30 अगस्त, 2018 हरदोई : जिला उद्यान विभाग की ओर से राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत गांधी भवन परिसर में आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी/सेमिनार में विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित प्रर्दशनी स्टालों का उद्घाटन जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं कृषि व बागवानी के प्रगतिशील किसान अब्दुल सलाम नि0 ग्राम सैतियापुर ब्लाक वाबन ने संयुक्त रूप से फीता काटा कर किया। जिलाधिकारी ने प्रर्दशनी में कृषि, गन्ना, दुग्ध उत्पादन, मण्डी, गन्ना, आयुवेर्दिक, लघु सिंचाई, उद्यान, मत्स्य, फल संरक्षण एवं अन्य विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन किया तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों से उनके विभाग की योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। इ सके उपरान्त जिलाधिकारी ने गांधी भवन हाल में आयोजित कृषक संगोष्ठी एवं सेमिनार का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने किसानों से कहा कि सबसे पहले कृषि विभाग में अपना पंजीकरण करायें ताकि उन्हें शासन की सभी योजनाओं का लाभ एवं अनुदान मिल सके। उन्होने किसानों से कहा कि किसाना अपने आय दुगनी करने के लि...