Posts

Showing posts from July 15, 2018

नई दिल्ली - GST काउंसिल की बैठक हुई संपंन, जाने क्या -क्या हुआ सस्ता

Image
  21 जुलाई, 2018   नई दिल्ली -  जीएसटी से जुड़े फैसले लेने वाला शीर्ष निकाय जीएसटी परिषद की शनिवार को हुई बैठक में कई उत्पादों की दरों में बदलाव किया गया. काउंसिल की बैठक के बाद वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने प्रेस कॉफ्रेंस में बताया कि सैनिटरी नैपकिन को जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) से मुक्त कर दिया गया है. इसकी काफी समय से मांग उठाई जा रही थी. सैनिटरी नैपकिन पर 12 फीसदी का कर लगाया जा रहा था जिसकी चौतरफा आलोचना हो रही थी. बदलाव 27 जुलाई से लागू होंगे. वित्त मंत्री गोयल ने कहा कि जीएसटी काउंसिल की विशेष बैठक 4 अगस्त को दिल्ली में होगी जिसमें एमएसएमई सेक्टर पर ध्यान दिया जाएगा.    ये वस्तुयें हो जायेगी सस्ती 28वें जीएसटी परिषद की बैठक से 500 की जगह 1000 रुपये से कम मूल्य के जूते पर 12 से घटाकर 5 प्रतिशत व पेंट, रेफ्रिजरेटर, वैक्यूम क्लीनर, 25 इंच तक की टीवी सेट आदि एक दर्जन इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों पर 28 से घटाकर 18 प्रतिशत जीएसटी कर दिया गया है. लिथियम ऑयन बैटरी, वैक्‍यूम क्‍लीनर, फूड ग्राइंडर, मिक्‍सर, स्‍टोरेज वाटर हीटर पर अब 18 फीसदी जीएसटी लगेगाहेड ड्र...

नई दिल्ली : व्हाट्सअप पर मैसेज शेयरिंग की लिमिट हुई सेट , अब एक मैसेज को 5 बार से अधिक नही कर सकेंगे शेयर

Image
21 जुलाई 2018 नई दिल्ली : खबर के अनुसार whattsapp ने फेक न्यूज़ पर लगाम लगाने के लिए एक नया फीचर अपडेट किया है इस फीचर के अनुसार आप एक मैसेज को 5 से अधिक लोगों को शेयर नही कर सकेंगे कोई भी मैसज 5 ब...

यूपी बिजनौर : नाबालिग युवती से गैंगरेप के आरोप में 5 लोगों पर एफआईआर दर्ज , फरार आरोपियों पर घोषित किया 15000 का इनाम

Image
21 जुलाई 2018 यूपी बिजनौर : खबर के अनुसार उत्तरप्रदेश के जिला बिजनौर के बढ़ापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिग युवती से गैंगरेप की घटना सामने आयी है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 5 ...

मध्यप्रदेश : दबंग आरटीओ कर्मचारी ने धमका कर ट्रक ड्राइवर से मांगे बीस हज़ार , चालीस हज़ार, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Image
21 जुलाई 2018 मध्यप्रदेश : रीवा जिले के हनुमना चेकपोस्ट पर आरटीओ कर्मचारी द्वारा एक ट्रक ड्राइवर से डरा धमका कर रूपए वसूलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो में आरटीओ कर्मचारी की दबंगई साफ़ दिखाई दे रही है  किस प्रकार वो एक ट्रक ड्राइवर की जेब से जबरन मोबाइल निकाल रहा है उसके बाद वो ट्रक ड्राइवर से बीस हज़ार व् चालीस हजार की बातें कर रहा है । इस वीडियो के वायरल होने का बाद प्रशाशन में हड़कंप मच गया है ।    

बरेली : निदाखान के हौसले से पस्त हो कर मौलवी ने जारी किया चोटी काटने का फतवा

Image
21 जुलाई 2018 बरेली : तीन तलाक, हलाला जैसी कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाने वाली मुस्लिम महिला निदा खान तथा फरहत नकवी के हौसले से पस्त हो कर एक मौलवी ने फ़तवा जारी किया है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फतवे में कहा गया है कि जो कोई भी निदा और फरहत की चोटी काटेगा और उनको पत्थर मारेगा उसको 11786 रूपए का इनाम दिया जायेगा । यही नही इस मौलवी ने इन महिलाओं के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें  3 दिन में देश छोड़ने का आदेश दिया है आपको बता दें कि निदा खान यहाँ के आला हजरत दरगाह परिवार की बहू है तथा उन्हें उनके शौहर ने तीन तलाक दे दिया था इसके बाद निदा खान ने अदालत का दरवाज़ा खटखटाया माननीय न्यायलय के आदेश पर पिछले हफ्ते निदा खान का तीन तलाक रद्द कर दिया गया इसके बाद अभी 2 दिन पहले भी निदा खान के खिलाफ एक फतवा जारी हुआ था जिसमे निदा खान का हुक्का पानी बन्द करने के फरमान जारी किया गया था आपको बता दें कि ये फतवा "ऑल इंडिया फैजान ऐ मदीना"  काउन्सिल के अध्यक्ष मुईन सिद्दीकी नूरी ने जारी किया है ।

यूपी हरदोई - अपराध रोकने मे असफल रही सरकार, थाने बन चुके भाजपा कार्यालय - आशीष सिंह

Image
   21 जुलाई, 2018 यूपी हरदोई : खबर के अनुसार आज जिला कांग्रेस कमेटी हरदोई के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजबब्बर (सांसद) के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था दलित एवं महिला उत्पीड़न के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जिसमें उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया गया भाजपा सरकार की बर्खास्तगी की मांग करते हुए महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया। धरने को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब से योगी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनी है तब से कानून व्यवस्था ध्वस्त है।थाने चौकी भाजपा के कार्यालय बन गए हैं अपराध रोकने में नाकाम रही है भाजपा सरकार में माफिया फल फूल रहे है ऐसी सरकार को बर्खास्त किया जाना जनहित में आवश्यक है। धरने को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद ने कहा की सरकार में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध चिंताजनक है सरकार पूंजीपतियों की गुलाम है। धरने को संबोधित करते हुए जिला अनुसूचित विभाग के चेयरमैन प्रेम प्रकाश वर...

अल्मोड़ा: डॉक्टर पर लगा अपेंडिक्स के ऑपरेशन के बहाने किडनी चोरी करने का आरोप

Image
20 जुलाई 2018 अल्मोड़ा के रानीखेत के कालका जी क्षेत्र के एक निजी अस्पताल पर एक महिला खष्टी देवी ने ऑपरेशन के बहाने किडनी निकाल लेने का आरोप लगाया है । नैड़ी गांव की रहने वाली पीड़ित ...

यूपी हरदोई -नोडल अधिकारी ने दो बडी परियोजनाओं का किया स्थलीय निरिक्षण

Image
20 जुलाई 2019 यूपी हरदोई -   खबर के अनुसार सदस्य राजस्व परिषद/नोडल अधिकारी डा0 गुरदीप सिंह ने अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान आज प्रथम दिवस जनपद की दो बड़ी परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया तथा संबन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। महोलिया शिवपार में निर्माणाधीन पाइप पेयजल योजना का सदस्य राजस्व परिषद/नोडल अधिकारी डा0 गुरदीप सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया तथा कार्य प्रगति की जानकारी प्राप्त की।  परियोजना की जानकारी देते हुए अधिशासी अभियन्ता जल निगम ने बताया कि परियोजना की स्वीकृत लागत 418.38 लाख है। कार्य 03 अप्रैल 2018 को प्रारम्भ किया गया ,जिसे 02 अक्टूबर 2019 तक संपन्न किया जाना है। प्रस्तावित कार्य के अन्तर्गत नलकूप 02 नग, शिरोपरि जलाशय 01 नग क्षमता 1000 किली, राईजिंगमेन 550 मीटर, वितरण प्रणाली 9.55 किमी, पेयजल ग्रह संयोजन 1540 नग, स्टाफ क्वाटर एकल रूम 01 नग, पम्प हाउस 02 नग। इसके अतिरिक्त बाउन्ड्री वाल, गेट व अन्य कार्यो के विषय में विस्तृत जानकारी दी। उन्होने बताया कि इस परियोजना से पेनीपुरवा, मंगलीपुरवा, ज्योतिनगर व लालतापुरवा के लोग लाभान्वित होंग...

यूपी हरदोई -ब्लाक परिसर मे सफाईकर्मी ने बाइक को किया आग के हवाले,फिर खाया जहर...

Image
20 जुलाई 2018, यूपी हरदोई -  जिले के ब्लॉक बावन में तैनात सफाई कर्मी ने पहले अपनी बाइक को आग के हवाले कर दिया उसके बाद आत्म हत्या करने के लिए जहर खाया ब्लॉक पर मौजूद सभी कर्मचारी तमाशा देखते रहे सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में उसे अस्पताल भेजा थाना कोतवाली के बावन चौकी क्षेत्र के बावन ब्लॉक परिसर के अन्दर शिवसागर पाल पुत्र मसाल निवासी देवीपुरवा थाना टड़ियावां का रहने वाला है जो कि ग्राम पंचायत बावन में सफाईकर्मी की पोस्ट पर तैनात है लेकिन ब्लॉक परिसर में कोई चौकीदार न होने के कारण इसकी तैनाती रात्रि कालीन चौकीदार के रूप में ब्लॉक में रहती थी, जानकारी मिली कि इसने कल ही बाइक खरीदी थी और आज उसमे आग लगा लगा दी बाइक धूं-धूं कर जल गई उसके तुरंत बाद जहर खा लिया। जिस व्यक्ति ने इतना कुछ उसी ब्लॉक परिसर के अंदर किया जिसमें वह खुद तैनात था लेकिन शर्म की बात तो यह है कि सभी ब्लॉक परिसर से सभी कर्मचारी तमाशा देखते रहे किसी को भी उसे बचाने की हिम्मत नही जुटा पाई न ही अस्पताल पहुंचाया।   सूचना पाकर मौके पर पहुंची चौकी पुलिस कांस्टेबल जितेंद्र मौर्या सहित डायल 100 पुलिस ने उस...

यूपी हरदोई : पिता की पुण्य तिथि पर आयोजित किया वृक्ष भण्डारा ,संकल्प 1000 पौधों की प्रेरणा से किया पौधरोपण

Image
20 जुलाई 2018  यूपी हरदोई -  यूँ तो लोग अपने परिजनों की तेहरवीं में ब्राह्मण भोज और अन्य धार्मिक आयोजन सम्पन कराते है मगर आज सुरसा विकास खंड के अडंगापुर ग्राम में अपने पिता की पुण्य स्मृति में पुत्र ने अनोखा वृक्ष भंडारा आयोजित कर लोगो को निःशुल्क पौधे वितरित किये तथा विद्यालय में पौधे रोपित कर स्वर्गीय पिता को सच्ची श्रद्धांजलि दी। ग्रामवासियों को पौधे वितरित करते हुए उनके पुत्र संतोष सिंह ने कहा कि पौधरोपण एक पुनीत कार्य है इसके माध्यम से हम अपने पूर्वजों की यादो को चिर स्थायी बना सकते है। जनपद हरदोई में पौधरोपण और वृक्ष भंडारे की अलख जगाने वाले शिक्षक श्यामजी गुप्ता ने कहा कि मांगलिक अवसर पर पौधरोपण अक्सर लोग करते है मगर पुण्य तिथि पर पौधरोपण और लोगो को वृक्ष दान करना वाकई में समाज और पर्यावरण के लिए एक अच्छी पहल है इसके माध्यम से हम पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा कर सकते है।  भविष्य मे भी होते रहेगें वृक्ष भण्डारे शिक्षक श्याम जी गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी माह में अभी कई वृक्ष भंडारे प्रस्तावित है जिसके माध्यम से लोगो को पर्यावरण से जो...

कानपुर : पुलिस ने जाँच के नाम पर लटकाया मामला , सिक्योरिटी सर्विसेस की कंपनी पर लगा है नौकरी के नाम पर ठगी का आरोप

Image
20 जुलाई 2018 कानपुर : खबर के अनुसार लखनऊ, कानपुर में चल रही एक सिक्योरिटी सर्विसेज की कंपनी के विरुद्ध नौकरी के नाम पर ठगी करने के आरोप में पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई  है ये शिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज कराई गई है जिसकी शिकायत संख्या 40016418029720 है इस शिकायत को उत्तरप्रदेश की कानपुर पुलिस ने जाँच के नाम पर लटका दिया है लगभग 20 दिन बीत जाने के बाद भी इस शिकायत पर कोई कार्यवाही नही हुई है । आपको बता दें कि कंपनी मालिक के ऊंचे रसूख है अच्छी राजनैतिक पकड़ है कई बार इस कंपनी के कर्मचारी शिकायत कर चुके है लेकिन इस कंपनी पर कभी कोई ठोस कार्यवाही नही हुई । इस कंपनी के कर्मचारी ही इस कंपनी पर नौकरी के नाम पर ठगी का आरोप लगाते रहे है लेकिन ये कंपनी का गोरखधंधा जस का तस चल रहा है । इस कंपनी में काम करने वाले एक कर्मचारी के अनुसार पहले पोस्टर बैनर के जरिये बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देकर फसाया जाता है फिर उनसे नौकरी के नाम पर अच्छी खासी मोटी रकम वसूली जाती है कई महीने काम करने के बाद जब कर्मचारी वेतन मांगता है तो उसे नौकरी के नाम पर अन्य लोगों को भी इस कंपनी से जोड़ने को ...

मथुरा : लगातार तेज बारिश से मकान ढहा , मलबे में दबने से 5 लोग घायल

Image
मथुरा : खबर के अनुसार राया थाना क्षेत्र के पवेशरा गांव में बारिश का कहर टूटा है यहाँ तेज बारिश के चलते एक पुराना और जर्जर मकान अचानक ढह गया इस हादसे में लगभग अधादर्जन लोग मलबे के नीचे दब गए इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया स्थानीय लोगों ने 108 नंबर पर एम्बुलेंस व् पुलिस को सूचित किया आपको बता दें कि मथुरा में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है जगह जगह जल भराव हो रहा है घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व् स्थानीय लोगो ने बचाव कार्य शुरू किया  पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है इस हादसे में पांच लोगो के घायल होने की खबर है इन घायलों में 2 की हालत नाज़ुक बनी हुई है घायलों में जनगा (55) , बीरी सिंह (60) सुनीता व् अन्य लोगो के घायल होने की खबर है ।

जौनपुर : सरेआम लड़की से छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Image
20 जुलाई 2018 जौनपुर: लड़कियों से छेड़छाड़ के मामले रुकने का नाम नही ले रहे है आये दिन देश में बलात्कार , गैंगरेप जैसी शर्मसार कर देने वाली घटनाएं घट रही है सरकार भी महिला सुरक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे करती है लेकिन उत्तरप्रदेश में अपराधी किसतरह बेख़ौफ़ है ये वीडियो उसकी बानगी भर है ऐसा ही एक ताज़ा मामला उत्तरप्रदेश के जौनपुर के मीरगंज थाना क्षेत्र से सामने आया है यहाँ एक लड़की से सरेराम हुई छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये वीडियो आज 20 जुलाई लगभग 2 घंटे पहले अपलोड किया गया है सोशल मीडिया के अनुसार ये वीडियो जौनपुर के मीरगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है इस वीडियो में आप देख सकते है कि लगभग अधादर्जन मनचले साइकिल पर आ रही एक लड़की को सडक पर सरेराम छेड़ रहे है उसके साथ गली गलौच व् अभद्रता कर रहे है लेकिन लड़की के लाख विरोध करने पर भी ये लोग अपनी हरकतों से बाज़ नही आ रहे है तभी 2 बाइक सवार आते है तथा पीड़ित लड़की का बचाव करते हुए इन मनचलों के समझाने का प्रयास करते है लेकिन ये मनचले किसी की नही सुन रहे है और लगातार लड़की से अभद्रता करते जा रहे है । कानून व् पुलिस का कोई खौफ नही है ...

यूपी हरदोई - एसडीओ से लेकर जेई तक बेखबर, अवैध वसूली मे जुटी फ़र्ज़ी टीम

Image
19 जुलाई 2018

वायरल टेस्ट : सोशल मीडिया पर राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा के रद्द होने की खबर सच या झूठ ?

Image
19 जुलाई 2018 राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द होने की झूठी अफवाह सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है लेकिन ये सच नही है परीक्षा रद्द होने का कोई नोटिफिकेशन प्रशाशन की ओर से जारी नही किया गया है आपको बता दें कि 14, 15 जुलाई को राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था इस परीक्षा में नक़ल को लेकर प्रशाशन काफी मुस्तैद था इस परीक्षा के आयोजन को लेकर लगभग तीन दिन तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थी । परीक्षा से ठीक पहले राजस्थान में नकल गैंगके कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया था पुलिस प्रशाशन की इतनी मुस्तैदी के कारण परीक्षा ठीक तरह से संपन्न हुई है अतः परीक्षा रद्द होने का कोई प्रश्न नही उठता सबसे बड़ी बात ये है कि परीक्षा के रद्दीकरण की कोई सूचना जारी नही की गई है लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इस अफवाह का शिकार हो रहे है । आगामी परीक्षा अपने समय पर होगी इसलिए आप परीक्षा की तैयारी करें किसी अफवाह के झांसे में न आएं ।

नई दिल्ली : बाज़ार में जल्द ही आने वाला है 100 ₹ का नया नोट , तस्वीरे देखें

Image
नई दिल्ली : मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय रिज़र्व बैंक ने नए 100 के नोट की छपाई शुरू कर दी है नया नोट दिखने में किस तरह का होगा इसकी नमूने की तस्वीर सामने आयी है  सबसे बड़ी बात ये है कि इस नोट में पीछे की तरफ गुजरात की यशस्वी रानी की वाव (वाबड़ी) की तस्वीर बानी हुई है तथा आपको बता दें कि ये वाबड़ी वर्ल्ड हैरिटेज में शामिल है तथा ये वाबड़ी की तस्वीर किसी नोट पर पहली बार छापी जा रही है इस नोट पर रानी की वाबड़ी छापे जाने के सन भी अंकित रहेगा बताया जा रहा है कि अगस्त के अंत तक ये नोट बाजार में आ जायेगा सबसे बड़ी बात ये है कि इस नोट का कागज व् कलर पूर्णतया स्वदेशी है रिपोर्ट के अनुसार नए नोट बाजार में आने के बाद पुराने नोटों का चलन भी जारी रहेगा । 

यूपी हरदोई -चालकों की सुविधा के लिये चौराहे पर रिफ्लेक्टर लगाये जाये - कु0 ज्ञानंजय सिंह

Image
19 जुलाई, 2018 यूपी हरदोई जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि वर्ष 2017-18 में 1202 सड़क र्दुघटनाएं हुई है जो पूर्व वर्षाे की आपेक्षा दोगुनी है। उन्होने कहा कि इसके लिए पुलिस एवं एआरटीओ विभाग को निर्देश दिये कि वृहद स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया जाये और बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट न लगाने वाले वाहन चालकों का शतप्रतिशत चालान किया जाये और मोटरसाईकल पर दो से अधिक सवारी होने पर भी चालान किये जायें।    अपर जिलाधिकारी ने एआरटीओ दीपक कुमार शाह को निर्देश दिये कि भारी वाहनों में ओवर लोडिंग पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूला जाये तथा जो स्कूल वाहन गैस से चल रहे है या वो पुराने खराब है तथा मानक को नही पूरा कर रहे है उनकों सीज करते हुए कार्यवाही करें । उन्होने अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी अजय से कहा कि सड़क के दोनो ओर सफेद पट्टी डलवायें तथा चैराहों पर जेब्रा बनवायें तथा जहां ब्रेकर की आवश्यकता नही है उन्हें हटाने के साथ लिंग रोड के मोड़ वाले स्थानों पर ब्रेकर अवश्य बनवायें नगर में सड़क के किनारे बेतरतीब ...

मुरादाबाद : 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म , आरोपी गिरफ्तार

Image
मुरादाबाद : मझोला थाना क्षेत्र की इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है खबर है कि 14 जुलाई को आरोपी अपने घर के सामने रहने वाली चार साल की बच्ची को उसके घर से बहला फुसला कर एक सुनसान हॉलनुमा कमरे में ले गया तथा वहाँ उस मासूम के साथ दुष्कर्म किया बच्ची की चीख पुकार सुन कर पड़ोस में रहने वाले लोग जब घटना स्थल पर पहुंचे तो आरोपी मौके से फरार हो गया लोगों ने बच्ची को  प्राइवेट डॉक्टर के पास इलाज के लिए भर्ती कराया पीड़ित बच्ची के परिजनों का पुलिस पर आरोप है कि पुलिस ने ठीक समय पर कार्यवाही नही की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी के चाचा अतीक अहमद सैफी की राजनीती में अच्छी पकड़ है वे पिछले चुनाव में बसपा से विधायक का चुनाव भी लड़ चुके है लेकिन अब कांग्रेस में जा चुके है कहा जा रहा है की आरोपी पक्ष के दवाब में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध 3 दिन तक कोई कार्यवाही नही की यही नही आरोपी पक्ष पीड़ित परिवार को धमकाता रहा  लेकिन पीड़ित बच्ची की मां ने हार नही मानी और वो बच्ची को लेकर अपने मायके चली गई जहाँ महिला ने अपने परिजनों को साथ मिलकर बुधवार देर रात मझोला थाने में ...

राजस्थान : बुजुर्ग की सरेआम पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Image
18 जुलाई 2018 राजस्थान : देश को शर्मसार कर देने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जानकारी के अनुसार ये वीडियो जिला जालोर के गोडीजी वाडिया कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जालोर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित  बुजुर्ग मोतीराम के साथ मारपीट करने वालों को भाविष्य में ऐसा न करने की सख्त चेतावनी दी है । तथा आरोपियों को समझा कर छोड़ दिया गया है ।  देखिये वायरल वीडियो :-    

बागपत : सीएचसी टीकरी के लिए 44 दिनों से धरना दिये हुए है लोग, नही पहुँचा कोई अधिकारी

Image
18 जुलाई 2018 बागपत (उ०प्र०): कस्बा टीकरी में सीएचसी को शुरू कराने को लेकर टीकरी विकास सेवा समिति के तत्वाधान में चल रहा धरना बुधवार को 44वें दिन भी जारी रहा। वक्ताओं ने कहा कि करोड़ो ...

हमीरपुर : डेढ़ लाख के कर्ज ने ली किसान की जान , सदमे से पत्नी ने भी प्राण त्यागे

Image
18 जुलाई 2018 खबर के अनुसार जिला हमीरपुर के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंदपुरवा गांव के निवासी 80 वर्षीय किसान बंसीधर की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई । किसान की मौत के सदमा उसकी 75 वर्षीय पत्नी गल्ही बर्दाश्त नही कर सकी तथा देखते ही देखते वो भी चल बसी कहा जा रहा है कि किसान का परिवार पर बैंक का ढेड़ लाख तथा  साहूकारों का लगभग पचास हज़ार रूपए का कर्ज था इस साल फसल अच्छी न होने के कारण परिवार परेशान था कहा जा रहा है कि इसी कर्ज के बोझ ने 2 जिंदगियों को निगल लिया सरकार किसानों की भलाई के लाख दावे करे लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है कर्ज में डूबे हुए किसानो की अभी भी जान जा रही है सरकार किसानों को लेकर अक्सर नई नई नीतियां लेकर आती है लेकिन इन नीतियों पर अमल कितना होता है ये देखने वाली बात है । सौ बात की एक बात ये है कि जिस देश में अन्नदाता कर्ज के बोझ में दबा हो उसे हम विकास कैसे कह सकते है । कितने ही किसान आंदोलन की आग में जल गए । सरकार ने किसानों को लेकर बड़े बड़े दावे भी करती रही है लेकिन इस घटना ने सरकार के दावो की पोल खोल कर रख दी है । 

मेरठ : युवक के शव को सड़क पर रख कर लोगों ने लगाया जाम , शराब के नशे में तीन दोस्तों पर पीट पीट कर हत्या करने का आरोप

Image
18 जुलाई 2018 यूपी : मेरठ के मवाना क्षेत्र मीवा गांव में एक युवक के शव को सड़क पर रख कर लोगों ने लगाया जाम खबर के अनुसार 3 दोस्तों ने शराब के नशे में भानू नाम के युवक की पीट पीट कर हत्या क...

यूपी हरदोई - भूजल संरक्षण से संबंधित बैठक वृहस्पतिवार को तय...

Image
18 जुलाई, 2018 हरदोई। मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार ने बताया है कि 16 जुलाई से 22 जुलाई 2018 के मध्य भूजल सप्ताह का आयोजन किया गया है। भूजल सप्ताह के अवसर पर भूजल संरक्षण-समय की मांग विषय से सम्बन्धित बैठक 19 जुलाई को विकास भवन के स्वर्ण जयन्ती सभागार में प्रातः 11 बजे से आयोजित की जायेगी। उन्होने बताया है कि बैठक में भूजल दोहन रोकने एवं  भूजल संचयन के सम्बन्ध में परिचर्चा की जायेगी।

एजेंसी टंपा (फ्लोरिडा) वैज्ञानिकों को वृहस्पति ग्रह के पास मिले 12 चन्द्रमा

Image
      एक ताजा खोज में वृहस्पति ग्रह के पास और 12 चंद्रमा पाए गए हैं। इस खुलासे के बाद वृहस्पति ग्रह के पास चंद्रमा की कुल संख्या 79 हो गई है। यह सोलर सिस्टम में किसी भी ग्रह पर सर्वाधिक है। खगोलविदों ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।     कार्नेज इंस्टीट्यूट फॉर साइंस के शोधकर्ता स्कॉट शेपार्ड ने एक नया चंद्रमा खोजा। यह काफी छोटा है जो महज एक किलोमीटर आकार में है। इसकी भी अपनी कक्षा है। इसे वृहस्पति का सबसे छोटा चंद्रमा बताया गया। यह वृहस्पति के चारों ओर एक चक्कर लगाने में करीब डेढ़ साल लगाता है। इसकी कक्षा झुके हुए कोण की स्थिति में है। शेपार्ड कहते हैं कि हालांकि यह इसकी अस्थाई स्थिति है। इसके अलावा दो अलग चंद्रमा खोजे गए जो वृहस्पति की दिशा में ही घूमते हैं। आंतरिक हिस्से में जो चंद्रमा है उसे वृहस्पति का एक चक्कर लगाने में लगभग एक साल लगता है। खगोलविदों ने चंद्रमा के इस समूह को वैल्यूटुडो नाम देने का प्रस्ताव किया है। इटली के खगोलविद गैलिलिओ गैलिली ने वृहस्पति के पहले चार चंद्रमा की खोज 1610 में की थी।    अंतरिक्ष -खगोलविधों ने एक किलोमीटर के...

यूपी : नोएडा बिल्डिंग गिरने की घटना में बिल्डर समेत 3 गिरफ्तार

Image
18 जुलाई 2018 यूपी : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी में मंगलवार रात 4 मंजिला  और निर्माणाधीन 6 मंजिला इमारत भरभराकर गिरने के मामले में बिल्डर समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है  घटिया निर्माण सामग्री प्रयोग करने के कारण हुआ था भयानक हादसा 4 मंजिला इमारत में 7 परिवारो के रहने की जानकारी पडोसी दे रहे है तथा निर्माणाधीन बिल्डिंग में मजदूर थे दोनों इमारतों में अब तक 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है मलबे में लगभग 35 से 40 लोगों के दबे होने की आशंका है इस हादसे की तस्वीर बहुत ही भयानक थी जिनके हाथ बाहर निकले दिखे अंदर से चीख पुकार की आवाजें आ रही थी कई लोग पानी मांग रहे थे  मौके पर गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद का जिला प्रशासन  व पुलिस  पहुंच चुकी थी लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी हुई जिसके कारण  मरने  वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है  हालांकि देर रात तक पुलिस प्रशासन ने किसी की मौत की पुष्टि नहीं की थी रात भर तक बचाव कार्य जारी रहा आपको बता दें कि जमीन अधिग्रहण रद्द होने के बाद कालोनाइजरों ने यहां अवैध निर्माण किया था ग्रेटर नोएडा अथ...

यूपी : कन्नौज में खुली पहली शरिया अदालत , योगी सरकार ने बताया असंवैधानिक व् गैरकानूनी

Image
18 जुलाई 2018 यूपी: आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने शरिया अदालत (दारुल कजा) को मंजूरी दे दी है इसका सबसे पहले असर कन्नौज में देखने को मिला यहाँ देश की पहली शरिया अदालत की शुरुआत की गई मदरसा इस्लामिया बदरुल उलूम हाजीगंज में इसकी शुरुआत की गई है यहाँ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने इसकी शुरुआत की आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इसी तरह की 5 शरिया अदालते देश के अलग अलग हिस्सों में खोलने की परमिशन दी है ये अदालतें कन्नौज के अलावा  गुजरात , सूरत, मुम्बई , राजस्थान ललितपुर में खोली जायेगी योगी सरकार ने पर्सनल लॉ बोर्ड के इस फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने इस शरिया अदालत को असंवैधानिक और गैरकानूनी बताया है उत्तरप्रदेश में अल्पसंख्यक मामलो के राज्यमंत्री मोहसिनरजा ने सुप्रीमकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि हरे देश की अदालतों के सामानांतर अदालत बनाना गैर कानूनी और असंवैधानिक है जिस मदरसे में ये अदालत चल रही है उसपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए । इस पर पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता जफरयाब जिलानी ने कहा है कि ये ...

यूपी : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी में 2 इमारत गिरी कई दबे, मौत की आशंका

Image
17 जुलाई 2018 यूपी : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी में मंगलवार रात 4 मंजिला  और निर्माणाधीन 6 मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। 4 मंजिला इमारत में कई परिवार रह रहे थे जबकि निर्माणाधीन बिल्डिंग में मजदूर थे। दोनों इमारतों में  50 से अधिक लोगों के दबने की आशंका है  मलबे में काफी लोग दबे हुए  हैं जिनके हाथ बाहर निकले दिखे अंदर से चीख पुकार की आवाजें आ रही हैं कई लोग पानी मांग रहे थे  मौके पर गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद का जिला प्रशासन  व पुलिस  पहुंच चुकी थी। रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी हुई जिसके कारण  मरने  वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि देर रात तक पुलिस प्रशासन ने किसी की मौत की पुष्टि नहीं की थी। देर रात तक बचाव कार्य जारी रहा। यह दोनों बिल्डिंग आ गए थे। जमीन अधिग्रहण रद्द होने के बाद कालोनाइजरों ने यहां अवैध निर्माण किया था। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने इस एरिया में किसी भी तरह के निर्माण पर रोक लगाई हुई है, लेकिन मॉनिटरिंग न होने के कारण यहां अवैध इमारतों का जाल बिछा चुका है। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने निवेश किया है। बता ...

यूपी हरदोई - नगर पंचायत कुरसठ के अधिशासी अधिकारी एवम् लिपिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज..

Image
     यूपी हरदोई- जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया है कि नगर पंचायत कुरसठ में वर्ष 2008 में कूड़ादान एवं पोर्टबल फागिंग मशीन कोटेशन द्वारा क्रय किया गया परन्तु कोटेशन डालने वाली फमों में एक फर्म स्अीम एग्रो इण्डस्ट्रीज काम्लेक्स त्रिवेणी नगर सीतापुर रोड लखनऊ अरिस्तत्व में नही पायी गयी तथा पंचायत उद्योग गुण्डमबा के अभिलेख एवम् सामग्री का क्रय एवं अभिलेखों के रख रखाव का दायित्व कार्यालय का होता है।      श्री खरे ने कहा कि नगर पंचायत कुरसठ के अधिशासी अधिकारी एवं लिपिक द्वारा अपने दायित्वों का भली-भांति निर्वहन नही किया गया और अनियमित तरीके से सामग्री क्रय करने पर अधिशासी अधिकारी एवं लिपिक को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी है और इसके अतिरिक्त एक फर्म का अस्तित्व में न होना पाया जाना एवं एक फर्म के अभिलेख कार्यालय में नही पाया जाना फ्राड की श्रेणी में आता है तथा ऐसी स्थिति में फर्म के अभिलेखों की बिना जांच पड़ताल के फ्राड करके कार्यवाही किये जाने कि लिए संबंधित अधिशासी अधिकारी एवं कार्यालय लिपिक नगर पंचायत कुरसठ के विरूद्व प्रथम सूचना रिपोर्ट एफआईआर दर्ज करने के निर...

झारखण्ड : बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वामी अग्निवेश को लात घूसों से जमकर पीटा तथा कपडे फाडे

Image
17 जुलाई 2018 झारखंड के पाकुड़ जिले में समाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश के साथ मारपीट की गई तथा उनके कपडे तक फाड़ दिए गए इस घटना का आरोप बीजेपी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर लगा है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्वामी अग्निवेश मंगलवार को पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा में पहाड़िया समुदाय की आदिवासियो की एक सभा को संबोधित करने वाले थे सभा को संबोधित करने से पहले स्वामी अग्निवेश के विरोध में आरएसएस व् बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखा कर उनका विरोध किया तथा जैसे ही स्वामी अग्निवेश सभा को संबोधित करके बाहर निकले अचानक उनपर बीजेपी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने धावा बोल दिया तथा धक्का मुक्की के साथ लात जूतों तक बात पहुँच गई उनकी पगड़ी खोल दी गई उनको जमीन पर गिरा दिया गया इतना ही नही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वामी अग्निवेश के खिलाफ नारे भी लगाये घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुँच गये तथा स्वामी अग्निवेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है इस घटना को लेकर पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा उसपर कार्यवाही की जायेगी । इस विषय पर...

चेन्नई: 12 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपियो को वकीलों ने कोर्ट में जम कर पीटा

Image
चेन्नई : खबर के अनुसार चेन्नई के अयानवरम में घटी दुष्कर्म की घटना के 18 आरोपियों की वकीलों ने महिला अदालत में जम कर पिटाई कर दी पुलिस की कड़ी सुरक्षा में इन आरोपियों की पेशी होनी थी लेकिन इन आरोपियों के जघन्य अपराध के लिए वकीलों का गुस्सा भड़क उठा और उसकी पिटाई कर दी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक अपार्टमेंट में 12 साल की मासूम बच्ची के साथ 22 लोगों पर 7 महीने तक दुष्कर्म करने का आरोप लगा है ये लोग नशीला पदार्थ खिला कर पहले बच्ची को बेहोश कर देते थे फिर उसके साथ हवस का गन्दा खेल खेलते थे यही नही उस मासूम को नशीले इंजेक्शन व् कोल्ड्रिंक में नशे की ड्रग्स दी जाती थी इन दरिंदो ने मासूम बच्ची के साथ रेप किया फिर उसका अश्लील वीडियो भी बनाया उसके बाद आरोपियों ने बच्ची को वीडियो वायरल करने व् जान से मारने की धमकी दी इन दरिंदो की धमकी से डरी सहमी बच्ची के दर्द की जब हद हो गई तब पीड़ित बच्ची ने अपनी माँ से आप बीती सुनाई पीड़ित बच्ची की मां ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई माँ की शिकायत पर पुलिस ने बच्ची का मेडिकल जांच करा कर मामला दर्ज कर लिया तथा इस घटना में 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ह...

नई दिल्ली - हिंसा की इजाजत नही दे सकती राज्य सरकार, लिंचिग पर कानून बनाए संसद -सुप्रीम कोर्ट

Image
17 जुलाई, 2018 गोरक्षा के नाम पर लिंचिंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. शीर्ष अदालत ने कहा कि कोई भी अपने आप में कानून नहीं हो सकता है. देश में भीड़तंत्र की इजाजत नहीं दी जा सकती है. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को सख्त आदेश दिया कि वो संविधान के मुताबिक काम करें. साथ ही राज्य सरकारों को लिंचिंग रोकने से संबंधित गाइडलाइंस को चार हफ्ते में लागू करने का आदेश दिया है. अदालत ने कहा कि सरकारें हिंसा की  इजाजत नहीं दे सकती हैं. लिहाजा इसको रोकने के लिए विधायिका कानून बनाए. बता दें कि गोरक्षा के नाम पर हो रही भीड़ की हिंसा पर रोक लगाने के संबंध में दिशानिर्देश जारी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी. इस याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि ये राज्य सरकारों का दायित्व है कि वह इस तरह से हो रही भीड़ की हिंसा को रोकें. मामले में फैसले से पहले टिप्पणी करते हुए अदालत ने कहा था कि ये सिर्फ कानून व्यवस्था का सवाल नहीं है, बल्कि गोरक्षा के नाम पर भीड़ की हिंसा क्राइम है. अदालत इस बात को स्वीकार नहीं कर सकती कि कोई भी कानून को अपने हाथ...

यूपी हरदोई -युवा हर संघर्ष तोडकर आगे बढ़े -जिलाधिकारी

Image
 17 जुलाई, 2018   यूपी हरदोई-:विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जहाॅ मुख्य कार्यक्रम रसखान प्रेक्षाग्रह में आयोजित किया गया वही विशाल रोजगार मेले का आयोजन एवं जागरूकता रैली का आयोजन आई0 टी0 आई0 में किया गया। इस अवसर पर कौशल विकास मिशन में महती भूमिका निभाने वाले प्रतिष्ठानों, ब्राण्ड अम्बेसडरों, सेवायोजित प्रशिक्षणर्थियों एवं मेधावी छात्र/छात्राओं का सम्मानित भी किया गया।  विश्व युवा कौशल दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ आज यहाॅ रसखान प्रेक्षाग्रह में मुख्य अतिथि सांसद अंशुल वर्मा एवं जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वार दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सांसद अंशुल वर्मा ने कहा कि काबिलों की भीड़ में काबिलियत ही आगे बढ़ती है। उन्होने युवाओं का आहवान करते हुए कहा कि वह अपनी काबिलियत के सहारे आगे बढ़े और अपना व अपने परिवार सहित प्रदेश व देश का नाम रोशन करें। उन्होने कहा कि मेले तो लगते रहते है। यह केवल मार्गदर्शन देते है, जिसके सहारे अपने लक्ष्य की पहचान कर आगे बढने की युवाओं को नसीहत दी।  सदर विधायक नितिन अग्रव...

चेन्नई : 12 साल की बच्ची से 7 महीने तक दुष्कर्म , 22 आरोपियों में से 18 गिरफ्तार

Image
चेन्नई : खबर के अनुसार चेन्नई के अयानवरम में घटी इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक अपार्टमेंट में 12 साल की मासूम बच्ची के साथ 22 लोगों पर 7 महीने तक दुष्कर्म करने का आरोप लगा है ये लोग नशीला पदार्थ खिला कर पहले बच्ची को बेहोश कर देते थे फिर उसके साथ हवस का गन्दा खेल खेलते थे यही नही उस मासूम को नशीले इंजेक्शन व् कोल्ड्रिंक में नशे की ड्रग्स दी जाती थी इन दरिंदो ने मासूम बच्ची के साथ रेप किया फिर उसका अश्लील वीडियो भी बनाया उसके बाद आरोपियों ने बच्ची को वीडियो वायरल करने व् जान से मारने की धमकी दी इन दरिंदो की धमकी से डरी सहमी बच्ची के दर्द की जब हद हो गई तब पीड़ित बच्ची ने अपनी माँ से आप बीती सुनाई पीड़ित बच्ची की मां ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है पुलिस ने बच्ची का मेडिकल जांच करा कर मामला दर्ज कर लिया है इस घटना में 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है आरोपियों से पूछताछ जारी है पुलिस के अनुसार अपार्टमेंट के 66 वर्षीय लिफ्ट ऑपरेटर ने सबसे पहले बच्ची के साथ रेप किया उसके बाद रेप का सिलसिला शुरू हो गया पुलिस ने इस मामले में अपार्टमेंट में काम कर...

बागपत : सीएचसी की मांग को लेकर धरने पर हुई पंचायत, अहम फैसला - 22 जुलाई को होगी बड़ी महापंचायत

Image
16 जुलाई 2018 बागपत : टीकरी विकास सेवा समिति के तत्वाधान में कस्बा टीकरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुरू कराने को लेकर चल रहा धरना 42वें दिन रविवार को भी जारी रहा। पंचायत के अ...

गाज़ियाबाद : लोनी में बच्चे का शव् मिलने से मचा हड़कंप , पुलिस जांच में जुटी

Image
गाज़ियाबाद : खबर के अनुसार गाजियाबाद लोनी कोतवाली इलाके की बंथला नहर के पास रविवार शाम लगभग 4:30 बजे नवजात शिशु का शव मिलने से मचा हड़कंप मच गया इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया तत्काल सूचना पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर जांच में जुटी है इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है अभी तक इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान नही आया है ये बच्चा किसका है तथा इसकी मौत कैसे हुई है इस मामले को लेकर पुलिस अभी जाँच में जुटी है । पुलिस की जाँच पूरी होने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकेगा ।