Posts

Showing posts from September 30, 2018

सर्वजन समता पार्टी (ससपा) के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री के नाम दिया ज्ञापन, संजीव हत्याकांड में न्याय व मुआवजे की मांग

Image
06 अक्टूबर 2018 नई दिल्ली : मैनपुरी के संजीव कश्यप  हत्याकांड को लेकर उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक हलचल तेज हो गई है मैनपुरी के संजीव कश्यप को न्याय दिलाने के लिए कुछ नेताओं ने सराहनीय कदम उठाया है इसी क्रम में सर्वजन समता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार अनिल कश्यप प्रदेश प्रभारी दिल्ली तथा अन्य कार्यकर्ताओं ने प्रधानंत्री के नाम ज्ञापन दिया है ज्ञापन में कहा गया है योगी सरकार ने जिस प्रकार से लखनऊ के विवेक तिवारी हत्याकांड में पीड़ित परिवार को तत्काल सरकारी नौकरी तथा प्रशासन की तरफ से 40 लाख मुआवजा व केस में दोबारा एफ आई आर दर्ज की गई उसी प्रकार संजीव कश्यप हत्याकांड में मैनपुरी के थाना कोतवाली में दर्ज मु0अ0स0 367/2018 आईपीसी की धारा 302 के मामले में सीबीआई जांच कराई जाए जिससे पीड़ित परिवार को इंसाफ मिल सके तथा इस ज्ञापन में मृतक संजीव कश्यप की पत्नी शीला देवी के मांग पत्र के अनुसार मांगी गई सभी मांगे पूर्ण करने का निवेदन किया गया है आपको बता दें कि मृतक संजीव कश्यप की पत्नी शीला देवी ने अपने मांग पत्र में योगी सरकार से 50 लाख रूपए मुआवजा तथा व...

बिशेष :गजराज पर विराजमान मॉ लक्ष्मी की पूजा करने से चमक उठेगी खराब किस्मत...

Image
हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन-संपत्ति और ऐश्वर्य की देवी माना जाता है। मान्यता है कि हाथी पर बैठी देवी लक्ष्मी की सच्चे मन और भाव से पूजा करने पर आपकी खराब किस्मत भी चमक उ...

सर्वजन समता पार्टी (ससपा) जिलाध्यक्ष ने शाहजहांपुर में मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन , संजीव कश्यप हत्याकांड में राजनीतिक हलचल तेज

Image
06 अक्टूबर 2018 शाहजहाँपुर: मैनपुरी के संजीव कश्यप  हत्याकांड को लेकर उत्तरप्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है संजीव कश्यप को न्याय दिलाने के लिए कुछ नेताओं ने सराहनीय कदम उठाया है इसी क्रम में सर्वजन समता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार शाहजहाँपुर के जिलाअध्यक्ष रामदास कश्यप तथा अन्य कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में कहा गया है योगी सरकार ने जिस प्रकार से लखनऊ के विवेक तिवारी हत्याकांड में पीड़ित परिवार को तत्काल सरकारी नौकरी तथा प्रशासन की तरफ से 40 लाख मुआवजा व केस में दोबारा एफ आई आर दर्ज की गई उसी प्रकार संजीव कश्यप हत्याकांड में मैनपुरी के थाना कोतवाली में दर्ज मु0अ0स0 367/2018 आईपीसी की धारा 302 के मामले में सीबीआई जांच कराई जाए जिससे पीड़ित परिवार को इंसाफ मिल सके तथा इस ज्ञापन में मृतक संजीव कश्यप की पत्नी शीला देवी के मांग पत्र के अनुसार मांगी गई सभी मांगे पूर्ण करने का निवेदन किया गया है आपको बता दें कि मृतक संजीव कश्यप की पत्नी शीला देवी ने अपने मांग पत्र में योगी सरकार से 50 लाख रूपए मुआवजा तथा विधवा पे...

बागपत में गिरे वायुसेना के विमान को ग्रामीणों ने खिलौने की तरह उठाकर खेतो से निकाल कर बाहर रख दिया-वीडियो वायरल

Image
06 अक्टूबर 2018 बागपत : कल बागपत के बिनोली थाना क्षेत्र के रंछाड़ गांव की घटना बताई जा रही है जहाँ एक वायुसेना का टू सीटर विमान क्रैश हो गया था तथा इसमें मौजूद दो जवानों ने पैराशूट की मदद से अपनी जान बचाई थी । घटना के बाद तुरंत वहां राहत बचाव टीम पहुंची तथा स्थानीय लोगो की मदद से खेतों में पड़े जहाज को बाहर निकाला गया इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । वीडियो में देखा जा सकता है कि किस प्रकार गांव वालो ने एक साथ मिल कर पूरे के पूरे विमान को उठा कर खेतो के बाहर रख दिया । पुरे सोशल मीडिया पर इस वीडियो की तारीफ की जा रही है जिसके लिए अक्सर क्रेन का सहारा लिया जाता है वो काम ग्रामीणों ने अपने हाथों से कर दिखाया ।      

हरदोई : पुलिस ने दिखाई मानवता, अंतिम संस्कार के लिये बढाये हाथ...

Image
हरदोई |खाकी हमेशा विवादो के घेरे मे घिरी रहती है लेकिन कुछ पुलिसकर्मी समाजसेवा कर जनपद मे नाम रोशन कर रहे है | पुलिसकर्मी ने 04 अक्टूबर को हरपालपुर थाना के अन्तर्गत सर्राफा ब...

बीजेपी जिलाध्यक्ष मुरैना कार दुर्घटना में घायल , बिरला हॉस्पिटल ग्वालियर में किया गया भर्ती

Image
06 अक्टूबर 2018 मुरैना : भाजपा जिलाध्यक्ष अधिवक्ता या अनूप सिंह की कार एक्सीडेंट की खबर आ रही है ये घटना बीती रात 2 बजे की बताई जा रही है ये दुर्घटना छोन्दा आरटीओ ऑफिस के पास की बताई ...

संजीव कश्यप हत्याकांड मामले में मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, प्रधानमन्त्री व मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

Image
06 अक्टूबर 2018 मुराबाद : फ़र्ज़ी एनकाउंटर मामले में मृतक संजीव कश्यप के पीड़ित परिवार को न्याय तथा आर्थिक मदद की मांग को लेकर आज शिवसेना प्रमुख मुरादाबाद डॉ0 रामेश्वरदयाल तुरैहा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया तथा प्रधानमन्त्री व सीएम योगी के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया । उन्होंने ज्ञापन में केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार से निम्नलिखित मांग  की -उन्होंने कहा कि 22 मार्च रात 9 बजे हुए संजीव कश्यप हत्याकांड में मैनपुरी कोतवाली में दर्ज मु0अ0स0 367/2018 आईपीसी की धारा 302 के तहत दर्ज मुक़दमे में नामजद आरोपी सिपाही सौरभ तथा तेजप्रकाश पर शीघ्र कार्यवाही की जाये तथा संजीव कश्यप फ़र्ज़ी एनकाउंटर केस में सीबीआई जांच कराई जाए -पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजा दिया जाये -परिवार के एक सदस्य को योग्यतानुसार नौकरी उन्होंने योगी सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या तिवारी ही इंसान था ? क्या उसके अंदर ही लाल खून था ? क्या संजीव कश्यप के अंदर लाल खून नही था ? यदि दोनों ही इंसान थे दोनों के अंदर लाल खून था तो दो को सामान न्याय क्यों नही...

हरदोई : नालियों मे बहते मिले सरकारी दस्तावेज ...

Image
हरदोई |जनपद में सरकारी दस्तावेजों का नालियों में पडा मिलना वाकई प्रशासन के रवैये पर सवाल उठता है| आपको बताते चलें कि शहर के कांशीराम कालोनी में कुछ सरकारी दस्तावेज नालियों में तैरते मिले जो जिला ग्राम्य विकास अभिकरण (डूडा) कार्यालय के बताये जा रहे है | बताया ये भी जा रहा है कि ये दस्तावेज महत्वपूर्ण दस्तावेज है| प्रशासन ने निकलवाये या किसी कर्मचारी की लापरवाही से दस्तावेज नालियों मे बहने लगे |वहीं स्थानीय लोगों ने दस्तावेज सुखाकर रद्दी के भाव बेंची | ग्रामीणों ने बताया कि नाली में आवंटन पत्र पडे थे जिन्हें सुखाकर बेंच दिया |लेकिन जिम्मेदार इस खबर से बेखबर है | खबर सूत्रों से...

बिहार पुलिस कर्मी पर आरोप - पहले से टिकट ले चुके छात्र द्वारा रूपए न देने पर ट्रेन से नीचे फेका- वीडियो वायरल

Image
05 अक्टूबर 2018 बिहार : हमें सोशल मीडिया से अभी एक वीडियो प्राप्त हुआ है वीडियो के अनुसार ये घटना पटना टू रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस की बताई जा रही है इस वीडियो को बनाने वाला व्यक्ति सामने बैठे बिहार रेलवे पुलिस कर्मी पर लगातार आरोप लगा रहा है वो कह रहा है कि इस पुलिस कर्मी ने पैसे न देने पर एक छात्र को ट्रेन से नीचे फेंक दिया जबकि वो टिकेट भी ले चुका था । वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि पुलिस कर्मी की वर्दी फटी हुई है इसे देख कर अनुमान लगाया जा सकता है कि वहां कितना हंगामा हुआ होगा तथा हंगामा तभी होगा जब हंगामे की कोई वजह भी होगी इस मामले की जाँच होनी चाहिए तथा ताकि जिसको ट्रेन से नीचे फेका गया है उसका पता लगाया जा सके सच्चाई क्या है ये जाँच का विषय है लेकिन ट्रेन में अवैध वसूली की खबरें अक्सर आती रहती है बाकी आप खुद ही देख लीजिए वायरल वीडियो में -      

वार्षिक उदय अग्निहोत्री मेमोरियल पुरस्कार -2018 का सफल आयोजन ,बाल यौनशोषण पर सर्वेक्षण आंकड़े जारी

Image
05 अक्टूबर 2018 : उदय अग्निहोत्री मेमोरियल पुरस्कार ,इंडिया इंटरनेशनल सेण्टर एनेक्सी  नई दिल्ली में समाधान अभियान द्वारा आयोजित किया गया था, जो बाल यौन दुर्व्यवहार से लड़ने क...

संजीव कश्यप हत्याकांड में न्याय को लेकर पीड़ित परिवार की मांगों व सिफारिशों को योगीसरकार ने कर दिया दरकिनार,भाजपा में मौजूद कश्यप नेता बने रहे तमाशबीन

Image
मैनपुरी : 6 महीने पूर्व हुए मैनपुरी के बहुचर्चित संजीव कश्यप हत्याकांड मैं किस प्रकार योगी सरकार द्वारा अनदेखी की गई? मामले को दबाया गया । प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मृतक संजीव कश्यप के मामले में योगी सरकार ने सभी मांग पत्र को तथा सिफारिशों को दरकिनार करते हुए पीड़ित परिवार की किसी भी प्रकार से आर्थिक सहायता नहीं की पहले पीड़ित परिवार की महिला शीला देवी जो की मृतक संजीव कश्यप की पत्नी है उन्होंने योगी सरकार को मांगपत्र भेजा जिसमे उन्होंने योगी सरकार के समक्ष निम्नलिखित मांगे रक्खी । - राज्य सरकार द्वारा 50 लाख रूपए का आर्थिक अनुदान दिया जाये -राष्ट्रिय पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत विधवा पेंशन -परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी -ग्राम नगला रते के पास तहसील मैनपुरी में 10 बीघा खेत का पट्टा लेकिन इन मांगों पर योगी सरकार ने ध्यान ही नही दिया पीड़ित परिवार की कोई सुनवाई नही हुई कुछ भी नही मिला । यही नही आपको बता दें कि पीड़ित परिवार के लिए सिफारिश करने वाले उन्ही के राज्य मंत्री गिरीशचंद यादव थे जिन्होंने 07/05/2018 को  पीड़ित परिवार को न्याय व् सहायता दिए जाने की सिफारिश की उ...

संजीव कश्यप हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर कल होगा मुरादाबाद शिवसेना का धरना-प्रदर्शन

Image
05 अक्टूबर 2018 मुरादाबाद : शिवसेना प्रमुख मुरादाबाद डॉ0 रामेश्वरदयाल तुरैहा ने कल 6 अक्टूबर को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना देने का एलान किया है इस धरना-प्रदर्शन का मुख्य ...

खुले में शौचमुक्त करने के नाम पर अधिकारियो की दादागिरी , ग्रामीण को मारा थप्पड़ -वीडियो वायरल

Image
04 अक्टूबर 2018 बेगूसराय : ये वायरल वीडियो कल 3 अक्टूबर का बताया जा रहा है तेघड़ा प्रखंड बेगूसराय की घटना है इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि ये अधिकारी खुले में शौच मुक्त करने के नाम पर ग्रामीणों के साथ किस प्रकार मारपीट व् अभद्र व्यवहार करते है वीडियो में ग्रामीण लोग अधिकारियो के आगे ऐसे हाथ जोड़े खड़े है जैसे सामने कोई रियासत के राजा-महाराजा खड़े हो यही नही सबसे शर्मनाक बात यह है कि ये तानाशाह अधिकारी किस प्रकार से एक ग्रामीण को थप्पड़ मार कर खुश हो रहा है आपको बता दें कि अभी तक ग्राम प्रधानों के कई शौचालय घोटालों की खबरे आ चुकी है कई जगह शौचालय के नाम पर केवल गड्ढे बना कर छोड़ दिए है तथा कही शौचालय केवल कागज़ों में ही बने है तो ऐसे में सरकार को चाहिए की वो जमीनी स्तर पर इस बात की पड़ताल करे की ग्राम प्रधानों को जो पैसा सरकार ने शौचालय के नाम पर दिया था वो सही जगह लगाया गया या नही । तथा इस प्रकार के दादागिरी दिखाने वाले अधिकारियो पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए हमारे ग्रामीण भाइयो को भी संविधान बराबर का अधिकार देता है फिर किसी को थप्पड़ मारने का अधिकार संविधान का कौन का कानून देता है य...

मुरादाबाद शिवसेना प्रमुख को गोली मारने की धमकी , पत्र भेज कर दी आंदोलन न करने की चेतावनी

Image
04 सितंबर 2018 मुरादाबाद : ताज़ा खबर के अनुसार मुरादाबाद के शिव सेना जिलाध्यक्ष डॉक्टर रामेश्वरदयाल तुरैहा को कल एक पत्र द्वारा गोली मार देने की धमकी दी गई है खबर के अनुसार उस पत्...

हरदोई : खाकी वर्दी की सूझबूझ से महिला की बच सकी जान...

Image
04 अक्टूबर, 2018 हरदोई |खाकी वर्दी पर कुछ पुलिस कर्मी वर्दी का रौब दिखाकर घिनौना कृत्य करते रहते है लेकिन हम आपको बताते है कि पुलिसकर्मी की सूझबूझ से एक महिला की जान बच गई |   मामला थ...

दो इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स तथा 14 अन्य रिकार्ड्स अपने नाम कराने वाले माइक्रो आर्टिस्ट अतुल कश्यप की मांग सम्मान के बदले संजीव कश्यप के परिवार को इन्साफ दो सरकार

Image
04 अक्टूबर 2018 दिल्ली : इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स दो बार नाम दर्ज कराने वाले माइक्रो आर्टिस्ट अतुल कश्यप ने मैनपुरी के फेक एनकाउंटर में मारे गए मोटर मैकेनिक संजीव कश्यप के पीड़ि...

योगी सरकार की मुआवजा नीति जाती के अनुसार - ओमप्रकाश राजभर

Image
04 अक्टूबर 2018 उत्तरप्रदेश : लखनऊ के विवेक तिवारी के केस में 4 दिन में सरकार ने नौकरी व मुआवजा दे दिया तथा दोबारा एफआईआर भी लिखी गई सरकार की इसी दोहरी मुआवजा नीति की आलोचना आज हर जगह हो रही है क्यों की विवेक तिवारी के जैसे कई परिवार है जिनका कोई न कोई मारा गया लेकिन सरकार ने उन परिवारों की सुध नही ली योगिसरकार की इसी जातिगत मुआवजा नीति के विरोध में उत्तरप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने योगी सरकार पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि योगी सरकार मृतक की जाती देख कर मुआवजा तय करती है कि किसे कितना देना है तथा मुआवजा देना भी है या नही उन्होंने स्पष्ट कहा कि योगी सरकार में ब्राह्मण मरेगा तो 25 लाख राजपूत मरेगा तो 20 लाख यादव को 5 लाख चौहान को 3 लाख राजभर को 1 लाख तथा दलित को 50,000 मिलते है आपको बता दें इसी तरह का एक केस मैनपुरी के संजीव कश्यप का है 22 मार्च रात नौ बजे उनकी गोली मार कर हत्या कर दी गई थी तथा आरोप दो कोबरा पुलिस कर्मियों पर लगा था लेकिन पुलिस ने जाँच के नाम पर इस केस में कुछ अलग ही थ्योरी बताई तथा सिपाहियो को निर्दोष साबित कर दिया। पीड़ित परिवार का कहना ह...

होमगार्ड की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Image
04 अक्टूबर 2018 हरदोई : वायरल वीडियो के अनुसार ये घटना हरदोई के जिला अस्पताल के बाहर की है लेकिन ये घटना कब की है ये अभी तक पता नही चल सका है  इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति के  से लागतार खून बह रहा है ये व्यक्ति इलेक्ट्रिक रिक्शा चालक बतया ज रहा है इसके सिर पर काफी चोट लगी हुई है तथा एक होमगार्ड ने उसका गिरेबान पकड़ा हुआ है होमगार्ड  की शर्ट की बटन टूटी हुई है इस वीडियो को देख कर पहली नज़र में तो यही लगा की हाथापाई हो रही है लेकिन रिक्शा ड्राइवर के सिर से बहता हुआ खून कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक होमगार्ड ने इलेक्ट्रिक रिक्शा चालक का गिरेबान पकड़ रखा है तथा लगातार उसका गिरेबान पकड़कर उसे इधर से उधर ले जा रहा वहीं खड़े लोगों ने जब ड्राइवर को पिटते देखा तो लोगों ने होमगार्ड का विरोध किया जिससे ये थोड़ा शांत दिखाई दिया लेकिन जैसे ही मौके पर दरोगा जी पहुंचे उन को देखते ही होमगार्ड फिर से शेर बन गया तथा मारपीट पर उतर आया । इस वीडियो को देख कर लगता है कि उत्तरप्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है योगी सरकार की क...

खबर का हुआ बड़ा असर - दिल्ली की घोंडा विधानसभा के विधायक श्री दत्त शर्मा ने चलाया सफाई अभियान उठाया कूड़ा

Image
04 अक्टूबर 2018 दिल्ली : प्रेस इंडिया 24  की खबर का बड़ा असर हुआ है उत्तर-पूर्वी दिल्ली के घोंडा विधान सभा क्षेत्र में जगह-जगह फैली गंदगी व कूड़े के ढेर को लेकर हमने 1 व 2 अक्टूबर को खबर प्रकाशित की थी तथा आज की ताजा खबर के अनुसार घोंडा  विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री दत्त शर्मा ने इलाके में खुद ही सफाई अभियान की कमान संभाली है वो अपने कार्यकर्ताओं के साथ गोंडा विधानसभा क्षेत्र में सफाई अभियान चलाते हुए नजर आए तथा ट्रेक्टर में कूड़ा भरते नज़र आये । आपको बता दें कि दिल्ली में नगर निगम सफाई कर्मचारियों की हड़ताल चल रही है जिसके तहत आज नगर निगम कर्मचारियों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर उग्र प्रदर्शन किया तथा उनके आवास के बाहर कूड़ा बिखेरा मौके पर भारी पुलिस बल तथा अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया था इसके बाद भी नगर निगम कर्मचारियों ने बैरिकेट्स को तोड़ दिया कथा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के निवास का घेराव किया दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार में विधायक अपनी मजबूरियों को दर्शा रहे हैं तथा सड़क पर खुद जाकर अपने हाथों से सफाई कर रहे हैं लेकिन यह सफा...

केजरीवाल के आवास के घेराव करने जा रहे mcd कर्मचारियो ने पुलिस बेरिकेट्स को तोड़ा , भारी पुलिस बल ,अर्धसैनिक बल तैनात

Image
04 अक्टूवर 2018 दिल्ली : ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी वेतन व भत्ते की मांग को लेकर कई हफ़्तों से हड़ताल पर है दिल्ली में जगह-जगह गन्दगी का अंबार लगा हुआ है तथा आज यही कर्मचारी सरकार से अपनी मांगे मनवाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास का घेराव करने उनके आवास की तरफ बढ़ रहे है तथा काफी उग्र प्रदर्शन किया जा रहा है हंगामे की आशंका को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने भारी संख्या में पुलिस बल व अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है । लेकिन mcd कर्मचारियो ने उग्र प्रदर्शन करते हुए बेरिकेट्स तोड़ दिए है तथा अरविन्द केजरीवाल के आवास के बाहर कूड़ा फेक कर हंगामा जारी है आपको बता दें कि mcd कर्मचारी आये दिन हड़ताल पर चले जाते है कभी कभी वेतन के नाम पर तो कभी भत्ते के नाम पर इस का खामियाजा दिल्ली की जनता को भुगतना पड़ता है आज देश राजधानी का ये हाल है की जगह-जगह बदबू , हर जगह कूड़ा सड़ रहा है , भारी संख्या में मच्छरों पनप रहे है ये सरकार व् कर्मचारियो टकराव का का नतीजा है जनता में गन्दगी के चलते संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ गया है अस्पतालों में मरीज़ों की लाइन लगी है भाई जल्द...

संजीव कश्यप हत्याकांड में आदेश कश्यप ने की सीबीआई जांच की मांग, मुरादाबाद शिवसेना प्रमुख रामेश्वरदयाल तुरैहा ने दी आंदोलन की चेतावनी

Image
03 अक्टूबर 2018 मैनपुरी: बहुचर्चित संजीव कश्यप हत्याकांड की दबी चिंगारी अब फिर से सुलग उठी है वरिष्ठ कश्यप नेता व् सर्वजन समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदेश कश्यप , मुरादाब...