Posts

Showing posts from July 1, 2018

हरदोई : सिचाई बन्धु की बैठक 10 जून को पूर्वान्ह 11 बजे होगी : नोडल अधिकारी

Image
07 जुलाई 2018 रिपोर्ट : शोभित सिंह हरदोई खबर के अनुसार हरदोई के अधिशाषी अभियंता  हरदोई नहर शारदा खण्ड एवं नोडल अधिकारी ने घोषणा की है कि आगामी सिचाई बन्धु की बैठक 10 जून को पूर्वान्ह 11 बजे संपन्न होगी रिपोर्ट के अनुसार अधिशासी अभियन्ता, हरदोई खण्ड शारदा नहर  एवं नोडल अधिकारी ने बताया है कि माह जुलाई में होने वाली जनपद सिचाई बन्धु की बैठक 10 जून को पूर्वान्ह 11 बजे नहर निरीक्षण भवन हरदोई में अखिलेश कटियार मा0 उपाध्यक्ष, जनपद सिचाई बन्धु की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी। उन्होने बताया कि बैठक में नहरों की साफ सफाई का विवरण एवं कार्यक्रम, नहरों की कटिंग एवं टेल तक पानी पहुॅचाने की समस्या, नहरों में कुलाबा सम्बन्धी व्यवस्थाए, रोस्टर के अनुसार नहरों का संचालन, नलकूपों की बन्दी सम्बन्धी समस्याएं, राजकीय नलकूपो के संचालन सम्बन्धी समस्याएं एवं सिचाई सम्बन्धी शुल्क निर्धारण की समस्या आदि। अगली बैठक - जिला एकीकरण की बैठक 16 जून को संपन्न होगी इस संबंध में हरदोई मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार ने बताया है कि विकास भवन के स्वर्ण जयन्ती सभागार में 16 जून2018 को मध्यांहन 12.00 बजे म...

यूपी कानपुर : पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश सोनू को लगी गोली अन्य साथी शेरा को पुलिस ने किया गिरफ्तार , पूछताछ जारी

Image
07 जुलाई 2018 यूपी कानपुर: खबर के अनुसार नौबस्ता बाईपास के पास बदमाशो से हुई पुलिस की मुठभेड़ इस मुठभेड़ में 1 इनामी बदमाश सोनू को गोली लगी है तथा एनकाउंटर में घायल बदमाश को अस्पताल...

यूपी हरदोई : ग्राम प्रधान एवं सेक्रेटरी 02 अक्टूबर तक सभी कार्यो को भूल कर अपने-अपने गांवों को शतप्रतिशत खुले में शौच मुक्त कराना सुनिश्चित करेंः- जिलाधिकारी

Image
07 जुलाई 2018 रिपोर्ट: (शोभित सिंह हरदोई) हरदोई: विकास खण्ड सुरसा के सभागार में आयोजित ब्लाक के सभी प्रधानों एवं सिक्रेटरियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पु...

हरदोई : डीएम के आदेश से किसान हुए मायूस, कटीले तारो पर लगाया पूरी तरह प्रतिबन्ध

Image
07 जुलाई 2018 उत्तरप्रदेश : हरदोई डीएम के आदेश करते ही किसानों को मायूसी हाथ लगी है आपको बताते चलें हाल ही में हरदोई डीएम ने कटीले तारों पर पूर्णता प्रतिबंध लगा दिया है जिससे किस...

यूपी बाँदा : शराबियो ने 2 साल की बच्ची से शराब पिला कर किया दुष्कर्म, 2 बच्चियों को घर के बाहर से किया था अगवा

Image
07 जुलाई 2018 यूपी बाँदा : मासूम बच्चियों से दुष्कर्म के मामले थमने का नाम नही ले रहे है लगातार दिल दहला देने वाले मामले सामने आ रहे है ऐसा ही एक मामला उत्तरप्रदेश के जिला बाँदा से सामने आया है ताज़ा मामला बाँदा नगर कोतवाली के अंतर्गत आने वाले नवाब टैंक का बताया जा रहा है यहाँ गर्मी के मौसम में कई परिवार घर से बाहर सो रहे थे वही एक पिता अपनी 2 बच्चियों के साथ सो रहा था अचानक पिता पानी पीने घर के अंदर गया लेकिन जब बाहर आया तो बच्चियां बिस्तर पर नही थी कुछ शराबी लोग दोनों बच्चियों को अगवा करके सुनसान जगह पर ले गए दोनों बच्चियों में से एक की उम्र 2 साल थी तथा दूसरी बच्ची की उम्र 7 साल बताई जा रही है शराबियो ने पहले तो उन  मासूम बच्चियों को शराब पिलाई उसके बाद 2 वर्ष की मासूम से दुष्कर्म किया तथा दूसरी बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाने ही वाले थे तभी पीड़ित पिता स्थानीय लोगों के साथ वहां पहुँच गया तथा वहां 2 वर्ष की मासूम खून से लथपथ पड़ी हुई थी लोगों ने मौके से एक आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है बाकी आरोपी फरार बताये जा रहे है पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर...

यूपी जौनपुर : सपा विधायक संजय सरोज पर महिला को निर्वस्त्र करके पीटने का आरोप , पुलिस ने बिना जाँच किये पीड़िता पर ही लगाया एससी/एसटी एक्ट

Image
06 जुलाई 2018 यूपी जौनपुर: खबर के अनुसार जौनपुर से  सपा विधायक संजय सरोज पर महिला को निर्वस्त्र करके पीटने का आरोप लगा है लेकिन 28 जून को घटी इस घटना में पुलिस की कार्यवाही हैरान कर ...

यूपी हरदोई: बिजली ना आने से फूटा लोगों का गुस्सा किया DM बंगले का घेराव

Image
06 जुलाई 2018 यूपी हरदोई: खबर के अनुसार बिजली ना आने लोगों का गुस्सा फूटा गुस्साए लोगो ने किया DM बंगले का घेराव रिपोर्ट के अनुसार हरदोई काफी दिनों से चली आ रही बिजली सप्लाई की कटौती के चलते कल रात आजाद नगर सुभाष नगर कनेक्शन धारकों ने DM बंगले का घेराव करके विरोध प्रदर्शन किया उनका यही कहना है कि इतनी भयंकर गर्मी के चलते पर्याप्त बिजली ना आने से घरो में पानी तक नही आता ना ही बिजली जिसके चलते काफी परेशानिय झेलनी पड़ रही है जिसके चलते शिकायतें की जा रही है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई इसलिए मोहल्ला वालों ने DM आवास का घेराव करके विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों ने यह भी कहा जब तक DM हमारी मांगों को पूरा नहीं करते तब तक घेराबंदी यूं ही चलती रहेगी       रिपोर्ट: (शोभित सिंह हरदोई)

यूपी बाँदा : बीजेपी नेता के होटल में जुए के अड्डे का पर्दाफाश , अधादर्जन जुआरी 34000 रूपए के साथ पकडे गए पकडे गए , लेकिन नेताजी को पुलिस ने कुछ नही कहा

Image
06 जुलाई 2018 यूपी बाँदा: खबर के अनुसार उत्तरप्रदेश के बाँदा जिले की शहर कोतवाली के मयूर टॉकीज रोड पर होटल तुलसी स्वरुप में पुलिस ने देर शाम भारी पुलिस बल के साथ छापे मारी की इस छापे मारी में होटल के कमरा नंबर 104 से लगभग आधा दर्जन जुआरी ताश की गड्डियों सहित पकडे गए है इसी के साथ इन जुआरियो के पास से 34000 रूपए भी बरामद किये गए है हैरानी की बात तो ये है कि इस होटल के मालिक मनोज जैन भी इसी कमरे से निकले लेकिन पुलिस ने उन्हें छुआ भी नही उल्टा नेताजी पत्रकारों पर भड़क गए तथा कैमरा बंद करने के लिए कहने लगे इतना ही नही नेता जी थाने जा कर पुलिस द्वारा पकडे गए जुआरियो की पैरवी करते रहे इसके लिए वो  देर रात तक थाने में बैठे रहे आपको बता दें कि होटल मालिक मनोज जैन बीजेपी ने दिग्गज नेता है तथा बाँदा जिले से बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के नेता भी है यही नही इसी होटल में उनका कैम्प कार्यालय भी है नेता जी के ऊंचे रसूख के चलते पुलिस ने उन्हें कुछ नही कहा । सवाल उठता है कि ऐसा क्यों ? सत्ता पक्ष में बैठे नेताओ पर ये मेहरबानी क्यों ये सत्ता की कुर्सी जनता की सेवा के लिए मिली है गलत कार्यो के लिए नह...

यूपी बागपत : 32वें दिन भी जारी रहा धरना, टीकरी सीएचसी को चालू करवाने की है मांग

Image
26 जून 2018 यूपी बागपत (उ०प्र०) : कस्बा टीकरी में टीकरी विकास सेवा समिति के तत्वाधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चालू करवाने के लिए चल रहा धरना शुक्रवार को भी जारी रहा क्षे...

यूपी हरदोई : भू-माफियाओं की नीयत तालाबों पर हुई खराब , धडल्ले से हो रहे है अवैध निर्माण

Image
06 जुलाई 2018 यूपी हरदोई : खबर के अनुसार तालाबों का अस्तित्व को बचाने के लिये भी अब आन्दोलन की जरुरत है यदि समय रहते ध्यान नही दिया गया तो तालाब धरती से गायब ही हो जायेगें  वजह है इन ...

नई दिल्ली : पनामा पेपर्स मामले में नावजशरीफ को 10 साल तथा बेटी मरियम को 7 साल की सजा

Image
06 जुलाई 2018 नई दिल्ली : खबर के अनुसार बहुचर्चित पनामा पेपर्स मामले में शुक्रवार को पकिस्तान की अदालत ने पकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नावजशरीफ पर 10 कारावास के साथ 1 करोड़ डॉलर ...

उन्नाव: दबंगों ने महिला को घर से अगवा करके की दुष्कर्म की कोशिश , घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Image
06 जुलाई 2018 यूपी उन्नाव : खबर के अनुसार देश को शर्मसार कर देने वाली ये घटना उन्नाव के गंगाघाट थाना क्षेत्र की है इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है ये वीडियो लगभग ढाई महीने पहले का बताया जा रहा है इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि किस तरह कुछ बदमाश जबरन महिला को उसके घर से उठा कर सुनसान जंगल में ले जा कर उसके साथ दुष्कर्म करने की भी कोशिश कर रहे है पीड़ित महिला आरोपियों के सामने रो रही है गिड़गिड़ा रही है लेकिन आरोपी महिला की एक नही सुन रहे है सूबे की सरकार महिला सुरक्षा के चाहे लाख दावे कर ले लेकिन योगीराज में बलात्कारी किस तरह बेख़ौफ़ है ये बताने के लिए इस घटना का वीडियो काफी है वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद प्रशाशन में हड़कंप मच गया आपको बता दें कि पुलिस ने इस वीडियो में दिखाई दे रहे आरोपियों की पहचान कर ली है तथा 5 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है जिनमे से एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है बाकी आरोपी फरार बताये जा रहे है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है तथा पकडे गए बदमाश से पूछ ताछ जारी है 

यूपी हरदोई: क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा ने बेटियों के बलात्कारियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर निकाला कैंडल मार्च , किया चौतरफा विरोध

Image
06 जुलाई 2018 यूपी हरदोई: क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा ने बेटियों के बलात्कारियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर निकाला कैंडल मार्च - सरकारों पर लगाया नाकारा होने का आरोप, कहा महिला सुरक्षा पर कोई गंभीर नहीं! अपनी जेब भरने में जुटे हैं नेता - बहन बेटियों के साथ हो रही छेड़छाड़ और बलात्कार की घटनाओं के विरोध में सामाजिक संगठन क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा ने कल एक कैंडल मार्च निकाला संगठन ने सरकार और माननीय न्यायालय से बलात्कार की घटनाओं में संलिप्त सभी अपराधियों को फांसी की सजा देने की मांग की ! कैंडल मार्च का आयोजन क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा की हरदोई ईकाई द्वारा हरदोई शहर में किया गया!बृहस्पतिवार सायं सात बजे सैकड़ों क्रांतिकारी नौजवानों ने नुमाइश मैदान से शुरूआत करते हुए बड़े चौराहे तक कैंडल मार्च का निकाला साथ ही बहनों हम शर्मिंदा हैं-बलात्कार के दोषी जिंदा हैं,बलात्कार के आरोपियों को फांसी दो के नारे लगाये ! मार्च के आयोजक और क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा के जिला महामंत्री योगेश विक्रम सिंह ने कैंडल मार्च का नेतृत्व किया ! पत्रकारों से बातचीत में योगेश विक्रम सिंह ने कहा कि इस कैंडल...

उत्तरप्रदेश : बीएलओ ड्यूटी पर हाईकोर्ट ने लगाई सरकार को फटकार, अध्यापको ने दाखिल की याचिका

Image
06 जुलाई 2018 यूपी हरदोई : इलाहाबाद उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट की रोक के बावजूद अध्यापकों से बीएलओ और दूसरे गैर शिक्षण कार्य लेने पर हाईकोर्ट ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा और बेसिक शिक्षा परिषद से जवाब मांगा है कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर बताने को कहा है कि याची अध्यापकों की बीएलओ में ड्यूटी किस कारण से लगाई गई हाईकोर्ट ने प्राथमिक शिक्षा संघ बांदा की याचिका पर शिक्षकों से गैर शिक्षण कार्य लेने पर रोक लगाई है इसके बावजूद इस आदेश का पालन ना कर अधिकारी शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ जैसे गैर शिक्षण कामों में लगा रहे हैं जिसके खिलाफ मनोज कुमार और तीन अन्य अध्यापकों ने याचिका दाखिल की है इस पर कोर्ट ने पूछा कि कोर्ट के आदेश का पालन क्यों नहीं किया जा रहा है क्या या अदालत की अवमानना नहीं है सरकार से आदेश के अनुपालन में उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी है याचिका पर न्यायमूर्ति एस पी केसरीवानी सुनवाई कर रहे हैं याचीगण का कहना है कि उनकी ड्यूटी मतदाता सूची तैयार करने के कामों में लगाई गई है जबकि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने शिक्षकों से बीएलओ का काम लेने पर रोक लगाई हुई है सरकार आदेश के अनुपालन का उल्लंघन क...

उत्तरप्रदेश : हरदोई के थाना अरवल पुलिसकर्मियों ने दिया गरीब को सहारा , जनता के बीच उत्तरप्रदेश पुलिस की छवि बेहतर बनाने की अच्छी कोशिश

Image
06 जुलाई 2018 यूपी हरदोई : खबर के अनुसार हरदोई के थाना अरवल पुलिसकर्मियों ने दिया गरीब को सहारा  दिया है इस खबर को जनता के बीच उत्तरप्रदेश पुलिस की बेहतर छवि बनाने की एक अच्छी कोश...

उत्तरप्रदेश लोनी : रिटायर्ड दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने खोली लोनी नगर पालिका परिषद् के अधिकारियो की पोल

Image
06 जुलाई 2018 गाज़ियाबाद लोनी : खबर के अनुसार उत्तरप्रदेश के जिला गाज़ियाबाद के लोनी क्षेत्र के पुराने वार्ड नं 29 के डी ब्लॉक में रहने वाले दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड अधिकारी रामावतार ने लोनी नगर पालिका परिषद के अधिकारियो के निकम्मेपन की पोल खोल के रख दी है रामावतार जी के घर के सामने व् आस पास की गलियों में जगह जगह गड्ढे है जिससे जल भराव की समस्य रहती है जलभराव के कारण यहां गन्दगी के ढेर लगे हुए है जहाँ भयंकर बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी मुसीबतो का सामना करना पड़ता है रामावतार ने इस संबंध में कई बार लोनी नगर पालिका के अधिकारियो से शिकायत की लेकिन उन्हें आश्वाशन दे कर भेज दिया गया उन्होंने बताया कि उन्हें नगर पालिका के अधिकारियो ने ये कह कर वापस भेज दिया की अभी ठेकेदार नही है  जब आ जायेगा तब भेज देंगे लेकिन दो दो बार शिकायत करने के बाबजूद कोई भी नही आया हालात नर्क से भी बदतर होते जा रहे है देश की राजधानी दिल्ली से सटे इस क्षेत्र की हालत गांव से भी बदतर है नगर पालिका के अधिकारी है कि सुनने को राजी ही नही है ऐसे में जनता जाये तो कहां जा...

स्पेशल रिपोर्ट - गाज़ियाबाद लोनी: नगर पालिका परिषद् के अधकारियों की लापरवाही के चलते , जनता की जिंदगी हुई नर्क , लोगों ने सुनाया दर्द

Image
05 जुलाई 2018 गाज़ियाबाद: खबर के अनुसार उत्तरप्रदेश के जिला गाज़ियाबाद के लोनी क्षेत्र के पुराने वार्ड नं 29 के डी ब्लॉक में लोनी नगर पालिका के अधिकारियो की बड़ी लापरवाही के कारण यहाँ की जनता का जीवन नर्क बन गया है थोड़ी सी बरसात में यहाँ जल भराव हो जाता है जिससे यहाँ से गुजरने वालो को भारी समस्याओ का सामना करना पड़ता है स्कूल जाने वाले बच्चो को काफी दिक्कत होती है इस जलभराव के कारण सुबह स्कूली बच्चों के कपडे गीले हो जाते है जगह जगह कूड़े के ढेर लगे है तथा जल भराव के कारण यहाँ बड़ी बड़ी बीमारियों के पनपने का खतरा बढ़ गया है भरी संख्या में मलेरिया चिकनगुनिया डेंगू जैसी बीमारियों के फैलने की प्रबल सम्भावना है इस संबंध में क्षेत्र के निवासी नगर पालिका के अधिकारियों से कई बार लिखित शिकायत कर चुके है लेकिन इस क्षेत्र में सड़को की दशा देखने कोई अधिकारी या कर्मचारी नही आया आपको बता दें कि यहाँ के विधायक नंदकिशोर गुर्जर बीजेपी पार्टी से है तथा लोनी नगर पालिका की चेयरमैन श्रीमती रंजिता धामा भी बीजेपी पार्टी से है तथा प्रदेश में भी बीजेपी सरकार है लेकिन यहाँ की जनता की सुनने वाला कोई नही है नेता केवल चुन...

बागपत: तेजरफ्तार ट्रक ने बाइक सवार महिला को कुचला , आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार

Image
05 जुलाई 2018 उत्तरप्रदेश बागपत : खबर के अनुसार आज बाइक पर सवार होकर जा रहे युवक और युवती को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई  आरोपी चालक ट्रक लेकर फरार ...

उत्तरप्रदेश हरदोई : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने मासूम बच्चियों के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों के लिए की फांसी की सजा की मांग , निकाला कैंडल मार्च

Image
05 जुलाई 2018 हरदोई : खबर के अनुसार आज उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले में मासूम बच्चियों के साथ  हुए सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को फाँसी की सजा दिलवाने की मांग को लेकर आज कैंडिल मार्च निकाला गया इसी सन्दर्भ में प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार "अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा" के जिला अध्यक्ष मुकेश विक्रम सिंह की अगुवाई में आज नुमाइश चौराहे से बड़े चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला जिसमें दिव्या के साथ हुए सामूहिक बलात्कार का विरोध जताया और कहा कि जब तक दिव्या के बलात्कारियों को फांसी की सजा नहीं दिलाई जाएगी तब तक हम ऐसे ही विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे और इससे ज्यादा कड़ा प्रदर्शन किया जाएगा इस मौके पर क्रांतिकारी जन संघर्ष मोर्चा के प्रदेश महामंत्री प्रवेश विक्रम सिंह, जिला महामंत्री मुकेश विक्रम सिंह, शाहबाद महामंत्री अंकित शुक्ला बाबा महामंत्री संत कुमार आदि लोग मौजूद रहे         रिपोर्ट : (शोभित सिंह हरदोई )

उत्तरप्रदेश : हरदोई के मानपुर में दिखा IPL की तर्ज पर क्रिकेट में देसी चीयरलीडर्स का तड़का, हुई चौके छक्कों की बौछार

Image
05 जुलाई 2018 उत्तरप्रदेश : हरदोई जिले में बुधवार को ग्रामीण टीमों के बीच में आईपीएल की तर्ज पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। आयोजकों पर क्रिकेट टूर्नामेंट का इस कदर नशा चढ़ा था कि फाइनल मैच में आयोजकों ने रोमांच बढ़ाने के लिए देसी चीयरलीडर्स को जिम्मा सौंपकर खेल के मैदान में खड़ा कर दिया चीयर लीडर्स ने बढ़ाया फाइनल का रोमांच  बेहटागोकुल-ग्राम मानपुर में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में आज फाइनल का मुकाबला न्यू आर्मी क्रिकेट क्लब मानपुर और वारियर्स क्रिकेट टीम अमखेरवा के बीच खेला गया मैच निर्धारित सोलह ओवर का हुआ टॉस जीतकर आर्मी क्रिकेट क्लब मानपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सोलह ओवर में 144 रन बनाये जिसमे राघव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 64 रन बनाए साथ ही अनीश ने 15 अजय ने 13 ए बी ने 14 रनों का योगदान दिया वहीँ अमखेरवा की तरफ से गेंदवाजी करते हुए सोनू ने 4 और गोपी ने 2 विकेट लिए। जबाब में वारियर्स अमखेरवा की शुरुआत तो धमाकेदार रही लेकिन बाद में लगातार विकेट गिरने से एक समय 90 रन पर 9विकेट खो कर संघर्श करती दिखी ।लेकिन सूरज 49,सोनक31,सैफ 16की जुझारू पारी की बदौलत पंद्रहवे...

सहारनपुर: रेप की कोशिश में नाकाम युवक ने लड़की को घर में घुस कर पीटा, घटना के कई घंटे बाद भी पुलिस ने नही दर्ज किया मुकद्दमा

Image
04 जुलाई 2018 सहारनपुर: खबर के अनुसार सहारनपुर में छेड़छाड़ के मामले रुकने का नाम नही ले रहे है छेड़छाड़ के लगातार मामले सामने आने के बाद पुलिस की कोई ठोस कार्रवाई होती नही दिख रही है छेड़छाड़ का एक ओर नया मामला सामने आया है गांव के ही युवक ने घर मे घुसकर लड़की के साथ पहले रेप करने की कोशिश की बाद में रेप में कामयाब नही होने पर लड़की की पिटाई कर आरोपी फरार हो गया पीड़ित लड़की के परिजनों ने पुलिस में की शिकायत कई घन्टे बाद भी दर्ज नही हुआ पीड़ित पक्ष का मामला आपको बता दे कि पूरा मामला सहारनपुर थाना मिर्जापुर क्षेत्र के आलमपुर गांव का है जहा गांव में रहने वाला एक युवक पहले जबरदस्ती घर में घुस गया और फिर घर मे अकेली लड़की को देखकर उसके साथ रेप करने की कोशिश की गई लड़की के शोर मचाने पर आरोपी युवक ने लड़की की पिटाई कर डाली और मोके से फरार हो गया तस्वीरों में आप देख सकते है आरोपी ने लड़की की न सिर्फ पिटाई की बल्कि मारपीट में लड़की की आँख भी बच गई पीड़ित परिवार के लोगो ने थाने पर तहरीर दी लेकिन पुलिस ने तहरीर लेने से मना कर दिया जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने तहसील दिवस में अधिकारियों को पूरी बात बताई और तहरीर द...

बागपत : सीएचसी में डॉक्टरों की नियुक्ति की मांग को लेकर धरना लगातार तीसवें दिन भी जारी , स्वास्थ्य केंद्र में दीवारों के अलावा कोई डॉक्टर व् मशीन मौजूद नही

Image
04 जुलाई 2018 बागपत: खबर के अनुसार जिला बागपत के कस्बा टीकरी में टीकरी विकास सेवा समिति के तत्वाधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चालू करवाने के लिए चल रहा धरना तीसवें दिन ब...

सहारनपुर: रेप पीड़िता के पिता ने सपा विधायक नाहिद हसन पर लगाया जबरन समझौते के लिए धमकी देने का आरोप

Image
04 जुलाई 2018 सहारनपुर: खबर के अनुसार मामला उत्तरप्रदेश के सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र का है यहाँ मोहल्ला गुलाम औलिया निवासी अरशद पुत्र अशरफ ने सपा विधायक नाहिद हसन के विरुद्ध गंगोह कोतवाली में एक तहरीर दी है इस तहरीर के अनुसार 29 जून 2018 को तीसरे पहर कैराना के विधायक नाहिद हसन ने मोबाइल से धमकी देते हुए कोतवाली में दर्ज धारा 376 डी व् 506 आईपीसी के साथ 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मुकद्दमे में जबरन फै सले के लिए धमकाया पीड़ित के इनकार करने पर गन्दी गन्दी गालियां दी तथा बलात्कार सहित फ़र्ज़ी झूठे मुकद्दमे में फ़साने की धमकी दी गई थी पीड़ित परिवार ने कोतवाली में तहरीर दे कर  परिवार की सुरक्षा के साथ साथ आरोपी विधायक पर मुकद्दमा दर्ज करने की मांग की है आपको बता दें विधायक द्वारा धमकी दिए जाने का ऑडियो पीड़ित के पास मौजूद है आरोपी विधायक से धमकी मिलने के बाद पीड़ित पिता ऑडियो रिकॉर्डिंग के साथ इलाके के एसएसपी से मिला जहाँ उसने इस घटना की जानकारी दी एसएसपी ने पीड़ित पिता को गंगोह कोतवाली में तहरीर देने की बात कही उसके बाद पीड़ित ने गंगोह कोतवाली में तहरीर दी है वही दूसरी तरफ आरोपी सपा ...

मध्यप्रदेश सागर : गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह के गृह जिले में 14 वर्षीय नाबालिग से गैंगरेप , पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Image
04 जुलाई 2018 मध्यप्रदेश: खबर के अनुसार मध्यप्रदेश के सागर से देश को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है ये घटना सूबे के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह के गृह जिले में घटित हुई है रिपोर्ट्स के अनुसार देवरी विधान सभा क्षेत्र के गौरझामर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक 14 वर्षीय नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है आपको बता दें कि बलात्कार के मामले में मध्यप्रदेश देश में पहले नंबर पर है यहाँ सबसे अधिक बलात्कार के मामले सामने आते है इसी सन्दर्भ में मंगलवार शाम को 14 वर्षीय लड़की को एक महिला बहला फुसला कर अपने घर ले गई वहां पहले से उपस्थित 4 युवको ने उसके साथ दुष्कर्म किया उसके बाद इस चारों  आरोपियों ने पीड़िता को गंभीर हालत में एक स्कूल के पास में फेंक दिया जहाँ स्थानीय लोगो ने पुलिस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा इस घटना के पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा पूछताछ जारी है इस घटना से इलाके के हड़कंप मचा हुआ है माता पिता अपनी बच्चियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है मध्यप्रदेश में लागातार बला...

उत्तरप्रदेश : हरदोई तहसील सदर में संपूंर्ण समाधान दिवस की बैठक संपन्न , एसडीओ ने दिए भूमाफियाओं के विरूद्व एफआईआर दर्ज करने के साथ कड़ी कानूनी कार्यवाही के आदेश

Image
03 जुलाई 2018 उत्तरप्रदेश : खबर के अनुसार हरदोई तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास आनन्द कुमार ने उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि मा0 मुख्यमंत्री, शासन स्तर, सम्पूण समाधान दिवस, थाना दिवस एवं जिलाधिकारी के जनता मिलन से प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण पूर्ण गुणवत्ता एवं मानक के अनुरूप किया जायें। उन्होने गरीबों की पट्टे की जमीन पर बार-बार कब्जा करने की शिकायतों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए लेखपालों को निर्देश दिये कि गांव में गरीबों की जमीन पर बार-बार कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ पुलिस बल के साथ कार्यवाही की जाये और गरीबों को कब्जा दिलाने के साथ भूमाफियाओं के विरूद्व एफआईआर दर्ज कराते हुए कड़ी कार्यवाही की जाये ताकि कोई गरीबों की जमीन पर दोबारा कब्जा न कर सकें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विमल कुमार अग्रवाल ने मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों के बचाव हेतु गांवों में बच्चों एवं महिलाओं आदि का बृहद टीकाकरण कराया जाये तथा सांप आदि काटने की दवाओं की व्यवस्था सभी पीएचसी एवं सीएचसी पर सु...

हरदोई: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य मिशन की मासिक बैठक संपन्न, समय से कार्यपूंर्ण न करने वाले कर्मचारियों के निलंबन सुनिश्चत करने के आदेश

Image
03 जुलाई 2018 हरदोई: खबर के अनुसार कल 02 जुलाई  को देर सायं हरदोई कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की शासी निकाय की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए हरदोई के ...