बाद दरिंदों ने किशोरी को पहले काँटों से छेदा फिर पत्थर बांध कर नदी में फेंक दिया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है लेकिन अगर पुलिस समय रहते परिजनों की शिकायत सुन लेती तो शायद किशोरी की जान बचाई जा सकती थी पुलिस के इसी निकम्मेपन के कारण अपराधी आसानी से अपने कारनामो ...

यूपी: अखिलेश यादव ने किया 5 सदस्सीय जाँच कमेटी का गठन , कानपुर के हैलट अस्पताल में ऐसी खराब होने से हुई मौतों की जाँच होगी

Image
09 जून 2018 यूपी : कानपुर के हैलट अस्पताल में आईसीयू के ऐसी खराब होने से हुई पांच मौतों की जांच करने के लिए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने एक 5 सदस्सीय कमेटी का गठन किया है ...

यूपी: शिकायतकर्ता ने पुलिस हिरासत में मांगी लिखित माफ़ी , मुख्य सचिव पर लगाया था रिश्वत मांगने का आरोप

Image
08 जून 2018 यूपी लखनऊ : सूत्र/प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के मुख्य सचिव पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाने वाले व्यापारी अभिषेक गुप्ता ने पुलिस हिरासत में लिखित माफ़ी मां...

योगी राज में शिकायतकर्ता पर ही एफआईआर , मुख्यसचिव पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाने वाले व्यापारी गिरफ्तार

Image
08 जून 2018 यूपी लखनऊ : प्राप्त जानकारी के अनुसार हरदोई के रहने वाले व्यापारी अभिषेक गुप्ता ने योगी सरकार के मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल पर 25 लाख रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था इस आ...

यूपी अलीगढ : सरकारी शौचालयों के नाम पर खानापूर्ति की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल , शौचालय में न दरवाजा न सीट , कौन करेगा ऐसे शौचालय का इस्तेमाल

Image
08 जून 2018 यूपी अलीगढ : सूत्र/हमें ये कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर मिली है ये तस्वीरें बहुत कुछ कह रही है ये तस्वीरें अलीगढ के किशनगढ़ी की बताई जा रही है इस शौचालय पर LGD कोड संख्या -2662205042 अं...

हरियाणा : खट्टर सरकार का फरमान ,सभी खिलाड़ी अपनी कमाई का एक तिहाई हिस्सा सरकार को दें , सरकार के फरमान से खिलाड़ियों में नाराजगी

Image
08 जून 2018 हरियाणा : सूत्र/खट्टर सरकार ने 30 अप्रेल को जारी एक अधिसूचनामे कहा है कि सभी खिलाडी अपनी कमाई का एक तिहाई हिस्सा सरकार को दें सरकार इस पैसे को खेल जगत की उभरती प्रतिभाओं क...

भारतीय वैज्ञानिको ने रचा इतिहास , खोज निकाला शनि के बराबर का गृह

Image
08 जून 2018 नई दिल्ली : भारत के वैज्ञानिको ने एक नया गृह खोज निकाला है जानकारी के अनुसार ये ग्रह शनि ग्रह के बराबर है ये ग्रह पृथ्वी से 27 गुना वजनी तथा 6 गुना बड़ा है तथा पृथ्वी से 600 प्रका...

यूपी लखनऊ: सीएम योगी के मुख्य सचिव हटाये गए , व्यापारी से 25 लाख रूपए रिश्वत मांगने का आरोप

Image
08 जून 2018 यूपी लखनऊ : सूत्र/प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री को राज्यपाल की चिट्ठी मिली थी की मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल पर रिश्वत मांगने ...

यूपी कानपुर: हंगामे के बाद हैलट हॉस्पिटल में 8 नए एसी लगवाए गए , आईसीयू में गर्मी से 5 मरीजो की हुई थी मौत

Image
08 जून 2018 यूपी कानपुर : अस्पताल प्रशाशन की लापरवाही की ये शर्मशार कर देने वाली खबर कानपुर के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज हैलेट हॉस्पिटल की है यहां बुधवार रात में आईसीयू के एसी खराब ह...

यूपी लखनऊ : दो जिला अधिकारियो पर गिरी गाज , योगी आदित्यनाथ ने हटाये गोंडा ,फतेहपुर के डीएम

Image
07 जून 2018 यूपी लखनऊ : योगी सरकार में अधिकारियो का तबादला कोई नई बात नही है जब से योगी सरकार उत्तरप्रदेश मे आयी है तबसे अधिकारियो के तबादले के ताबड़तोड़ आदेश दिये जा रहे है   भ्रष्ट...

यूपी लखनऊ : केजीएमयू कर्मचारियो की हड़ताल खत्म , आरोपी डॉक्टर पर दर्ज हुई एफआईआर

Image
07 जून 2018 यूपी लखनऊ: सूत्र/प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के सबसे बड़े मेडिकल विश्वविद्यालय "केजीएमयू" में कर्मचारियो ने हड़ताल खत्म कर दी है जानकारी मि...

यूपी उन्नाव : जन समस्याओं के समाधान के लिए समाधान दिवस का आयोजन करें सभी ग्राम प्रधान : योगी अदित्याथ

Image
07 जून 2018 यूपी उन्नाव : उत्तरप्रदेश के उन्नाव में आज योगी आदित्यनाथ ने ग्राम प्रधानों को "ग्राम स्वराज" योजना के अन्तर्गत संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम स्वराज की सफलता के लिए स...

यूपी लखनऊ: अमौसी एयरपोर्ट पर 24 लाख का सोना जब्त , आरोपियों से पूछताछ जारी

Image
07 जून 2018 यूपी लखनऊ: प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट से लाखों का सोना पकड़ा गया है ये सोना दुबई से अवैध तरीके से भारत लाया जा रहा था जानकारी क...

यूपी हरदोई: हरपालपुर में एक युवक की गला रेत कर हत्या , पत्नी समेत दो युवक गिरफ्तार

Image
07 जून 2018 यूपी हरदोई : प्राप्त सूचना के अनुसार ये घटना उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले के हरपालपुर थानाक्षेत्र के खरगपुर मार्ग स्थित मलौथा गांव के सामने की है । यहाँ एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई है मृतक युवक विमल उर्फ़ मोहन बता जा रहा है मोहन अपनी पत्नी नमिता के साथ मलौथा गांव के सामने के एक मकान में रहता था पत्नी नमिता जिला फ़र्रुख़ाबाद की रहने वाली थी दोनो पति पत्नी में अक्सर झगडे होते रहते थे मोहन हरपालपुर कस्बे का मूल निवासी था तथा  उसका हरपालपुर कसबे में भी एक मकान था मृतक युवक की हरपालपुर कस्बे में भारती इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से दुकान है मृतक की पत्नी का कहना है दोपहर को दूकान बंद करके मोहन अपनी पत्नी नमिता पास गांव आया था लेकिन शाम को लगभग चार बजे उसका पति हरपालपुर क़स्बा स्थित अपने दूसरे मकान पर चला गया था सुबह जब पत्नी एक अन्य युवक खुशीराम के साथ जब हरपालपुर स्थित घर पहुंची तो पति को मृत अवस्था में पाया प्राप्त खबर के अनुसार युवक का शव मकान के आंगन में चारपाई पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था देखने से लग रहा था कि मृतक की किसी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी ...

नई दिल्ली : उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने विधानसभा में दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने का प्रस्ताव पेश किया

Image
07 जून 2018 नई दिल्ली : उपमुख्य मंत्री मनीष शिशोदिया ने बुधवार को विधान सभा में  फिर से दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का प्रस्ताव पेश किया उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिल जाता तो जनलोकपाल , स्वराज जैसे कई अधिकार दिल्ली वासियो को मिल गए होते मेट्रो का किराया नही बढ़ता उन्होंने कहा कि दिल्ली की निर्वाचित सरकार के पास पर्याप्त शक्ति नही है सरकार को कोई फैसला लेने से पहले केंद्र व् राज्यपाल की मंजूरी लेनी होती है इससे दिल्ली सरकार के कई प्रोजेक्ट फसे हुए है मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर दिल्ली को पूर्ण राज्य घोषित कर दिया जाता है तो छः महीने के भीतर जनलोकपाल मिलेगा वहीँ विपक्ष में बैठे विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने बहस के दौरान दिल्ली सरकार पर जनलोकपाल के बहाने अपनी नाकामी छुपाने का आरोप लगाया उन्होंने शीला दीक्षित सरकार का उदहारण देते हुए कहा है कि शीला सरकार ने इन्ही शक्तियों का उपयोग करके 15 साल दिल्ली पर शाशन किया

यूपी चित्रकूट : सपा के बाहुबली नेता के भतीजे पर सरेआम ताबड़तोड़ फायरिंग

Image
07 जून 2018 यूपी चित्रकूट: उत्तरप्रदेश के चित्रकूट में घटी दिल देहला देने वाली घटना बुधवार की है  यहाँ सपा के बाहुबली नेता उग्रसेन मिश्र के भतीजे पर कुछ अज्ञात बदमाशो ने ताबड़तो...

यूपी हाथरस : पचास हज़ार की रिश्वत मांगने के आरोप में जेई निलंबित , उच्च स्तरीय जांच की मांग

Image
06 जून 2018 उत्तरप्रदेश हाथरस : सूत्र/प्राप्त जानकारी के अनुसार ये मामला उत्तरप्रदेश में हाथरस के नगला वीर सहाय का है यहाँ जेई रामकुमार ने नलकूप के विद्युत कनेक्शन के लिए किसान आकाश शर्मा से एक लाख रूपए की रिश्वत मांगी प्राप्त सूचना के अनुसार आकाश शर्मा ने कुल 50 हज़ार रूपए दिए जिसमे से 20 हज़ार जेई रामकुमार ने लिए व् 30 हज़ार अपने एक साथी के खाते में ट्रांसफर कर दिए इस मामले की शिकायत आकाश शर्मा ने एक्सईएन तृतीय खंड अखिलेश कुमार से कर दी जिसके बाद ये रिपोर्ट अधीक्षण अभियंता को सौंप दी गई इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की बात की जा रही है फिलहाल 50 हज़ार रिश्वत लेने के आरोप में जेई रामकुमार को निलंबित कर दिया गया है इस घटना ने योगी सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त उत्तरप्रदेश के दावे की पोल खोल कर रख दी है । 

यूपी गाजीपुर : बीजेपी विधायक द्वारा अवैध कामो का हिस्सा मांगने का ऑडियो वायरल

Image
06 जून 2018 उत्तरप्रदेश गाजीपुर : सूत्र/ये खबर भ्रष्टाचार को लेकर योगी सरकार के दावे की पोल खोलती है प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के गाज़ीपुर के जमानियां बीजेपी विधाय...

यूपी हरदोई : ट्रक और ट्रेक्टर की टक्कर में 7 लोगों की मौत 6 लोग घायल

Image
05 जून 2018 यूपी हरदोई: बिलग्राम कन्नौज मार्ग पर घटी दिल दहला देने वाली घटना तेरवा कुल्ली मोड़ के पास आ रहे ट्रक ने एक ट्रेक्टर को टक्कर मार दी ये टक्कर इतनी भीषण थी की इन हादसे में सात लोगो की मौत हो गई व् 6 घायल हो गए । क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर कन्नौज से आ रहा था ये ट्रेक्टर स्लैप डाल कर मजदूर और मिक्स मशीन ले कर आ रहा था इस टक्कर से मजदूर मशीन के नीचे दब गए जिससे सात मजदुरो की मौके पर ही मौत हो गई और 6 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा मृतको को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है मृतक मजदूर मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के बाबट मऊ के निवासी बताये जा रहे है  ईस मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी सुभाष पाल ने अस्पताल पहुंच कर मृतको के परिवार को दस दस हज़ार रूपए की आर्थिक मदद की तथा मृतको के बच्चों की पढाई की जिम्मेदारी ली इतना ही नही उन्होंने हादसे में घायल मजदूरों के इलाज का खर्च उठाने व् हर संभव मदद करने के भरोसे दिया समाज सेवी सुभाष पाल ने इस दुःख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के आंसू पोछने का काम किया है       ...