14 सितम्बर, 2018 हरदोई : मा0 सांसद अंशुल वर्मा के सांसद आर्दश गांव मुण्डेर ब्लाक भरखनी के किसान भवन प्रागंण में सांसद आर्दश ग्राम मेला का आयोजना जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में आयोजित किया गया .इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्राम वासियों से कहा कि आवास, शौचालय, पेंशन, बीमा आदि शासन की सुविधाओं का लाभ लेने के लिए सबसे पहले लाभार्थी अपना खाता अवश्य खुलवायें क्योकि सभी योजनाओं का लाभ लाभार्थी के खाते में भेजा जाता है. उन्होने ग्राम वासियों से कहा कि अपनी फसल एवं पशुओं का बीमा जरूर करायें ताकि किसी भी तरह की आपदा होने पर उन्हें बीमा का लाभ मिल सकें . जिलाधिकारी ने कहा कि आज आपके गांव में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं विभाग द्वारा अपने स्टाल लगाकर सभी योजनाओं की जानकारी दी गयी है और जिन लोगों को पेंशन, बीमा, विद्युत, राशन कार्ड, कौशल मिशन, मनरेगा तथा अन्य योजनाओं का लाभ नही मिल रहा है वह योजना के पात्र है तो संबंधित विभाग के अधिकारियों से मिल कर फार्म भर कर जमा कर दे ताकि उन्हें समय से योजना का लाभ मिल सकें .उन्होने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस...