फर्रुखाबाद : देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेई को काव्यपाठ करके दी गई श्रद्धांजलि , गोस्वामी तुलसीदास जयंती पर हुआ कार्यक्रम
18 अगस्त 2018 यूपी फर्रुखाबाद- गोस्वामी तुलसीदास की जयंती पर घुमना बाज़ार स्थित राधा श्याम शक्ति मन्दिर में एक साहित्यिक काव्य गोष्ठी का आयोजन राष्ट्रीय कवि संगम व वाणी वियानक के तत्वधान में किया गया वही देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल विहारी वाजपेई को भी साहित्यकारों ने कविता पाठ कर उन्हें श्रद्धाजलि दी इसी के साथ कार्यक्रम के मुख्य अथिति डॉक्टर रामबाबू रत्नेश ने गोस्वामी तुलसीदास के चरित्र पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम का संचालन महेश पाल सिंह उपकारी ने किया अध्यक्षता गज़लकार नलिन श्रीवास्तव ने की कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा कवि उत्कर्ष अग्निहोत्री ने पढ़ा योग तपस्या साधना ,किये प्रयत्न तमाम जीवन बना प्रणाम जब, तब दिखे श्रीराम नलिन श्रीवास्तव ने पढ़ा रख दिया है राम को शब्दों में ढ़ालकर, जिस तरह माता जवा करती है बेटा पालकर इसी के साथ निमिष टण्डन भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए पढ़ा आँख मूँदकर तीन रंग का,कफ़न लपेटा चला गया मन आहत है भारत माँ का ,प्यारा बेटा चला गया .. उपकारमणि ने ...