Posts

Showing posts from July 29, 2018

गाज़ियाबाद : 5 वर्ष की बच्ची का शव बोरे में मिलने से हड़कंप , परिजनो ने जताई बलात्कार की आशंका

Image
04 अगस्त 2018 गाज़ियाबाद : खोड़ा कालोनी के आदर्श नगर इलाके में 5 साल की बच्ची की का बोर में शव मिलने से हड़कंप मच गया है । सूचना के अनुसार  बृहस्पतिवार की शाम को बच्ची घर के पास से खेलते ख...

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे में फिर आयी कई मीटर लंबी दरारें

Image
03 अगस्त 2018 उन्नाव : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फिर आयी दरार अभी हाल ही में इसी एक्सप्रेसवे में 50 फ़ीट गहरा गड्ढा हो गया था इसी गड्ढे में आगरा से कन्नौज जा रही एक कार गिर गई थी इस कार ...

बदायूं : गेंहू का बड़ा घोटाला आया सामने , 4 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज

Image
03 अगस्त 2018 यूपी बदायूं : बदायूं में सामने आया एक बड़ा गेंहू घोटाला मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तरप्रदेश के बदायूं जिले की दाता मंडी में लगभग डेढ़ करोड़ का गेंहू घोटाला सामने आ...

लखनऊ : एक ही दिन में गिरी तीन इमारतें एक बच्ची समेत 3 लोगों की मौत 2 घायल

Image
03 अगस्त 2018 लखनऊ : एक दिन में तीन जगह इमारतें गिरने से हड़कंप मच गया है । भारी बारिश के चलते पुराने जर्जर माकानो के गिरने का खतरा लागातार बना हुआ है आज गणेश गंज में पुरानी जर्जर इमारत गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई जबकि उसकी माँ बाल बाल बच गई ऐसा ही हादसा अमीनाबाद में हुआ लेकिन यहाँ किसी की जान जाने की खबर नही मिली है वही हुसैन गंज में इमारत गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई है मृतकों में साहब उर्फ़ कन्नू व् इम्तियाज बताये जा रहे है तथा इस घटना में 2 अन्य घायल भी हुए है  घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।  इस घटना के बाद प्रशाशन सकते में आ गया है । जर्जर माकानो को चिन्हित करके लोगों को मकान खाली कराने के नोटिस दिए जा रहे है । 

मध्यप्रदेश : पति ने फेवीक्विक से की पत्नी की हत्या , नाबालिग बेटे ने दर्ज कराई एफआईआर

Image
03 अगस्त 2018 मध्यप्रदेश : विदिशा के राजपूत कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है  ।एक पति ने मामूली कहा सुनी के चलते अपनी पत्नी की आँखों व् मुह में फेवीक्विक भर दिया ...

यूपी हरदोई -: जिलाधिकारी की तत्परता एवम् सूझबूझ से बची लडकी की इज्जत

Image
04 अगस्त, 2018  यूपी हरदोई (ब्यूरो) - खबर के अनुसार कुछ दिन पहले जिलाधिकारी पुलकित खरे को दूरभाष पर संपर्क करके  कि मैं मयूरिका पुत्री गिरीश वर्मा ने (काल्पनिक नाम) सूचना दी कि वह अपनी मां के साथ ग्राम सेखवापुर ब्लाक माधौगंज में रहती थी किन्तु उसकी मां एवं मां से अवैध सम्बन्ध रखने वाले अवधेश पाण्डेय द्वारा उसको ग्राम विरूआ ब्लाक कछौना के सुखवीर यादव के हाथों बेच दिया गया है।  यह सूचना प्राप्त होते ही जिलाधिकारी ने तत्परता दिखाते हुए उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी सण्डीला को निर्देश दिये कि शीघ्र उक्त गॉव में छापेमारी करके लड़की को बरामद किया जाये और अपराधियो के विरूद्व कठोर कार्यवाही करते हुए जेल भेजना सुनिश्चित करे।    जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी ने सक्रियता दिखाते हुए पूरे दलबल के साथ सुखवीर यादव के घर छापा मारकर लड़की को बरामद कर लिया और आरोपी सुखवीर को गिरफतार कर धारा 342 , 2370/376 एवं 506 में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया ।

यूपी हरदोई -: जनपद को मिलेगी दो नई तहसील, पिहानी एवम् मल्लावा मे होगी सृजित... सूत्र

Image
02 अगस्त, 2018 यूपी हरदोई (ब्यूरो) - हरदोई मे दो नई तहसीलों के सृजन संबंधी प्रस्ताव पर लगभग एक बर्ष बाद शहर में हलचल बढ गई है इस हलचल का कारण अन्य जिलों की भांति ही हरदोई जनपद का भी नाम शामिल है |आपको बताते चले कि 06 अगस्त ,2017  को उपमुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा जनपद दौरे पर आये थे इस दौरान उन्होने अफसरों के साथ मीटिंग करने के साथ ही प्रेस कांफ्रेस भी की थी प्रेस कांफ्रेस के दौरान उस समय की तत्कालीन जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने 41 लाख से अधिक आबादी वाले जनपद मे दो नई तहसील को सृजितकिये जाने की आवश्यकता बताते हुए  जानकारी दी थी जिस पर डिप्टी सीएम ने दो नई तहसील के सृजन संबंधी प्रस्ताव तत्काल शासन को भेजने के निर्देश डी. एम. शुभ्रा सक्सेना को दिये थे |  भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने बताया कि उनके प्रस्ताव पर जिला प्रशासन ने सर्वे कराकर पिहानी एवम् मल्लावा को तहसील बनाने का प्रस्ताव बनाया था  उन्होने इस सम्बन्ध के बिषय मे कुछ समय पहले जिलाधिकारी पुलकित खरे से भी बात की थी जिस पर कार्यवाही शुरु होने की जानकारी मिली थी |भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने बताया कि शासन की आ...

अमरोहा : सीओ की गुंडागर्दी, टोल कर्मचारियों को पीट कर आधे घण्टे से ज्यादा देर तक हाईवे किया टोल फ्री

Image
01 अगस्त 2018 अमरोहा : क्राइम ब्रांच के सीओ कुलदीप कुकरेती पर लगा है गुंडागर्दी का आरोप ये आरोप एनएच 24 के दो टोल कर्मियों ने लगाया है टोल कर्मियों का कहना है कि बीती रात सीओ साहब टोल पर आये और उन्होंने केबिन में घुस कर हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी और आधा घंटे से अधिक देर कर टोल फ्री कर दिया मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमरोहा क्राइम ब्रांच के सीओ कुलदीप कुकरेती अपनी गाड़ी से कही जा रहे थे तभी एनएच 24 पर टोल कर्मचारियों ने सीओ से टोल माँगा इस बात से सीओ साहब भड़क गए और केबिन में घुस कर  टोल कर्मियों की पिटाई कर दी यही नही आधे घंटे से ज्यादा टोल भी फ्री कर दिया इस घटना से टोल कर्मचारी घबराये हुए है ।

यूपी हरदोई -:पुराने एवम् जर्जर भवनों को तुरंत खाली कराया जाये- जिलाधिकारी...

Image
                                     सांकेतिक तस्वीर  01 अगस्त, 2018   यूपी हरदोई (ब्यूरो) - खबर के अनुसार  जिलाधिकारी पुलकित खरे  ने समस्त नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि अपनी-अपनी नगर पालिका क्षेत्र के पुराने एवं जर्जर भवनों का सर्वे अपने अधीनस्त अधिकारियों/कर्मचारियों की टीम बनाकर कराये और जो भवन काफी पुराने एवं जर्जर हो चुके हैं उन्हें तत्काल खाली कराकर वहां रहने वाले परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुचाया जाये तथा उनके खाने-पीने की भी उचित व्यवस्था की जाये।    श्री खरे ने कहा कि जिन स्थानों पर बरसात के कारण जल भराव की समस्या आ रही है उनको चिन्हित करके उनके आस-पास के नाले-नालियों की व्यापक स्तर पर सफाई करायी जाये और अपने नगर पालिका क्षेत्र के जल निकासी वाले बड़े नालों को विशेष रूप से साफ रखें ताकि बरसात के पानी के निकलने में कोई दिक्कत न हो और नगर में जल भराव की समस्या उत्पन्न न हो उन्होने सभी ईओ को निर...

महिला की आत्महत्या का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , ससुराल वाले बनाते रहे वीडियो किसी ने नही की रोकने की कोशिश

Image
01 अगस्त 2018 महिला के आत्महत्या का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है इस वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि एक गीता नाम की महिला आत्महत्या करने के लिए कमरे का दरवाजा बंद करके छत के पंखे में अपनी चुन्नी से फांसी का फंदा तैयार कर रही है ससुराल वालो के लाख मना करने के बाद भी ये महिला जान देने की जिद पर अड़ी हुई है इस महिला की ननद महिला को ऐसा करने से रोक रही है लेकिन इस महिला के पति का व्यवहार कुछ अजीब लग रहा है 12 मिनट का ये वीडियो बनाया गया लेकिन किसी ने दरवाजा या खिड़की तोड़ कर महिला को बचाने की कोशिश नही की । शायद उनको लग रहा था कि महिला आत्महत्या नही करेगी लेकिन महिला ने हक़ीक़त में अपनी जान दे दी और ससुराल वाले वीडियो बनाने में मस्त रहे । आपको बता दें कि आत्महत्या की कोशिश  करना कानूनन जुर्म है और आत्महत्या के लिए मजबूर करना उससे बड़ा जुर्म है । किसी पर अगर अत्याचार हो रहा है तो हमारे देश में न्याय पाने के लिए न्यायपालिका है जान देने के अलावा बहुत से रास्ते है जिन्हें अपनाया जा सकता है लेकिन आत्महत्या एक कायरता भरा कदम है किसी भी महिला या पुरुष को ये कदम कभी नही उठाना चाह...

यूपी हरदोई -: हरदोई से पिहानी मार्ग पर हुआ भीषण हादसा, कार के उडे परखच्चे, एक की मौत...

Image
                                                01 अगस्त, 2018 यूपी हरदोई(ब्यूरो) -  खबर के अनुसार  कोतवाली देहात क्षेत्र के अन्तर्गत हरदोई से पिहानी रोड पुखरी गॉव के पास एक कार पेड़ से टकरा गई जिससे एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई टक्कर इतनी जोरदार हुई गाडी को देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं | बताया जा रहा है कि मृतक का नाम आलोक दीक्षित (32) पुत्र रामासरे दीक्षित जो ग्राम विलहरी थाना हरियावॉ का रहने वाला है |मृतक बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय मे बाबू मनोज मिश्रा के पास कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर तैनात था मृतक के परिजनों  को सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है |

मुम्बई हार्बर लाइन पर खतरनाक स्टंट के वीडियो ने रेलवे के यात्री सुरक्षा व्यवस्था पर लगाया सवालिया निशान

Image
01 अगस्त 2018 मुम्बई हार्बर लाइन पर जानलेवा स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है इस वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि कुछ युवक अपनी जान की परवाह किये बिना तेज रफ़्तार ट्रैन पर स्टंट कर रहे है इस वीडियो ने रेलवे के यात्री सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है जब ये युवक स्टंट कर रहे थे तब कहाँ थे रेलवे सुरक्षा बल और कहा थी जीआरपी इन युवकों को इतना खतरनाक स्टंट क्यों करने दिया गया इस वीडियो ने रेलवे में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है । यात्रियों की सुरक्षा में कैसे हुई ये चूक इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्यवाई होनी चाहिए जिससे आगे कोई इस तरह की हिमाकत न कर सके।

यूपी हरदोई -:क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा की मासिक बैठक, बैठक मे संगठन के विस्तार पर हुई चर्चा..

Image
    01अगस्त,2018    यूपी हरदोई (ब्यूरो) - खबर के अनुसार आज बुधवार  को ब्लाक-कछौना मे क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा के  कार्यालय पर प्रशान्त पटेल लखनऊ नगर महामंत्री ने संगठन के विस्तार के लिए वार्ता की और पटेल जी ने कहा कि आप जल्द ही विस्तृत रूप से हरदोई मे कार्यक्रम की तैयारी करो हमे |हमें गर्व है सगठन के आप जैसे भाईयों पर और हमे भरोसा है कि हरदोई की टीम तैयार होने मे समय नही लगेगा और हमारे जिला अध्यक्ष योगेश विक्रम सिंह ने सबको बताया कि 14 अगस्त को बैठक होगी जिसमें संगठन को शिखर तक पहुंचाने के लिए चर्चा होगी तब तक कार्यक्रम समय समय पर होते रहेंगे |हमारा संकल्प एक ही है जल्द से जल्द संगठन को उच्च शिखर तक पहुंचाया जाये है बैठक में मौजूद  क्रान्तिकारी भाईयों ने समर्थन किया और कहा कि हमे पूर्ण भरोसा है कि हमारी क्रान्तिकारी संगठन में अपार साहस और एकता है वह मौजूद रहेगी क्रान्तिकारी जिला अध्यक्ष योगेश विक्रम सिंह ,निर्भय सिंह क्रान्तिकारी, हरिओम मौर्या, देवव्रत सिंह,रोहित कुमार, प्रभुदयाल तिवारी आदि लोग मौजूद रहे |

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 50 फ़ीट गहरे गड्ढे में गिरी कार , आगरा से कन्नौज जा रहे थे कार सवार

Image
01 अगस्त 2018 आगरा के डौकी क्षेत्र में वाजिदपुर पुलिया के पास आगरा- लखनऊ  एक्सप्रेस वे की सर्विस लेन 50 फ़ीट  नीचे जमीन में धंस गई है इस गहरे गड्ढे में एक इंडिवर कार गिर गई इस कार में चार लोग सवार थे  कार सवार ये लोग आगरा से कन्नौज जा रहे थे तभी रस्ते में ये हादसा हुआ  ये वही रोड है जिस पर अखिलेश यादव ने फाइटर प्लेन उतारे थे आपको बता दें कि ये रोड अखिलेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट था और ये 22 महीनो में बनकर तैयार हुआ था लेकिन एक बरसात भी नही झेल सका ये रोड और इस का ये हाल हो गया रोड पर छोटा मोटा गड्ढा नही बल्कि 50 फ़ीट की खाई बन गई जैसा की आप तस्वीर में देख सकते है कि किस तरह 4 जिंदगियां बाल बाल बच गई । जानकारी के अनुसार ये इंडिवर कार रचित नाम के युवक की है ये लोग कार खरीद कर आगरा से कन्नौज जा रहे थे

फर्रुखाबाद : जयन्ती पर याद किये गए उपन्यासकार, कहानीकार सम्राट मुंशी प्रेम चन्द्र

Image
31 जुलाई 2018 फर्रुखाबाद - जनवादी लेखक संघ   द्वारा   हिंदी साहित्य  को एक नया  आयाम देने वाले   उपन्यासकार, कहानीकार ,  मुन्शी प्रेम चन्द्र को  उनकी  जयंती पर एक  साहित्यिक विचार गोष्ठी का आयोजन  कर याद किया गया  आवास कार्यक्रम का आयोजन विकास स्थित  क्रेजी डांस एकाडमी  में किया गया जिसमें   समस्त   साहित्य प्रेमियो और साहित्यकारों ने उनके चित्र पर  पुष्प अर्पण कर ऊन्हे याद किया  ।   मंगलवार को हिंदी  साहित्यजगत के    उपन्यास सम्राट कहे जाने वाले कहानीकार मुन्शी प्रेम चन्द्र  की 138 जयंती को धूमधाम से मनाया गया । इसी क्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता   अधिवक्ता   जवाहर सिंह  गंगवार ने की कार्यक्रम में   मुख्य वक्ता के रूप में   समन्यवयक डॉक्टर  राजकुमार सिंह  , रामकृष्ण  राजपूत  , भारती मिश्रा   राहुल रेड  गीता भारद्वाज   आदि ने कविता पाठ कर  उनके ज...

हरदोई : निःशुल्क शल्य चिकित्सा कराने हेतु 15 अगस्त तक आवेदन करेंः-जिला दिव्यांगजन अधिकारी

Image
31 जुलाई 2018 आपरेशन कर निःशुल्क का क्लियर इम्पलान्ट किया जाता है:- हर्ष मवार हरदोई जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी हर्ष मवार ने अवगत कराया है कि ऐसे निर्धन एवं असहाय जिनके अभिभावक की आय रू0-60 हजार से अधिक नहो उन दिव्यांग व्यक्तियों की दिव्यांगता निवारण हेतु दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा उनकी शल्य चिकित्सा निःशुल्क कराये जाने हेतु जनपद में 100 बच्चों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके क्रम में जनपद के ऐसे दिव्यांगजनों जिनकी आयु 16 वर्ष से अधिक न हो पोलियों करेक्टिव सर्जरी कराये जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित है, इच्छुक दिव्यांगजन जो पोलियो ग्रस्त है और अपनी करेक्टिव सर्जरी कराना चाहते है वह जिला दिव्यांगजन अधिकारी कार्यालय विकास भवन से आवेदन पत्र प्राप्त कर समस्त अभिलेखों सहित 15 अगस्त 2018 तक जमा करना सुनिश्चित करें। श्री मवार ने कहा है कि इसके अतिरिक्त काक्लियर इम्पलान्ट हेतु 0 से 5 वर्ष तक के जो बच्चें बोल सुन नही सकते उनका सरकार द्वारा आपरेशन कर निःशुल्क का क्लियर इम्पलान्ट किया जाता है। उन्होने कहा है कि जो अभिभावक अपने बच्चें का आपरेशन कराना चाहते है तो वह निर्धारित प्रारू...

हरदोई : ब्लाक स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन संपन्न -नेहरू युवा केन्द्र

Image
31 जुलाई 2018 हरदोई द्वारा आयोजित व नेहरू युवा मंडल माधौगंज के द्वारा ब्लाक स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय फूलमती माँ सरस्वती विद्या मंदिर इन्टर कालेज माधौगंज में किया गया। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य सतीश मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया । युवा संसद कार्यक्रम में  राज्य प्रशिक्षक श्री अकील अहमद  ने विकास खण्ड के युवाओं  को विभिन्न सामाजिक मुद्दे जैसे श्रमदान, स्वच्छ्ता, केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न कल्याण कारी योजनाओं   तथा नेहरू युवा केन्द्र की गतिविधियों  पर विस्तार से चर्चा की तथा पूर्व एनआईसी शशि सिंह व सौरभ कुमार गुप्ता अध्यक्ष नेहरू युवा मंडल माधौगंज ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान शुक्लापुर भगत में प्रदत्त  सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र भी प्रदान कियॆ गये। इस अवसर पर सौरभ कुमार गुप्ता, सुष्मिता गुप्ता, प्राप्ती गुप्ता, दीपाली, रुबी, शिल्पी ,इतिशा ,अन्जू व एनवाईवी  सोनम कश्यप आदि मौजूद रहे। रिपोर्ट : आशीष सिंह हरदोई

लखनऊ : बाइक सवार बदमाशों ने राजभवन के सामने गार्ड को गोली मार कर कैश वैन से लूटे 20 लाख रूपए

Image
31 जुलाई 2018 यूपी लखनऊ : उत्तरप्रदेश के सबसे पॉश इलाके में बड़ी वारदात को अंजाम दे कर उत्तरप्रदेश की कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखा कर बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए । खबर के अनुसार लखनऊ के राजभवन के सामने बाइक सवार कुछ बदमाशो ने एक कैश वैन पर हमला कर दिया तथा ताबड़तोड़ फायरिंग करके कैश वैन के सुरक्षा गार्ड को मौत के घाट उतार दिया और कैश वैन में रक्खा 20 लाख रुपया ले कर फरार हो गए इस फायरिंग में एक अन्य युवक भी गोली लगने से घायल हो गया इसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इस घटना से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है पुलिस के आलाधिकारियों ने फॉरेंसिक टीम के साथ  मौके पर पहुँच कर घटना स्थल पर जाँच पड़ताल की तथा बदमाशो को जल्द से जल्द पकड़ने का दावा किया है पुलिस के अनुसार बदमाशो के कई सुराग मिल गए है तथा जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा । बदमाशो को पकड़ने के लिए एसटीएफ को रवाना किया गया है। इस मामले को सुलझाने के लिए डीजीपी ने 6 टीमो का गठन किया है पुलिस ने इस संबंध में वैन के ड्राइवर रामसेवक से भी पूछताछ की है । पुलिस ने लुटेरों की बाइक की भी पहचान की है ...

हरदोई : डीएम के आदेश की अनदेखी , छुट्टी की घोषणा के बावजूद खुले कई स्कूल

Image
31 जुलाई 2018 हरदोई के बावन क्षेत्र में 48 घंटे से भीषण बारिश से गांवों में हाहाकार मचा हुआ है हरदोई व ब्लॉक बाबन  के कई गांव में मकानों के ढह जाने की खबर है भारी बारिश के चलते सड़कें कट रही है बाढ़ की तबाही से बचने के लिए ग्रामीण सुरक्षित स्थानों पर पलायन कर रहे है हजारो बीघा धान, मक्का, बाजरा सहित कई फसले नष्ट हो चुकी है  इस भयानक तबाही से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है। बरसात की इस भयंकर तबाही को देखते हुए हरदोई के जिलाधिकारी ने चार दिनों से चली आ रही भयंकर बारिश को देखते हुए 30 तारीखों को व 31को  सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया था लेकिन हरदोई में श्री गुरु राम राय और तमाम ऐसे नामी प्राइवेट स्कूल है जिनमें कल भी और आज भी खुले हुए हैं ऐसी भयंकर बारिश में जहां से जीवन अस्त व्यस्त है वही बच्चों की सुरक्षा को DM से लेकर सारे अधिकारी सतर्क है वही प्राइवेट स्कूल मालिक धन उगाही के चलते DM के आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं जिसके चलते बच्चों को स्कूल जाना पड़ रहा है । वही इस मामले में परिजनों का क्या कहना है ? बात करने के बाद यह मालूम हुआ कि अगर हम बच्चों को स्कूल नहीं भेज...

भारी बारिश के चलते जगदीशपुर से शाहबाद को जोड़ने वाली रोड कटी

Image
31 जुलाई 2018 यूपी हरदोई : देश के कई राज्यो में भारी बारिश का कहर जारी है इस बार की बारिश ने भयंकर तबाही मचाई है कई जगह मकान गिरने की ख़बरें आयी तो कही बिजली गिरने की ख़बरें आ रही है जहा...

बाइक न देने पर दबंग रिश्तेदारों ने युवक को पीट पीट कर उतारा मौत के घाट

Image
यूपी बदायूं : मामला थाना जरीफ नगर के अंतर्गत आने वाले सिलहरी गांव का है यहाँ एक युवक मूलचंद से उसके पड़ोस में रहने वाले कुछ दबंग रिश्तेदारों ने शादी में जाने के लिए बाइक मांग...

हरदोई : कंप्यूटर खराब होने से रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट व अन्य सभी कार्य हैं बाधित

Image
30 जुलाई 2018 कछौना(हरदोई): नगर में हरदोई रोड पर स्थित डाकघर की सेवाएं पिछले एक महीने से चरमराई हुई हैं। डाकघर में आने वाले आमजनमानस का कोई भी कार्य नही हो रहा है। इस डाकघर में कभी क...

उन्नाव : तिरपाल रंगाई के टैंक में उतरे तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत , 2 की हालत गंभीर

Image
उन्नाव : शहर कोतवाली के सिंगरोसी स्थित दुर्गा इंटरनेशनल में तिरपाल रंगाई के टैंक में गैस रिसाव के कारण तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई । आपको बता दें कि ये तीनो मजदूर टैंक में नॉजेल ठीक करने के लिए पानी में उतरे थे लेकिन गन्दे पानी में अचानक गैस रिसाव होने के कारण तीनो मजदूर गैस की चपेट में आ गए इस घटना में इन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई यही नही इन मजदूरों को बचाने के लिए टैंक में उतरे अन्य दो मजदूर भी गैस की चपेट में आ गए इन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है इस भीषण घटना से मजदूरों के घरों से लेकर फैक्ट्री तक हड़कंप मचा हुआ है इस फैक्ट्री में कार्यरत मजदूर आशीष (मैया खेड़ गांव ) , हारून व् रामबक्श (सिंगरोसी) ,  भजनलाल व् हरीराम (खेड़ा) , अखिलेश (हरदोई माधोगंज लीला मऊ) सोमवार को सुबह तिरपाल रंगाई के टैंक में नॉजेल को ठीक करने  अखिलेश , भजनलाल , हारून , आशीष रंग घोलने वाले टैंक में उतरे थे लेकिन अचानक इस टैंक में जहरीली गैस का रिसाव शुरू हो गया । इस जहरीली गैस मि चपेट में आशीष, भजनलाल और हारून की मौके पर ही मौत हो गई । इन मजदूरो...

बागपत : सीएचसी चालू करने के लिए 56 दिन से धरना जारी , योगी सरकार बे खबर

Image
30 जुलाई 2018 बागपत : कस्बा टीकरी में सीएचसी को चालू करवाने के लिए टीकरी विकास सेवा समिति के तत्वाधान में चल रहा धरना 56वें दिन भी जारी रहा। वक्ताओं ने कहा कि सरकार जनता के लिए होनी च...

बागपत : 55 दिन से जारी है धरना सीएचसी चालू करने की है मांग

Image
29 जुलाई 2018 बागपत : कस्बा टीकरी में सीएचसी को चालू करवाने के लिए टीकरी विकास सेवा समिति के तत्वाधान में चल रहा धरना 55वें दिन भी जारी रहा। वक्ताओं ने कहा कि इतने लंबे समय में तो दुन...

यूपी हरदोई -: ३१ जुलाई तक संस्थान में किये जायेगें आई0टी0आई0 प्रवेश - प्रधानाचार्य

 २९ जुलाई, २०१८ यूपी हरदोई    -हरदोई स्थित आई0टी0आई0 के प्र धानाचार्य ने बताया है कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण् परिषद द्वारा सत्र 2018 के प्रवेश की तृतीय सूची संस्थान को प्राप्त हो गयी है जिसके प्रवेश 31 जुलाई 2018 तक संस्थान में किये जायेगें, इसलिए समस्त प्रवेशार्थी मूल प्रमाण पत्र एवं उनकी छाया प्रति, दो फोटो एवं काशनमनी तथा शुल्क के साथ कार्यालय में उक्त तिथि तक प्रवेश लेना सुनिश्चित करें और उक्त तिथि तक प्रवेश न लेने वाले प्रवेशार्थी का राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद अलीगंज लखनऊ प्रवेश रद्द कर दिया जायेगा।  उन्होने कहा है कि राजकीय आई0टी0आई0 हरदोई, पिहानी, सवायजपुर एवं शाहाबाद के प्रवेश हरदोई संस्थान में और राजकीय आईटीआई अतरौली के अतरौली में व बिलग्राम के बिलग्राम संस्थान में प्रवेश होगें। रिपोर्ट - आशीष सिंह बावन /हरदोई 

यूपी हरदोई -: शादी का झांसा देकर दरोगा करता रहा छात्रा का शारीरिक शोषण,बच्ची का जन्म आरोपी फरार..

Image
 २९ जुलाई, २०१८ यूपी हरदोई (ब्यूरो) -   उत्तर प्रदेश पुलिस  का एक बार फिर शर्मनाक चेहरा सामने आया है, जहां कई महीनों से दारोगा एक छात्रा को शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करता रहा जब पीड़िता गर्भवती हुई और एक बच्ची को जन्म दिया, तब दारोगा अपना पीछा छुड़ाकर रफू चक्कर हो गया इसके बाद पीड़िता ने न्याय के लिए आलाधिकारी से शिकायत की पीड़िता की तहरीर पर एसपी ने दारोगा को निलंबित कर दिया है।         थाना मझिला  के उपनिरीक्षक    राजेश यादव  ने जीडीसी कॉलेज की छात्रा के साथ कई महीनों तक यौन शोषण किया आरोप है कि शादी किए बिना ही छात्रा को पत्नी की तरह रखता था इतना ही नहीं शादी की बात करने पर पीड़िता को बहला-फुसला कर अपने चंगुल में फंसाये रखा था पीड़िता ने जब गर्भ धारण किया तो आरोपी ने उसे गर्भपात करने की सलाह दी, इसके बाद पीड़िता ने एसपी बिपिन कुमार मिश्र से शिकायत की।   जनपद के एस0पी0 विपिन कुमार मिश्र  ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी दारोगा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है इसी के साथ उन्होंने ...