Posts

Showing posts from August 5, 2018

कीड़े मारने की सरकारी दवा खाने के बाद फतेहपुर में 2 बच्चियो की मौत , संभल में 7 बच्चे अस्पताल में भर्ती

Image
 11 अगस्त 2018 फतेहपुर : सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं की धज्जियाँ उड़ाती है ये खबर ,क्यों की सरकारी दवा खाने के बाद हुई है दो बच्चो की मौत तथा 7 बच्चे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए है खबर के अनुसार आंगनवाड़ी में बंटने वाली कीड़े मारने की सरकारी दवा खाने के बाद फतेहपुर में 2 बच्चियो की मौत हुई है वही संभल में दवा खाने के बाद 7 बच्चे बीमार हालात में अस्पताल में भर्ती कराए गए है आपको बता दें कि उत्तरप्रदेश के फतेहपुर में तथा संभल में कीड़े मारने  की सरकारी दवा खाने के बाद बच्चो की तबियत खराब हो गई । दोनों जगह बच्चो को कीड़े मारने की दवा एल्बेंडाजोल खिलाई गई थी । आपको बता दें कि फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली के अंतर्गत मंडराव गांव के रहने वाले सुधीर पाल की पांच वर्षीय दो जुड़वां बच्चियो को कीड़े मारने की दवा पिलाई गई थी जिसके बाद दोनों की हालत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर न उन्हें मृत घोषित कर दिया इन बच्चियो को दवा गांव के ही सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में पिलाई गई थी दोनों बहनें एलकेजी की छात्रा थी शुक्रवार को स्कूल पढ़ने गई थी । इस ...

फर्रुखाबाद : भाजपा नेता राजू पांडेय के हत्यारों की सीसीटीवी फुटेज आयी सामने , सूचना देने वाले के लिए 25000 के इनाम की घोषणा

Image
11 अगस्त 2018 फर्रुखाबाद : भाजपा नेता व् सर्राफा व्यापारी राजू पांडेय के हत्यारों का सुराग सीसीटीवी से मिल गया है अब पुलिस ने हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है जल्द ही हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे पुलिस ने इन हत्यारों के विषय में किसी भी प्रकार की सूचना देने वाले को 25000 रूपए इनाम देने की घोषणा की है तथा पहचान बताने वाले को 21 हज़ार रूपए इनाम देने की घोषणा की गई है पुलिस द्वारा सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रक्खी जायेगी इस संबंध में पुलिस ने फोन नं भी जारी किये है । 9454400267, 9454401044 आपको बता दें कि फर्रुखबाद के शहर कोतवाली क्षेत्र  के मोहल्ला खड़ियाई के रहने वाले भाजपा नेता राजू पांडेय पर अज्ञात स्कूटी सवार बदमाशों ने फायरिंग की थी इस घटना के बाद उनके बेटे ऋतिक ने दो अज्ञात स्कूटी सवार बदमाशों के खिलाफ हत्या का मुकद्दमा दर्ज कराया था  राजू पांडेय के पुत्र ऋतिक अपनी माँ व बहन के साथ होटल हिंदुस्तान से लोहाई रोड होते हुये अपने घर जा रहे थे वह घर के पास पंहुचे तो स्कूटी सबार दो लोग आ धमके उन्होंने कार की चाबी निकाल ली राजू ऋतिक ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशो ने उन...

महाराष्ट्र : 20 देसी बम के साथ तीन गिरफ्तार , बम बनाने का सामान भी बरामद , कई जगह धमाकों की थी साजिश

Image
11 अगस्त 2018 महाराष्ट्र : गोवंश रक्षा समिति जो की सनातन संस्था के साथ मिल कर कार्य करती है इसी संस्था का सदस्य बताया जाने वाला व्यक्ति वैभव राउत व् उसके दो अन्य सहयोगी शरद कलास्कर व् सुधन्वा गोंन्धलेकर को एटीएस ने मुम्बई के नालासोपारा से गिरफ्तार किया है  इन आरोपियों पर गैर कानूनी गतिविधयां प्रतिबन्ध (यूएपीए) कानून के तहत कार्यवाही की जा रही है एटीएस ने इन तीनो आरोपियों को शेषन कॉर्ट मे पेश किया गया जहां अदालत ने उन्हें 18 अगस्त तक एटीएस को सौप दिया है रिपोर्ट के अनुसार वैभव राउत की दुकान व् घर से 20 देसी बम तथा 50 बम बना सकने की सामग्री प्राप्त हुई है इन तीनो आरोपियों पर एटीएस की कई दिनों से नज़र थी तथा बीती रात वैभव राउत के घर अचानक छापा मारा गया । छापे के दौरान बरामद किया गया सामान । दो जिलेटिन की छड़ें , चार इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर , पांच नॉन इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर , 150 ग्राम सफ़ेद पाउडर , 10 बैटरी बरामद की गई है । सूत्रों के अनुसार ये लोग मुम्बई , पुणे ,सोलापुर , सतारा , सांगली , नालासोपारा में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे वैभव राउत की गिरफ्तारी के बाद सनातन ...

यूपी हरदोई : वन महोत्सव का आयोजन इंटर कॉलेज मे हुआ सम्पन्न , मुख्य अतिथि बनी विधायिका रजनी तिवारी ♦♦♦

Image
12 अगस्त, 2018  हरदोई  : शाहबाद की ग्राम पंचायत ककरघटा स्थित डॉ.किर्णेश सिंह इंटर कलेज में वन विभाग द्वारा वन मोहत्सव का आयोजन किया गया आयोजन में मुख्य अतिथि विधायिका रजनी तिवारी व प्रबंधक रंजीत कुमार सिंह, एसडीओ आर. सी.पाठक,वन रेंजर आर.एन.गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठजनो के साथ पौधरोपण किया   बताते चलें कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार सम्पूर्ण उत्तरप्रदेश में 9 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया है कार्यक्रम में बच्चों तथा अध्यापकों को 970 पौधों का दान भी किया गया कुल 30 पौधों का रोपण विद्यालय प्रांगण में किया गया   इस मौके पर अरुणेश,शरद सिंह,राहुल त्रिपाठी  अमर रस्तोगी, गोपाल त्रिपाठी सहित अनेक लोग   मौजूद रहे। रिपोर्टर « आशीष सिंह, हरदोई 

बस्ती : NH 28 पर निर्माणाधीन पुल गिरने से 4 लोग घायल , 2 लोग मलबे में दबे , रेस्क्यू अब भी जारी

Image
11 अगस्त 2018 यूपी बस्ती : उत्तरप्रदेश में  जिला बस्ती के फुटहिया चौराहे पर राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर निर्माणाधीन पुल गिरने से बड़ा हादसा हो गया है इस हादसे में 4 लोगों के घायल होने की खबर है घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है इस पुल के मलबे में 2 लोगो के दबे होने की खबर है  स्थानीय पुलिस राहत बचाव दल के साथ मौके पर पहुँच चुकी है दबे हुए लोगों को जल्द ही मलबे से निकालने की कोशिश की जा रही है खबर के अनुसार ये हादसा 11 अगस्त सुबह 7: 30 बजे के आसपास हुआ है आपको बता दें कि ये निर्माणाधीन पुल 60 प्रतिशत बन चुका था तथा शीघ्र ही इसका काम पूरा होने वाला था लेकिन घटिया निर्माण सामग्री के चलते ये पुल बनने से पहले ही ढह गया NHAI की तरफ से बनाये जा रहे इस पुल पर सरकार ने करोडो रुपये खर्च किये है  लेकिन इस पुल का इस तरह ढहना किसी बड़े गड़बड़ झाले की तरफ इशारा कर रहा है । इस घटना पर योगी आदित्यनाथ ने जल्द से जल्द बचाव कार्य को पूरा करने के आदेश दिए है जिससे यातायात ज्यादा देर तक प्रभावित न रह सके । पिछले दिनों इसी प्रकार का हादसा बनारस में सामने आया था जब एक पुल के गिरने से भारी...

यूपी हरदोई : ईमानदारी और पूर्ण निष्ठा की जिम्मेदारी के साथ काम करे कोटेदार -जिलाधिकारी

Image
10 अगस्त, 2018 हरदोई(ब्यूरो) :  रसखान प्रेक्षागृह में कोटेदारो की समस्याओं से सम्बन्धित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जनपद के कोटेदारो को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी योजनाओं में से राशन वितरण योजना सबसे मुख्य योजना है जिसके कोटेदार संचालक है कोटेदार गरीब जनता के अन्नदाता है  हमारी संस्कृति में अन्न बाॅटना पुण्य का काम माना गया है और यह पुण्य का काम कोटेदारो के हाथो से होना है तो इसे पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निभाये  यदि इसमें कोई शिथिलता की जाती है, तो यह अपने समाज के प्रति विश्वासघात है ही यह आपका अपने प्रति भी विश्वासघात हैं। गाॅवो की गरीब जनता आपको अन्नदाता के रूप में देखती है हमेशा आप अपनी जनता के प्रति, समाज के प्रति एवं अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहे उन्होने कोटेदारो की समस्याओं को सुनने के उपरान्त कहा कि जब कभी किसी कोटेदार के प्रति कार्यवाही की जायेगी तो कोटेदार का पक्ष अवश्य सुना जायेगा   उन्होने कहा कि अक्टूबर तक सभी गाॅवो में मशीने लग जायेगी जिससे कालाबाजारी पर पूर्ण प्रतिबन्ध लग जायेगा आधार फीडिंग की जाॅच होगी ...

यूपी हरदोई : पशु तस्करों का आतंक जारी, डीसीएम ने सिपाही और चौकीदार को कुचला, दर्दनाक मौत...

Image
10 August, 2018 हरदोई/पिहानी : जहानीखेड़ा में डीसीएम की टक्कर लगने से पुलिस चौकी के सिपाही विपिन वंसला और सिदौरिया निवासी चौकीदार सुमेर की दर्दनाक मौत हो गई तो वही विपिन ने शाहजहाँपुर जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि डीसीएम मे पशु होने के कारण पुलिस ने आशंका जताई और पीछा करना शुरू कर दिया इसी बीच पशुतस्करों ने जाबांज सिपाही और चौकीदार को कुचल कर  मौके से भाग निकले जानकारी के मुताबिक चौकी पर तैनात सिपाही विपिन बैंसला चौकीदार सुमेर के साथ बरबर मोड़ पर कांवरियो को सुरक्षित यातायात कराने के बाद हरियाली बाजार स्थित बैंक में सुरक्षा व्यवस्था देखने जा रहा था धामापुर  गाँव के पास सीतापुर की तरफ से आ रही डीसीएम ने टक्कर मार दी जिससे चौकीदार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सिपाही ने शाहजहाँपुर जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया दोनों की मौत से लोगों में उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई एवम् चौकीदार की मौत की खबर जब परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा है | रिपोर्टर « आशीष सिंह, हरदोई 

हरदोई : डिजिटल इंडिया बनाने की पहल, ग्रामीण महिलाओं को सिखाएंगे इंटरनेट का प्रयोग

Image
10 अगस्त 2018 यूपी हरपालपुर (हरदोई)। शुक्रवार को स्थानीय ब्लॉक परिसर में एनजीओ के माध्यम से इंटरनेट साथी कार्यक्रम की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला मैनेजर ने इंटरन...

दिल्ली पुलिस में शामिल हुई SWAT 36 महिला कमांडो , बढ़ी दिल्ली पुलिस की ताकत

Image
10 अगस्त 2018 दिल्ली पुलिस में शामिल हुई 36 SWAT महिला कमांडो । इनको युद्ध कला में महारत हासिल है साथ ही ये आतंकियों से निपटने में काफी सक्षम है ये महिला कमांडो के दिल्ली पुलिस में शाम...

शाहजहांपुर : बीजेपी विधायको ने खोली वृद्धाश्रम की पोल , भारी अनुदान मिलने के बाद भी नही है कोई सुविधायें

Image
10 अगस्त 2018 शाहजहाँपुर : ताज़ा मामला शाहजहाँपुर के रौजा थाना क्षेत्र के बरतारा इलाके के विनोवा सेवाश्रम का है इस आश्रम में वृद्ध आश्रम भी है इस आश्रम में  बदइंतजामी की शिकायत मिलने के बाद बीजेपी विधायक रोशनलाल वर्मा तथा मानवेंद्र सिंह ने अपने स्तर से कार्यवाही करते हुए आश्रम में औचक निरीक्षण किया इस निरीक्षण में एनजीओ द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम की पोल खोल के रख दी हाल ही में इस आश्रम को चलाने वाली एनजीओ को 18 लाख का अनुदान प्राप्त हुआ है इस पैसे के जमा खर्च का हिसाब किसी के पास से प्राप्त नही हुआ है इसके अलावा आश्रम में किसी प्रकार की सुविधा नही की गई है । गौरतलब है कि इस आश्रम में 27 वृद्ध महिलाये तथा 45 बुजुर्ग पुरुष रहते है विधायको की जाँच में सामने आया की इस एनजीओ ने खस्ता हाल बिल्डिंग 90 हज़ार किराये में ले रक्खी है यही नही बुजुर्गों को बासा व् खराब खाना खिलाया जाता है तथा वहां रह रहे बुजुर्गों को मुह न खोलने के लिए धमकाया जाता है । उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है । बुजुर्गों की दर्द भरी हकीकत जान कर हर कोई सन्न रह गया  विधायको ने एनजीओ के कार्यकर्ताओ को जम कर लता...

यूपी हरदोई : सफाईकर्मी की लापरवाही, गलियों मे भरा पडा कीचड़ ,स्वच्छता मिशन की उडी धज्जियां..

Image
10 अगस्त, 2018 हरदोई (ब्यूरो) :  प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की  ओर से "स्वच्छ भारत मिशन "के तहत करोडों रु खर्च कर "भारत"देश को विश्व में नंबर एक पर लाने का सपना,  अब सपना बनकर ही रह गया है यानि दिनों-दिन गंदगी फैलाई जा रही है |   जी हॉ, हम बात कर रहे है जनपद हरदोई के वि0ख0 बावन के अंतर्गत ग्राम पंचायत ऐजा की ,जहॉ मुखिया एवं सफाई कर्मियों की लापरवाही से लगभग पिछले कई दिनों से गाव की मुख्य गलियों से लेकर अंदर तक कहीं कीचड़ तो कहीं नालियों से निकला कूडा | सबसे बडी बात तो ये है कि सफाईकर्मी ने अभी तक गॉव का मुंह नही देखा तो फिर सफाई करेगा कौन ? यूं ये कहा जाये कि सफाई कर्मी एवं गाव का मुखिया का फोन से सम्पर्क हुआ तो सफाई शुरु|ऐसा नहीं है कि सफाईकर्मी खुद आकर स्वयं सफाई करता हो इसी गॉव के ही एक ,दो (प्राइवेट सफाईकर्मी) को रु  2000-3000 देकर सफाई करवा दी जाती है|गॉव के लोगो का कहना है कि न तो सफाई है और न ही सफाईकर्मी|  

बागपत : सीएचसी चालू करने की मांग को लेकर दो महीने से अधिक समय से धरना जारी , सरकार नही कर रही है कोई सुनवाई

Image
09 अगस्त 2018 66वें दिन भी धरना जारी टीकरी सीएचसी को शुरू कराने की है मांग धरने के दौरान युवक गम्भीर रोग से बीमार, एक सप्ताह से है बीमार फिर भी डटा है धरनास्थल पर बागपत(उ०प्र०): कस्बा ...

यूपी हरदोई : सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने हरदोई नगरपालिका के निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण...

Image
09 August, 2018 हरदोई :आज नगर पालिका परिषद के सभागार में 41 निर्माण कार्यों का लोकार्पण सदर विधायक नितिन अग्रवाल द्वारा किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र "मधुर"द्वारा की गई यहॉ कई निर्माण कार्य कराए जायेगे जिससे नागरिकों को आने जाने की समस्या का समाधान होगा   हालाकि विशेष बात ये रही कि आज ही सदर विधायक नितिन अग्रवाल का जन्मदिन था  और इसी अवसर पर नगरपालिका सभागार में समस्त सभासद अधिशासी अधिकारी तथा समाजसेवियों व कर्मचारियों  द्वारा केक काटकर जन्मदिन  मनाया एवम् बधाईयॉ दी     श्री अग्रवाल ने सभी को धन्यबाद देते हुये कहा कि नगर के विकास में उनका पूर्ण सहयोग है सभी वार्डों का विकास होगा तथा जो भी कार्य जनहित में है उन्हें पूरा कराया जाएगा। नगरपालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र "मधुर" ने विधायक को जन्मदिन की बधाई दी तथा कहा कि उनके सहयोग से हरदोई नगर आदर्श नगर बनाया जाएगा जनहित में कार्य कराए जा रहे हैं सभासदों का पूरा सहयोग है तथा सभी लोग विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।   लोकार्पण कार्यक्रम में बादशाह सिंह, ललित कश्यप, हरि...

यूपी हरदोई : घायल गोवंशों के उपचार एवं मृत गोवंशों के अंतिम संस्कार के लिये मांगी प्रशासन से मदद- राजू

Image
              सुरभि संरक्षक समाजसेवी राजवर्धन सिंह'राजू' 10 अगस्त, 2018 हरदोई (ब्यूरो) :   सुरभि गौ सेवा समिति के संरक्षक समाजसेवी राजवर्धन सिंह 'राजू'के नेतृत्व में  एक ज्ञापन  एडीएम को सौंपा गया जिसमें मांग की गई कि इस समय संपूर्ण जनपद के लगभग हर हिस्से में किसी दुर्घटनावश घायल व मृत गौवंश देखने को मिल रहे हैं जनपद में पशु चिकित्सकों की कमी या उदासीनता के कारण जिला प्रशासन का कोई सहयोग नहीं मिल पा रहा है शहर में सुरभि गौ सेवा समिति  इस कार्य में अपने सीमित संसाधनों से अपना योगदान देती है परंतु संपूर्ण जनपद में  इसे करवा पाना संभव नहीं है अतः इस स्थिति में इन कार्यों  हेतु  प्रत्येक ग्राम सभा के प्रधान व  संबंधित थाने को निर्देशित किया जाए ताकि उस क्षेत्र के घायल/मृत गौवंश का उपचार व अंतिम संस्कार हो सके तथा घायल गौवंश का संबंधित क्षेत्र के पशु चिकित्सकों द्वारा इलाज हो सके तथा वहां का मृत गौवंशों से संबंधित क्षेत्र  संक्रामक बीमारी फैलने  से बचे इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता आशुतोष वाज...

यूपी हरदोई : स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किये जायेगें उल्लेखनीय योगदान देने वाले चिकित्सक - जिलाधिकारी

Image
09 August,2018 हरदोई  (ब्यूरो) : बुधवार सांय देर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत गठित जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की मासिक समीक्षा संपंन हुई बैठक में जिलाधिकारी ने बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए सभी ब्लाको में सरकारी अस्पतालों में डाॅक्टरों की उपस्थिति, स्थानान्तरण, जन कल्याणकारी योजनाओं, जननी सुरक्षा योजना एवं मातृत्व वन्दना योजना आदि के भुगतान से सम्बन्धित समस्त जानकारी की गहनता से  समीक्षा की    श्री खरे ने डाक्टरों के स्थानान्तरण के पश्चात तैनाती स्थान पर ज्वाइन न करने को बहुत गम्भीरता से लेते हुए उस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी एस0के0 रावत को सख्त निर्देश दिये कहा कि डी एच एस के अनुमोदन के बिना किसी का भी ट्रान्सफर नही किया जायेगा इस सम्बन्ध में उन्होने कहा कि जिन डाॅक्टरो के ट्रान्सफर हुए है वे तत्काल अपने तैनाती अपने स्थान पर ज्वाइन करे अन्यथा उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा जायेगी  उन्होने सभी एमओआईसी को कहा कि वे समय से अपना काम करे जेएसवाई के भुगतान को गम्भीरत...

बागपत : रंगरलियां मनाते सिपाही की भीड़ ने की जम कर धुनाई , सीओ ने एसपी से की मामले की शिकायत

Image
बागपत : भीड़ ने की सिपाही की जम कर धुनाई खबर के अनुसार मामला बागपत के सिंघावली थाना क्षेत्र के सराय चौकी का है यहां भीड़ ने एक सिपाही को महिला के साथ रंगरलियां मानते रंगे हाथ पकड़ लिया तथा महिला के साथ धक्का मुक्की करते हुआ सिपाही की जम कर पिटाई कर दी जिसके बाद घटना से गुस्साए लोग उन दोनों को पकड़ कर सिंघावली चौकी ले गए लेकिन आरोपी सिपाही किसी तरह बच निकलने में कामयाब हो गया है महिला के ससुराल वालों ने सिपाही पर महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है ससुराल वालों का कहना है कि किसी केस को लेकर सिपाही का उनके घर आना जाना हो गया था इसी बात का फायदा उठाकर सिपाही ने महिला को अपने निजी कमरे में ले जा कर उसके साथ बलात्कार किया लोगों की शिकायत पर सीओ बागपत ने इस घटना के संबंध में एसपी बागपत को  सूचित किया है सीओ बागपत ने इस घटना को लेकर आरोपी सिपाही पर जल्द ही कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है । आरोपी सिपाही की तलाश जारी है । 

लखनऊ : बेख़ौफ़ बाइक सवार बदमाशों ने अकाउंटेंट पर बरसाई गोलियां , अस्पताल में भर्ती , कुछ न कर सकी हाईटेक पुलिस

Image
09 अगस्त 2018 लखनऊ : उत्तरप्रदेश पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए बदमाशो ने राजधानी के पॉश इलाके में बड़े गोलीकांड को अंजाम दे डाला रिपोर्ट के अनुसार श्रम विभाग के अकाउंटेंट पर बाइक सवा...

मेरठ : जातीय हिंसा में 1 की मौत 3 घायल , आठ थाने की पुलिस के साथ पीएसी तैनात

Image
09 अगस्त 2018 मेरठ : यहाँ दो समुदायों में हिंसक संघर्ष से हड़कंप मच गया है क्षेत्र में आठ थानों की  पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की  गई है रिपोर्ट के अनुसार मामला मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र के उलदेपुर गांव का है खबर के अनुसार यहाँ कई वर्षों ने दलित समुदाय व् ठाकुर समुदाय के बीच कई सालों ने जातीय विवाद चला आ रहा है दोनों समुदायों में अक्सर हिंसक झड़पे होती रहती है कहा जा रहा है कि बुधवार रात को दलित समुदाय के तीन लोग कांवड़ देखने मोदीपुरम गए हुए थे इन लोगो के साथ कुछ ठाकुर समाज के लोगो ने मारपीट कर दी उसके बाद लोगो के समझाने पर मामला शांत हो गया था लेकिन सुबह दलित समाज के लोग ठाकुर समुदाय के लोगो के घर पर पहुँच गए तथा गांव के ही कृष्ण चौहान के घर के सामने लगभग 20 मिनट तक हिंसक संघर्ष हुआ इस संघर्ष में धारदार हथियार ,लाठी ,डंडो का खूब जम कर इस्तेमाल किया गया इस संघर्ष में दलित समुदाय के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए इन में से एक युवक (रोहित पुत्र देवेंद्र )की मौत हो गई तथा तीन अन्य युवक (रवि ,विनोद, अनुज ) गंभीर रूप से घायल हो गए है युवक की मौत से आक्रोशि...

प्रतापगढ़ में 2 आश्रय ग्रहों से गायब मिली 26 महिलाएं , देर रात डीएम ने किया था औचक निरीक्षण

Image
09 अगस्त 2018 प्रतापगढ़ में डीएम की छापेमारी के दौरान 2 आश्रय ग्रहों से 26 महिलाओं के गायब होने का मामला सामने आया है जाग्रति स्वाधार आश्रम में केवल 14 महिलाये मिली है वही अचलपुर आश्र...

हरदोई : हरपालपुर में रामगंगा के तेज बहाव से अधादर्जन मकान कट कर बहे , प्रशाशन से नही मिल रही कोई मदद

Image
08 अगस्त 2018 हरपालपुर : क्षेत्र की रामगंगा नदी के कटान से आधा दर्जन मकान नदी मे समा गये है। लोग अपने घरों को खाली कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं। कटान से तहसील प्रशासन बिल्कुल बेखबर लग रहा है। क्षेत्र के बरहुली गावं में रामगंगा नदी के कटान से सुरेश रवी सिहं देशराज हरवीस छोटे सहित आधा दर्जन मकान नदी मे समा गये है।तथा दर्जनों लोग मवेसियों सहित सुराक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहें है। रामगंगा नदी के कटान से तहसील प्रशासन बिल्कुल बेखबर लग रहा है। ग्रामीणों में भय का महौल व्याप्त है। पिछले एक सप्ताह से गंगा राम गंगा नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। रामगंगा (कुंडा नदी) के किनारे बसे करीब आधा सैकड़ा गांवों के बाशिन्दों की धड़कनें तेज होने लगी हैं। गोरिया बरहुली बारी टपुआ बारान अदनिया करनपुर सहित दर्जनों गांवों के खेतों में खड़ी फसल जलमग्न हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि एक फिट पानी और बढ़ गया तो नदी का पानी गांवों में घुसने लगेगा। फिलहाल तटवर्ती इलाकों के बाशिंदे बाढ़ की संभावना से अपने घरों को खाली कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं। रिपोर्ट : शैलेंद्...

हाथरस : छात्राओं को कपडे बदलते हुए देखने के आरोप में टीचर की जम कर पिटाई , शिक्षाधिकारी ने किया निलंबित

Image
08 अगस्त 2018 यूपी हाथरस : यहाँ कलयुगी टीचर की हरकतों ने गुरु शिष्य के रिश्ते पर सवाल खड़ा कर दिया है देश को शर्मिंदा कर देने वाली ये घटना हाथरस के सिकंदराराऊ की है जो की यहाँ के कक्ष...

बरेली : 6 वर्ष की बच्ची की गला दबा कर हत्या , क्षेत्र वासियो ने जताई दुष्कर्म की आशंका

Image
08 अगस्त 2018 यूपी बरेली : बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर त्रिमूर्ति के पास रहने वाले एक परिवार की 6 वर्षीय बच्ची की गला दबा कर निर्मम हत्या कर दी गई है खबर के अनुसार ये बच्ची नर्स...

महोबा: बीजेपी सांसद के गुर्गो ने पत्रकारों पर किया हमला , पथराव व् हवाई फायरिंग में कई पत्रकार घायल

Image
 08 अगस्त 2018 यूपी महोबा : एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी कुछ ऐसा ही हाल है बीजेपी सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल का सूत्रों के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बलखंडेश्वर मंदिर के पास बीजेपी सांसद के पिता हरपाल सिंह अपने आवास से सटे पहाड़ को काट कर उसपर अवैध कब्जा जमाने की फ़िराक में थे तथा इसके लिए वहां पर जेसीबी मशीन मंगा कर पहाड़ को काटने का काम किया जा रहा था इस घटना की सूचना जब पत्रकारों को मिली तो पत्रकार इस घटना को कैमरे में कैद करने मौके पर पहुँच गए पत्रकारों को देख कर बीजेपी सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के गुर्गो ने पत्रकारों पर हमला बोल दिया मीडिया कर्मियों पर पथराव किया गया तथा हवाई फायरिंग भी की गई इस हमले में कई पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गए है इस घटना में एक पत्रकार अनुज सिंह के हाथ में फ्रैक्चर होने की खबर है तथा एक अन्य पत्रकार के चोटिल होने की भी खबर है कई पत्रकारों ने भाग कर अपनी जान बचाई पीड़ित पत्रकारों ने सांसद की इस गुंडागर्दी की शिकायत को लेकर एसपी व् डीएम से न्याय की गुहार लगाई है । पत्रकारों ने हमले की सूचना जब पुलिस को दी तो पुलिस कार्यवाही करने की बजाय के...

यूपी हरदोई : अलका गुप्ता बनी भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष...

Image
      08 अगस्त, 2018 हरदोई : यूपी के कई जिलों के जिलाध्यक्ष के बदलने के बाद जिले में चल रही जिलाध्यक्ष के बदलाव की तमाम अटकलों के बीच भाजपा महिला मोर्चा  के प्रदेश अध्यक्ष दर्शना सिंह ने जिले की महिला विंग की कमान एक ऐसी महिला नेत्री के हांथो में दी है जो भाजपा की सफलता में अपना योगदान देने में कोई कोर कसर नही छोड़ती है मंगलवार रात को प्रदेश अध्यक्ष की ओर से जारी की गई भाजपा महिला मोर्चे की जिलाध्यक्षों की सूची मे अलका गुप्ता को हरदोई का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है श्रीमती गुप्ता जनसंघ के संस्थापक सदस्य रहे पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्वर्गीय त्रियुगी नाथ गुप्ता एड० एवं सपूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा और पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महिला मोर्चा की बहू हैं। महिला मोर्चे की नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अलका गुप्ता भाजपा जिला कार्यकारणी की सदस्य व प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत की वर्तमान जिला संयोजक है तथा वह इससे पहले मातृत्व सेवा सम्मान समारोह और महिला स्वास्थ्य शिविर की पूर्व जिला संयोजक भी रह चुकी है।भाजपा नेत्री अलका गुप्ता को महिला मोर्चे की जिलाध्यक्ष ब...

सुप्रीमकोर्ट : मीडिया व् सोशल मीडिया पर रेप पीड़िताओं की पहचान जाहिर करने पर लगाई रोक, रेप पीड़िताओं की फोटो व् इंटरव्यू प्रकाशित न करने का आदेश

Image
07 अगस्त 2018 सुप्रीम कोर्ट ने मीडिया व् सोशल मीडिया पर नाबालिग रेप पीड़िताओं की फोटो प्रकाशित करने , पहचान जाहिर करने व् उनके इंटरव्यू दिखाने पर रोक लगा दी है सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि केवल केंद्रीय व् राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ही ऐसी बच्चियो से बात कर सकेगा लेकिन उसको भी  प्रशिक्षित मनोवैज्ञानिक की मंजूरी लेनी जरुरी होगी माननीय सुप्रीम कोर्ट ने देश में बढ़ रहे बलात्कार के मामलो पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए बिहार सरकार को कड़ी फटकार लगाई है सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि आप बिना जांच पड़ताल किये इतने सालों से शेल्टर होम को कैसे फंड से रहे थे जस्टिस लोकुर ने बिहार के बाद उत्तरप्रदेश के देवरिया का जिक्र किया उन्होंने कहा कि बिहार के मुझफ्फरपुर जैसा ही प्रकरण देवरिया में देखने को मिला उसके बाद मीडिया में मध्यप्रदेश का मामला भी दिखाया जा रहा है हर तरफ बच्चियो का यौन शोषण हो रहा है इस मामले में आखिर हमारी सरकारें क्या कर रही है । एमिकस क्यूरी ने कहा कि मुझफ्फरपुर मामले में  एक आरोपी की पत्नी ने फेसबुक पर बलात्कार पीड़िताओं की पहचान जाहिर की...

भोपाल : महिला अधिकारी से बलात्कार के आरोप में डिप्टी कमिश्नर गिरफ्तार

Image
07 अगस्त 2018 मध्यप्रदेश : उत्तरप्रदेश के नोएडा में वाणिज्य कर विभाग में तैनात एक 38 वर्षीय महिला अधिकारी ने अपने सीनियर अधिकारी पंकज कुमार सिंह (42) पर मध्यप्रदेश के भोपाल में बलात...

इटावा : माँ की हत्या के बाद तीन बच्चियो का गला दबा कर चौथी मंजिल से फेका , बच्चियो की मौत , पुलिस ने किया आरोपी पिता को गिरफ्तार

Image
07 अगस्त 2018 इटावा : राहत पुरा कांशीराम कॉलोनी में सामूहिक हत्याकांड से दहल उठा इटावा मृतकों में तीन मासूम बच्चियां व् उनकी माँ शामिल है नृशंश हत्यारे ने पहले तीन मासूम बच्चिय...