Posts

Showing posts from August 12, 2018

फर्रुखाबाद : देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेई को काव्यपाठ करके दी गई श्रद्धांजलि , गोस्वामी तुलसीदास जयंती पर हुआ कार्यक्रम

Image
18 अगस्त 2018 यूपी फर्रुखाबाद- गोस्वामी तुलसीदास की जयंती पर घुमना बाज़ार स्थित राधा श्याम शक्ति मन्दिर में  एक साहित्यिक काव्य गोष्ठी का आयोजन राष्ट्रीय कवि संगम व वाणी वियानक के तत्वधान में  किया गया  वही देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल विहारी  वाजपेई को भी  साहित्यकारों ने कविता पाठ कर उन्हें श्रद्धाजलि दी इसी के साथ कार्यक्रम के मुख्य अथिति डॉक्टर रामबाबू रत्नेश ने गोस्वामी तुलसीदास के चरित्र पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम का संचालन  महेश पाल सिंह उपकारी ने किया   अध्यक्षता गज़लकार नलिन श्रीवास्तव ने की कार्यक्रम में मुख्य रूप से  युवा कवि उत्कर्ष अग्निहोत्री ने पढ़ा योग तपस्या साधना ,किये प्रयत्न तमाम जीवन बना प्रणाम जब, तब दिखे श्रीराम नलिन श्रीवास्तव ने पढ़ा रख दिया  है राम को शब्दों में ढ़ालकर, जिस तरह माता जवा करती है बेटा पालकर इसी के साथ  निमिष टण्डन भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए पढ़ा  आँख मूँदकर तीन रंग का,कफ़न लपेटा चला गया मन आहत है भारत माँ का ,प्यारा बेटा चला गया .. उपकारमणि ने ...

हरदोई : क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा ने दी अटलजी को श्रद्धांजलि, हरदोई में किया गया शोक सभा का आयोजन

Image
18 अगस्त 2018 यूपी हरदोई : स्मृतिशेष युग पुरुष पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयीजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सामाजिक संगठन क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा की हरदोई जिला कमेटी द्वारा आज दिनांक 17 अगस्त 2018 शुक्रवार को एक शोक सभा एवं कैंडल मार्च का आयोजन किया गया ! शोक सभा में क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा के सभी पदाधिकारियों ने आदरणीय अटलबिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की !! हरदोई के कछौना ब्लाक के क्रान्तिकारी संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने शोकसभा का आयोजन किया इसके बाद शाम को  कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर माननीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देकर सभी कार्यकर्ताओं ने ईशवर से प्रार्थना की माननीय जी को निज चरणों में स्थान दें इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष योगेश विक्रम सिंह ने कहा कि अटल जी निश्चित ही महापुरुष थे,वह एक पार्टी के नेता होते हुए भी किसी एक पार्टी के नेता नहीं थे अपितु विपक्ष के भी प्रिय नेता थे!पिछले कई दशकों के दौरान राजनीति में जो सम्मान उनको मिला शायद ही वो किसी...

यूपी देवबंद : रि0 सैन्यधिकारी के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करे पुलिस , नही तो होगा उग्र आंदोलन - रामेश्वर दयाल तुरैहा (जिला शिवसेना प्रमुख मुरादाबाद)

Image
18 अगस्त 2018 आपको बता दें कि भारतीय सेना में captain के पद से रिटायर अधिकारी तरजपाल की कुछ दबंगों ने निर्मम हत्या कर दी थी ये घटना उत्तरप्रदेश के जिला सहारनपुर के थाना देवबंद के अंतर्गत 3 /06/ 2018 की शाम को घटित हुई थी मृतक सैनिक के परिजनों ने इसी गांव के दबंगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है इस घटना के सन्दर्भ में पीड़ित परिवार ने सम्बंधित पुलिस थाना देवबंद में  दिनाक 4/06/2018 को एक हत्या का मुकद्दमा भी पंजीकृत कराया था इस मुकद्दमे में आरोपियों पर आईपीसी की धारा 467/18 , 302, 201, 506 के मुकद्दमा लिखा गया था । लेकिन पुलिस की कार्यवाही केवल कागज़ों में ही सिमट कर रह गई किसी हत्यारोपी को अभी तक गिरफ्तार नही किया गया है । इसी सन्दर्भ में मुरादाबाद शिवसेना ज़िलाध्यक्ष रामेश्वर दयाल तुरैहा ने उत्तरप्रदेश पुलिस के महानिदेशक को पत्र लिखा है उस पत्र में पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग की गई है साथ ही शीघ्र संतोषजनक कार्यवाही  न होने पर शिवसेना जिला प्रमुख ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है । उन्होंने देवबंद पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि " हमसाज़ होने के कारण सभ...

नई दिल्ली - भारत रत्न श्री वाजपेयी जी के हृदय स्पर्शी कविताओं से बनाई तस्वीर , ये अद्भुत श्रद्धांजलि देश के प्रधान-मंत्री मोदी को करना चाहते है भेंट

आपको अवगत कराना चाहता हूं कि मैं अतुल कश्यप पुत्र श्री रामकृष्ण कश्यप निवासी गोविंदपुरी साउथ दिल्ली सूक्ष्म कला के द्वारा इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में दो बार सफलतापूर्व...

मोतिहारी : फेसबुक पर वाजपेयी जी पर अभद्र टिप्पणी करने पर प्रोफ़ेसर को घर में घुस कर पीटा , बिहार की राजनीती गरमाई

Image
18 अगस्त 2018 बिहार के मोतिहारी के महात्मा गांधी केंद्रीय विश्विद्यालय में समाजशास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात संजय कुमार बीते शुक्रवार की शाम को अपने घर पर थे अचानक लगभग चार से पांच लोगो ने उनपर हमला कर दिया तथा प्रोफ़ेसर की जम कर पिटाई कर दी तथा उनपर देश के पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी जी के आकस्मिक निधन के बाद facebook पर अभद्र टिपण्णी करने का आरोप लगाया । जानकारी के अनुसार प्रोफ़ेसर संजय कुमार वामपंथी विचार धारा से प्रेरित है इसी विचार धारा के चलते उन्होंने अटल जी के आकस्मिक निधन के बाद फेसबुक पर एक टिपण्णी में लिखा "भारतीय फासीवाद का एक युग समाप्त" उनकी इसी बात से आहत कुछ युवकों ने प्रोफ़ेसर को पीट डाला । घायल प्रोफ़ेसर को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है किसी के घर जा कर किसी को पीटना न्यायोचित नही है । लेकिन जब इस देश की जनता अपने एक लोकप्रिय नेता को खो चुकी थी सभी के अंदर एक दुःख का माहौल था पक्ष के साथ विपक्ष ने भी दुःख जताया देश ही नही विदेश के लोग भी अटल जी की अंतिम यात्रा का हिस्सा बने ऐसे ग़मगीन माहौल में इस प्रकार की अशोभनीय बात...

ग्रेटर नोएडा : पुलिस-बदमाशो में मुठभेड़ दो बदमाशों सहित एक पुलिस कर्मी घायल , 1 बदमाश गिरफ्तार , छापेमारी जारी

Image
18 अगस्त 2018 ग्रेटर नोएडा के कसना थाना क्षेत्र में पुलिस व् बदमाशो के बीच मुठभेड़ होने होने की खबर प्राप्त हुई है । इस घटना में एक बदमाश को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा इस घटना मे...

दिल्ली: दिल्ली पुलिस की असंवेदनशीलता आयी सामने , पत्रकार को जानकारी देने से किया इनकार

Image
17 अगस्त 2018 दिल्ली : दिल्ली पुलिस की असंवेदनशीलता आयी सामने पत्रकार को जानकारी देने से किया इनकार आपको बता दें कि हमें एक शिकायत प्राप्त हुई थी इस शिकायत में शिकायत कर्ता चमन सिंह ने पुलिस से कानूनी कार्यवाही की गुहार लगाई है इसकी शिकायत चमन सिंह ने 11 अगस्त 2018 को दिल्ली के भजनपुरा थाने में लिखित रूप से देदी थी इस शिकायत में चमन सिंह ने लिखा था कि जब चमन सिंह घर से बाहर थे तो उनकी गैर मौजूदगी का फायदा उठाते हुए पड़ोस में रहने वाले सोनू व् उसकी साली व् उसकी पत्नी ने उसके 2-1/2 वर्ष के बच्चे पर गाली देने का आरोप लगाते हुए सोनू की पत्नी व् बच्चो के साथ मारपीट की तथा जान से मार देने की धमकी भी दी इसके बाद चमन सिंह की पत्नी ने किसी तरह मौका पाकर अपने फोन नं 9582052410 से पुलिस को 100 नंबर पर कॉल लिया लेकिन पुलिस ने असंवेदनशीलता दिखाई और मौके पर कोई पुलिस कर्मी नही पहुंचा कुछ देर बाद एक पुलिस कर्मी का फोन आया उसने स्वयं को एएसआइ राविन्दु बताया तथा कहा की 100 नंबर पर दोबारा काल मत करना मैं अभी व्यस्त हूं ज्यादा जरुरी है तो थाने चले जाओ उसके बाद शिकायतकर्ता ने थाने जा कर लिखित शिकायत दी ...

औरंगाबाद : बीजेपी समर्थक पार्षदों ने की ओवैसी समर्थक पार्षद की पिटाई , अटल जी की श्रद्धांजलि कार्यक्रम के प्रस्ताव का किया था विरोध

Image
17 अगस्त 2018 औरंगाबाद : आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो के अनुसार आज महाराष्ट्र की औरंगाबाद नगर पालिका में पूर्व प्रधान मंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के आकस्मिक निधन पर नगर पालिका के पार्षदों ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम का प्रताव रक्खा था इस कार्यक्रम का विरोध निगम पार्षद सय्यद  मतीन  ने किया  उनके इस कृत्य के कारण अन्य पार्षदों ने मिल कर निगम पार्षद सय्यद मतीन की जम कर पिटाई कर दी

यूपी हरदोई : पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई कीअंतिम यात्रा मे शामिल हुए सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह 'रानू' ♦♦♦

Image
17 अगस्त, 2018 हरदोई  : बृहस्पतिवार से पूरा जनपद भगवामय हो गया है  जिसमें 08 विधायक और 02 सांसद है युगपुरुष,मुखरवक्ता,भाजपा की रीढ़ कहे जाने वाले महापुरुष की अंतिम यात्रा में  शामिल होने पहुंचे हरदोई के एकमात्र विधायक सवायजपुर माधवेंद्र प्रताप सिंह 'रानू 'जिन्होंने दिल्ली बीजेपी मुख्यालय पहुँच कर लाखों की भीड़ में आम आदमी की भांति महामानव को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी अंतिम यात्रा में सम्मिलित हुए। भाजपा विधायक रानू अटल जी से पहली बार 1991 में लखनऊ में मिले तब उनकी उम्र लगभग 20 वर्ष की होगी|  कृषि मंत्री बाबू गंगाभक्त सिंह  के साथ वीवीआईपी गेस्ट हाऊस में पहली बार युगपुरुष, पूर्व प्रधानमंत्री ,भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी से मिले उसके बाद बाबू जी के चुनावी मंचों में 1993 में पाली की चुनावी मीटिंग में शामिल हुए और उसके बाद सन 1995 में पांडेयपुरवा में युगपुरुष से मुलाकात की और क्षेत्र की तमाम समस्याओं के बारे में अवगत कराया था   विधायक सवायजपुर के प्रतिनिधि रजनीश त्रिपाठी ने फोन के माध्यम से बताया बाजपेई जी के पार्थिव शरीर को लगभग 3:00 बजे द...

यूपी हरदोई : क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई को अर्पित की अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि ♦♦♦

Image
17 अगस्त, 2018 यूपी हरदोई (ब्यूरो) :स्मृतिशेष युग पुरुष पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सामाजिक संगठन क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा की हरदोई जिला कमेटी द्वारा आज एक शोक सभा एवं कैंडल मार्च का आयोजन किया गया शोक सभा में क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा के सभी पदाधिकारियों ने आदरणीय अटलबिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की     हरदोई नगर के कंपनी गार्डन में पहले सुबह लगभग 11 बजे शोकसभा का आयोजन किया गया इसके बाद शाम को नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए नुमाइश चौराहा,सिनेमा चौराहा और बड़े चौराहे तक कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला    संगठन के जिलाध्यक्ष योगेश विक्रम सिंह ने कहा कि अटल जी निश्चित ही महापुरुष थे,वह एक पार्टी के नेता होते हुए भी किसी एक पार्टी के नेता नहीं थे अपितु विपक्ष के भी प्रिय नेता थे पिछले कई दशकों के दौरान राजनीति में जो सम्मान उनको मिला शायद ही वो किसी को मिला हो उन्होंने कहा सभी उनसे प्रेम करते थे इसीलिए उनको राजनीति का अजातशत...

नई दिल्ली : बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की स्वामी अग्निवेश की पिटाई , अटल जी को देने जा रहे थे श्रद्धांजलि

Image
17 अगस्त 2018 नई दिल्ली : अभी कुछ देर पहले स्वामी अग्निवेश पूर्व प्रधान मंत्री अटलबिहारी बाजपेई को श्रद्धा सुमन अर्पण करने बीजेपी दफ्तर जा रहे थे तभी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर रोक कर उनकी पिटाई कर दी रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी के कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश के किसी ब्यान को लेकर नाराज थे कार्यकर्ताओ ने उन्हें बीजेपी दफ्तर में घुसने नही दिया तथा तथा स्वामी वापस जाओ के नारे लगा कर उन्हें काफी दूर तक खदेड़ा ।    

यूपी हरदोई : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के निधन पर हरदोई की कुछ पुरानी यादें ♦♦♦

Image
16 अगस्त, 2018 हरदोई (ब्यूरो) : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में उनकी कुछ पुरानी यादें भी लोगों के जहन में तरोताजा हैं जिन्होंने उनके साथ कुछ लम्हे बिताए     11 मई 1994 को अटल बिहारी वाजपेई हरदोई के सांडी में RSS  कार्यकर्ता जितेंद्र रस्तोगी की बिजली के ट्रांसफार्मर को लेकर हुए विवाद के समय भीड़ को तितर -भितर करने के लिए सांडी थानाध्यक्ष संतोष त्रिवेदी की कथित 11 मई 1994  को गोली लगने से मृत्य को पार्टी ने गंभीरता से लिया गया था संसद में नेता विपक्ष अटल बिहारी बाजपेई 15 मई 1994 को  कार्यकर्ता की मृत्यु पर सिर्फ शोक व्यक्त करने ही नहीं बल्कि स्वयं स्थिति  जानने के लिए लखनऊ से सीधे सांडी पहुंचे थे और परिवारजनों से मिलकर जानकारी प्राप्त की थी सांडी में स्व0 जितेंद्र रस्तोगी के निवास पर एक छोटे से कमरे में उन्होंने हरदोई के चंद मीडिया के लोगों से बात करने की इच्छा व्यक्त की थी उस समय और वर्तमान आकाशवाणी संवातदाता अभय शंकर गौड़  ने उनका इस घटना को लेकर इंटरव्यू लिया था और शायद हरदोई के किसी भी पत्रकार से यह...

नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई नही रहे, एम्स में ली आखिरी सांस ♦♦♦

Image
          देश दुनिया प्रदेश राजनीति बॉ नई दिल्ली :  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) का निधन हो गया है पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत नाजुक बनी हुई थी पिछले दो दिनों में उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो रहा था इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने फिर एम्स पहुंचकर उनका हाल जाना था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया और वाजपेयी के परिवार के साथ उनके स्वास्थ्य पर चर्चा भी की थी गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और बीएसपी सुप्रीमो मायावती भी वाजपेयी का हाल जानने एम्स पहुंचे थे एम्स की ओर से शाम 5.30 बजे जारी नए मेडिकल बुलेटिन में अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की जानकारी दी गई इस बीच अटल बिहारी वाजपेयी के घर पर एसपीजी की टीम पहुंच गई है, पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है कई जग...

यूपी हरदोई : क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा ने गोवंश का किया अंतिम संस्कार,कहा सरकार हो रही खोखला साबित ♦♦♦

Image
16 अगस्त, 2018 हरदोई   :  क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा गोवंश के प्रति बहुत ही सजग साबित हो रहा है आज सुरसा थाना क्षेत्र के  सिघुआमऊ के पास  एक गो वंश का एक्सीडेंट हो गया  लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया सूचना मिलने पर  जब हमारी क्रान्तिकारी टीम के निर्भय सिंह निर्भय क्रान्तिकारी मौके पर पहुंचे तब तक गो वंश का देहांत हो चुका था हमारे संगठन क्रान्तिकारी निर्भय ने मौके पर पहुंच कर वहां के प्रधान जी को फोन किया उनहोंने कोई जबाब न देते हुए फोन काट दिया और फोन बन्द कर लिया उसके बाद क्रांतिकारी टीम ने गाँव के लोगों की मदद से खुद गड्ढा खोदा और अन्तिम संस्कार कराया प्रदेश की सरकार गो रक्षा मिशन को मजबूत बनाने में कोई कार्य नहीं कर रही हैं एक गो वंश दिन मे घायल अवस्था में हजारों बार मर रहे है योगी जी का गो रक्षा मिशन खोखला साबित हो रहा है इस मौके पर निर्भय सिंह क्रांतिकारी और संगठन के जिलाध्यक्ष योगेश विक्रम सिंह आजि मौजूद रहे |  रिपोर्टर « आशीष सिंह, हरदोई 

यूपी हरदोई : क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा ने बडी धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस, निकाली विशाल तिरंगा यात्रा ♦♦♦

Image
16 अगस्त, 2018   हरदोई/मल्लावां : स्वतंत्रता  दिवस की 72वीं वर्षगाँठ पर बुधवार को क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा,हरदोई की मल्लावां नगर कमेटी के द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन एवं विशाल तिरंगा स्वाभिमान यात्रा का आयोजन किया गया    अखण्ड भारत के संकल्प को लेकर क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा मल्लावां द्वारा आयोजित इस यात्रा का शुभारंभ नगर के प्रेम गेस्ट हाउस से किया गया    तिरंगा स्वाभिमान यात्रा मल्लावां नगर के मुख्य चौराहा से सण्डीला रोड होते हुए रेलवे स्टेशन, गोवर्धनपुर,सुभाष पार्क के रास्ते से बंदीपुर होते हुए नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी!जहाँ रास्ते में जगह जगह तिरंगा स्वाभिमान यात्रा का स्थानीय नागरिकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया     तिरंगा स्वाभिमान यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे क्रान्तिकारी जनसंघर्ष मोर्चा के संस्थापक/अध्यक्ष विवेक शुक्ला उज्ज्वलभैया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन आजादी का जश्न मनाने का दिन होने के साथ अमर बलिदानी क्रांतिकारियों को याद करने का दिन है! आज के दिन हम सभी उन बलिदानी वीर सपूत...

फर्रुखाबाद : युवाओ ने चलाया राष्ट्रध्वज रक्षा अभियान ,सड़को नालियों एवं कूड़े के ढ़ेर में पड़े राष्ट्रध्वज को उठाया

Image
15 अगस्त 2018 फर्रुखाबाद- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर   युवाओ ने  राष्ट्रध्वज के  सम्मान में राष्ट्रध्वज रक्षा अभियान चलाया   इस दौरान युवाओ ने सड़को  नालियों एवं कूड़े क...

महाराजगंज : स्वतंत्रता दिवस पर मौलवी ने मदरसे में बच्चों को राष्ट्रगान गाने से रोका - वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Image
महाराज गंज : स्वतंत्रता दिवस पर सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है ये वीडियो उत्तरप्रदेश के महाराज गंज के बड़गो गांव के एक मदरसे का है । इस वीडियो में दिखाया गया है कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मदरसे में ध्वजारोहण का आयोजन किया गया है जिसमे एक मौलवी ध्वजारोहण करता हुआ दिखाई दे रहा है लेकिन उसके बाद जो हुआ वो बेहद चौकाने वाला है ध्वजारोहण के बाद जब बच्चो को पढ़ाने वाले शिक्षक ने राष्ट्रगान गाने को कहा तो मदरसे में मौजूद मौलवियो ने राष्ट्रगान गाने से मना कर दिया और कहा कि यहाँ राष्ट्रगान नही गाया जाता है इसलिए यहाँ कोई नही गायेगा इस बात को सुनकर शिक्षक भी चौक गया हमारे देश में एक तरफ जहाँ मुसलमान भाई देश भक्ति की मशाले जला रहे है देश की आज़ादी में मुसलमान भाइयो का बराबर का योगदान रहा हम उन शहीदों को कभी भुला नही सकते अशफ़ाक़ उल्ला जैसे क्रांतिकारी हँसते हँसते देश के लिए कुर्बान हो गए  तथा वही कुछ ऐसे मौलवी भी है जो राष्ट्रगान को गाना इस्लाम की तौहीन समझते है हमारे देश की सरकार ने मदरसों के लिए क्या नही किया लेकिन इनकी मानसिकता देखिये इन्हें राष्ट्रगान गाने में समस्या है इ...

सुल्तानगढ़ : जलप्रपात में अचानक आयी तेज धार में 12 लोग बहे 31 लोग अब भी फंसे , पुलिस टीम मौके पर पहुंची

Image
15 अगस्त 2018 सुलतानगढ़ : शिवपुरी-ग्वालियर के सीमावर्ती क्षेत्र मोहना स्थित सुलतानगढ़ वाटर फॉल पर  एक बड़ा हादसा होने की खबर है रिपोर्ट के अनुसार आज 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर अवकाश होने के कारण  यहां पर बड़ी संख्या  में लोग पिकनिक मनाने आए थे इस वाटरफॉल में अचानक शाम को लगभग 4:00 बजे पानी का जलस्तर बढ़ गया उस समय इस वाटर फॉल में  करीब 22 लोग नहा रहे थे  पानी बढ़ता हुआ देख कर कुछ लोग किनारे की तरफ  चले गए  लेकिन अचानक बड़े जल स्तर के कारण  वहां नहा रहे 12 लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला तथा वे इस बढ़े हुए जल स्तर की तेज धार मे बह गए जानकारी के अनुसार यह जलप्रपात लगभग  80 से 100 फीट गहरा है  यहां पर लगातार बारिश हो रही है जिससे जल स्तर निरंतर बढ़ता जा रहा है  बारिश के कारण राहत बचाव कार्य में  काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है रिपोर्ट के अनुसार लगभग 30 लोग अभी पानी में फंसे हुए हैं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय  पुलिस टीम  घटनास्थल पर पहुंच चुकी है इस घटना में मोहना इलाके के सरपंच का कार्य  सराहनीय...

फर्रुखाबाद : देश की आज़ादी में फर्रुखाबाद की ऐतिहासिक कहानी , दिलीप कश्यप कलमकार की जुबानी

Image
15 अगस्त 2018 स्वतन्त्रता दिवस पर विशेष *********************** देश की आजादी में फर्रुखाबाद की भूमिका ,, कुछ इतिहासिक बाते--- ****************** ------आजादी के दीवानों की कहानी ----- फर्रुखाबाद -आज हम आपके सम्मुख आजादी से जुड़ा फर्रुखाबाद का कुछ इतिहास सामने लेकर आये है । बात उस समय की है जब देश को अंग्रेजो ने गुलामी की जंजीरों से जकड़ रखा था बताते है कि  देश को स्वतंत्र कराने के लिये अमर शहीदों ने अपनी जान की बाजी लगाकर आने प्राण न्योछावर कर दिए तब  जाकर कही आजादी मिली । देश पूरी तरह से गुलामी में जी रहा था  अंग्रेजी हुकूमत काम कर रही थी दिन प्रतिदिन अंग्रेज भारतीयों पर  अत्याचार करते थे जो भी  जबाब देता  वो बदले में मौत पाता वो दौर कैसा रहा होगा यह तो हमारे पूर्वज ही जानते होंगे ।  देश की आजादी में फर्रुखाबाद  जैसे शहर की अहम भागीदारी रही है इसे भुलाया नही जाता इसीलिये आपको इस बात से भी अबगत करना  बेहद जरूरी है ।   आपको बता दे कि हमारे जनपद से  लगभग 161   स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की आजादी के लिये लड़ाई लड़ी और...

यूपी हरदोई : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बच्चो को स्वच्छता की दिलाई शपथ,स्वयं झाडू लगाकर दिया संदेश ♦♦♦

Image
15 अगस्त, 2018 हरदोई :  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय ऐजा के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह ने बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई. उन्होने  कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का एक ही सपना है "स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत!  उसी के संदर्भ मे मैने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बच्चो को स्वच्छता की शपथ दिलाई एवं कहा कि अपने आस- पास को स्वच्छ रखें ताकि गम्भीर बीमारियों हम सब से दूर रहे ।    मुख्य रूप से प्रधानाध्यापक ने स्वतंत्रता दिवस के बारे में बच्चो को बताया कि 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ इससे पहले हम सभी अंग्रेजों के गुलाम थे यानि उन्हीं के बनाये गये  नियमो का पालन करना होता था पालन न करने पर कडी से कडी सजा देते थे जिससे आहत होकर हमारे वीर सपूतो ने उनके नियमो की कडी निंदा की और धीरे धीरे हमारे वीर सपूतो ने अपना कडा रूख अपनाया जिसमे चंद्र शेखर आज़ाद, सरदार भगत सिंह,  राज गुरु, राम प्रसाद बिस्मिल ,मंगल पांडे, महात्मा गांधी,रानी लक्ष्मीबाई, अशफाक उल्ला खां, पं जवाहर लाल नेहरू आदि क्रांतिकीरियों ने अपना देश आजाद करने क...

करनाल : कार सवार युवक ने सरेआम महिलाओं पर किया दराती व् डंडे से हमला - वीडियो वायरल

Image
15 अगस्त 2018 करनाल : सूत्र/ युवक ने ग्रामीण महिलाओं पर सरेआम सड़क पर दराती व् डंडे हमला कर दिया घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो के अनुसार एक तरफ जहाँ लोग आज़ादी के जश्न में डूबे थे वही हरियाणा के करनाल जिले के इंद्री क्षेत्र में सड़क पर हुए किसी विवाद को लेकर एक कार चालक महिलाओं पर हमला करता दिखाई दिया इस कार सवार ने पहले एक महिला से दराती छीन कर ग्रामीण महिला पर ही जानलेवा हमला कर दिया तथा उसके बाद हमलावर युवक ने एक महिला से डंडा छीन लिया उसके बाद युवक ने ग्रामीण महिला पर डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया लोग लगातार महिला का बचाव करते रहे लेकिन हमलावर किसी के रोके नही रुक रहा था तथा उस हमलावर युवक ने बीच बचाव कर रहे लोगो पर भी कई प्रहार किए युवक बिना रुके लगातार हमला किये जा रहा था तभी घटना स्थल पर लोगो की भीड़ इकठ्ठा हो गई जिसके बाद इस हमलावर पर काबू पाया जा सका । इंद्री पुलिस को सूचना देदी गई है तथा पुलिस मामले की जाँच में जुटी है ।

यूपी बिजनौर : ट्रक-कार भिड़ंत में 4 की मौत कई घायल , अस्थियां विसर्जन करने जा रहे थे हरिद्वार

Image
15 अगस्त 2018 यूपी बिजनौर : थाना मंडावली क्षेत्र में राहतपुर के पास भीषण हादसा होने के बाद अफरा-तफरी मच गई है आपको बता दें कि एक कार में कुछ लोग मृतक की अस्थियां विसर्जन करने के लिए ...