27 सितंबर 2018 हरदोई : जिला हरदोई के थाना क्षेत्र अरवल के गाँव गढ़िया खेड़ा का मामला है। रिपोर्ट के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव गढ़िया खेड़ा 17 जुलाई को शाम 7:30 हुये विवाद के बाद का ऑडियो वायरल हो रहा है दावा किया जा रहा है कि इस ऑडियो में शिकायतकर्ता यह स्वीकार करता हुआ सुनाई दे रहा है कि यह sc/st एक्ट उसके द्वारा फर्जी तरीके से लगाया गया है । तथा किसी एक प्रतिवादी को बचाने के लिये पहुँचे फरियादी के सामने यह शिकायतकर्ता व उसकी पत्नी यह स्वीकार करती हुई सुनी जा सकती है यह सब फर्जी केस बनवाया है। जैसा कि आप को बताते चले कि हरदोई के अरवल थाने में गत 17 जुलाई को एक FIR लिखाई गयी थी जिसमे उक्त गांव निवासी राकेश पुत्र झब्बू, व रानी पत्नी राकेश रैदास ने इसी गांव के निवासी *सोनू सिंह, राममोहन मिश्रा, संतोष कुशवाहा* व अन्य एक साथी के विरुद्ध sc/st एक्ट के तहत यह मुकदमा लिखाया है जिसमे कहा गया कि उक्त नामित सभी व्यक्तियों ने हमारे रास्ते हमें गाली गलौज किया व हमे व पत्नी को मारा पीटा। इस शिकायत के अंतर्गत अरवल थानाध्यक्ष ने धारा 452,323,504,506 व sc/st एक्ट के तहत मुकदमा...