Posts

Showing posts from July 8, 2018

राष्ट्रपति ने आर एस एस समेत चार को राज्यसभा के लिए किया नामित -सूत्र

Image
  14 जुलाई ,2018 नई दिल्ली - : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राकेश सिन्हा, सोनल मानसिंह, रघुनाथ महापात्र और राम सकल सिंह को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है। सूत्रों ने बताया कि संविधान के अनुच्छेद 80 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए और प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति ने इन चार लोगों को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है। उत्तर प्रदेश के राम सकल सिंह ने दलित समुदाय के कल्याण एवं बेहतरी के लिए काम किया है। एक किसान नेता के रूप में उन्होंने किसानों, श्रमिकों के कल्याण के लिए काम किया। वे तीन बार सांसद रहे और उत्तरप्रदेश के राबर्ट्सगंज का प्रतिनिधित्व किया था। राकेश सिन्हा दिल्ली स्थित विचार समूह इंडिया पॉलिसी फाउंडेशन के संस्थापक और मानद निदेशक हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से सबद्ध मोतीलाल नेहरू कॉलेज में प्रोफेसर और भारतीय सामाजिक विज्ञान शोध संस्थान के सदस्य हैं। वे नियमित रूप से समाचारपत्रों में आलेख लिखते हैं। रघुनाथ महापात्र का पारंपरिक स्थापत्य और धरोहरों के संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वह पत्थरों की मूर्तियों को गढ़ने के लिए जाने जाते हैं और 1959 से यह कार...

यूपी हरदोई -: जलभराव को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने शहर का किया भ्रमण

Image
14 जुलाई, 2018       यूपी हरदोई-:  हरदोई नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्र 'मधुर 'ने शनिवार को हुई बारिश से नगर में होने वाले जलभराव की समस्या को देखते हुए अपने सफाई कर्मचारियों  के साथ निकल पडे  उनके साथ दो डी सी एम पर सवार सफाई कर्मचारी रास्ते मे मिलने वाले बंद पडे नालों को तुरंत अपने हथियारों से साफ कर जल निकासी को राह बना रहे थे देखने वाले लोग चर्चा कर रहे थे कि बरसते पानी में जब लोग घरों में दुबके बैठे हैं तब भी उनका नगर पालिका अध्यक्ष मधुर घुटनो तक पैजामा चढ़ाकर गंदे पानी में उतर कर सफाई करा रहा है, इससे पहले किसी अध्यक्ष कोऐसा करते नहीं देखा श्री मधुर ने अपने नगर भ्रमण के दौरान शहर के उन स्थानों पर भी जा कर जानकारी ली जहां हल्की से हल्की बारिश में जलभराव की समस्या के कारण जलमग्न हो जाते हैं, उनसे मूल कारण समझने के लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व सफाई नायक से जानकारी हासिल की उन्हें  शिकायत मिलने पर हिन्दी पाठशाला स्कूल जाकर खुद अपने सामने जल निकासी की व्यवस्था करवाई एवं मौजूद सिल्ट को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। सब्जी मंडी में जल...

लखनऊ पुलिस का नया फरमान हेलमेट नही, पेट्रोल नहीं

Image
14  जुलाई , 2018   लखनऊ -: खबर के अनुसार लखनऊ पुलिस ने हेलमेट को लेकर नया फरमान जारी किया है  ,बताया जा रहा है कि 15 जुलाई /रविवार से बिना हेलमेट के शहर के 67 पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल नहीं दिया जायेगा इसके बाबजूद सभी पेट्रोल पम्पों पर पुलिस की मौजूदगी रहेगी और पेट्रोल न मिलने के साथ -साथ चालान भी किया जा सकता है       इसलिये प्रेस इंडिया 24 की सलाह है घर से निकलने से पहले हेलमेट का ध्यान जरूर रखें जिससे आप - अपनों के बीच सुरक्षित पहुंच सकें |

चंपावत: खाई में बुलेरो गिरने से छः लोगों के मारे जाने की आशंका , राहत बचाव कार्य जारी

Image
14 जुलाई 2018 उत्तराखंड : खबर के अनुसार अभी अभी उत्तराखंड के चंपावत जिले में एक बुलेरो खाई में गिर गई है ये घटना राष्ट्रिय राजमार्ग धौंन के पास घटित हुई है घटना की सूचना मिलते ही स...

लखनऊ: 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले आरम्भ हो सकता है अयोध्या राममंदिर का निर्माण कार्य : पेराला शेखर

Image
14 जुलाई 2018 खबर के अनुसार 2019 के लोक सभा चुनाव से पहले अयोध्या राम मंदिर का निर्माण आरम्भ हो सकता है ये जानकारी बीजेपी राष्ट्रिय कार्यकारिणी के सदस्य पेराला शेखर जी ने दी है उन्ह...

यूपी बाँदा: अवैध वसूली करने वाला फ़र्ज़ी आईपीएस दो साथियो सहित गिरफ्तार , इनोवा कार पर नीली बत्ती लगा कर करता था अवैध वसूली

Image
14 जुलाई 2018 यूपी बाँदा : खबर के अनुसार जिला बाँदा के मटौंध थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप के पास चेकिंग अभियान के दौरान इनोवा कार रुकवा ली इस कार पर नीली बत्ती के साथ एसपी लिखा हुआ था ज...

यूपीहरदोई-: कारगिल शहीद को नम आंखों से पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

Image
कारगिल स्मृति दिवस पर शहीद को श्रद्धांजलि देते             भाजपा नेता प्रीतेश दीक्षित 'प्राची ' | २६ जुलाई, २०१८ यूपी हरदोई( ब्यूरो)-  कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज भाजपा नेता प्रीतेश दीक्षित ने पाली में कारगिल शहीद आबिद खां की मजार पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर प्रीतेश दीक्षित ने शहीद आबिद खान को नमन करते हुए कहा कि शहीद आबिद खान सेना के लांस नायक ही नही बल्कि देश के असली नायक थे उनको याद किए बिना यह विजय दिवस मनाना अधूरा रह जाता है शहीद आबिद ने जिस पराक्रम के साथ पाकिस्तान के 17 सैनिको को मारते हुए देश पर अपने प्राण न्यौछावर किये उसे यह देश कभी नही भुला सकता है । ततपश्चात प्रीतेश दीक्षित ने शहीद आबिद खान के घर जाकर उनके बुजुर्ग पिता अब्दुल गफ्फार खा और माता नत्थन बेगम से जाकर मुलाकात की और उनको प्रणाम करते हुए कहा कि उनके सपूत ने भारतवर्ष में पाली का नाम रौशन किया पाली ही नही वरन पूरा देश आपका ऋणी है । इस अवसर पर पाली नगर पँचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि कमलाकांत बाजपेई ने नगर पंचायत द्वारा गेट निर्माण , बाउंड्रीव...

नई दिल्ली : मंडावली में मीट की दुकान खोले जाने को लेकर बवाल , तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात

Image
13 जून 2018 दिल्ली : खबर के अनुसार दिल्ली के मंडावली क्षेत्र की एक ब्राह्मण बस्ती में मीट की दुकान खोले जाने को लेकर पड़ोस में रहने वाले ब्राह्मण परिवारों ने इसका विरोध किया तथा वाद विवाद बढ़ने के बाद स्थानीय लोगों ने एकत्रित हो कर इस दुकान का विरोध किया मामला बढ़ता देख कर पुलिस ने मौके पर पहुँच कर दुकान का  विरोध कर रहे लोगो पर लाठीयां बरसाई इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए यहां भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है । मीट की दुकान खोलने वाले व्यक्ति ने सरकारी लाइसेंस बनवाकर दुकान खोली है अधिकारियो ने उस व्यक्ति को मीट की दुकान खोलने की परमिशन उस जगह दी जहां ब्राह्मण बस्ती है । जो मीट नही खाते उनके आसपास मीट की दुकान का होना बर्दाश्त से बाहर होता है ये समझ शायद अधिकारियो को नही है इसीलिए बिना सोचे समझे मीट की दुकान ब्राह्मण बस्ती में खोलने को परमिशन दे दी गई । 

लखनऊ: उत्तरप्रदेश के स्कूलों में योग हुआ अनिवार्य , इसी सत्र से किया जायेगा लागू

Image
13 जुलाई 2018 लखनऊ: खबर के अनुसार उत्तरप्रदेश सरकार ने स्कूलों में 9वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षा के छात्र छात्राओं के लिए योग अनिवार्य कर दिया है ये आदेश इसी सत्र से उत्तरप्रदेश के ...

यूपी हरदोई -:पॉलीथीन के पूर्ण प्रतिबंध से कुटीर एवम् लघु उद्योगों से मिलेगा नया आयाम - जिलाधिकारी

Image
13 जुलाई, 2018 यूपी हरदोई -:   पाॅलीथीन पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट भवन मे बैठक सम्पन्न की गई बैठक में उद्यमियों, व्यापारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, पत्रकारों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि प्रशासन की मंशा के अनुरूप 15 जुलाई से पूर्ण रूप से पाॅलीथीन पर प्रतिबन्ध लगाने के पहले चरण की शुरूआत होने जा रही है, इसके लिए जन जागरूकता एवं जन सहभागिता के द्वारा जनपद के सार्वजनिक स्थलों, विद्यालयों, नगर पालिकाओं, टाउन एरिया तथा प्रमुख बाजारों में प्रभात फेरी प्रदर्शनी, स्लोगन, होर्डिंग, बैनर, पोस्टर, नुक्कड़ नाटको के माध्यम से लोगो में जन जागरूकता लाने के लिए अभियान चलाया जाये, इसके अतिरिक्त डोर टू डोर सम्पर्क, टोका टाकी, पाॅलीथीन में सामान देने वालों से सामान न लेने, गोष्ठियों, आर्ट प्रतियोगिताएं, सोशल मीडिया, समाचार पत्रों आदि के द्वारा लोगो में जन जागरूकता लाई जाएं। लोगो को पाॅलीथीन से होने वाले दुस्परिणाम के बारे में जागृत किया जाएं।     जिलाधिकारी ने बताया कि बाजारों में कैरी बैग, पाॅलीथी...

यूपी प्रतापगढ़ : 3 नकाबपोश बदमाशो ने पेट्रोलपंप कर्मचारी को मारी गोली , 2 लाख रूपर लूट कर फरार

Image
13 जुलाई 2018 यूपी : प्रतापगढ़ में पेट्रोल पंप के सेल्समेन को नकाबपोश बदमाशों ने मारी गोली घटना से इलाके में फैली सनसनी पहले तो बदमाशो ने बाइक में पेट्रोल डलवाया जब कर्मचारी ने ...

यूपी हापुड़ : हीरखेड़ा में गत्ताफैक्ट्री में आग का तांडव, दमकल की गाड़ियां मौके पर राहत बचाव कार्य जारी

Image
13 जुलाई 2018 यूपी : हापुड़ के हीरखेड़ा क्षेत्र में आग का तांडव इस घटना से इलाके में मचीअफरातफरी मच गई है एजी के इस तांडव में लाखो का माल जल कर होने की खबर है घटना की सूचना मिलते ही पुलि...

यूपी बागपत : टीकरी सीएचसी में 16 को होगी पंचायत

Image
13 जुलाई 2018 बागपत (उ०प्र०): कस्बा टीकरी में सीएचसी को चालू करवाने के लिए टीकरी विकास सेवा समिति के तत्वाधान में चल रहा धरना 39वें दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। धरनारत लोगों ने दो टू...

Exclusive : कानपुर : टाइगर सिक्योरिटी गार्ड सर्विसेज पर लगे सनसनीखेज आरोप , वीडियो वायरल

Image
13 जुलाई 2018 कानपुर: खबर के अनुसार कानपुर व् लखनऊ में चल रही टाइगर सेक्युरिटी गार्ड सर्विसेस पर सनसनी खेज आरोप का वीडियो सामने आया है इस वीडियो में इसी कंपनी का एक कर्मचारी कंपनी पर गंभीर आरोप लगाता हुआ दिखाई दे रहा है इस वीडियो में कर्मचारी कह रहा है कि उसे तीन महीने से वेतन नही मिला है तथा जब उसने वेतन की मांग की तो उसे चेन सिस्टम की तर्ज पर अन्य लोगों को कंपनी में ज्वाइन कराने को कहा गया हमें ये वीडियो यूट्यूब न्यूज़ चैनल "दस्तक लाइव न्यूज़" के माध्यम से प्राप्त हुआ है ये वीडियो 29 मई 2018 को अपलोड किया गया है इस वीडियो का यूट्यूब लिंक निम्न है https://youtu.be/r175z8TQHD8 हम इन आरोपो की पुष्टि नही करते लेकिन इसकी जांच होनी चाहिए  इसी सन्दर्भ में हमें एक अन्य सूचना प्राप्त हुई है शिकायतकर्ता इसी कंपनी का कर्मचारी है तथा उसने लगभग 15 दिन पहले इस कंपनी के विरुद्ध मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है जिसकी शिकायत संख्या 40016418029720 है ये शिकायत सम्बंधित थाने में लंबित है ।     

यूपी हरदोई : सीएचसी में एक साथ महिला ने तीन बच्चों को दिया जन्म, परिवार में जश्न का माहौल

Image
12 जुलाई 2018 हरपालपुर (हरदोई)।  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक प्रसूता ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है। जच्चा एवं तीनों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं। तीन बच्चों के एक साथ ज...

यूपी हरदोई -:खूनी रंजिश का खेल जारी, पुलिस को मिली बडी कामयाबी...

Image
  12 जुलाई , 2018 यूपी हरदोई -: पूर्व ब्लांक प्रमुख संजय मिश्रा की हत्या काण्ड  में वांछित अपराधी सनी कश्यप ने धनंजय मिश्रा पर चलाई गोली,जान से मारने का किया प्रयास,हमले में बाल बाल बचे पूर्व ब्लांक प्रमुख के भाई,पुलिस मुठभेड में बदमास सनी कश्यप के पैर में लगी गोली जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर,सनी कश्यप पूर्व ब्लांक प्रमुख संजय मिश्रा की हत्या के मामले में वांछित था जिस पर 25 हजार का इनाम भी था जो पुलिस की गोली से घायल हो गया,धनंजय मिश्रा पर दुसरी बार हुआ जान लेवा हमला,दोनो ही बार बाल बाल बचे धनंजय मिश्रा,अभी कुछ माह पूर्व हरदोई से वापस जाते समय हरदोई बिलग्राम मार्ग स्थित गन्ना केंद्र के पास उन पर पीछे से ओवर टेक कर बाइक सवार युवकों ने गोली दागी थी गोली सफारी कार के शीशे को चीर ते हुए पर हो गई थी,हमलावर फरार हो गये थे,सुरसा थाने में दी गई तहरीर में जनपद बदायू निवासी मोहित और भोला को नामजद किया गया था दस साल पहले संजय मिश्रा के पिता की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी हरिशंकर मिश्रा और राजू सिंह भदैचा के परिवार के बीच खूनी रंग मंच की कहानी चल रही है जिससे  2006 में संजय मिश्रा...

शाहजहाँ पुर : मामूली कहासुनी में पत्नी को लाइसेंसी बंदूख से मारी गोली , आरोपी पति फरार

Image
12 जुलाई 2018 शाहजहांपुर : खबर के अनुसार शाहजहाँ पुर के रौजा थाना के देवरास गांव की है । यहाँ मंगेश नाम की महिला की उसके पति नवनीत ने गोली मार कर हत्या कर दी मीडिया रिपोर्ट्स के अनु...

यूपी हरदोई - हरियाली की दुश्मन बनी पिहानी पुलिस व वन विभाग

Image
जुलाई 12, 2018 यूपी हरदोई  -: आखिर जब रक्षक ही भक्षक बन जाएं तो आखिर पर्यावरण की सुरक्षा कौन करेगा पिहानी थाना पुलिस व वन  विभाग की मिलीभगत से हरियाली को पूरी तरह नष्ट करने मे जुटे हैं।    आपको बताते चलें पिहानी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा शाहपुर सैय्यदान प्रधान सुरेश ने अपने हरे-भरे बागान पर बिना परमिट ही कटान चलवा दिया अब से 4 दिन पहले ग्राम सभा शाहपुर सैय्यदान के वर्तमान प्रधान सुरेश कुशवाहा ने वन माफिया ठेकेदार तय्यब पुत्र तालिब निवासी मोहल्ला पिहानी देहात ने अपने सहयोगी व्यक्ति से पेड़ों की सौदा कर उस पर आरा चलवाकर रातों-रात लकड़ी की कालाबाजारी भी कर दी गई।तो सूत्र से ज्ञात हुआ कि उक्त वन माफिया ठेकेदार ने यह जो बागान के हरे-भरे वृक्ष कटवाए हैं। उन पर किसी भी वन रेंज अधिकारी से कोई परमिट नहीं जारी किया गया है।नॉन परमिट कटवाए जा रहे हैं। हरे भरे हरियाली के वृक्ष और  हरियाली मिट रही  हैं कैसे होगा पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम का पालन?     सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मौके पर आज वन विभाग एसडीओ हरदोई ने पहुंच कर मामले का संज्ञान ल...

कानपुर: सिक्योरिटी गार्ड कंपनी में नौकरी के नामपर ठगी का मामला पुलिस थाने लटका , कंपनी मालिक के ऊंचे रसूख के चलते दबाया जा सकता है मामला

Image
हमने एक हाल ही में एक खबर प्रकाशित की थी इस खबर में कानपुर , लखनऊ में चल रही एक बड़ी सिक्योरिटी गार्ड कंपनी के बारे में बड़ा खुलासा किया था । इस सम्बन्ध में पीड़ित ने लगभग 15 दिन पहले  उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर इस शिकायत को पंजीकृत किया गया था जिसकी शिकायत संख्या 40016418029720 है  जिलाधिकारी कानपुर तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर द्वारा इस शिकायत पर जांच कराकर कार्यवाही हेतु थाना अनवरगंज में स्थानांतरित कर दी गई थी इस शिकायत में कार्यवाही हेतु15 जुलाई तक का समय नियत किया गया है पुलिस  इस मामले को गंभीरता से नही ले रही है  सम्बंधित थाने में अभी तक कोई कार्यवाही होती नहीं दिखाई दे रही है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कंपनी के बारे में पहले भी कई शिकायतें की जा चुकी है लेकिन इन शिकायतों पर कोई कार्यवाही नही हुई तथा इस कंपनी के मालिक के ऊंचे रसूख के चलते इस मामले को दबा दिया गया गौर करने वाली बात ये है कि इतनी शिकायतों के बाद भी कंपनी जस की तस चल रही है इस कंपनी पर कोई रोक नही है हमने एक अन्य पीड़ित से बात की जो की इसी कम्पनी में 2017 से कार्य क...

यूपी शामली : सर्वजन समता पार्टी (एसएसपी) का जनसंपर्क अभियान आरम्भ ,पार्टी के पदाधिकारियों का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

Image
12 जुलाई 2018 शामली: कांधला ब्लॉक शामली के दर्जनो गाँव मे जगह जगह हुआ सर्वजन समता पार्टी के कार्यकर्ताओं का जोरदार स्वागत । सर्वजन समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओमपाल ...

पूर्व ब्लाक प्रमुख के भाई पर जानलेवा हमला, ताबड़तोड़ फायरिंग में पुलिस की सूझबूझ से बची जान

Image
जुलाई 11, 2018 यूपी हरदोई -: सुरसा के पूर्व ब्लाक प्रमुख के भाई मलिहामऊ निवासी धनंजय मिश्रा पर कातिलाना हमला हमला हुआ बाइक सवार 02 इनामी बदमाशों ने कोतवाली देहात थाना इलाके के पोखरी के निकट उनकी कार सफारी पर कई राउंड फॉयर झोके  कोतवाली देहात पुलिस ने मोर्चा संभाला। पुलिस पर भी हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी । पुलिस की गोली से 01 बदमाश जख्मी हो गया जिसे  लखनऊ रेफर कर दिया गया ,पुलिस की सक्रियता से बची धनंजय मिश्रा की जान। इससे कुछ दिन पहले उनके भाई संजय मिश्रा की गोली मारकर हत्या की जा चुकी है। जबकि धनंजय पर यह दूसरा कातिलाना हमला हुआ है  बाइक सवार एक बदमाश फरार ,दूसरा बदमाश 25000 रुपये का ईनामी सनी कश्यप के रूप में हुई है | रिपोर्ट : शोभित सिंह (ब्यूरो चीफ हरदोई )

लोनी गाज़ियाबाद : बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का शिकायत पत्र सोशल मीडिया पर वायरल , मुरादनगर गंगनहर में गोताखोरों द्वारा पानी में लोगों की हत्या व् लूट के मामले में जाँच की मांग

Image
11 जुलाई 2018 लोनी गाज़ियाबाद : खबर के अनुसार गाज़ियाबाद के लोनी क्षेत्र के बीजेपी  विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जिलाधिकारी गाज़ियाबाद को एक शिकायत पत्र भेजा है इस पत्र की प्रति हमें सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है इस पत्र में मुरादनगर स्थित गंगनहर में नहाने जाने वाले महिला-पुरुषों को गोताखोरों द्वारा पानी में डूबा कर हत्या कर देने के मामले में जाँच की मांग की गई है इस पत्र में कहा गया है कि मुरादनगर की गंगनहर के पर एक छोटा सा मंदिर बनाया गया है जिस पर छोटा हरिद्वार का बोर्ड लगा हुआ है जिससे दिल्ली एनसीआर हरियाणा उत्तरप्रदेश के लोग इस जगह गंगा नहाने आते है क्यों की ये गंगनहर हरिद्वार के मुकाबले पास पड़ती है उन्होंने कहा कि गोताखोर पानी में छुपे रहते है जैसे ही कोई महिला या पुरुष आभूषण पहने हुए इस घाट पर नहाने आते है पानी में छुपे ये गोताखोर उनके पैर पकड़ कर पानी में डुबा कर मार देते है इसके बाद वो पानी के भीतर ही उसके आभूषण उतार लेते है उसके बाद जब मृतक के परिजन डूबे हुए सदस्य को ढूंढने के लिए कहते है तो ये गोताखोर उसके लिए 20 से 25 हज़ार रूपए वसूलते है  विधा...

यूपी हरदोई:भाजपा को हराना भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और वामपंथी दलों का प्रमुख एजेंडा- डॉ गिरीश

Image
जुलाई 11, 2018 हरदोई  -  खबर के अनुसार 10 जुलाई 2018 को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव डॉक्टर गिरीश 156 हरदोई के सम्मेलन में कहा भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की और उत्तर प्रदेश की दोनों सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही हैं और 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को परास्त करना भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का वामपंथी दलों का सबसे प्रमुख एजेंडा है  डॉ गिरीश कल यहां जिला पंचायत हाल में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी हरदोई विधानसभा क्षेत्र 156 के कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि 2014 के चुनावसेग पहले मोदी ने दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देने की ,किसानों की आमदनी दोगुनी करने की, हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए लाने की, काला धन वापस लाने की तमाम ऐसे वादे किए उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया मोदी सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी लागू करके देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया महंगाई सातवें आसमान पर है दुनिया भर में सस्ता पेट्रोल और डीजल भारत में सबसे ज्यादा महंगा, डॉलर की कीमत में भारी गिरावट आई विदेशी बैंको में कालाधन डेढ़ गुना अधिक बढ़ गय...

राजस्थान : 13 जुलाई रात 12 बजे के बाद पूरे राजस्थान में इन्टरनेट सेवाएं रहेंगी बंद ,परीक्षार्थी जल्द निकलवायें अपना admitcard

Image
11 जुलाई 2018 राजस्थान: खबर के अनुसार आगामी 13 जुलाई रात 12 बजे के बाद से पूरे राजस्थान में इन्टरनेट सेवाएं बंद रहेंगी  राजस्थान प्रशाशन ने ये नोटिफिकेशन कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को ध्यान में रखते हुए जारी किया है इस नोटिफिकेशन में परीक्षार्थियों को ये हिदायत दी गई है कि वो जल्द से जल्द अपना एडमिट कार्ड अपने नजदीकी ई-मित्र से प्राप्त कर लें जिससे इन्टरनेट सेवाओं के बंद होने से परीक्षार्थियों को कोई असुविधा का सामना न करना पड़े। आपको बता दें कि राजस्थान पुलिस में 13 हज़ार 142 पदों पर कांस्टेबल भर्ती के लिए 14, 15 जुलाई को परीक्षा का आयोजन किया जायेगा । रिपोर्ट के अनुसार अभीतक 10 लाख से ज्यादा एडमिट कार्ड डाउनलोड किये जा चुके है ।

जोधपुर : नक़ल गैंग के 11 सदस्य गिरफ्तार , कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नक़ल कराने की फिराक में थे

Image
11 जुलाई 2018 जोधपुर : खबर के अनुसार जोधपुर पुलिस ने नक़ल गैंग के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया है , पुलिस को इस गिरोह के  कारनामो की भनक पहले से लग चुकी थी पुलिस के आलाधिकारियों ने इस गैंग के सरगना एवं इनामी वांछित जगदीश विश्नोई के भाई भीखाराम जाणी  तथा उसके सहयोगी अरुण पवार एवं सुरेश विश्नोई के फोन नंबर को सेर्विलान्स पर लगाकर इस गैंग की निगरानी की जिससे इस गैंग की नक़ल योजना की जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई  रिपोर्ट के अनुसार ये लोग नक़ल कराने के लिए 5 से 7 लाख रूपए की मांग परीक्षार्थियों से कर रहे थे पुलिस ने सबूत के साथ इस गैंग के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार आरोपी - भीखाराम पुत्र हरीराम, अरुण पुत्र दिलीप कुमार सुरेश पुत्र गोविंदाराम , रामदीन पुत्र मानाराम रमेश प्रजापति पुत्र रूपाराम, रघुवीर सिंह पुत्र निहाल सिंह भंवरलाल पुत्र गोकुलराम, हरिनारायण पुत्र हनुमानराम   मालाराम पुत्र मानाराम, मनीष पुत्र  भीर्मा राम निर्मल पालीवाल पुत्र जेठाराम -आरोपियों के पास से 4 लाख 500 रूपए नगद तथा कंप्यूटर सीपीयू , मोबाइल फ़ोन्स , स्टाम्प , परीक्षार्थ...

दिल्ली: बुराड़ी में हुई 11 मौतों के मामले में हुआ बड़ा खुलासा , अज्ञात व्यक्ति ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को भेजा पत्र

Image
11 जुलाई 2018 दिल्ली के बुराड़ी इलाके में हुई 11 मौतों के मामले में एक नया खुलासा सामने आया है रिपोर्ट के अनुसार अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दिल्ली के पुलिस कमिशनर को एक पत्र भेजा गया ...

नई दिल्ली : मुन्ना बजरंगी हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग ,आज होगी इलाहाबाद हाइकोर्ट में सुनवाई

Image
11 जुलाई 2018 नई दिल्ली : खबर के अनुसार आज इलाहाबाद हाइकोर्ट में बहुचर्चित मुन्ना बजरंगी हत्याकांड में सीबीआई की मांग को लेकर सुनवाई होनी है । आपको बता दें की अभी कुछ दिनों पहले ...

बिहार गया: दो साल की मासूम के साथ दुष्कर्म , आरोपी के परिजनों ने की मासूम के पिता की पिटाई

Image
11 जुलाई 2018 बिहार गया : खबर के अनुसार बिहार के गया में एक 2 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दुष्कर्म की ये घटना गया जिले के विष्णुपद थाना क्षेत...