Posts

Showing posts from July 22, 2018

लखनऊ : पिछड़े व् अति पिछड़े समाज के वरिष्ठ नेता लौटनराम निषाद को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 29 जुलाई शाम रक्खा जायेगा पुलिस कस्टडी में

Image
लखनऊ : पुलिस ने पिछड़े समाज के वरिष्ठ नेता लौटनराम निषाद को लखनऊ के थाना गोसाई गंज की पुलिस ने आज उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें क्षेत्र की ...

इलाहबाद : अमितशाह को काले झंडे दिखाने वाली दोनों लड़कियों को पुलिस ने भेजा जेल

Image
28 जुलाई 2018 इलाहबाद : शुक्रवार को इलाहाबाद में अमितशाह के काफिले को रोक कर उन्हें काले झंडे दिखाना दो छात्राओं को महंगा पड़ गया । पुलिस ने छात्राओं के बाल पकड़ कर खींचते हुए अभद्रता से गाडी में डाल दिया तथा सड़क जाम करने सहित अन्य विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करके उन्हें जेल भेज दिया है छात्राओं को सोमवार तक जेल में ही रहना होगा क्यों की रविवार को न्यायलय में अवकाश होता है । लेकिन पुलिस ने जिस तरह इन छात्राओं से अभद्रता की है उससे सभी सन्न रह गए है पुलिस के इस कारनामे का वीडियो भी  मीडिया में दिखाया जा रहा है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन दोनों छात्राओं का कसूर सिर्फ इतना था कि ये छात्राएं देश में बढ़ रही बलात्कार और गैंगरेप की घटनाओं को लेकर अपना विरोध जता रही थी । 

यूपी हरदोई - :शिक्षा राष्ट्र और समाज के विकास का आधार है-रानू...

Image
२८ जुलाई, २०१८ /शनिवार यूपी हरदोई /सवायजपुर (ब्यूरो) -  शिक्षा एक ऐसी चाभी है जिससे हर समस्या रूपी ताले को खोला जा सकता है शिक्षा राष्ट्र और समाज के विकास का आधार है बिना शिक्षा के सभ्य समाज की कल्पना भी नही की जा सकती है भाजपा शिक्षा की शक्ति को जानती है और शिक्षा में व्यापक स्तर पर सुधार के लिए संकल्पबद्ध है प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक में जो खामियां है उन्हें दूर किया जाएगा उक्त उद्गार सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह "रानू" ने बेसिक शिक्षा परिषद के विभिन्न विद्यालयों में यूनिफार्म वितरिण कार्यक्रम में व्यक्त किये।   मा0 विधायक श्री रानू ने भरखनी विकास खण्ड के ग्राम सवायजपुर के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय व ग्राम भरखनी के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय और हरपालपुर विकास खण्ड के गौरिया के उच्च प्राथमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को यूनिफार्म व बैग वितरित किये। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सरकार बेसिक शिक्षा का कायाकल्प कर इन विद्यालयों को कान्वेंट की तर्ज पर विकसित करना चाहती है सरकार की मंशा है कि गांव के गरीबों के बच्चे भी ...

यूपी हरदोई : अज्ञात वाहन की टक्कर से दो मोटरसाइकिल चालकों की मौत

Image
  यूपी हरदोई -  कासिमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत संडीला-गौसगंज मार्ग पर सुभाष चंद्र बोस इंटर कॉलेज कहली के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई  युवकों की पहचान पास मिले फोन पर संपर्क कर हो सकी        थाना माधौगंज के ग्राम अब्दुल्लापुर रुकनापुर निवासी दो युवक अवनीश कुमार सिंह (31) पुत्र सुरेंद्र विक्रम सिंह और अंशुल (27) पुत्र करन सिंह शुक्रवार रात को किसी कार्य हेतु मोटरसाइकिल UP30W7487 सुपर स्प्लेंडर से लखनऊ जा रहे थे  रात करीब 8:00 बजे गौसगंज-संडीला मार्ग पर स्थित सुभाष चंद्र बोस इंटर कॉलेज कहली के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी  जिससे बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई दुर्घटना को अंजाम देने के बाद वाहन लेकर चालक मौके से फरार हो गया  सड़क पर लहूलुहान हालत में पड़े युवकों को देखकर राहगीरों ने संबंधित थाना पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी  सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा युवकों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना लाया गया  जहां चिकित्सक ने उन्हे...

यूपी शामली : धूमधाम से मनाई गई पूर्व सांसद फूलनदेवी की पुण्यतिथि, किया गया माल्यार्पण

Image
27 जुलाई 2018 यूपी शामली: खबर के अनुसार शामली में 25 जुलाई को पूर्व सांसद फूलनदेवी की पुण्य तिथि धूमधाम से मनाई गई । पर हापुड़ से उपस्थित हुए समाज सेवी उमेश कुमार कश्यप ने फूलन देवी जी की पुण्य तिथि पर महासभा को संबोधित करते हुए कहा कि अपने समाज की सबसे ताकतवर महिला व सांसद और समाज को साथ लेकर चलने वाली पहली क्रान्तिकारी महिला थी और कुछ नेताओं ने उनकी लोकप्रिय सहन ना हुई ओर उनकी हत्या कर वा दी ओर उनकी हत्या का सारा लेकर समाज के कई नेता और मंत्री बन गये तथा वही आज मंच पर खड़े होकर कहते हैं कि जो इस दुनिया से चला गया है उसका नाम लेना गलत होगा उन्हें याद करना नहीं चाहिये । उन्होंने कहा कि जिसे समाज बिल्कुल ही भूल गया था उस नाम को मेने जम्मू से लेकर कन्या कुमारी तक फैला दिया है आज हमारे देश में जगह जगह फूलन देवी जी की पुण्य तिथि बडे धूमधाम से मनाई जा रही है वही अपना समाज टुकडों में बटा हुआ है और जब तक कि समाज एक नही होगा तब तक समाज का भला बिल्कुल भी नहीं होगा  इस मौके पर समाज के बड़े नेताओं के साथ श्री विनोद कुमार कश्यप आदेश कुमार कश्यप लांख शामली रामभेर कश्यप लोकेंद्र कश्यप शामली राम...

यूपी हरदोई, (ज्योतिषशास्त्र) - सदी का सबसे बडा चंद्रग्रहण, आज रात 11:54 बजे से शुरु, सुबह 03:49 बजे पर होगा खत्म..

Image
२७ जुलाई, २०१८ यूपी हरदोई (ब्यूरो) - आज 27 जुलाई यानि शुक्रवार को गुरु पूर्णिमा के दिन सबसे बड़ा चंद्रग्रहण घटित होने जा रहा है। इस पूर्ण चंद्रग्रहण की अवधि 3 घंटे 55 मिनट होगी। इससे पहले इसी साल 31 जनवरी को माघ पूर्णिमा के दिन चंद्रग्रहण लगा था, जिसकी अवधि 3 घंटे 24 मिनट थी। चंद्रग्रहण शुक्रवार की मध्य रात्रि में 11 बजकर 54 मिनट से शुरू होकर मोक्ष काल यानी 28 जुलाई की सुबह 3 बजकर 49मिनट पर खत्म होगा। ज्योतिषशास्त्र के  अनुसार करीब 4 घंटे तक घटित होने वाले चंद्रग्रहण का सूतक शुक्रवार दोपहर 2 बजकर 54 मिनट पर प्रारंभ हो चुका है। सूतक लगते ही सभी मंदिरों के पट बंद हो जाएंगे। सूतक लगने के बाद पूजा, धार्मिक अनुष्ठान नहीं होंगे। चंद्रग्रहण समाप्त होने के बाद दूसरे दिन मंदिरों के पट खोले जाएंगे।       ग्रहण के बाद चमक जायेगी किस्मत इस चंद्रग्रहण के कारण राशियों के ऊपर व्यापक प्रभाव देखने को मिलेगा इस ग्रहण के कारण मेष, सिंह, वृश्चिक, कन्या और मीन राशियों को विशेष लाभ प्राप्त होगी। इन राशियों के लिए यह ग्रहण अति शुभ फल देने वाला सिद्ध होगा। ग्रहण के बाद इनके लिए न...

यूपी हमीरपुर : गांव गांव सड़क और गड्ढा मुक्त प्रदेश के दावे साबित हुए हवाहवाई - वीडियो वायरल

Image
27 जुलाई 2018 यूपी हमीरपुर : ये तस्वीर है योगी सरकार के उत्तरप्रदेश के हमीरपुर के बड़ा कछार सुरौली सुमेरपुर की ये क्षेत्र बीजेपी विधायक अशोक सिंह चंदेल की विधान सभा के अंतर्गत आता है  गांव गांव सड़कों का जाल और गद्धमुक्त सड़को का दावा करने वाली उत्तरप्रदेश सरकार के दावे केवल हवाहवाई साबित हो रहे है इस वीडियो में संदीप निषाद की ग्राउंड रिपोर्टिंग ये दिखाने के लिए काफी है कि इस क्षेत्र में गांवों की सड़कों की स्थिति क्या है इस गांव में अगर कोई बीमार हो जाये तो उसको समय पर अस्पताल ले जाने का कोई साधन नही है सड़क पर दलदल की परत बिछी हुई है ऐसी हालत में न कोई एम्बुलेंस आ सकती है और न ही कोई अन्य वाहन आ सकता है यही नही बच्चो के स्कूल जाने का भी कोई साधन नही है क्यों की सड़कें बनी ही नही है दूर दूर तक दिखाई देता है तो बस कीचड और गड्ढे और दूसरी तरफ उत्तरप्रदेश सरकार गड्ढा मुक्त प्रदेश का दावा करती है । यही नही इस वीडियो में दिखाई दे रहे संदीप निषाद का कहना है कि वो कई बार इस समस्या की शिकायत कर चुके है मुख्यमंत्री के पोर्टल से लेकर जिलाधिकारी तक को शिकायत भेजी है लेकिन किसी अधिकारी ने क...

उत्तरप्रदेश : भारी बारिश की चेतावनी के बाद कई जिलों में कल स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद

Image
मथुरा जिला प्रशाशन ने भारी आंधी बारिश की चेतावनी जारी की है इस चेतावनी में 26,27,28 जुलाई को मथुरा में भारी बारिश की आशंका जाहिर की गई है । वहीँ मौसम विभाग की इस चेतावनी के मद्देनजर आगरा जिला प्रशाशन ने 28 जुलाई स्कूल को स्कूल कॉलेज बंद रखने के आदेश जारी किया है इसी के साथ गाज़ियाबाद जिला प्रशासन ने भी कल स्कूल कॉलेज बंद रखने का आदेश जारी किया है आप को बता दें कि मौसम विभाग ने भारी बारिश आंधी बारिश का अलर्ट जारी किया था ये अलर्ट भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यो में जारी किया गया था जम्मू-कश्मीर, पंजाब, दिल्ली एनसीआर , पश्चिमी उत्तरप्रदेश , मेरठ ,उत्तराखंड के आस पास के राज्यो के आसपास के क्षेत्र के लिए जारी किया गया था ।  देश के कई राज्यो में बारिश से बुरा हाल है सड़के नदियां बन चुकी है बरसात में अक्सर पुराने जर्जर मकान गिरने का खतरा लगा रहता है सड़क पर पानी भर जाने से गड्ढो व् नालों का पता ही नही चलता जो की जानलेवा हो सकता है इन्ही सब परिस्थितियों को देखते हुए सरकार कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहती है 

यूपी हरदोई :शारीरिक शोषण की शिकार पीडिता की मौत, पिता ने लगाया कार्यवाही न करने का आरोप

Image
२७ जुलाई, २०१८ यूपी हरदोई (ब्यूरो) -  जिले में दुष्कर्म की शिकार एक पीड़िता की मौत हो गई बताया जा रहा है कि एक युवक ने पीड़िता को दिल्ली ले जाकर करीब एक महीने तक उसका शारीरिक शोषण किया और जब युवती की हालत बिगड़ने लगी तो उसके गांव के पास उसे फेंककर मौके से फरार हो गया इसके बाद घर पहुंची पीड़िता ने पुलिस को मामले की तहरीर दी, लेकिन फिर भी पुलिस ने कई दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं की।   वहीं यौन शोषण की शिकार पीड़िता की हालत ज्यादा बिगड़ने पर परिवार के लोगों ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में डॉक्टरों की कोशिशों के बीच ही पीड़िता की हालत बिगड़ती रही, जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया। परिजन पीड़िता को लखनऊ ले जा रहे थे इसी दौरान रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी। पीड़िता के पिता का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में बेहद गैरजिम्मेदार तरीके से काम किया और एफआईआर भी एसपी के हस्तक्षेप के बाद ही दर्ज की गई।            स्थानीय पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप पीड़िता के पिता ने कहा कि पुलिस द्वारा कार्रवाई ना करने के ब...

यूपी बहराइच : सशस्त्र सीमा बल ने तस्करी कर ले जा रहे चार मवेशियों को पकडा, तस्कर गिरफ्तार...

Image
                                          तस्करी कर ले जा रहा पशु तस्कर गिरफ्तार | २६ जुलाई, २०१८ यूपी बहराइच, रुपईडीहा (ब्यूरो) -   सशस्त्र सीमा बल के 42वी वाहिनी के सहायक कमांडेंट जगजीत बहादुर जगुआर ने बताया कि रंजीत बोझा गांव के पास से दो भैंसे और 2 भैंस सहित एक तस्कर को एसएसबी के जवानों ने पकड़ कर नानपारा कस्टम के सुपुर्द किया है जहां अग्रिम कार्यवाही की जा रही है    ज्ञात हो कि 26 जुलाई को 11बजे भारत के बॉर्डर क्षेत्र रंजीतबोझा गांव की ओर से नेपाली सीमा की ओर दो भैंसे और दो भैंस तस्करी कर नेपाल ले जाते समय एक तस्कर गिरफ्तार किया गया जिसका नाम जाहिद पुत्र कल्लू उम्र 55 वर्ष निवासी रजवा पुर गुरुगुट्टा नानपारा के रूप में हुई है पकड़े गए तस्कर को वह भैंस, भैंसों को नानपारा कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया जहां नानपारा कस्टम ने उनकी कीमत 6000 व 7000 के दर से आँकी जो कि ₹26000 बनती है    नानपारा कस्टम द्वारा क्या इनके द्वारा कितना कम मूल्यांकन आंका ...

यूपी हरदोई : कारगिल विजय दिवस पर शहीद को नम आंखों से पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि ...

Image
२६ जुलाई, २०१८ यूपी हरदोई-(ब्यूरो) कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज भाजपा नेता प्रीतेश दीक्षित ने पाली में कारगिल शहीद आबिद खां की मजार पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित ...

नई दिल्ली : अपने नायक वाले अंदाज़ में लौटे सीएम अरविन्द केजरीवाल , जनता के बीच जाकर लगाई बिल्डर को फटकार - वीडियो वायरल

Image
26 जुलाई 2018 नई दिल्ली : नायक की भूमिका में लौटे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल इनदिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में सीएम अरविंद केजरीवाल प्रोटोकॉल की परवाह किये बिना एक घर में जनता के बीच पहुंचे है जहाँ वो घटिया निर्माण सामग्री इस्तेमाल करने को लेकर एक रहेजा नाम के बिल्डर को फटकार लगाते हुए दिखाई दे रहे है । इस मकान में घर की छत टूट कर गिर रही थी इससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था जैसा की अभी कुछ दिन पहले ग्रेटर नोएडा में देखने को मिला था ग्रेटर नोएडा में घटिया निर्माण सामग्री के चलते 2 इमारतें रेत के टीले की तरह भरभरा कर जमीदोज हो गई थी इस घटना से भारी तबाही हुई थी इस वीडियो को देख कर लगता है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पुराने नायक वाले अंदाज़ में वापस लौट रहे है जनता के इतने करीब जा कर उनकी समस्याओं का समाधान करने के जज्बे को देख कर लगता है कि अरविन्द केजरीवाल दिल्ली के आगामी चुनाव में विपक्षी पार्टियों के लिए एक बड़ा चैलेंज बन सकते है ।    

बागपत : 52 दिन से सीएचसी को शुरू कराने की मांग पर अड़े टीकरीवासी

Image
26 जुलाई 2018 बागपत : कस्बा टीकरी में सीएचसी को शुरू कराने को टीकरी विकास सेवा समिति के तत्वाधान में चल रहा धरना 52वें दिन भी जारी रहा। वक्ताओं ने कहा कि वह 50 दिन से भी अधिक समय से धरना ...

दिल्ली एनसीआर में पानी से लबालब हुई सड़कें , गाज़ियाबाद का बुरा हाल

Image
26 जुलाई 2018 गाज़ियाबाद : दिल्ली एनसीआर समेत गाज़ियाबाद नोएडा में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है सड़के पानी से लबालब है पानी का निकास न होने के कारण पानी सड़को पर भरा हुआ है नालों की सफाई न होने के कारण कूड़ा नालों में फसा हुआ है जिससे पानी का निकास नही हो पा रहा है ये वीडियो दिल्ली एनसीआर के राजनगर राष्ट्रिय राजमार्ग का है इस वीडियो में आप देख सकते है कि कितना बुरा हाल है । जगह जगह सड़को पर ट्रेफिक जाम की स्थिति बनी हुई है । वही गाज़ियाबाद के बसुंधरा में सड़क के बीचों बीच एक बड़ा सा गड्ढा हो गया जिससे वहां के यातायात में काफी दिक्कत हो रही है । ऐसी ही तस्वीर दिल्ली से सटे लोनी क्षेत्र से आ रही है यहाँ सड़कें पानी से लबालब है दोनों तरफ के रोड पर नदी जैसा नज़र दिखाई दे रहा है ऐसी कई  तस्वीरें देश के अन्य राज्यो से भी आ रही है । जो की विकास के दावे पर खरी नही उतर रही है । नगर पालिका व् सफाई कर्मियों के निकम्मेपन का नतीजा बरसात में जनता को भुगतना पड़ता है ।    

दिल्ली एनसीआर में पानी से लबालब हुई सड़कें , गाज़ियाबाद का बुरा हाल

Image
26 जुलाई 2018 गाज़ियाबाद : दिल्ली एनसीआर समेत गाज़ियाबाद नोएडा में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है सड़के पानी से लबालब है पानी का निकास न होने के कारण पानी सड़को पर भरा हुआ है नालों की सफाई न होने के कारण कूड़ा नालों में फसा हुआ है जिससे पानी का निकास नही हो पा रहा है ये वीडियो दिल्ली एनसीआर के राजनगर राष्ट्रिय राजमार्ग का है इस वीडियो में आप देख सकते है कि कितना बुरा हाल है । जगह जगह सड़को पर ट्रेफिक जाम की स्थिति बनी हुई है । वही गाज़ियाबाद के बसुंधरा में सड़क के बीचों बीच एक बड़ा सा गड्ढा हो गया जिससे वहां के यातायात में काफी दिक्कत हो रही है । ऐसी ही तस्वीर दिल्ली से सटे लोनी क्षेत्र से आ रही है यहाँ सड़कें पानी से लबालब है दोनों तरफ के रोड पर नदी जैसा नज़र दिखाई दे रहा है ऐसी कई  तस्वीरें देश के अन्य राज्यो से भी आ रही है । जो की विकास के दावे पर खरी नही उतर रही है । नगर पालिका व् सफाई कर्मियों के निकम्मेपन का नतीजा बरसात में जनता को भुगतना पड़ता है ।    

यूपी हरदोई : ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक पर लगा खाते में हेराफेरी करने का आरोप , मेनेजर ने की ले देकर मामला रफादफा करने की बात - ऑडियो वायरल

Image
26 जुलाई 2018 यूपी हरदोई- ब्लाक सुरसा के गाँव पचकोहरा का यह मामला है आपको बताते चले कि सुरसा गाँव पचकोहरा का है गाँव निवासी श्रीमती रामश्री वाईफ आफ भैय्न्नु सिंह का खाता आर्यव्र...

नई दिल्ली : सड़क पर सरेआम गुंडागर्दी मजदूरों को निर्वस्त्र करके हॉकी से पीटा - वीडियो वायरल

Image
25 जुलाई 2018 नई दिल्ली : सरेआम गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये वीडियो आज 25 जुलाई को लगभग 9:45 पर अपलोड किया गया है इस वीडियो के बारे में सटीक जानकारी उपलब्ध नही है कि ये वीडियो कहाँ का है और कब का है । लेकिन वीडियो देख कर पता चल रहा है कि एक दबंग युवक हाथों में हॉकी लेकर फ़िल्मी अंदाज़ मे कुछ मजदूरों को चोरी के शक में निर्वस्त्र करके बेतहाशा पीट रहा है मजदूर हाथ जोड़ कर रहम की भीख मांग रहे है लेकिन हाथों में हॉकी लिए ये सख्श उन्हें हॉकी से पीट पीट कर फ़िल्मी अंदाज़ में पूरा आनंद ले रहा है । लेकिन ये देश संविधान से चलता है अगर किसी ने अपराध किया है तो उसे दंड देने का अधिकार न्यायलय को है लेकिन ये युवक सरेआम हाथों में हॉकी लेकर गुंडागर्दी पर उतारू है । इसे कानून व् पुलिस का कोई खौफ नही है । पुलिस में शिकायत करने की बजाय ये बीच सड़क पर हाथों में हॉकी लेकर खुद ही इन्साफ कर रहा है । इस वीडियो ने कानून व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लगा दिया है ।

नई दिल्ली : मंडावली में भुखमरी से तीन बच्चियो की मौत , 7 दिन से नही मिला था खाना

Image
25 जुलाई 2018 नई दिल्ली : खबर के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली के मंडावली क्षेत्र में एक ही परिवार की तीन बच्चियों की मौत हो गई कहा जा रहा है की बच्चियों की माँ की मानसिक स्थिति ठीक नही है तथा उनके पिता काम की तलाश में तीन दिन से बाहर गए हुए थे । मंगलवार एक कमरे से तीनों बच्चियों के शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया लेकिन पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट में जो खुलासा हुआ है उससे सब के होश उड़ गए है पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि तीनों बच्चियों की मौत भूख के कारण हुई है डॉक्टर्स का कहना है कि बच्चियो को 7,8 दिन से खाना नही मिला था इसलिए भुखमरी के कारण उनकी मौत हो गई ये खबर जितनी दुखद है उससे भी अधिक दुर्भाग्य पूर्ण है जिस देश में सरकार विकास के दावे करती हो वहां भूखमरी से तीन बच्चियो की मौत होना बहुत शर्म की बात है इस घटना से पता चलता है कि बच्चियो का परिवार किस मुफलिसी और गरीबी से गुजर रहा था कि उनके पास खाने के लिए कुछ भी नही था यही नही उन भूख से तड़पती बच्चियो की किसी ने मदद करने की कोशिश भी नही की वरना आज वो जीवि...

यूपी बरेली : निदाखान के खिलाफ फतवा जारी करने वाले शहर काजी व् चार मौलवियों पर एफआईआर के आदेश

Image
25 जुलाई 2018 यूपी बरेली : निदा खान मामले में एक नया मोड़ आ गया है । खबर के अनुसार जिन मौलवियों ने निदा खान के खिलाफ फतवा जारी किया था अब उनकी खैर नही है । बीते बुधवार को निदा खान की तहरीर पर एसपी सिटी अभिनन्दन सिंह ने बारादरी पुलिस को फतवा जारी करने वाले 4 मौलवियों समेत शहर काजी पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए है  आपको बता दे की अभी कुछ दिन पहले निदा खान व् फरहत नकवी के खिलाफ चोटी काटने का फतवा जारी किया गया था इसके लिए इनाम की राशि 11786 रूपए भी घोषित की गई थी तथा उन्हें 3 दिन में देश छोड़ने को भी कहा गया था निदा खान रूढ़िवादी परंपराओं के खिलाफ लड़ रही है जो की तीन तलाक , हलाला से पीड़ित मुस्लिम महिलाओं में एक उम्मीद की किरण बन कर उभरी है । निदा खान और फरहत नकवी के हौसले से मौलवी बौखलाए हुए है । कौन है निदा खान ? आपको बता दें कि निदा खान आला हजरत  हैल्पिंग सोसाइटी की अध्यक्षा है इसी के साथ निदा खान यहाँ के आला हजरत दरगाह परिवार की बहू है कुछ महीने पहले उन्हें उनके शौहर ने तीन तलाक दे दिया था जिसके बाद निदा खान ने बड़ी हिम्मत और साहस का परिचय देते हुए...

बागपत : स्वास्थ्य विभाग का निकम्मापन , केवल सीएचसी की बिल्डिंग बनाकर छोड़ी , डॉक्टर व् मशीने नदारद

Image
25 जुलाई 2018 बागपत (उ०प्र०): कस्बा टीकरी में सीएचसी सेवाओं को शुरू कराने के लिए टीकरी विकास सेवा समिति के तत्वाधान में चल रहा धरना पचासवें दिन भी जारी रहा। वक्ताओं ने कहा कि इतने ...

यूपी हरदोई : लावारिशों के वारिश बने समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू का शतक पूरा...

Image
२४ जुलाई  २०१८ यूपी हरदोई - जनपद  के समाज सेवी राजवर्धन सिंह राजू ने अब तक 101लाबारिसो की लाशों का अंतिम संस्कार हिन्दू रीति रिबाज से करवाया है वह कहते है कि हमे जो आत्मसंतुष्टि इस कार्य से मिलती हैं वह में अपने शब्दो में व्यक्त नही कर सकता हूँ |गरीब बेटियो की शादी में भी उचित मदद लगातार करते आ रहे हैं |    वैसे उन्होंने कई गरीबो की मदद भी की ,उनका दूसरा मिशन सड़को पर  घूमने वाले विछिप्तोयकी साफ सफाई कर कर उनको नए कपड़े दे कर दवा तक का पूरा खर्च भी उठा रहे हैं, कई गरीबो की गम्भीर बीमारी का भी इलाज भी अपनी तरफ  से करवाते आ रहे है,    समाजसेवा में आकर कदम राजवर्धन सिंह "राजू" ने उठाया है वह सराहनीय है, आज उनकी ख्याति जिले में ही नही बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में हैं तो वही राजू अखिल भारतीय छत्रिय महा सभा के प्रदेश सचिव भी है हाल ही में उन्होंने आवारा घूमने वाले गायों के लिए एक गाड़ी भी चलवाई जिसमे उपचार के सभी साधन मौजूद है, सूचना पर कोई गोवंश,बन्दर या अन्य जानवरों की सहायता के लिए वे खुद मौके पर पहुंच कर उपचार व सहायता करहैं।वैसे रुपये तो बहुत ...

गाज़ियाबाद : प्राधिकरण की बड़ी कार्यवाही 64 अवैध निर्माण सील 21 निर्माणों पर चस्पा किया नोटिस

Image
23 जुलाई 2018 गाजियाबाद : खबर के अनुसार रविवार को गाज़ियाबाद में बिल्डिंग गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई थी तथा इससे पहले ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी इलाके में 2 बिल्डिंगे भरभरा कर जमीद...

यूपी हरदोई -हथकरघा द्वारा निर्मित अच्छे उत्पादों के चयन के लिए पूर्ण आकार के भेजे सेंपल : मनोज कान्त गर्ग

Image
२३ जुलाई २०१८ यूपी हरदोई -लखनऊ के सहायक आयुक्त हथकरघा  एवम्  वस्त्रोद्योग मनोज कांत गर्ग ने जनपद सीतापुर, बाराबंकी, लखनऊ, लखीमपुर-खीरी रायबरेली एवम् हरदोई के सभी हथकरघा कर्मियों को सूचित किया है कि हथकरघा पुरस्कार योजना के अंतर्गत वित्तीय बर्ष 2018-19 हेतु बुनकरों द्वारा अच्छे उत्पादों के चयन हेतु पूर्ण आकार के सेंपल मांगे गये है |   श्री गर्ग ने कहा कि पूर्ण सेंपलों के जैसे वेस्ट सूत रंग, तकनीकी विवरण सहित 15 सितंबर तक कार्यालय  सहायक आयुक्त हथकरघा एवम् वस्त्रोद्योग, जिला पंचायत निकट कैसरबाग बस स्टेशन लखनऊ मे उपलब्ध करायें |

यूपी हरदोई : विद्युत विभाग की सबसे बड़ी लापरवाही ,जर्जर तार दे रहे किसी बडी अनहोनी को दावत

Image
२३ जुलाई, २०१८ यूपी हरदोई - जनपद हरदोई में बावन ब्लाक के अन्तर्गत ऐजा  गॉव मे लापरवाही की कुछ तस्वीरें देखने को मिली है जहॉ बिजली के तार अपनी तय सीमा से ज्यादा ढीले है जगह -जगह से तारों की ताजपोशी करके यानी (जोडकर)  बिजली दौडाई जा रही है    आपको बताते चलें कि विद्युत विभाग इतना लापरवाह हो चुका है कि तारों को सख्त करवाने तक का समय नही मिलता है यदि बिजली रहते हुए कोई बडी अनहोनी हो जाये तो उसका जिम्मेदार कौन ? क्या विद्युत विभाग इस घटना के बारे बिलकुल अंजान बना हुआ है ,यदि कल को कोई  अनहोनी हो जाये तो उसकी जिम्मेदारी विद्युत विभाग लेगा अगर नही तो कौन?     बताया जा रह है कि लगभग २२ बर्षों से गॉव मे बिजली है लेकिन कोई भी अधिकारी इन जर्जर तारों की कोई सुध तक नही लेता    ऐसा नहीं है कि गॉव मे कोई कर्मचीरी न आता हो जहॉ जेई से लेकर बडे- बडे अधिकारियों का जमावड़ा लगा रहता है लेकिन इन जर्जर तारों की ओर किसी भी अधिकारी की नजर नही पड़ती |   

बिहार : दबंगों ने बेरहमी से पीटने के बाद महिला के ऊपर डाला मिर्ची पाउडर, एफआईआर के बाद भी आरोपी घूम रहे आज़ाद

Image
22 जुलाई 2018 बिहार के जिला खगड़िया में एक महिला के साथ क्रूरता के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है ताज़ा मामला खगड़िया के अलौली थाना क्षेत्र का है जानकारी के अनुसार कुछ दबंगों ने सुनीता देवी नाम की महिला के साथ क्रूरता के साथ मारपीट की तथा उसके बाद उन दरिंदो ने महिला को निर्वस्त्र करके ऊपर से  लाल मिर्ची पाउडर डाल दिया जिससे महिला की की हालत गंभीर हो गई इस घटना के बाद घायल महिला को खगड़िया के सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है  इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर तो दर्ज कर ली है । एफआईआर नंबर है 209/18   लेकिन आरोपियों की दबंगई व् ऊँचे रसूख के चलते पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नही किया है पीड़ित महिला को लगातार केस वापस लेने के लिए धमकियाँ मिल रही है पुलिस के इसी निकम्मेपन के कारण पीड़िता को जान का खतरा हो सकता है लेकिन पुलिस आरोपियों पर मेहरबान है उन्हें खुला छोड़ रक्खा है । इस घटना से महिला काफी डरी हुई है । उसकी फ़रियाद कोई सुनने वाला नही है ।

कानपुर: टाइगर सिक्योरिटी कंपनी पर उसी के कर्मचारी ने लगाया नौकरी के नाम पर ठगी करने का आरोप

Image
20 जुलाई 2018 कानपुर : लखनऊ, कानपुर में चल रही टाइगर सिक्योरिटी गार्ड की कंपनी के खिलाफ उसी के कर्मचारी ने नौकरी के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया है पीड़िता ने इस संबंध में मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है जिसकी शिकायत संख्या 40016418029720 है । इस शिकायत के मामले में उत्तरप्रदेश पुलिस द्वारा ढीला रवैय्या अपनाते हुए लगभग 20 दिन बीत जाने के बाद आज आख्या लिखी गई है जिसमे जाँच अधिकारी ने लिखा है कि दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस टीम टाइगर सिक्योरिटी के ऑफिस की जाँच करने अचार्यनगर जीटी रोड स्थित मकान संख्या 87/166 पर पहुंची तो वहां ताला बंद पाया गया तथा तथा वहां पूछताछ करने पर इस कंपनी के बारे कोई जानकारी प्राप्त नही हुई शिकायतकर्ता जो की कानपुर निवासी है उन्होंने जांच अधिकारी को बताया कि अभी वो अपने ससुराल गई है वापस आने के बाद जांच अधिकारी से मुलाक़ात करेंगी । आपको बता दें कि हमने इसी कंपनी के एक पूर्व कर्मचारी से बात की तो उन्होंने इस कंपनी में चल रहे गोरख धंधे के बारे में हमें अवगत कराया उन्होंने बताया कि इस कंपनी के एक नही कई बड़े बड़े कार्यालय है जो की क...

यूपी : महाराज गंज के गांव के विकास की तस्वीर , कीचड में रहने को मजबूर है बुजुर्ग महिला

Image
यूपी : देश के विकास के बड़े बड़े दावे करने वाली बीजेपी सरकार में ये महाराजगंज के मुहालजलकर गांव की तस्वीर है तस्वीर में दिखाई दे रही एक बूढी महिला छोहाड़ी के घर व् उसके आसपास कीचड़ तथा गड्ढो में पानी भरा हुआ है केंद्र से लेकर उत्तरप्रदेश तक बीजेपी सरकार गांवों के विकास के बड़े बड़े दावे करती है लेकिन जमीनी हकीकत आपके सामने है ये बूढी महिला कीचड़ से भरे घर में रहने को मजबूर है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस गांव में पानी के निकास के लिए एक छोटा सा तालाब था जिस पर गांव के ही कुछ दबंगों ने निर्माण कर लिया इसलिए गांव में पानी का निकास न होने के कारण पानी इस बुजुर्ग महिला के घर में भर जाता है कीचड़ भरी गलियों से स्कूल जाने वाले बच्चों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । गांव की ये समस्या न ग्राम प्रधान (उमेश यादव) को दिखाई दे रही है और न किसी नेता को दिखाई दे रही है । लेकिन टीवी चैनल के माध्यम से विकास के बड़े बड़े मॉडल दिखाकर वोटो की राजनीति की जाती है और वोट मिल जाने के बाद नेता मस्त और जनता पस्त हो जाती है । अभी कुछ दिन पहले खबर आयी थी कि प्रधान मंत्री मोदी द्वारा गोद लिए गए 6 गांव में सांसद ...

खुशख़बरी :सोने के दाम होगें कम, वित्त मंत्रालय की तैयारी

Image
२२ जुलाई  २०१८ नई दिल्ली - शेयर मार्केट की तर्ज पर खरा सोना बेचने की तैयारी है। इस व्यवस्था में जहां एक तरफ लोगों को कम दाम पर सोना मिल सकेगा तो दूसरी तरफ बुलियन कारोबारी यानी सोने का थोक व्यापार करने वालों की दुकानें बंद होंगी। बाजार में खरा सोना बिके, इसके लिए देश में सोने का मानक तय करने वाली ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) भी सैम्पलिंग लेने का काम शुरू करने जा रही है। सोने के दाम होगे कम    आम लोगों को कम दाम पर केवल खरा सोना मुहैया कराने के लिए केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने तैयारी शुरू कर दी है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव सुरेन्द्र मेहता बताते हैं कि वित्त मंत्रालय ने उनके संगठन से कुछ सुझाव मांगे थे। उन्होंने लगभग 700 पन्नों की फाइल सौंपी है। इन सुझावों पर वित्त मंत्रालय ने अपनी सहमति जताई है। उन्होंने बताया कि जैसे स्टॉक एक्सचेंज देश में काम कर रहा है, उसी तरह सोने का कारोबार होगा। जिसका अब डीमेट एकाउंट होगा वह सोना खरीद सकेगा। इससे तस्करी पर भी रोक लगेगी। इस व्यवस्था पर सेबी की भी पैनी नजर रहेगी। उन्होंने बताया कि इससे ...

नई दिल्ली : कांग्रेस ने लगायी राहुल और मोदी की तस्वीर ,लिखा- नफरत से नही,प्यार से जीतेगें

Image
२२  जुलाई, २०१८ नई दिल्ली - कांग्रेस ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी के पीएम मोदी को गले लगाने की तस्वीर वाले पोस्टर लगाए हैं। ये पोस्टर मुंबई के अंधेरी इलाके में कांग्रेस की तरफ से लगाए गए हैं। इन पोस्टर्स में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाते हुए दिख रहे हैं। साथ ही पोस्टर्स पर लिखा है, 'नफरत से नहीं, प्यार से जीतेंगे।' इसके अलावा देश के कुछ और हिस्सों में भी ऐसे ही पोस्टर देखने को मिले हैं। यूपी के इलाहाबाद में स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने भी सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्टर लगाया है। इलाहाबाद कांग्रेस के स्थानीय नेता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में लिखा है, 'पाकिस्तान भेजने वाले अंधभक्तों यह है हमारा संस्कार।' इसके साथ ही लिखा हुआ है, 'गाली के बदले, गले लगाने की शुरुआत।'   बता दें, अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी अपना भाषण खत्म करके पीएम मोदी की कुर्सी की तरफ गए। इसके बाद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगा लिया। राहुल गांधी ने इससे पहले कहा...

यूपी जौनपुर : बेकाबू ट्रक से कुचल कर 6 लोगो की मौत 4 घायल , ग्रामीणों ने शवों को सड़क पर रख कर लगाया जाम

Image
यूपी जौनपुर : यहाँ से अभी अभी एक दिल दहला देने वाली खबर आयी है ये हादसा जौनपुर के बयालसी डिग्री कॉलेज ले सामने हुआ है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहाँ एक बेकाबू ट्रक ने 6 लोगों ...

दिल्ली एनसीआर समेत उत्तरभारत के कई राज्यो में भारी बारिश का अलर्ट जारी

Image
22 जुलाई 2018 नई दिल्ली : दिल्ली एनसीआर में 3 दिन तक बारिश का अनुमान है देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 2 दिन से लगातार रुक रुक कर बारिश हो रही इस बारिश में जनता को गर्मी से राहत तो मिल...