Posts

Showing posts from August 19, 2018

हरदोई : रक्षाबंधन के पावन पर्व पर एक हजार आशा बहुओं को मिला मुकदमें का तोहफ़ा...

Image
26 अगस्त, 2018 हरदोई। जहां आज पूरा देश अपनी बहनों को  रक्षा का वचन दे रहा है वहीं भाजपा सदर सांसद एवं जिला पँचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता वाले कार्यक्रम में शामिल सभी एक हजार आशा बहुओं को इस पवित्र दिन पर मुकदमें का तोहफा दिया गया है।    भाजपा सांसद अंशुल वर्मा एवं जिला पँचायत अध्यक्ष मीरा अग्रवाल की अध्यक्षता वाले कार्यक्रम मे घटिया खाना न खाकर उसका विरोध करना आशा बहुओ को महंगा पड़ा। कार्यक्रम की शान बढ़ाने गई आशा बहुओं को नही पता था कि जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों द्वारा उन्हें ये तोहफा मिलेगा। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी कही जाने वाली आशाओं की आशा निराशा में बदल गयी है।    इस प्रकरण का कांग्रेस ने विरोध किया है कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष आशीष सिंह ने कहा कि अटल जी की फ़ोटो सड़क पर फेंकने वाली भाजपा की एक और उपलब्धि उसके नाम हो गई है आशा बहनों को रक्षाबंधन पर जो भाजपा ने उपहार स्वरूप मुकदमे दिए है, इसे वह कभी भूल नही पाएगी।     विदित हो कि बीते 23 अगस्त को शहर के गांधी भवन में सदर सांसद अंशुल वर्मा एवं जिला पंचायत...

हरदोई : श्रद्धांजलि सभा के बाद अटल जी की तस्वीर को दरवाजे पर ही छोड़ा , शोकसभा में बीजेपी के दिग्गज नेता भी थे मौजूद

Image
25 अगस्त, 2018 हरदोई (ब्यूरो) : जहां देश अटल जी को श्रद्धांजलि दे रहा है वहीं दूसरी ओर हरदोई  मे भाजपा के पदाधिकारी अटल जी की  तस्वीर को  जमीन पर रखकर खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे है |    आपको बताते चलें की आज रसखान प्रेक्षागृह में पूर्व प्रधानमंत्री 'अटल बिहारी बाजपेई 'की श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम को आयोजित किया गया था जिसमें श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद अटल जी की तस्वीर को रसखान प्रेक्षागृह के गेट के पास जमीन पर छोड़ कर सब चले गए इससे साफ है कि भाजपा नेता अटल जी की तस्वीर केवल झूठी पब्लिसिटी पाने के लिए प्रयोग कर रहे हैं, जबकि आत्मीयता से अटल जी के प्रति ये कितने जिम्मेदार हैं, इसे समझने के लिए ये उदाहरण काफी है।   विदित हो कि प्रेक्षागृह में चल रहे उक्त कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी और जिले के दिग्गज भाजपाई मौजूद थे जहां कार्यक्रम के दौरान अटल जी मूर्ति आन-वान-शान से रखी गई थी लेकिन कार्यक्रम समाप्त होते ही सब के सब अटल जी भूल जाते है |

हरदोई : संडीला सीएचसी में 17 घंटे लावारिस पड़ा रहा युवक का शव , नही पहुंचा कोई प्रशाशनिक अधिकारी

Image
25 अगस्त 2018 हरदोई: उमरताली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिर जाने से घायल हुए एक युवक को हरदोई के संडीला सीएचसी में भर्ती कराया गया था यहां से ट्रामा सेंटर रेफर करने के बाद डॉक्टर ने ...

हबीबगंज : प्लेटफार्म पर लावारिस सड़ता रहा बुजुर्ग का शव लेकिन रेलवे व जीआरपी को पता ही नही चला- वीडियो वायरल

Image
25 अगस्त 2018 मध्यप्रदेश : भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग  का शव लावारिस पड़ा रहा लेकिन न जीआरपी ने सुध ली न रेलवे ने इस घटना को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो को बनाने वाले व्यक्ति ने जब देखा कि बुजुर्ग एक ही जगह पर जमीन पर पड़ा हुआ है तथा उसके शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही है तब संदेह हुआ कि कहीं वह व्यक्ति मृत तो नहीं है कई घंटे देखने  के बाद उस वृद्ध के शरीर में कोई हरकत नहीं हुई तब वहां खड़े यात्रियों को उस बुजुर्ग के मृत होने का संदेह हुआ उस बुजुर्ग का शव कई घंटे तक प्लेटफार्म पर जमीन पर खुला पड़ा रहा लेकिन उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं था तथा न उसे कोई रेलवे कर्मचारी देख रहा था और न जीआरपी देख रही थी वहां प्लेटफार्म पर खड़े हुए इस वीडियो को बनाने वाले यात्री ने जब रेलवे कर्मचारियों से इसके बारे में पूछा पर उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए सारी जिम्मेदारी जीआरपी पर डाल दी तथा जब जीआरपी से बात की गई तो उनका व्यवहार काफी गैरजिम्मेदाराना प्रतीत हुआ एक बुजुर्ग का शव लावारिस हालत में स्टेशन पर सबके सामने पड़ा रहता है पर किसी को उसकी खबर नही...

लखनऊ : सड़क पर पुलिस की गुंडागर्दी, मामूली बात को लेकर ऑटो चालक को लात घूसों से जम कर पीटा- वीडियो वायरल

Image
25 अगस्त 2018 लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कानून व्यवस्था के क्या हालात हैं यह बताने के लिए यह वीडियो काफी है इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक यूपी पुलिस का कांस्टेबल जिसका नाम आनंद प्रताप सिंह बताया जा रहा है एक ऑटो रिक्शा चालक को कितनी बेरहमी से सड़क पर पीट रहा है लेकिन वहां उपस्थित कोई भी इस पुलिसकर्मी के कृत्य का विरोध नहीं कर रहा है जानकारी के अनुसार यह वीडियो लखनऊ के जानकीपुरम क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज के चौराहे का बताया जा रहा है हमारे देश में दंड देने के लिए न्याय व्यवस्था है न्यायालय हैं पुलिस का काम होता है अपराधी को न्यायालय के सामने पेश करना लेकिन इस वीडियो में देखिए इस पुलिसकर्मी को ना किसी न्यायालय की आवश्यकता है न किसी न्याय प्रक्रिया थी सड़क पर खुद ही जज बनकर मौके पर ही फैसला कर रहे हैं और ताबड़तोड़ लात घूंसे बरसा रहे हैं तथा इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है वहां अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं जिन्होंने इस पुलिसकर्मी को रोकने की जहमत नहीं उठाई और वह अंधाधुंध ऑटो रिक्शा चालक को पीटता रहा वहां उपस्थित अन्य पुलिसकर्मी तमाशबीन बने रहे एक रिपोर्ट के अनुसार...

हरदोई : समाजसेवी राजवर्धन सिंह 'राजू ' ने मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला की मदद के लिये बढाये हाथ...

Image
         बच्चे को बिस्किट देते समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू  25 अगस्त, 2018 हरदोई (ब्यूरो) :जनपद में समाजसेवी के तौर पर पहचान बनाने वाले 'राज वर्धन सिंह राजू ' वाकई किसी न किसी दिन असहाय लोगों की मदद के लिये हाथ बढाते रहते है जनपद का हो या गैरजनपद का |   आपको बताते चले कि एक व्यक्ति ने राजू के पास फोन से सम्पर्क किया और  कहा कि मै परसोला से बोल रहा हूँ मै आप के बताना चाहता हूँ कि एक महिला और एक/दो साल का छोटा बच्चा हम लोग इसरापुर परसोला गाँव से सड़क के किनारे से उठा कर लाए है  माँ और बेटा दोनों को बहुत तेज़ बुखार है और कुछ भी नहीं बता पा रही है ये महिला शायद मानसिक रूप से बीमार है| राजवर्धन सिंह राजू कहते है किमुझे  जैसे ही खबर मिली तो मै वहॉ पहुचा और इसरापुर की ओर ले आए और मैने कहा कि इस बहन व छोटे बच्चे के बारे में किसी भी भाई को जानकारी हो तो "सांई नशा मुक्ति एवं परामर्श केंद्र मंगलीपुरवा" में आकर सम्पर्क कर सकता है |

बलिया : मतदाता सूची में फोटो बदले जाने का मामला सामने आने से मचा हड़कंप , डाटा ऑपरेटर पर एफआईआर दर्ज

Image
यूपी : बलिया जनपद के सदर तहसील में मतदाता सूची में बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार यहां मतदाता सूची में मतदाताओं की जगह सनी लियोनी की फोटो हिरण व् कबूतर...

यूपी हरदोई : कर्मचारी बिना हेलमेट वाहन संचालित करते पाया गया तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाही की जाये -डी0एम0

Image
24 अगस्त, 2018 हरदोई  : जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा है कि प्रायः देखा जा रहा है कि कलेक्ट्रेट परिसर में आने वाले विभिन्न कार्यालय के कर्मचारी दो पहिया वाहन का संचालन बिना हेलमेट कर रहे है जबकि सुरक्षा हित में हेलमेट का प्रयोग अति आवश्यक है और इस संबंध में समय समय पर दिशा निर्देश भी जारी किये जाते है तथा प्रचार प्रसार के माध्यमों से जागरूक भी किया जा रहा है।    उन्होने कलेक्ट्रेट व अन्य कार्यालयों में आने वालेे समस्त कर्मचारियों को निर्देश दिये है कि बिना हेलमेट वाहन का संचालन न करें और यदि कोई कर्मचारी बिना हेलमेट के वाहन संचालित करते पाया जायेगा तो उसके विरूद्व सुसंगत प्रावधानों के तहत कड़ी कार्यवाही की जायेगी इसलिए उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। रिपोर्टर « आशीष सिंह, हरदोई- 

यूपी हरदोई : जिला पंचायत बोर्ड की बैठक 01 सितंबर को होगी -आर0 एस0 यादव...

24 अगस्त, 2018 हरदोई : अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत आर0एस0 यादव ने अवगत कराया है कि जिला पंचायत बोर्ड की बैठक 01 सितम्बर 2018 को दोपहर 12.00 बजे जिला पंचायत सभागार में मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत की अध्यक्षता में आहूत की गयी है उन्होने जिलास्तरीय अधिकारियों से कहा है कि उक्त बैठक में अपनी विभागीय योजनाओं/कार्य क्रमों की अद्यतन सूचना के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें   उन्होने सभी निर्वाचित पदेन मा0 सदस्यगणों से अपील की है कि उक्त आयोजित बैठक में स्वयं प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें और बैठक में उपबन्धित सदस्यों के अतिरिक्त अन्य किसी व्यक्ति, प्रतिनिधि द्वारा जिला पंचायत की बैठक में भाग नही लिया जायेगा। रिपोर्टर   « आशीष सिंह, हरदोई 

बरेली : फुफेरे भाई ने दो दोस्तों के साथ मिल कर नाबालिग से किया गैंगरेप , अश्लील वीडियो बना कर किया वायरल

Image
बरेली : बरेली में एक शर्मनाक मामला सामने आया है यहां रक्षाबंधन से ठीक 2 दिन पहले भाई बहन के रिश्ते को कलंकित करने वाली वारदात सामने आई है खबर के अनुसार बरेली के फरीदपुर थाना क...

यूपी हरदोई - राहत कार्यो के लिये अध्यापकों को प्रशिक्षार्थियों की मदद से प्रशिक्षित किया जाये - डी0 एम0

Image
24 अगस्त, 2018 हरदोई  : विक्टोरिया हाॅल में जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में रेडक्रास सोसाइटी की बैठक सम्पन्न हुई उन्होने समिति के कार्याे, प्रशिक्षणो एवं अन्य मुद्दो पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि जनपद में रेडक्रास सोसाइटी आपदा राहत के लिए कार्य करती है जिसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की मदद से जनपद में माध्यमिक विद्यालयो एवं जूनियर स्कूलो के अध्यापको को प्रशिक्षार्थियो की मदद से प्रशिक्षित किया जायेगा ताकि ये अध्यापक बच्चो को भी राहत आपदा में राहत कार्य करने हेतु प्रशिक्षित कर सके उन्होने बताया कि रेडक्रास सोसाइटी द्वारा जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में नेत्र शिविरो का भी आयोजन किया जायेगा तथा आने वाले महीनो में रेडक्रास सोसाइटी द्वारा रोगो के विशेषज्ञो को आमंत्रित कर स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन कराया जायेगा जिससे जनपद के जन मानस को इसका निःशुल्क लाभ मिल सके    उन्होने बताया कि 25 अगस्त को जिला अस्पताल एवं सभी सीएचसी/पीएचसी पर कुपोषित बच्चो को कुपोषण से मुक्त कराने के उददेश्य से कुपोषण का स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है इ...

यूपी हरदोई : किसान लाख के पौधे रोपित कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत बनायें - जिलाधिकारी

Image
24 अगस्त, 2018 हरदोई : कलेक्ट्रेट परिसर के औषधि उद्यान में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने लाख का पौधा रोपित किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि बायोवेद कृषि प्रद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद ने मिर्जापुर, सोनभद्र, चित्रकूट एवं बुन्देलखण्ड के जनपदों में लाख की खेती प्रारम्भ कराई जो आज किसानों का आर्थिक लाभ बढ़ने के साथ ही किसान विकास की ओर अग्रसर हो रहा है।    जिलाधिकारी ने जनपद के किसानो से भी कहा है कि वह अपने खेत की मेढ़ों पर लाख के पौधे लगाये और अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत बनायें। उन्होने कलेक्ट्रेट नाजिर को निर्देश दिये कि औषधि उद्यान में लगे लाख के वृक्षों के अलावा औषधिय वृक्षों की नियमित देख-भाल के साथ साफ-सफाई की करायें।     इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा एवं हर्ष एग्रो हस्तशिल्प लाख संपादन केन्द्र के देवेन्द्र कुमार अस्थाना ने संयुक्त रूप से लाख का वृक्ष रोपित किया। रिपोर्टर  « आशीष सिंह, हरदोई 

नई दिल्ली : रेलवे का बहनों के लिये तोहफ़ा, रक्षाबंधन के दिन रेलवे चलायेगा 06 स्पेशल ट्रेनें...

Image
नई दिल्ली :  रक्षाबंधन पर बहनों को ट्रेन में जाने में दिक्कत न हो इसके लिए रेलवे ने 6 लेडीज स्पेशल ट्रेन चलाई है। ये ट्रेन सिर्फ महिलाओं के लिए ही चलाई गई है। भारतीय रेलवे की दिल्ली डिविजन ने 6 जोड़ी लेडीज स्पेशल ट्रेन चलाई है। इससे रक्षाबंधन पर बहनों को यात्रा करने में दिक्कत नहीं होगी। इस बार रक्षाबंधन 26 अगस्त रविवार को है।    ये ट्रेन पलवल से नई दिल्ली और नई दिल्ली से पलवल की बीच चलाई गई है। नई दिल्ली से ये ट्रेन 26 अगस्त को सुबह 8.20 बजे चलेगी। इसके अलावा गाजियाबाद से नई दिल्ली और नई दिल्ली से गाजियाबाद के लिए भी रक्षाबंधन विशेष ट्रेन चलाई गई है। गाजियाबाद से ये ट्रन सुबह 8.30 बजे चलेगी। उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली से पानीपत और पानीपत के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाई है। ये सभी ट्रेन 26 अगस्त के दिन चलेंगी। इस दिन ईएमयू ट्रेनों पर दबाव दिखता है।    उत्तरी रेलवे ने गाजियाबाद से अलीगढ़ के लिए 24 अगस्त से 28 अगस्त तक हर दिन ईएमयू स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है। रेलवे के यात्री शिकायत हेल्पलाइन नंबर 138 है और सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 182 है।रिपोर्ट के मुताबिक उत्त...

यूपी: लखनऊ-हरदोई मार्ग पर एक दर्जन गौवंश पड़े मृत, अन्य तड़प-तड़प कर मरने को विवश

Image
यूपी हरदोई : योगी सरकार में गौवंशों की सुध लेने वाला कोई नहीं कछौना(हरदोई): योगी सरकार में गौवंशों की सुध लेने वाला कोई नहीं है, लखनऊ-हरदोई मार्ग पर भीरीघाट के निकट एक दर्जन से ज्यादा गौवंश मृत अवस्था में पड़े हैं जिसमें दो से तीन गौवंश तड़प रहे हैं, कुछ के पैर टूट हुए हैं तो कुछ गंभीर रूप से घायल हैं। इन गौवंशों को लेकर इनके जिम्मेदार सिर्फ कागजों तक ही सीमित हैं। मौके पर मौजूद रहे क्रान्तिकारी जन संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष योगेश विक्रम सिंह उन्होंने कहा कि  जिनका कार्य गौवंशों की सुरक्षा, देख-रेख, पालन-पोषण को लेकर सिर्फ सरकार से धन-उगाही करना है जोकि बड़े आसानी से कागजों पर खानापूर्ति कर दिखाया जाता है। सरकार भी इनकी कागजी कार्यवाही को देखकर संतुष्ट है कि गौवंशों की सुरक्षा बड़े अच्छे ढंग से हो रही है, पर कभी इसकी हकीकत जानने की कोशिश नही करती। जिसका खामियाजा ये गौवंश आज भी अपनी जान गवां कर भुगत रहे हैं।        साथ ही इन गौवंशों से किसान से लेकर आम जनता तक हलकान है क्योंकि खुलेआम घूम रहे ये गौवंश किसानों की खड़ी/तैयार फसल को बर्बाद कर रहे हैं, इ...

नोएडा: कार टच को लेकर हुए विवाद में एक छात्र ने दूसरे को गोली मारी , आरोपी फरार

Image
24 अगस्त 2018 राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर  125 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के 2 छात्रों के आपसी विवाद में सूर्या नाम के छात्र ने दूसरे छात्र विवेक यादव को कार में गोली मार दी ये घटना बीते बृहस्पतिवार की बताई जा रही है को यह मामूली विवाद कार टच होने को लेकर शुरू हुआ था जिसके बाद सूर्या नाम के छात्र ने इस गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया लेकिन किस्मत ने विवेक यादव का साथ दिया और गोली उसके साइड से निकल गई घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है  घटना के बाद से आरोपी छात्र फरार है घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आरोपी साफ-साफ गोली मारते हुए देखा जा सकता है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है तथा आरोपी की तलाश की जा रही है पुलिस के अनुसार पीड़ित छात्र नॉएडा के सेक्टर -73 सर्फाबाद का निवासी है तथा आरोपी छात्र सूर्या कासना थाना क्षेत्र का निवासी है दोनों नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी के प्रथम वर्ष के छात्र है रिपोर्ट के अनुसार दोनों पहले दोस्त थे तथा लगभग एक माह पहले इनके बीच विवाद हुआ था जिसमे दोनों के बीच समझौता हो गया था लेकिन आरोपी के मन में तो कुछ औ...

बरेली : कांवड़ यात्रा को लेकर दो समुदायों में भारी तनाव , इलाके में भारी पुलिसबल के साथ पीएसी तैनात

Image
24 अगस्त 2018 यूपी : बरेली के राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर कांवड़ यात्रा को लेकर हुए विवाद में दो समुदाय आमने-सामने आ गए मामला बरेली के मुस्लिम बाहुल्य गांव उमरिया का है तनाव के बाद यहां भारी पुलिस बल के साथ पीएसी की तैनाती की गई है आपको बता दें सावन का महीना चल रहा है और देश भर में शिवभक्त कांवरिया तीर्थ स्थलों से जल लाकर भोले बाबा को अर्पण कर रहे हैं बरेली से भी भारी संख्या में शिवभक्त  कांवरिया जल लेकर भोले को अर्पण करने जा रहे थे लेकिन उनको रास्ते में पढ़ रहे उमरिया तथा खजुरिया व् एक अन्य गांव से गुजरना था लेकिन उमरिया व् उसके आसपास के गाँव  में अन्य समुदाय के लोगों ने कांवरियों का विरोध किया जिसके बाद तनाव इतना बढ़ गया कि वहां भारी पुलिस बल के साथ पीएसी को तैनात करना पड़ा तनाव अभी बना हुआ है हालात को देखते हुए प्रशासन मुस्तैद है इस गांव में आने जाने के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं दोनों समुदायों के लगभग हजारों लोग आमने सामने हैं तनाव रुकने का नाम नहीं ले रहा लगातार बढ़ता जा रहा है एक रिपोर्ट के अनुसार इस विवाद की शुरुआत सावन के पहले सोमवार से हुई थी उमरिया , खजुरिया व् एक ...

रुड़की मंगलोर : सुक्रमपाल के हत्यारों पर कार्यवाही की मांग करने वाले परिजनों , महिलाओं पर पुलिस का लाठीचार्ज तथा लगभग 150 लोगो पर लिखा गया मुकद्दमा

Image
23 अगस्त 2018 रुड़की मंगलोर : ताजा प्राप्त जानकारी के अनुसार रुड़की के मंगलोर थाने के पुलिस का शर्मनाक चेहरा सामने आया है सुक्रमपाल कश्यप के हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने गए परिजनों व् महिलाओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया जो बेहद शर्मनाक कृत्य है यही नहीं पुलिस ने लगभग डेढ़ सौ लोगों पर शांति भंग करने तोड़फोड़ करने बलवा करने तथा पुलिस पर हमला करने के आरोप में मामला दर्ज किया है तथा वीडियो फुटेज के माध्यम से अन्य लोगों की पहचान भी की जा रही है इस घटना को लेकर मृतक सुक्रमपाल के भाई ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया उनका कहना है कि पुलिस आरोपियों को बचाना चाहती है इसलिए हम लोगों के साथ इस प्रकार का बर्ताव किया गया सुक्रमपाल के भाई ने यह भी बताया कि जब वह थाने में कार्यवाही की मांग को लेकर गए हुए थे तो पुलिस का व्यवहार उकसावा भरा था शायद वो ऐसा चाह रहे थे कि यह लोग ऐसा कुछ करें और पुलिस इन पर कार्रवाई करें पुलिस ने लाठीचार्ज के दौरान महिलाओं को भी नहीं बख्शा महिलाओं पर भी लाठियां चलाई गई । आपको बता दें कि 19 अगस्त रात 11: 45 पर हुए इस हत्या कांड में नवाब व् उसके दोनो...

दिल्ली: बारिश के चलते उत्तरपूर्वी दिल्ली की सड़कों पर भारी जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त

Image
23 अगस्त 2018 दिल्ली में भारी बारिश के चलते दिल्ली के मुख्य मार्गों पर जगह-जगह जलभराव के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या बनी हुई है इसको लेकर दिल्ली यातायात पुलिस लगातार अलर्ट जारी क...

दिल्ली: बारिश में दिल्ली की सड़कें बनी समुन्दर, दिल्ली नगर निगम की खुली पोल

Image
23 अगस्त 2018 उत्तरपूर्वी  दिल्ली में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है सड़कों पर भारी जल भराव के कारण राजधानी दिल्ली में जगह जगह ट्रैफिक जाम हो रहा है इस मौसम की बा...

यूपी हरदोई : शहर के विद्यालयों के ग्रीष्म व शीतकालीन मे खुलने एवम् बंद होने का समय हुआ निर्धारित -डी0एम0

Image
22 अगस्त, 2018 हरदोई :  जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अवगत कराया है कि शहर की यातायात व्यवस्था बनाये रखने एवं छात्र/छात्राओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और उनकी सुरक्षा बनी रहे इसके लिए विगत दिनों शहर के बेसिक, सीबीएससीई, आईएसएससी के प्रधानाचार्यो के साथ आहूत बैठक में विद्यालयों के ग्रीष्म कालीन एवं शीतकालीन में खुलने एवं बन्द होने का समय निर्धारित कर दिया गया है।   उन्होने बताया है कि राजकीय इण्टर कालेज बालक एवं बालिका ग्रीष्मकालीन में प्रातः 7.30 बजे खुलेगा और दोपहर 12.30 बजे बन्द होगा, शीतकालीन में प्रातः 8.50 से 2.50 तक, आर0आर0 इण्टर कालेज व वैदिक विद्यामंदिर ग्री0का0 में प्रातः8.00 बजे से 1.00बजे एवं शी0का0 में प्रातः 9.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक, वेणीमाधव ग्री0का0 में प्रातः 8.30 से 1.30 बजे व शी0का0 में प्रातः 9.45 से अपरान्ह 3.45 तक, आर्य कन्या इंटर कालेज ग्री0का0 में प्रातः8.00 बजे से 1.00 बजे व शी0का0 में प्रातः 9.30 बजे से अपरान्ह 3.30 तक, रफी अहमद व एएसएसबी इंटर कालेज ग्री0का0 में प्रातः7.30 बजे से दोपहर 12.30 तक व शी0का0 में प्रातः 8.50 से अपरान्ह 2.50 तक...

यूपी हरदोई /टडियावॉ : ट्रांसफार्मर फुकने से 12 दिन से बिजली गुल, गॉव अंधेरे में, ग्रामीणों मे आक्रोश...

Image
22 अगस्त, 2018 हरदोई /टडियावॉ (ब्यूरो) : टडियावॉ विकास खण्ड क्षेत्र के गाँव सडिला में ट्रांसफार्मर फुंक जाने से गाँव मे बिजली सप्लाई ठप्प है।बारह दिन से गांव में बिजली न पहुँचने से लोग परेशान हैं।इसे जिम्मेदारों की सक्रियता कहा जाए या फिर जनता के प्रति संवेदनशीलता या फिर उदासीनता जो स्वयं परिलक्षित हो रही है।भीषण उमस में लोग त्राहि त्राहि करने के लिए विवश है।साथ ही जिम्मेदारों की घोर लापरवाही का दंश झेलने के लिए विवश हैं।   गाँव निवासी उपभोक्ता शहदेव,श्याम वर्मा,शत्रुहन सिंह,प्रधान प्रतिनिधि सन्तोष कुमार मिश्र,ओमकार,गयाप्रसाद,शिवकुमार,रामकुमार,नीरज सिंह,अवधेश सिंह आदि के अनुसार गाँव की लगभग 6 हजार आवादी है।गांव के अंदर तार ढीले एवं जर्जर होने के साथ क्षमता से कम पावर का ट्रांसफार्मर होने के कारण अक्सर फुंकते रहते हैं।वर्ष 2017 में चार बार वहीं 2018 में अबतक दो बार ट्रांसफार्मर फुंक चुके हैं।जिसकी सूचना विद्युत उपकेन्द्र इटौली को दी गई।किन्तु जिम्मेदारों द्वारा कोई ध्यान न देने के कारण बारह दिन गुजरने के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं रखा गया।जो जिम्मेदारों की जनता के प्रति घोर ल...

यूपी हरदोई /बावन : भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने पहुंचे राज्य सभा सांसद डॉ. अशोक बाजपेई

Image
22 अगस्त, 2018 हरदोई /बाबन :भारतीय जनता पार्टी से निर्वाचित राज्य सभा सांसद डॉ अशोक बाजपेयी ने अपने समर्थकों के साथ बाबन कस्बे के प्राचीन बाबा आदिनाथ और बाबा तुरन्त नाथ के शिव मंदिरों में विधिवत भगवान शिव का रूद्राभिषेक किया इस दौरान उन्होंने बावन क्षेत्र से अपना पारिवारिक लगाव बताया और कहा कि देश की राजनीति में भाजपा विकास की राजनीति करती है,देश हित की राजनीति करती है।राष्ट्रवाद और देश हित के निर्णय लेकर प्रधानमंत्री मा०नरेंद्र मोदी जी ने भारत को विश्व पटल पर एक शक्तिशाली,सम्रद्ध और प्रगतिशील नए युग के अखंड भारत के रूप में पहचान दिलाई है जिसके लिए हम सभी भाजपा के कार्यकर्ता भाजपा पार्टी और प्रधानमंत्री म०नरेंद्र मोदी जी के आभारी है।   पूर्व में तय कार्यक्रम के अनुसार राज्य सभा सांसद बनने के बाद पहली बार भारी लाव और काफिला लेकर कस्बे में पधारे राष्ट्रीय नेता सांसद डॉ अशोक बाजपेयी जी ने बाबा आदिनाथ और बाबा तुरन्त नाथ के दरबार मे शीश झुकाया और आचार्य राम शंकर मिश्र और आचार्य प्रभात मिश्र(जय जय राम मिश्र )जी ने वैदिक विधि विधान से भगवान शिव का रुद्राभिषेक सम्पन्न कराया।सांसद जी...

नई दिल्ली: वैभव वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में हुआ अटल स्मृति का आयोजन , कल राष्ट्रपति के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा मांग पत्र

Image
22 अगस्त 2018 नई दिल्ली : आज दिल्ली के रायसीना मार्ग स्थित "प्रेस क्लब ऑफ इंडिया" मैं भारत रत्ना एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की श्रद्धांजलि सभा "अटल स्मृति" का आयोजन किया गया यह आयोजन राष्ट्रीय शोक के अंतर्गत किया गया इसका आयोजन "वैभव वेलफेयर सोसाइटी" तथा उसके सहयोगी "अटल सम्मान समारोह द ट्रस्ट ऑफ इंडिया" के तत्वावधान में अटल सम्मान समारोह आयोजन समिति ने किया यह संस्थान हर वर्ष संसद भवन में पिछले 4 वर्षों से राष्ट्र स्तरीय "अटल सम्मान समारोह" का आयोजन करता आ रहा है इसका समारोह  का संयोजन अध्यक्ष राष्ट्रीय कवि भुवनेश सिंघल ने किया इस अवसर पर अटल जी को बड़ी संख्या में पुष्पों द्वारा श्रद्धांजलि व हृदयांजलि दी गई साथ ही उपस्थित लोगों ने भारी संख्या में अटल जी के साथ पुराने संस्मरणों को साझा किया तथा कवियों ने उन पर लिखी रचनाओं का पाठ करके कवि सम्मेलन के रूप में "अटल काव्यांजलि" देकर किया इस अवसर पर अटल जी की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया तथा भुवनेश सिंघल ने सरकार से तीन मांगे रखते हुए उन म...

यूपी हरदोई : बकरीद का त्यौहार शान्तिपूर्ण, सदभावना एवम् भाईचारा के साथ मनायें,-डी0एम0

Image
22 अगस्त, 2018  हरदोई : ईद-उल-अजहा: बकरीद: के मुबारक अवसर पर जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने बिलग्राम चुंगी ईदगाह पहुंच कर नवाज अदा करने वाले अकितमंदों से हाथ मिलाकर एवं गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी। जिलाधिकारी ने बच्चों से भी हाथ मिलाकर उन्हें भी बकरीद की मुबारकबाद दी  |  इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी को बकरीद की मुबारकबाद देते हुए अपील की बकरीद त्यौहार को शान्तिपूर्ण, भाईचारे एवं सद्भावना के साथ मनायें। उन्होने कहा कि शासन के निर्देशानुसार कुर्बानी के बाद उसके खून एवं अवशेष को नाली, नाले में बहाये बल्कि उसे मिट्टी खोद कर उस में दबा दें। पुलिस अधीक्षक ने भी सभी को मुबारकबाद देते हुए कहा कि बकरीद त्यौहार को जनपदवासी मिलजुल कर मनाये और गंगा-जमुनी तहजीब को कायम रखें। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र, पूर्व अध्यक्ष उमेश अग्रवाल,अधिशासी अधिकारी जी0 लाल आदि ने भी ईदगाह में अकितमंदों को बकरीद की बधाई दी। रिपोर्टर « आशीष सिंह, हरदोई 

दिल्ली : अगले 2 दिनों में देश के 16 राज्यो में भारी बारिश का अलर्ट जारी

Image
22 अगस्त 2018 मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में भारी बारिश को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है इस नोटिफिकेशन में उत्तर पूर्वी भारत के 16 राज्यों को अलर्ट पर रखा गया है मौसम विभाग के अन...

बहराइच : 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद आरोपी फरार , पुलिस जांच में जुटी

Image
22 अगस्त 2018 बहराइच : उत्तर प्रदेश में लगातार दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं उत्तर प्रदेश सरकार के महिला सुरक्षा के दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं आए दिन देश को शर्मसार करने वाली मासूम से दुष्कर्म की खबरें प्राप्त हुए हैं इसी संदर्भ में एक खबर यूपी के बहराइच से प्राप्त हुई है यहाँ हुजूरपुर इलाके के एक गाँव में 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की गई है और यह दरिंदगी करने वाला युवक उसका पड़ोसी है एक रिपोर्ट के अनुसार पड़ोस में रहने वाले युवक ने पहले उसे अगवा किया तथा उसके बाद बच्ची को सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया तथा बेहोशी की हालत में मासूम को छोड़कर फरार हो गया पीड़ित बच्ची के परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है पीड़ित परिवार ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर आरोप लगाया है की उनकी 5 साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी तभी पड़ोस के युवक ने उसे अगवा कर लिया तथा बच्ची को सुनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया बच्चे के साथ इस कदर दरिंदगी की गई कि बच्चे बेहोश हो गए काफी देर तक जब बच्चे को होश...

मेरठ : बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिता की चाकुओं से गोद कर हत्या , पुलिस ने किया छेड़छाड़ होने से इंकार

Image
22 अगस्त 2018 यूपी मेरठ : सूत्रों के अनुसार लिसाड़ी गांव में मंगलवार देर रात बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक पिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी और उसके परिवार के कुछ सदस्यों को हिरासत में ले लिया है तथा इस मामले की जांच शुरू कर दी है प्राप्त जानकारी के अनुसार इमरान नाम के व्यक्ति की नजर काफी दिनों से अरशद नाम के व्यक्ति की बेटी पर थी  मंगलवार देर रात  को जब इमरान टेंपो लेकर आया अरशद अपने घर में बैठा हुआ था इसी बीच दोनों के बीच किसी बात को लेकर वाद विवाद हो गया तथा झगड़ा बढ़ गया इसी दौरान इमरान अपने घर से पशुओं को काटने वाला चाकू लेकर आया और बेटी के पिता अरशद पर ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर दिया तथा घटना के बाद फरार हो गया इस हमले के बाद बेदम हुए अरशद(45) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया इस हत्याकांड के बाद घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया लोगों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है तथा पकडे गए आरोपी की निशानदेही पाए  मौका ऐ वारदात से हत्या में प्रयोग किए गए चाकू को भी बर...

नई दिल्ली : रमन सिंह के बाद योगी ने भी दी बाजपेई को श्रद्धांजलि ,बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का नाम होगा 'अटल पथ'

          22 अगस्त, 2018 नई दिल्ली: पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में उत्तर प्रदेश सरकार ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का नाम ‘अटल पथ’ रखने का फैसला किया है. राज्य की योगी सरकार ने अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में कई योजनाओं का ऐलान किया है. प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि अटल बिहारी वाजपेयी की कर्मभूमि उत्तर प्रदेश में कई योजनाओं का नाम वाजपेयी के नाम पर रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि इस संबंध में राज्य सरकार अधिसूचना जारी करेगी. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे 289 किलोमीटर लंबा चार लेन का राजमार्ग होगा. यह झांसी से शुरू होकर चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, औरैया और जालौन तक जाएगा. फिर यह इटावा से होकर आगरा—लखनऊ एक्सप्रेसवे में जुड़ जाएगा. पिछले सप्ताह वाजपेयी के निधन के बाद योगी ने उनके नाम पर आगरा, लखनऊ, कानपुर और बलरामपुर में चार स्मारक बनाने का ऐलान किया था. इसके अलावा, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के नामप पर छत्तीसगढ़ सरकार ने भी एक हम फैसला किया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने पूर्व प...

रुड़की : लाइव गोलीकांड के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे परिजनों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां , कल गांव लिब्बरहेड़ी में होगी शोक सभा

Image
22 अगस्त 2018 रुड़की के थाना मंगलोर में पुलिस की शर्मनाक कार्यवाही देखने को मिली 19 अगस्त को रात 11:45 पर सुकर्मपाल कश्यप की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी तथा उनके छोटे भाई ओमवीर कश्यप क...