पहले दारोगा ने दिखाई वर्दी की हनक तथा साथी महिला ने की थी होटल में तोड़फोड़ , फिर गुस्साए बीजेपी पार्षद ने की दारोगा की पिटाई - वीडियो वायरल
20 अक्टूबर 2018 मेरठ : कंकड़खेड़ा के होटल में बीजेपी पार्षद द्वारा दारोगा की पिटाई मामले में एक और वीडियो आया सामने इस वीडियो में दारोगा जी की पिटाई की वजह साफ़ नज़र आ रही है पहले जो वीडियो वायरल किया गया था उसमें सिक्के का केवल एक पहलू था अब दूसरा पहलू आपको इस वीडियो में देखने को मिलेगा कहा जा रहा है कि घटना के वक्त दारोगा व् उनकी साथी महिला वकील खाना खा रहे थे उसी दौरान होटल कर्मियों से हुआ विवाद इस वीडियो साफ़ देखा जा सकता है कि दारोगा की पिटाई से पहले दारोगा जी बीजेपी पार्षद को किस प्रकार अपनी वर्दी की हनक दिखा रहे थे तथा उनकी महिला साथी ने होटल में तोड़-फोड़ की होटल के स्टाफ को भद्दी भद्दी गालियां दी जिसके बाद गुस्साए बीजेपी पार्षद ने दारोगा जी की पिटाई कर दी दारोगा व महिला वकील की मेडिकल जाँच में अल्कोहल नही पाया गया । जिसके बाद आरोपी बीजेपी पार्षद पर गंभीर धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया । वर्दी पहने दारोगा की पिटाई को न्यायोचित नही ठहराया जा सकता लेकिन दारोगा व उनकी महिला साथी ने जो किया वो भी सही नही था