Posts

Showing posts from June 17, 2018

दिल्ली कैंन्ट: आर्मी ऑफिसर (मेजर) की पत्नी की गला रेत कर निर्मम हत्या

Image
22 जून 2018 दिल्ली कैंन्ट: खबर के अनुसार दिल्ली कैंन्ट आर्मी छावनी में एक आर्मी ऑफिसर की पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी गई है इस खबर से हड़कंप मच गया है छावनी में कड़ी सुरक्षा के बावजूद ऐसी घटना होना अपने आप में बहुत बड़े सवाल खड़े करता है मृतिका शैलजा के पति आर्मी के मेजर के पद पर तैनात है शनिवार को सुबह शैलजा दिल्ली के बेस अस्पताल में सेना की गाढ़ी से फिजियोथेरेपी कराने आयी थी उसके बाद दोपहर 01:28 पर छावनी मेट्रो स्टेशन के पास वरार स्केयर में रोड पर शैलजा की खून से लथपथ लाश मिलने से हड़कंप मच गया खबर के अनुसार मेजर शाम चार बजे अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाने में लिखाने पहुंचे थे घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मामला दर्ज करके जाँच शुरू कर दी है तथा मृतक शैलजा के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है छावनी में ऐसी घटना होना सचमुच अचंभित करती है क्यों की आर्मी की छावनी बेहद संवेदनशील मानी जाती है यहाँ की सुरक्षा व्यवस्था बहुत ही पुख्ता मानी जाती है ये हत्या किसने की ये तो पुलिस की जाँच में ही सामने आयेगा

मुझफ्फरनगर: पथरी का ऑपरेशन कराने आया मरीज , डॉक्टर ने निकाली किडनी

Image
23 जून 2018 यूपी मुझफ्फरनगर: प्राप्त खबर के अनुसार उत्तरप्रदेश के मुझफ्फरनगर में नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गर्ग हॉस्पिटल के एक डॉक्टर पर मरीज के परिजनों ने किडन...

यूपी वाराणसी: योगी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर की नौटंकी, हाथ में फावड़ा लेकर खुद ही सड़क बनाने निकले

Image
23 जून 2018 यूपी वाराणसी: खबर के अनुसार योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर सिंधोरा स्थित अपने पैतृक गांव फत्तेपुर में समर्थकों के साथ आज खुद सिर पर मुंडासा बांध कर हा...

बहराइच: ग्यारह लाख के चर्स के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, आरोपी से पूछताछ जारी

Image
23 जून 2018 यूपी बहराइच: खबर के अनुसार उत्तरप्रदेश के  बहराइच जिले में आज सुबह 11 लाख के चर्स के साथ एक आरोपी पकड़ा गया आपको बता दें कि सुबह लगभग साढ़े दस बजे बहराइच के थाना दरगाह शरीफ क...

मध्यप्रदेश पन्ना: दो शातिर अपराधियो को पुलिस ने धर दबोचा, दोनों के पास से चार जिन्दा कारतूस तथा दो देसी कट्टे बरामद किये गए

Image
g22 जून 2018 मध्यप्रदेश : मामला मध्यप्रदेश के जिला पन्ना के कोतवाली क्षेत्र का है यहाँ पुलिस ने आज दो शातिर बदमाशो को हथियार समेत पकड़ा है खबर के अनुसार मोटर साइकल पर अपने घर जा रहे ...

ग्रेटर नोएडा: सनकी युवक ने दिनदहाड़े युवती को चाकू से गोदा, भीड़ से घिर जाने पर खुद को भी चाकू मारा

Image
22 जून 2018 यूपी ग्रेटर नोएडा : प्राप्त जानकारी के अनुसार यहाँ एक दिल दहला देने वाली घटना घटी ग्रेटर नोएडा के कसना थाना क्षेत्र के अंतर्गत जगत फार्म मार्किट में उस समय हड़कम्प मच गया जब एक योवक ने एक युवती को चाकू से गोद डाला इस हमले से युवती लहू लुहान अवस्था में जमीन पर धराशायी हो गई इस घटना से चारो तरफ अफरातफरी मच गई आरोपी युवक ने भागने की कोशिश की लेकिन भीड़ ने उसे घेर लिए उसके बाद उस हमलावर युवक ने खुद को भी चाकू मार कर घायल कर लिया युवती घायल अवस्था में मदद के लिए चिल्लाती रही लेकिन तमाशबीन लोग घटना का वीडियो बनाते रहे किसी ने भी उन्हें अस्पताल पहुंचाने की कोशिश नही की इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तथा इस घटना में दोनों घयलो को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ युवती की हालत गंभीर बनी हुई है भीड़भाड़ वाले इलाके में दिन दहाड़े इस तरह की घटना से लोग सकते में है एक घबराहट का माहौल बना हुआ है पुलिस इस मामले की जाँच में जुटी है घटना का वीडियो  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है 

राजस्थान: बीजेपी शाशित राजस्थान की इन तस्वीरों से खुली विकास के दावे की पोल , जगह जगह जल भराव तथा गंदगी में रहने को मजबूर है लोग

Image
22 जून 2018 राजस्थान: सोशल मीडिया पर वायरल इन तस्वीरों से पता चल रहा है कि बीजेपी के विकास के दावे में कितना दम है ये तस्वीरें राजस्थान जिला बारां के गांव भवरगढ़ की है भवरगढ़ के 13 नंबर वार्ड की ये तस्वीरें ये बताने के लिए काफी है कि विकास के नाम पर खुद अपनी पीठ थपथपाने वाली बीजेपी कितना विकास कर रही है राजस्थान में बीजेपी की सरकार है लेकिन फिर भी इस गांव में लोग जलभराव तथा कीचड़ की गंदगी में जीने को मजबूर है स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत करने वाली बीजेपी क्या इसी तरह भारत को स्वच्छ बना पायेगी इस गांव में जल भराव के कारण जानलेवा मच्छरों व् अन्य बीमारियों के फैलने का भी डर बना हुआ है इस गांव में न पक्की नालियां है और न सही सलामत गलियां ऐसे में अगर थोड़ी सी भी बारिश हो गई तो क्या होगा  होगा कीचड़ और जल भराव में लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जायेगा ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है 

यूपी बड़ौत: भारतीय नौजवान इंक़लाब पार्टी (BNIP) ने किया निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन , 150 मरीजो को निःशुल्क सेवाएं दी गई

Image
22 जून 2018 यूपी बड़ौत: भारतीय नौजवान इंक़लाब पार्टी (BNIP) के तत्वावधान में तहसील बड़ौत के गांव बूढ़पुर में निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया इस आयोजन को सफलता पूर्वक समाप्त कि...

दिल्ली-सहारनपुर रोड : ईंटों से भरी ट्राली पलटी हादसे की चपेट में आने से बचे बाइक सवार , इस रोड पर धडल्ले से चल रही ओवरलोडिंग

Image
22 जून 2018 यूपी: दिल्ली-सहारनपुर रोड पर एक बड़ा हादसा होते होते टल गया खेकड़ा गैस एजेंसी के पास एक ईंटों से भरी ट्राली पलट गई जिसमे एक बाइक सवार इस हादसे की चपेट में आने से बाल बाल बच ग...

यूपी उन्नाव: दबंग बीजेपी नेता ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर पुलिस की मौजूदगी में परिवार की गर्भवती महिलाओं-पुरुषों को जम कर पीटा

Image
22 जून 2018 यूपी उन्नाव : सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार  उत्तरप्रदेश में उन्नाव जिले के अजगैन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नबावगंज कस्बे का मामला सामने आया है ये मामला बहुत ही शर्मनाक है तथा ये बताने के लिए काफी है कि उत्तरप्रदेश पुलिस किस तरह दबंगों के साथ देती है तथा सामने अपराध होता रहे तो मूक दर्शक बन कर देखती रहती है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी नेता प्रवेश सिंह इस क्षेत्र में एक रेस्टॉरेंट चलाता है इस रेस्टॉरेंट में वाहन पार्किंग की कोई व्यवस्था नही है इसलिए प्रवेश सिंह अवैध रूप से अन्य लोगो के घरों के सामने ग्राहको के वाहन खड़े करवाता है पुलिस प्रशाशन की नाक के नीचे ये अवैध पार्किंग चलती रही है इसी अवैध पार्किंग का विरोध करना एक परिवार को भारी पड़ गया नतीजा यह हुआ कि दबंग बीजेपी नेता ने अपने गुंडों के साथ मिल कर इस परिवार के सभी सदस्यों को जम कर पीटा किसी को भी नही छोड़ा चाहे महिला हो या पुरुष सभी को पीटा गया आरोपी बीजेपी नेता कितना रसूखदार है इसका पता इसी बात से चलता है क्यों की इस घटना के समय स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद थी लेकिन किसी ने इसका विरोध नही किया पुलिस इ...

वीडियो: देखिये किस तरह मुझफ्फरनगर में गरजे बाबूराम प्रजापति , सभी समकक्ष जातियो को भेदभाव भुलाकर एक साथ एक झंडे के नीचे एकत्रित होने की अपील

Image
22 जून 2018 मुझफ्फर नगर : सर्वजन समता पार्टी (ससपा) के वरिष्ठ नेता बाबू राम प्रजापति ने मुझफ्फर नगर कलेक्ट्रेट के सामने धरना दे रहे कश्यप समाज के लोगो संबोधित किया तथा सभी समकक्ष जातियो को भेदभाव भुला कर एक झंडे के नीचे एक जुट होने का आवाहन किया उन्होंने कहा कि एकता ही हमारी ताकत है  हम एक हो कर ही समाज के लिए कुछ अच्छा कर सकते है हम अगर इसी तरह आपस में जातियो के नाम पर बंटे रहे तो अन्य राजनैतिक पार्टिया हमारे समाज से वोट लेकर अपना स्वार्थ सिद्ध करेंगी और बाद में भूल जाएँगी दबंग हम पर जुल्म करते रहेंगे इसलिए हम सबको एक साथ आगे आना होगा संबोधन के दौरान उनके स्वरों में सिंह की भांति गर्जना थी  वो विरोधियो को ललकार रहे थे   

यूपी मुझफ्फर नगर : कलेक्ट्रेट के सामने कश्यप समाज के विशाल धरने में ओमपाल कश्यप की गर्जना , मुझफ्फरनगर जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

Image
22 जून 2018 मुझफ्फर नगर : आज मुकेश कश्यप हत्याकांड व् बलात्कार कांड में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर कश्यप समाज के लोग भारी संख्या में आज मुझफ्फ...

बिहार खगड़िया : 10 साल के बच्चे की गोली मार के हत्या , बच्चे ने बगीचे से तोड़े थे आम

Image
22 जून 2018 बिहार: यहाँ से एक बहुत ही शर्मनाक खबर आयी है एक 10 वर्ष के बच्चे को एक बगीचे से आम तोडना भरी पड़ गया मात्र इतनी छोटी सी गलती के लिए इस मासूम बच्चे को गोली मार दी गई जिससे उस बच्...

यूपी हरदोई : नवविवाहिता ने लगाई फांसी , परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया दहेज़ की मांग को लेकर गला दबाकर हत्या करने का आरोप

Image
22 जून 2018 यूपी हरदोई: उत्तरप्रदेश के जिला हरदोई के कछौन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा खजोहना में एक नवविवाहिता ने संदिग्ध अवस्था में बुधवार की सुबह घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मृतक युवती के परिजनों ने ससुराल वालों पर यह आरोप लगाया कि ससुराल जनों ने बुरी तरह मारपीट कर दहेज के लालच में उसकी हत्या कर दी है घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है तथा मामले की जाँच शुरू कर दी है आपको बता दें की हरदोई के कछौना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा खजोहना में राम प्रसाद की पत्नी अर्चना उम्र 20 वर्ष ने बुधवार की सुबह परिवारिक कलह के चलते घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है जानकारी के अनुसार घटना के समय पति व ससुर सोहनलाल घर से बाहर खेतों पर गए थे मृतक अर्चना की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी तथा पति के अनुसार वह 3 माह के गर्भ से भी थी  पति रामप्रसाद कोई कार्य नहीं करता था  ग्रामीणों के अनुसार वह शराब का आदी था  जिसके चलते आए-दिन परिवारिक में कलह होती रहती थी जिसके चलते अर्चना ने यह कदम उठाया इस घटना के बाद किसी प्...

यूपी मुझफ्फरनगर : जानिए मुकेश कश्यप हत्याकांड व् बलात्कार की पूरी कहानी आखिर क्या हुआ था उस रात, किसने की थी हत्या

Image
21 जून 2018 यूपी मुझफ्फरनगर : बहुचर्चित मुकेश कश्यप हत्याकांड में मृतक मुकेश कश्यप की पत्नी ने 13/06/2018 को एसएसपी को शिकायत पत्र भेजा है इस शिकायत पत्र में मुकेश कश्यप की पत्नी ने अपने साथ हुई घटना की पूरी कहानी इस शिकायत पत्र में लिखी है इसी शिकायत पत्र के अनुसार आज हम आपको बताते है कि उस दिन आखिर हुआ क्या था  घटना की तारीख थी 07/06/2018 रात 12 बजे तथा घटना की जगह मुझफ्फर नगर की बुढ़ाना तहसील के अंतर्गत आने वाला अटाली गांव यही वो गांव था जहाँ इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया मुकेश कश्यप अपनी पत्नी व् बच्चों के साथ गांव के बाहर बने अपने मकान में निश्चिन्त सो रहे थे तभी अचानक 4 युवक तमंचा हाथ में लेकर मुकेश कश्यप के घर में घुस आये तथा मुकेश कश्यप की पत्नी की छाती पर तमंचा लगा कर चुप रहने की धमकी दी तथा बच्चों को मार देने की धमकी दी इसी बीच मुकेश कश्यप की आंख भी खुल गई बिजली की रोशनी में चारो आरोपी साफ़ दिखाई दे रहे थे इन आरोपियों के नाम थे श्रवण कुमार पुत्र ओमवीर , अनित पुत्र सतवीर , अफसर पुत्र अन्तवीर, तथा इन सबके साथ था श्रवण कुमार का अज्ञात रिश्तेदार इस अज्ञात रिश्तेदार ने मुकेश क...

यूपी गाज़ियाबाद: मुकेश कश्यप हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर कश्यप समाज ने भरी हुंकार , घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

Image
21 जून 2018 यूपी गाज़ियाबाद : मुझफ्फरनगर के बुढ़ाना तहसील के अंतर्गत अटाली में हुए मुकेश कश्यप हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर कश्यप समाज ने भरी हुंकार आज गुरूवार 21 जून को सर्वजन समता पार्टी के वरिष्ठ नेता आदेश कुमार के नेतृत्व मे सर्वजन समता पार्टी के उच्च पदाधिकारियों व् कार्यकर्ताओं ने मुकेश कश्यप हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम आज अपना ज्ञापन दिया आपको बता दें कि मुकेश कश्यप की पत्नी ने मीडिया के सामने रो रो कर अपनी आप बीती सुनाई मृतक मुकेश कश्यप की पत्नी ने आरोप लगाया है कि मुजफ्फरनगर नगर की बुढाना तहसील के ग्राम  अटाली के कुछ  रसूखदार दबंगों ने मुकेश कश्यप की पत्नी के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया तथा इस घटना का विरोध करने पर दबंगों ने मुकेश कश्यप को मार कर आम के पेड से लटका दिया था आरोप है कि जातिपक्ष लेते हुए थानाभवन व् सरधना  विधानसभा के विधायक ने अपने पद और रसूको का प्रयोग कर इस अक्षम्य घटना को दबाने का भरपूर प्रयास किया है तथा यही नही उन्ही के इशारे पर हत्याकांड को आत्महत्या का रूप देने मे क्षेत्रीय पुलि...

यूपी बाराबंकी: दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार , 4 साल की दिव्यांग बच्ची से किया था रेप

Image
21 जून 2018 यूपी बाराबंकी : प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के बाराबंकी से देश को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है ये घटना बाराबंकी के देवा इलाके के गौरैया गांव  की बताई जा रही है जानकारी के अनुसार रेप पीड़ित बच्ची 4 वर्ष की दिव्यांग है घटना के दिन गर्मी के कारण पीड़ित बच्ची अपने पिता के साथ घर के बाहर सो रही थी तभी पड़ोस में रहने वाला एक युवक चुपके से दिव्यांग बच्ची को उठा कर अपने साथ सुनसान जगह ले गया जहाँ उस युवक ने हैवानियत की सभी हदें पार करते हुए उस 4 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया उधर जब पिता की आंख खुली तो बच्ची को बिस्तर पर नही देखा तो व्यथित होकर बच्ची को तलाश किया बहुत ढूंढने पर पिता ने आरोपी युवक को बच्ची के साथ पकड़ लिया पीड़ित पिता ने आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है  पुलिस ने आरोपी के खिलाफ उचित धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर लिया है तथा इस घटना में पीड़ित बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे लखनऊ के क्वीन मैरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है 

वायरल वीडियो में देखिये : पुलिस ने किस बर्बरता के साथ लोगो पर बरसाई लाठियां तथा लात और घूसे

Image
20 जून 2018 वायरल वीडियो : सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो को 21 घंटे पहले अपलोड किया गया है तथा ये वीडियो हरिद्वार का बताया जा रहा है इस वीडियो को देख कर पता चल रहा है कि यात्रियों व् स्थानीय पुलिस में कोई विवाद हुआ है जिसमे पुलिस कर्मियों ने यात्रियों पर जम कर लाठी डंडे तथा लात घूसे बरसाए इस वीडियो में पुलिस की बर्बरता साफ दिखाई दे रही है हमारे देश में न्याय देने के लिए न्याय पालिका है पुलिस का काम अपराधियो को पकड़ कर न्यायलय के समक्ष पेश करना होता है किसी ने यदि कोई अपराध किया है तो उसके लिए एक कानूनी प्रक्रिया होती है लेकिन यहाँ तो पुलिस कर्मी खुद ही कानून की धज्जियाँ उड़ाते दिखाई दे रहे है इन्होंने न्याय व्यवस्था को अपमानित करते हुए खुद ही सजा देने का फैसला कर लिया और ताबड़तोड़ लाठी,डंडे,लात,घूसे बरसा दिए 

यूपी: हरदोई के हरपालपुर की छात्रा कविता सिंह कोटा में बाबा रामदेव के साथ करेगी योगासन

Image
20 जून 2018 यूपी: हरदोई के हरपालपुर की छात्रा कविता सिंह कोटा में बाबा रामदेव के साथ करेगी योगासन प्राप्त सूचना के अनुसार कटियारी के हरपालपुर कस्बा निवासी छात्रा  कविता  सिंह...

वायरल वीडियो में देखिये - जम्मू-कश्मीर में किस तरह भारतीय सेना ने आतंकियों के किले को किया ध्वस्त, आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में तेजी

Image
20 जून 2018 जम्मू-कश्मीर : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है ये वीडियो आतंकी आकिब खान के त्राल वाले घर का बताया जा रहा है कहा जा रहा है की आकिब खान के इस  घर मे तीन आतंकी छुपे हुए थे जिन्हें भारतीय सैनिकों ने घर के साथ बम से उड़ा दिया ये वीडियो 17 घंटे पहले अपलोड किया गया है जम्मू-कश्मीर की महबूबा सरकार के गिरने के बाद ये वीडियो आतंकियों के खिलाफ सेना की एलान-ऐ-जंग के तौर पर देखा जा रहा है पीडीपी की महबूबा सरकार गिर जाने के बाद जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शाशन लगा दिया गया है कानून व्यवस्था को सेना ने अपने हाथों में ले लिया है इसी के साथ आतंकियों के कवच बनकर पत्थरबाजी करने वालो का हौसला भी टूट गया है क्यों की महबूबा सरकार के गिरने के बाद उनकी राजनैतिक हिमायत करने वाला कोई नही है     

यूपी कानपुर : यूपी पुलिस भर्ती के परीक्षार्थियो की गुंडागर्दी , चौरी-चौरा एक्सप्रेस में की जम कर तोड़ फोड़ , कोच अटेंडेंट के साथ भी मारपीट

Image
20 जून 2018 यूपी कानपुर: ये घटना बहुत ही शर्मनाक है यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा देने जा रहे छात्रों के इस कारनामे ने बहुत बड़ा सवालिया निशान लगा दिया है जानकारी के अनुसार बिहार से कानपुर जा रही चौरीचौरा एक्सप्रेस के ऐसी कोच में छात्रों ने लाठी, डंडो , पत्थरो से जम कर तोड़ फोड़ की खिड़कियों के सभी शीशे तोड़ डाले यात्रियों का सामान खिड़की से बाहर फेंक दिया यही  ही यात्रियों के साथ साथ  रेलवे के ऐसी कोच के अटेंडेंट से भी जम कर मारपीट की खूब उत्पात मचाया ये घटना गोरखपुर से देवरिया के बीच घटी है ये ट्रेन जब कानपुर पहुंची तब इस ट्रेन में ऐसी कोच की दशा जनरल बोगी से भी बत्तर लग रही थी रेलवे ने एहतियातन ट्रेन के तीन ऐसी कोच को बदला उसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया अब सवाल ये है कि ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी है कहाँ थी जीआरपी बिना टिकट यात्रा कर रहे इन छात्रों को रिजर्वेशन वाले ऐसी कोच में क्यों नही पकड़ा गया टीसी कहा थे ये घटना रेलवे की घटिया सर्विस की पोल एक बार फिर खोल रही है इस घटना को देख कर लगता है कि रेलवे में यात्रियों की सुरक्षा की कोई गारंटी नही है और रही ब...

बिहार मोतिहारी : सारेआम आरटीआई कार्यकर्ता को गोलियों से भूना, वारदात के बाद आरोपी फरार ,मामला दर्ज

Image
20 जून 2018 बिहार: प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के मोतीहारी से थाना क्षेत्र के मठबनवारी के पास आरटीआई कार्यकरता राजेंद्र सिंह की गोलीमार के हत्या कर दी गई आरटीआई कार्यकर्...

यूपी बरेली: थानाध्यक्ष ने सरेआम उड़ाई कानून की धज्जियाँ , पंचायत बुला कर महिला को दिलाया तीन तलाक , पीड़ित महिला ने एसएसपी से की शिकायत

20 जून 2018 यूपी बरेली : सूत्र/प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला उत्तरप्रदेश के बरेली का है सूचना प्राप्त हुई है कि बरेली के क्योलड़िया थाने के थानाध्यक्ष राजवीर सिंह परमार के विर...

वायरल वीडियो : महाकाल मंदिर के सामने रेहड़ी पटरी वालो के भीषण झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Image
19 जून 2018 वायरल वीडियो: सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देख कर आप भी सकते में आ जायेंगे ये वीडियो महाकाल मंदिर के सामने का बताया जा रहा है इस वीडियो के अनुसार महाकाल मंदिर के बाहर रेहड़ी-पटरी लगाने वालों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया इस झगडे में पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल दिखाई दे रही है ये झगड़ा इतना भीषण था कि दर्शनार्थीयों में हड़कंप मच गया है इस झगडे में लाठी डंडे ईंट पत्थर जो हाथ में आया उसी का इस्तेमाल किया गया  वीडियो के अनुसार इस झगडे में कई महिलाओं व् पुरुषों के गंभीर रूप से घायल होने की आशंका है ये वीडियो कब का है ये स्पष्ट रूप से कन्फर्म नही हो सका है

यूपी रायबरेली : पान की पीक थूकने के विवाद में चली गोलियां , गुंडों से युवक को लाठी डंडों से जम कर पीटा , पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ किया मामला दर्ज

Image
19 जून 2018 यूपी रायबरेली: प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के रायबरेली में एक छोटे से विवाद को लेकर गोलियां चलने का मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार रायबरेली के शहर कोतवाली क्षेत्र में मौजूद मनका टाकीज में फिल्म देखने के समय कुछ दबंग युवकों ने पान की पीक थूकना शुरू कर दिया इस बात का विरोध एक अन्य युवक ने किया तो दबंग गुंडागर्दी पर उतर आये तथा लगभग आधा दर्जन से अधिक गुण्डों ने पहले तो पीड़ित युवक को लाठी डंडो से जम कर पीटा फिर जाते जाते वहां ताबड़तोड़ फायरिंग भी की पुलिस ने इस मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जाँच शुरू कर दी है योगी सरकार उत्तरप्रदेश में बदमाशों और गुंडों के प्रति सख्त रवैया अपना रही है लगातार अपराधियो के एनकाउंटर किये जा रहे है लेकिन फिर भी अपराधी बेख़ौफ़ है 

जम्मू-कश्मीर: टूट गया पीडीपी-बीजेपी गठबंधन , राज्यपाल ने की जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शाशन लगाने की मांग , राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी

Image
19 जून 2018 जम्मू-कश्मीर : प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर में सत्ताधारी महबूबा सरकार से बीजेपी ने अपनी भागीदारी वापस लेने का एलान किया है बीजेपी-पीडीपी गठबंधन अब टूट गया है आज लगभग 2 बजे बीजेपी के  जम्मू-कश्मीर प्रभारी राम माधव ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि सर्वसम्मति से ये फैसला लिया गया है कि बीजेपी द्वारा महबूबा सरकार को दिया गया समर्थन वापस ले लिया गया है गठबंधन टूटने के बाद जम्मू-कश्मीर में महबूबा सरकार गिर गई है सरकार गिरने के साथ महबूबा मुफ्ती ने सीएम पद से इस्तीफ़ा दे दिया है सरकार गिरने के बाद जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखी है इस चिट्ठी में जम्मूकश्मीर में राज्यपाल शाशन लगाने की मांग की गई है इस गठबंधन के टूटने की मुख्य वजह दोनों पार्टियों में वैचारिक मतभेद को बताया जा रहा है महबूबा सरकार केवल कश्मीरियों के बारे में ही सोचती है लेकिन बीजेपी लद्दाख के विषय में सोचने के साथ साथ कश्मीर से विस्थापित किए गए कश्मीरी पंडितों को फिर से स्थापित करना चाहती है बीजेपी के इस कदम से शिवसेन प्रमुख ऊर्ध्व ठाकरे ने तंज कसा है उन्होंने कहा क...

यूपी बड़ौत:भारतीय नौजवान इंक़लाब पार्टी (BNIP) द्वारा 22 जून को निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन

Image
19 जून 2018 यूपी बड़ौत :उत्तरप्रदेश के बड़ौत में निशुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है  इस शिविर का आयोजन भारतीय नौजवान इंक़लाब पार्टी (BNIP) के तत्वावधान में किया जा रहा है आज 19 जून को पार्टी कार्यालय खेकड़ा में  सभी पदाधिकारियों ने एक बैठक का आयोजन किया तथा इस मौके पर कार्यालय प्रभारी तेजपाल ने निशुल्क नेत्र जाँच शिविर के आयोजन की घोषणा की पार्टी के अनुसार इस कैंप में दिल्ली के ADK जैन मेमोरियल ट्रस्ट के अनुभवी डॉंक्टरो द्वारा नेत्र की जाँच निशुल्क की जायेगी  जिलाअध्यक्ष प्रमोद गोस्वामी ने इस आयोजन के विषय में महत्वपूर्ण बात कही उन्होंने इस बैठक में कहा  कि इस निशुल्क नेत्र जाँच शिविर में दवाइयां भी निशुल्क प्रदान की जाएँगी तथा ऑपरेशन के लिया चिन्हित मरीजो के लिए मुफ्त में लाने ले जाने की व्यवस्था भी की जायेगी इस बैठक में मुख्य रूप से राजेश्वर त्यागी ,मनोज धामा , मुकेश कुमार त्यागी , सतवीर त्यागी उपस्थित रहे ।

यूपी लखनऊ: होटल विराट इंटरनेशनल में आग का तांडव , एसएसजे होटल भी आग की चपेट में आया , एक बच्ची व् एक महिला की मौत 5 घायल अस्पताल में भर्ती

Image
19 जून 2018 यूपी लखनऊ: उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ की चारबाग रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल विराट इंटरनेशनल में आज सुबह एक तेज धमाके के साथ आग लगने से मची अफरातफरी आग ने पूरी तरह से होटल को अपनी चपेट में ले लिया है साथ ही इस आग की चपेट में एसएसजे होटल भी आ गया है आग लगने के कारणों का अभी पता नही चल सका है इस अग्निकांड में होटल में मौजूद सारा सामान जल कर ख़ाक हो गया है आग इतनी जल्दी फैली कि किसी को बाहर नही निकाला जा सका इस हादसे में एक महिला व् एक बच्ची की मौत हो गई है फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुँच चुकी है सूचना मिलते ही  पुलिस बल मौके पर पहुँच चुका है दमकल कर्मियों द्वारा राहत व् बचाव कार्य जारी है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस होटल से तीन पर्यटकों के निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ये तीनो पर्यटक गंभीर रूप से आग में झुलस गए है इस आग में अभी और लोगो के फसे होने का अनुमान है राहत व् बचाव कार्य जारी है

यूपी मुझफ्फरनगर: मुकेश कश्यप हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर सर्वजन समता पार्टी (ससपा) ने किया 22 जून को धरना देने का एलान

Image
18 जून 2018 यूपी मुझफ्फरनगर: सार्वजन समता पार्टी (ससपा) ने किया धरना देने का एलान खबर के अनुसार ससपा ने मुझफ्फर नगर कलेक्ट्रेट के सामने 22 जून सुबह 10 बजे सभी को उपस्थित रहने का आवाहन किया है आज मृतक मुकेश कश्यप के गांव नगवा अटाली में शोक सभा रक्खी गई इस शोक सभा में सर्व सम्मति से ये एलान किया गया कि ससपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमपाल कश्यप की अध्यक्षता में न्याय की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जायेगा कश्यप समाज की मांग है कि मुझफ्फरनगर में हुए मुकेश कश्यप हत्याकांड में मामले की हाई लेवल जांच की जाये तथा दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये आपको बता दें कि हुआ क्या था उत्तरप्रदेश के मुझफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र के गांव इटाली की इस घटना ने कश्यप समाज को हिला कर रख दिया आपको बता दें कि कुछ ही दिन पहले मुकेश कश्यप का शव पेड़ से लटका मिला था इसके बाद पीड़ित परिवार ने न्याय पाने के लिए प्रशाशन से गुहार लगाई लेकिन स्थानीय पुलिस इस मामले को आत्महत्या बता कर पल्ला झाड़ रही है लेकिन मृतक मुकेश की पत्नी ने इस घटना को लेकर मीडिया के सामने अपनी फरियाद सुनाई मुकेश कश्यप की पत्नी इस घटना को सोची समझी ...

महाराष्ट्र ठाणे: दैनिक यशोभूमि के उपसंपादक शशिकांत सिंह ने लगाया भोजपुरी अभिनेता (निरहुआ) पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप

Image
18 जून 2018 महाराष्ट्र ठाणे: आज महाराष्ट्र के ठाणे पुलिस स्टेशन में दैनिक यशोभूमि के उपसंपादक शशिकांत सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है सोशल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये शिकायत भोजपुरी अभिनेता दिनेशलाल यादव (निरहुआ) के विरुद्ध दर्ज कराई गई इस शिकायत में उन्होंने अभिनेता दिनेश लाल यादव पर  जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाया है उन्होंने कहा है कि अभिनेता दिनेश लाल यादव ने फोन करके उन्हें जानसे मार देने की धमकी दी इसके लिये उन्होंने फोन नंबर भी लिखवाया है धमकी देने वाले आरोपी का नंबर 8850131005 दिया गया है तथा पीड़ित  शिकायत कर्ता का फोन नंबर 9322411335 लिखा गया है तथा  ये खबर शिकायत पत्र के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है