२२ जुलाई, २०१८ नई दिल्ली - कांग्रेस ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी के पीएम मोदी को गले लगाने की तस्वीर वाले पोस्टर लगाए हैं। ये पोस्टर मुंबई के अंधेरी इलाके में कांग्रेस की तरफ से लगाए गए हैं। इन पोस्टर्स में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाते हुए दिख रहे हैं। साथ ही पोस्टर्स पर लिखा है, 'नफरत से नहीं, प्यार से जीतेंगे।' इसके अलावा देश के कुछ और हिस्सों में भी ऐसे ही पोस्टर देखने को मिले हैं। यूपी के इलाहाबाद में स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने भी सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्टर लगाया है। इलाहाबाद कांग्रेस के स्थानीय नेता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में लिखा है, 'पाकिस्तान भेजने वाले अंधभक्तों यह है हमारा संस्कार।' इसके साथ ही लिखा हुआ है, 'गाली के बदले, गले लगाने की शुरुआत।' बता दें, अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी अपना भाषण खत्म करके पीएम मोदी की कुर्सी की तरफ गए। इसके बाद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगा लिया। राहुल गांधी ने इससे पहले कहा...