Posts

Showing posts from June 24, 2018

भदोही : गोपीगंज थाने में पुलिस की पिटाई से हुई रामजी मिश्र की संदिग्ध मौत के मामले में परिजनों ने रोड जाम करके किया प्रदर्शन , दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग

Image
30 जून 2018 यूपी भदोही: खबर के अनुसार भदोही कोतवाली के अंतर्गत आने वाले गोपी गंज थाने में रामजी मिश्र की संदिग्ध अवस्था में मौत से हड़कंप मच गया है परिजनों का कहना है कि  रामजी मिश्र की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है  इस संबंध ने उनकी बेटी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था जिसमे वो रो रो कर अपने पिता रामजी मिश्रा की मौत के लिए गोपीगंज थाने की पुलिस को जिम्मेदार ठहरा रही थी बेटी का का कहना है  कि उसके पिता व् उसके चाचा में जमीन को लेकर मामूली विवाद हो गया था जिसमे पीड़ित के चाचा ने पुलिस को सूचित कर दिया पुलिस ने आते है पीड़िता के चाचा व् पिता को धमकाना शुरू कर दिया इसके बाद दोनों पक्ष आपसी समझौते को तैयार भी हो गये थे लेकिन पुलिस पीड़िता के पिता को थाने उठाकर ले गई जहाँ उनकी बे रहमी से पिटाई की गई इस दौरान  रामजी मिश्रा से उन के  परिजनों को भी मिलने नही दिया गया तथा गंभीर पिटाई से पुलिस थाने में ही उनकी मौत हो गई इस घटना से मृतक रामजी मिश्रा का परिवार दुखो के समंदर में डूब गया है  पीड़ित बेटी ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस घटना में शामिल पुलिस कर्मियों पर ...

हरदोई हरपालपुर: रामगंगा नदी पर अर्जुनपुर-बड़ागांव पक्के पुल निर्माण की मांग तेज , अमर ज्योति एसोसिएशन समेत कई संगठनों ने रामगंगा के जल में किया अनशन

Image
30 जून 2018 हरदोई हरपालपुर: अर्जुनपुर बड़ागांव रामगंगा नदी पर पक्के पुल निर्माण के लिए अमर ज्योति एसोसिएशन समेत कई संगठनों ने रामगंगा नदी में जल अनशन कर पुल निर्माण के लिए शासन ...

यूपी भदोही : पुलिस की पिटाई से थाने में हुई मौत, बेटी ने लगाये पुलिस पर गंभीर आरोप ,वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Image
30 जून 2018 यूपीभदोही: खबर के अनुसार पुरेगुलाब भदोही उत्तरप्रदेश के रहने वाले रामजी मिश्रा की पुलिस हिरासत में मौत होने की बात सामने आयी है ये घटना कब की है इस बात की जानकारी नही मिल सकी है इस संबंध ने उनकी बेटी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है जिसमे वो रो रो कर अपने पिता रामजी मिश्रा की मौत के लिए गोपीगंज थाने की पुलिस को जिम्मेदार ठहरा रही है बेटी का कहना है कि उसके पिता व् उसके चाचा में जमीन को लेकर मामूली विवाद हो गया था जिसमे पीड़ित के चाचा ने पुलिस को सूचित कर दिया पुलिस ने आते है पीड़िता के चाचा व् पिता को धमकाना शुरू कर दिया इसके बाद दोनों पक्ष आपसी समझौते को तैयार भी हो गये लेकिन पुलिस पीड़िता के पिता को थाने उठाकर ले गई जहाँ उनकी बे रहमी से पिटाई की गई इस दौरान  रामजी मिश्रा से उन के  परिजनों को भी मिलने नही दिया गया तथा गंभीर पिटाई से पुलिस थाने में ही उनकी मौत हो गई इस घटना से मृतक रामजी मिश्रा का परिवार सदमे में है पीड़ित बेटी ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस घटना में शामिल पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है इस घटना के बाद माम...

मुझफ्फरनगर: सर्वजन समता पार्टी(ससपा)के राष्ट्रीय सलाहकार पंडित के बी स्वामी ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, मुकेश कश्यप हत्याकांड में 50 लाख की आर्थिक मदद के साथ उच्चस्तरीय जांच की मांग

Image
29 जून 2018 मुझफ्फरनगर: खबर के अनुसार मुझफ्फरनगर के बहुचर्चित हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर सर्वजन समता पार्टी एक बार फिर मैदान में है इसी संदर्भ में आज सर्वजन समता पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार पंडित के बी स्वामी ने देश प्रधानमंत्री के नाम पत्र लिखा है इस पत्र में पीड़ित परिवार के लिए 50 लाख रूपए की आर्थिक मदद के साथ इस हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई है आपको बता दें कि इस हत्याकांड को लगभग 20 दिन हो गए है इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नही हुई है बुढ़ाना तहसील के अंतर्गत आने वाले अटाली गांव में 7 जून रात 12 बजे के बाद हुए इस हत्याकांड को पुलिस आत्महत्या बता कर मामले तो टालती रही तथा इस घटना की  एफआईआर तक दर्ज नही की पीड़ित परिवार न्याय की मांग को लेकर दरदर भटकता रहा पीड़ितों की ये हालात देख कर कश्यप समाज के लोगो में भारी रोष व्याप्त हो गया  इसी संदर्भ में पहल करते हुए गत 22 जून को सर्वजन समता पार्टी के नेतृत्व में कश्यप समाज के लोगो ने मुझफ्फर नगर जिलाधिकारी के कार्यालय पर धरना दिया तथा  मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया  सर्वजन समता पार्टी ने मुकेश क...

राजस्थान: कुमाऊं रेजिमेंट का जवान चलती ट्रेन से लापता, डोईवाला कोतवाली की पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से किया इनकार

Image
29 जून 2018 राजस्थान डोईवाला : खबर के अनुसार चलती  ट्रेन से कुमाऊं रेजिमेंट के एक जवान गायब हो गया है घटना के समय लापता जवान ड्यूटी ज्वाइन करने ट्रेन द्वारा हरिद्वार से राजस्थान के डोईवाला जा रहा था ये जवान 2 दिन बीत जाने के बाद भी घर नही पहुंचा है इस घटना से परिजनों का बुरा हाल है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लापता जवान प्रशांत राजस्थान के गंगानगर में कुमाऊं रेजिमेंट में तैनात है कह जा रहा है कि इस घटना वाले दिन ट्रेन में यात्रा के दौरान जवान प्रशांत ने  लगभग 8: 30 बजे अपने घर पर फोन भी किया था लेकिन इसके बाद उससे कोई संपर्क नही हो सका है इस घटना के मामले में राजस्थान पुलिस का शर्मनाक व् हैरान करने वाला चेहरा सामने आया है लापता जवान प्रशांत के परिजनों ने डोईवाला कोतवाली पुलिस पर गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज न करने का आरोप लागाया है परिजनों का कहना है कि डोईवाला कोतवाली पुलिस ने हरिद्वार के थाने के एफआईआर दर्ज कराने को कहा है पुलिस के इस रवैय्ये से लापता प्रशांत के परिजनों में रोष व्याप्त है इस घटना में  डोईवाला पुलिस जवान को तलाश करने के बजाय अपना पल्ला झाड़ती दिखाई दे र...

मध्यप्रदेश : सात साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म के बाद क्रूरता, मंदसौर बार एसोसिएशन के वकीलों ने आरोपी का केस लड़ने से किया इनकार

Image
29 जून 2018 मध्यप्रदेश : खबर के अनुसार मध्यप्रदेश के मंदसौर में मंगलवार को शाम लगभग छः बजे आरोपी इरफ़ान सात साल की बच्ची को टॉफ़ी व् स्नैक्स के लालच दे कर एक सुनसान जगह पर ले गया उसके ...

कालाढूंगी:आक्रामक हाथी ने दो लोगों को कुचला, इस हमले में शॉर्ट फिल्म कलाकर बालम सिंह मेहरा की मौत

Image
28 जून 2018 कालाढूँगी: खबर के अनुसार बाजपुर हाइवे की एक दर्दनाक घटना सामने आयी है यहाँ एक गुस्सैल हाथी ने दो लोगों को कुचल दिया ये घटना गुरूवार रात साढ़े नौ बजे की है जब पोस्ट ऑफिस कमोला में संविदा पर तैनात कर्मचारी व् एलआईसी एजेन्ट बालम सिंह मेहरा व् कमल कत्यूरी बरहनी से बाइक पर अपने घर वापस लौट रहे थे अचानक एक गुस्सैल हाथी ने इन लोगो पर हमला कर दिया इस हमले में सनकी हाथी ने बालम सिंह मेहरा का सर अपने पैरों से कुचल दिया इस हमले में बालम सिंह महरा की मौके पर ही मौत हो गई इस हमले में दूसरे युवक कमल कत्यूरी को भी हाथी ने घायल किया है लेकिन कमल कत्यूरी ने किसी तरह भाग कर गड़प्पू पुलिस चौकी में सूचना दी तथा वनविभाग को सूचित किया इस घटना को लेकर स्थानीय लोगो में भारी रोष व्याप्त है वनविभाग की टीम के देर से आने पर लोगों ने काफी हंगामा किया तथा हाइवे जाम किया वनविभाग की टीम उस हमलावर हाथी की तलाश में जुटी है आपको बता दें कि मृतक बालम सिंह मेहरा शॉर्ट फिल्म कलाकार भी थे इस हादसे के दिन ही बालम सिंह मेहरा ने व्हाट्सप्प पर शॉर्ट फिल्म "लॉटरी लगती है पापा"पोस्ट की थी उनकी इस तरह मौत से...

उत्तरप्रदेश: पश्चिमी उत्तरप्रदेश में अगले कुछ घण्टो में भारी आंधी तूफ़ान के साथ बारिश की चेतावनी , मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Image
28 जून 2018 उत्तरप्रदेश : खबर के अनुसार मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है इस अलर्ट में अगले कुछ घण्टो में भारी आंधी तूफ़ान के साथ तेज बारिश की चेतावनी दी गई है आपको बता दें कि इस खबर को लेकर दिल्ली एनसीआर समेत पश्चिमी उत्तरप्रदेश के अलीगढ, मेरठ, गाज़ियाबाद, बागपत को मुख्य रूप से अलर्ट पर रक्खा गया है इस अलर्ट को देखते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है -यदि अधिक जरुरी काम हो तभी घर से बाहर निकलें -यदि आप सड़क पर वाहन चला रहे है तो रोड के साइड में खड़े हो कर हवाएं रुक जाने तक इंतज़ार करें 

छत्तीसगढ़: खबर छपने से नाराज बीजेपी सांसद के बेटे ने स्थानीय पत्रकार के माता पिता को घर में घुस कर जम कर पीटा

Image
28 जून 2018 छत्तीसगढ़: खबर के अनुसार छत्तीसगढ़ के  अंबिकापुर से लोकसभा सांसद कमलभान सिंह के पुत्र देवेंद्र सिंह पर आरोप है की उसने अखबार में छपी खबर से नाराज हो कर  स्थानीय पत्रकार के माता पिता को घर में घुस कर बेल्ट से जम कर पीटा कहा जा रहा है कि आरोपी देवेंद्र सिंह पत्रकार को मारना पीटना चाहता था लेकिन जब पत्रकार घर पर नही मिले तो उनके माता पिता को निशाना बनाया गया आपको बता दें कि किस खबर को लेकर नाराज था आरोपी देवेंद्र सिंह दरसल बात ये थी की गर्मी में स्थानीय ग्रामीणों को इस क्षेत्र में पीने के लिए व् रोजमर्रा के कामो के लिए पानी की विकट समस्या थी पीड़ित पत्रकार ने इस समस्या के लिए  बीजेपी सांसद कमलभान सिंह को जिम्मेदार ठहराया था इसी बात से नाराज हो कर आरोपी देवेंद्र सिंह ने पत्रकार के घर पर हमला कर दिया पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है घटना के बाद से ही आरोपी देवेंद्र सिंह फरार है पुलिस सरगर्मी से इस आरोपी की तलाश में जुटी है  एक पत्रकार के परिवार पर इस प्रकार का हमला घोर निंदा का विषय है ये हमला देश के लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है इसे किसी भी...

चंदौली: चलती ट्रेन से 10 बीएसएफ के जवान लापता , कमांडिंग ऑफिसर ने जीआरपी में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

Image
28 जून 2018 चंदौली: खबर के अनुसार आर्मी की स्पेशल ट्रेन से अचानक 10 बीएसएफ जवानों के गायब होने से हड़कंप मच गया है खबर के अनुसार बीएसएफ की 83 बटालियन के जवान आर्मी की स्पेशल ट्रेन (00315) से क...

यूपी गोंडा: 8 साल की गैंगरेप पीड़िता को देखने पहुंचे डीआईजी अनिल रॉय, आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही का दिया आश्वाशन

Image
28 जून 2018 यूपी गोंडा: खबर के अनुसार गोंडा जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक 8 साल की मासूम बच्ची से गैंगरेप का मामला सामने आया है कहा जा रहा है कि यहाँ कुछ युवकों ने मिल कर बारी बारी से एक 8 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म किया है तथा उसके बाद उस पीड़ित बच्ची को गंभीर रूप से घायल अवस्था में रोड के किनारे फेक कर भाग गए  लेकिन इनमे से एक आरोपी गांव वालों के हत्थे चढ़ गया गांव वालों ने इस आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है पुलिस इस आरोपी से पूछताछ कर रही है तथा पीड़ित बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है इस घटना में गांव वालो ने आरोपी को पकड़ कर निश्चित ही  सराहनीय कार्य किया है इस घटना में  पुलिस ने गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया है तथा आरोपियों की तलाश की जा रही है खबर है कि कल पीड़ित बच्ची को देखने डीआईजी अनिल रॉय अस्पताल आये थे उन्होंने 8 साल की मासूम से दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को जल्दी ही गिरफ्तार करने व् उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का आश्वाशन दिया है   

यूपी बागपत : भारतीय नौजवान इंक़लाब पार्टी(BNIP) ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, बड़ौत के टीकरी उपस्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की नियुक्ति व् मशीनीकरण की मांग

Image
27 जून 2018 यूपी बागपत : खबर के अनुसार भारतीय नौजवान इंक़लाब पार्टी (BNIP) ने उत्तरप्रदेश के सीएम योगी को पत्र लिखा है पार्टी ने इस पत्र के माध्यम से बागपत में टीकरी स्थित सामुदायिक उपस...

वायरल वीडियो : दिल्ली ट्रेफिक पुलिस की महिला पुलिस कर्मी की दादागिरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सड़क पर ऑटो ड्राइवर के मारी लात

Image
27 जून 2018 दिल्ली: हमें सोशल मीडिया से एक वीडियो प्राप्त हुआ है ऑटो की नंबर प्लेट देख कर लगता है कि ये वीडियो दिल्ली का है इस वीडियो में दिखाई दे रही दिल्ली पुलिस जर्मी किस तरह ऑटो वालों को धमकाती दिखाई दे रही है यही नही इस वीडियो में पुलिस कर्मी एक ऑटो वाले को थप्पड़ और लात भी मारती दिखाई दे रही है देखे वीडियो:

वीडियो गोरखपुर: बरसात के जलभराव ने खोली नगर निगम की पोल , सड़कें बानी तालाब

Image
27 जून 2018 गोरखपुर: खबर के अनुसार इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है ये वीडियो गोरखपुर का बताया जा रहा है इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बरसात के पानी के जलभराव को लेकर गोरखपुर नगर निगम के क्या इंतज़ाम है इस वीडियो में सड़कें तालाब बन चुकी है जगह जगह जलभराव होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जगह जगह वाहन बंद खड़े है साफ़ दिखाई दे रहा है कि किस तरह जनजीवन अस्त व्यस्त है देखिये वीडियो:    

यूपी शामली:नाबालिग का अपहरण के बाद किया गैंगरेप , आरोपी दे रहे अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी

Image
27 जून 2018 यूपी शामली: प्राप्त खबर के अनुसार ये मामला उत्तरप्रदेश के जिला शामली के थाना आदर्श नगर मंडी क्षेत्र का है यहाँ एक अमित नाम के युवक ने अपने दोस्तों संग मिलकर एक नाबालि...

मुझफ्फरनगर: सरकारी हैण्डपम्प से पानी लेने पर दलित महिला व् उसकी बेटी को दबंगों के पीटा , बेटी से छेड़छाड़ करने का भी आरोप

Image
27 जून 2018 मुझफ्फरनगर: खबर के अनुसार ये उत्तरप्रदेश के मुझफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भोकर हेड़ी कस्बे की घटना है इस घटना को देख कर पता  चलता है कि हमारे देश में आज भी ...

लखनऊ: पुलिस के एनकाउंटर से घबराया गैंगस्टर रुस्तम खान, वीडियो जारी कर पुलिस से लगाई रहम की गुहार

Image
27 जून 2018 लखनऊ: खबर के अनुसार उत्तरप्रदेश का कुख्यात गैंगस्टर रुस्तम खान का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे रुस्तम खान रहम की भीख मांगता हुआ दिखाई दे रह...

जालौन: उरई-जालौन रोड पर बड़ा हादसा , एक वैगन आर गाड़ी को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी

Image
27 जून 2018 जालौन: खबर के अनुसार जालौन के अंतर्गत आने वाले उरई-जालौन रोड पर एक बड़ा हादसा हुआ है खबर के अनुसार यहाँ एक वैगन आर गाड़ी को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे गाड़ी में मौजूद एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई मृतको में दो महिलाएं व् एक पुरुष शामिल है तथा चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंचा तथा तथा राहत व् बचाव कार्य शुरू किया गया इस घटना में घायलों को झाँसी मेडिकल कॉलेज में में भर्ती कराया गया है तथा मृतको के शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है कहा जा रहा है कि दुर्घटना ग्रस्त परिवार वैगन आर गाड़ी में परिवार उरई से शादी समारोह में शामिल हो कर अपने घर जा रहा था तभी रस्ते में ये भीषण हादसा हुआ ये हादसा बहुत दर्दनाक था इस हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया पुलिस ने मामला दर्ज करके जाँच शुरू कर दी है 

मेरठ : गैंगरेप के बाद महिला को ढाई लाख में बेचा ,महिला ने लगाए यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल पर आरोप

Image
26 जून 2018 यूपी मेरठ: प्राप्त खबर बहुत ही हैरान करने वाली है एक तरफ जहाँ योगी सरकार अपराधियो का नामोनिशान मिटाने के लिए भरपूर प्रयास कर रही है वही दूसरी तरफ कुछ कानून के रक्षक ही ...

गौतमबुद्धनगर : सेना के जवान की ब्रेन हैमरेज से हुई मौत, दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल में ली अन्तिम साँस

Image
26 जून 2018 गौतमबुद्धनगर : खबर के अनुसार गौतम बुद्धनगर जिले के ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र के गाँव आनंदपुर निवासी भुजवीर सिंह पुत्र प्रेमराज सिंह  तोगड की आज आर्मी हॉस्पिटल में मौत हो गई वे दिल्ली के साइबर ग्रुप हेड क्वार्टर में तैनात थे कहा जा रहा है उनको अचानक आये ब्रेन हेमरेज के कारण नजदीकी आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर्स की टीम ने भुजवीर सिंह को मृत घोषित कर दिया इस दुखद खबर से ग्रेटर नोएडा उनके पैतृक गांव आनन्दपुर ( अंधपुर) में दुःख का माहौल बना हुआ है इस खबर इतना ही नही  पूरे दादरी क्षेत्र में शोक और गमगीन का माहौल बन गया भुजवीर सिंह अपने पीछे बूढ़े माँ बाप दो छोटे-छोटे बच्चे और पत्नी को छोड़ गए है , बेटे की उम्र 11 साल और बेटी की उम्र 8 साल है उनकी पत्नी और बच्चों का रो रो के बुरा हाल है, बूढ़े माँ बाप का अकेला सहारा था और परिवार का भरण पोषण करने वाला अकेला सदस्य था ।अंतिम संस्कार दोपहर 2 बजे पैतृक गांव आनंदपुर मैं राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा

आज़मगढ़: चक्रपानपुर मेडिकल कॉलेज में अंतिम वर्ष की छात्रा ने की आत्महत्या,नंबर कम आने के कारण लगाई फांसी

Image
26 जून 2018 आजमगढ़: खबर के अनुसार वाराणसी की रहने वाली छात्रा आकांशा ने सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर में दुपट्टे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली कहा जा रह...

यूपी मुझफ्फरनगर: कबाड़ की दुकान में भारी विस्फोट ,चार राहगीरों की मौत तीन गम्भीर रूप से घायल

Image
25 जून 2018 यूपी मुझफ्फरनगर: खबर के अनुसार आज मुझफ्फरनगर के थाना सिविललाइंस के सरवट रोड पर एक दिल दहला देने वाली घटना घटी यहाँ एक कबाड़ी की दुकान में भयंकर विस्फोट हो गया ये विस्फोट उस समय हुआ जब कबाड़ की दुकान का मालिक छेनी हथौड़ा हाथ में लेकर किसी सामान को तोड़ रहा था उसी समय ये भयानक विस्फोट हुआ ये विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि विस्फोट स्थल से 30 फ़ीट की दूरी पर सड़क पर जा रहे 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है विस्फोट की सूचना मिलते ही पुलिस बल घटना स्थल पर पहुँच गया तथा राहत व् बचाव कार्य शुरू किया गया इस घटना में किस वजह से इतना बड़ा विस्फोट हुआ है वो कौन सा विस्फोटक था इसी विस्फोटक का पता लगाने के लिए घटना स्थल की जांच की जा रही है घटना स्थल विस्फोटक की जाँच के लिए पुलिस बल के साथ साथ एसटीएफ व् सेना की भी मदद ली जा रही है लेकिन यहाँ के लोग कुछ भी बोलने को तैयार नही है इस घटना से इलाके में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है 

उत्तरप्रदेश: गाज़ियाबाद के मंडोला में किसान सत्याग्रह आंदोलन का बिगुल फूंका गया, देश के अन्नदाताओं के हित में देशव्यापी आंदोलन की तैयारी

Image
25 जून 2018 यूपी गाज़ियाबाद: खबर के अनुसार आज उत्तरप्रदेश के गाज़ियाबाद के मंडोला में किसान सत्याग्रह आंदोलन का बिगुल फूंका गया जानकारी के अनुसार किसानोदय अभियान के अंतर्गत चल रहे किसान सत्याग्रह आंदोलन स्थल पर एक अहम फैसला लिया गया  मंडोला विहार योजना से प्रभावित 20 महीने से अपनी जायज मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करने वाले किसान ही नही बल्कि सम्पूर्ण देश का अन्नदाता आज त्राहि त्राहि कर रहा है और अपने अधिकार के लिए जूझ रहा है मुद्दा चाहे उपजाऊ भूमि के अधिग्रहण को लेकर हो या अपनी उपज के समर्थन मूल्य या कर्ज माफी को लेकर हो आज किसान समझ गया है कि उसकी अनदेखी करने में सत्ता सुख भोगने वालो का कोई बड़ा निहित स्वार्थ है जिसके चलते देश के अन्नदाता  की और ध्यान न देकर उसे अप्रत्यक्ष रूप से कमजोर करने की साजिश की जा रही है विकास के नाम पर उपजाऊ जमीनों को लूटा जा रहा है आवाज उठाने पर लाठियों से किसान को पीटा जाता है और गोली मारकर किसानों की आवाज का दमन किया जाता है देश मे अनेक किसान संगठन होते हुए भी किसान बदहाल है ये भी चिंतन का विषय है सभी किसान संगठन अलग अलग मुद्दों पर सरकार का ध्यान...

यूपी: भारतीय नौजवान इंक़लाब पार्टी (BNIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बुलाई बैठक , शिक्षा , बेरोजगारी के मुद्दे पर हुई चर्चा

Image
25 जून 2018 उत्तरप्रदेश : भारतीय नौजवान इंक़लाब पार्टी (BNIP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण कुमार त्यागी ने अपने आवास खेकड़ा तहसील जिला बागपत स्थित ग्राम फिरोजपुर में आज राष्ट्रिय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई इस बैठक में पार्टी के सभी उच्च पदाधिकारी व् अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे इस बैठक में शिक्षा व् देश में फैली बेरोजगारी तथा बेतहाशा बढ़ती मंहगाई मुख्य चर्चा के विषय रहे इस बैठक में पार्टी के कर्ताओ ने इन समस्याओं का मूल कारण जनसँख्या वृद्धि को माना है पार्टी के सदस्यों ने कहा कि "हम दो हमारे दो" के फारमूले को लागू किया जाना चाहिए पार्टी के सदस्यों का कहना है कि अगर परिवार में दो बच्चे होंगे तो उन्हें कम कमाई के हालात में भी बेहतर शिक्षा दी जा सकेगी तथा बाकी सभी समस्याओं में भी कमी आयेगी पार्टी के कहना है देश में सबके लिए कानून सामान  होना चाहिए इसके लिये "एक देश एक कानून" होना चाहिए (BNIP) की इस बैठक में मुख्य रूप से चर्चा का विषय जनसँख्या वृद्धि ही रहा पार्टी के सदस्यों ने कहा कि अगर जनसँख्या इसी तरह बढ़ती रही तो बेरोजगारी , अशिक्षा, महंगाई इसी तरह बढ़ती जायेगी पार्टी कार...

यूपी लोनी : कुख्यात बदमाश शेरा को पुलिस ने मारी गोली , बागपत पुलिस तथा एसओजी टीम को गांव वालों ने बनाया बंधक

Image
25 जून 2018 यूपी लोनी : उत्तरप्रदेश से अपराधियों  का सफाया करने के लिए योगी सरकार तत्पर दिखाई दे रही है जब से उत्तरप्रदेश में योगी सरकार आयी है बड़े कुख्यात इनामी बदमाश पुलिस की गो...

उत्तरकाशी: बमणगांव में रोज होती है पत्थरो की बारिश , प्रशाशन गुत्थी सुलझाने में नाकाम

Image
25 जून 2018 उत्तरकाशी: खबर के अनुसार उत्तरकाशी के जिला मुख्यालय के पास डुण्डा ब्लाक के बमण गांव में लगभग 5 महीने से रोज रात में 9 से 12 बजे के बीच पत्थर बाज़ी होती है लेकिन पत्थर कौन फेक...