Posts

Showing posts from October 21, 2018

हरदोई : पूर्व विधायक गंगा सिंह चौहान ने किया शुक्रवार से पूर्व डीजीपी की अगुवाई में आमरण अनसन शुरु ,आज दूसरा दिन...

Image
27 अक्टूबर ,2018 हरदोई |जनपद के पूर्व विधायक गंगा सिंह चौहान द्वारा लगातार एससी,एसटी के विरोध में अपने समर्थक राजवर्धन सिंह राजू व अन्य के साथ लगातार 13 अक्टूबर से अनसन पर बैठे थे।   आप को अवगत करा दें कि केंद्र सरकार द्वारा जारी एससी,एसटी एक्ट रे विरोध में धरना प्रदर्शन कर अपनी आवाज को भाजपा के शीर्ष नेताओं तक पहुचाने के लिए शुक्रवार को  पूर्व डीजीपी यशपाल सिंह के नेतृत्व में आमरण अनशन शुरु कर दिया है|अब देखना ये होगा क्या पूर्व विधायक की ये मुहिम रंग लाती है या फिर भाजपा मात्र आश्वासन से अपने नेता को अपने पाले में ले आएगी |एससी,एसटी एक्ट चुनाव के इस दौर में जब लोकसभा के चुनाव को मात्र 6 महीने ही रह गए है उसके लिए गले की हड्डी बन गया है।भाजपा के आगे, आगे कुआँ और पीछे खाई जैसी समस्या पैदा हो गई है।अगर भाजपा फिर से एक्ट  में दोबारा बदलाव करती है तो दलित वोट बैंक की नाराजगी पैदा हो जायेगी |अगर एससी ,एसटी एक्ट यू ही बरकरार रहा तो वो बोट बैंक नाराज हो रहा है जिसकी बदौलत 2014 में भाजपा प्रचंड बहुमत से सत्ता में आई थी |कही भाजपा से पूर्व प्रधानमंत्री बी पी सिंह वाली गलती तो न...

हरदोई : सूची में नाम होने के बाबजूद नही मिला आवास तो करे सम्पर्क ...

Image
27  अक्टूबर ,2018 हरदोई |परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण ने बताया है कि अनुसूचित जाति/जनजाति के लाभार्थी जिनका नाम सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना-2011 के आधार पर तैया...

हरदोई : मोदी सरकार में संवैधानिक संस्थाएं सीबीआई ,सीवीसी के अधिकारों का हो रहा हनन -राजीव सिंह 'लोध'

Image
27 अक्टूबर ,2018 हरदोई |जिला कांग्रेस कमेटी हरदोई द्वारा जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह 'लोध' के नेतृत्व में नुमाइश चौराहे पर 4:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी का पुतला दहन किया गया और मोदी जी और योगी जी की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए    जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह लोध  ने कहा कि मोदी जी देश की संवैधानिक संस्थाओं सीबीआई और सीवीसी के अधिकारों का हनन कर रहे है देश के हालात इमरजेंसी जैसे हो गए हैं मोदी जी अपनी नाकामियो को छुपाने के लिए इस तरह की हरकत कर रहे हैं मोदी जी देश में तानाशाही लाना चाहते हैं अपने उद्योगपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए हैं सीबीआई और सीबीसी की स्वायत्तता पर चोट कर रह है |    मीडिया प्रभारी भुट्टो मियां ने कहा कि मोदी जी जब से सत्ता में आये है लगातार संविधान को कमजोर कर रहे हैं देश के इतिहास को बदलने की साजिश कर रहे हैं जिलाध्यक्ष एनएसयूआई अमलेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि मोदी राज में बेरोजगारी चरम पर है और करोड़ों युवा सड़कों पर हैं मोदी देश को कमजोर करने का काम कर रहे...

हरदोई : खण्ड शिक्षा अधिकारी की अगुवाई में वितरित किये गये स्वेटर ...

Image
27  अक्टूबर ,2018 हरदोई | वि0 खण्ड हरपालपुर के खण्ड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र चौधरी की मौजूदगी में चार प्राथमिक विद्यालयों मे स्वेटर वितरित किये |   प्राथमिक विद्यालयों में रम्पुरा , हरियापुर , बडागॉव तथा श्यामपुर पंजा सहित चार विद्यालयों मे स्वेटर वितरित किये |    इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय हरियापुर के प्रबंध समिति के अध्यक्ष सतपाल सिंह , बडागॉव के प्रबंध समिति अध्यक्ष पृथ्वीराज , श्यामपुर पंजा के प्रबंध समिति अध्यक्ष कमलकिशोर ,रम्पुरा के प्रबंध समिति अध्यक्ष रामपाल सहित शंकुल प्रभारी  सरोज सिंह भदौरिया  मौजूद रहे | रिपोर्ट  : संतोष कुमार

नोएडा में अवैध रूप से चल रहे कॉल सेंटर का पर्दाफाश , दो कॉल सेंटर का संचालक समेत 31 गिरफ्तार

Image
27 अक्टूबर 2018 नोएडा : उत्तरप्रदेश के गौतम बुद्ध नगर के सेक्टर 63 में चल रहे थे अवैध काल सेंटर  फेस- 3 थाना व साइबर क्राइम की संयुक्त कार्यवाही में फ़र्ज़ी कॉल सेंटर चलाने के आरोप में 31 लोगों को गिरफ्तार किये जाने की खबर है ये लोग विदेशी लोगो से ऑनलाइन ठगी करते थे यही नही इनपर टैक्स में छूट दिलाने के नाम पर अवैध रूप से विदेशियों का डाटा भी इकठ्ठा करने का आरोप है तथा विरोध करने पर पुलिस की झूठी धमकी भी देते थे अमेरिका व कनाडा पुलिस की निशानदेही पर नोएडा पुलिस ने दो कॉल सेंटर पर कार्यवाही करते हुए संचालकों को भी गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार किये गए दोनों संचालक राजेंद्र खालसा व अभिषेक भरद्वाज गुजरात के रहने वाले है तथा यहाँ काम करने वाले लोग अधिकतर नागालैंड व दीमापुर के रहने वाले है पुलिस ने इनके पास से 34 कम्प्यूटर सीपीयू, 34 मॉनीटर, 34 हेडफोन, 32 माउस आदि अन्य उपकरण चेकबुक, एटीएम कार्ड आदि उपकरणों को बरामद किया है    

रुसी महिला के साथ गैंगरेप, आरोपियो की पहचान नही , पुलिस ने दर्ज किया मुकद्दमा

Image
27 अक्टूबर 2018 हिमांचल : ताज़ा खबर के अनुसार हिमांचल के कुल्लू जिले से देश को शर्मशार कर देने वाली खबर आई है बताया जा रहा है गुरूवार देरशाम जब रूस की रहने वाली एक महिला डिनर करके अप...

हरदोई : किसानों को हर हालत में टेल तक पानी उपलब्ध कराया जाये -जिलाधिकारी

Image
हरदोई। 13 दिसम्बर से रोस्टर के अनुसार चलने वाली नहरों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अधिशासी अभियन्ता शारदा नहर अखिलेश कुमार गौतम को निर्देश दिये कि नहरों के चलन...

हरदोई : जनपद को विकसित करने के लिये बंजर भूमि अधिग्रहित -जिलाधिकारी

Image
26 अक्टूबर ,2018 हरदोई |जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अवगत कराया है कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य केन्द्र, ग्रामीण स्टेडियम, पालीटेक्निक, राजकीय इण्टर कालेज एवं विद्युत उपकेन्द्र की स्थापना के लिए निम्न ग्राम पंचायतों की बंजर एवं ऊसर भूमि को शासनादेश के आधार पर आंशिक परिष्कार करते हुए अपने अधिकार में लिया है।   उन्होने बताया कि ग्राम रम्पुरा खमरिया, तहसील सवायजपुर में ग्रामीण स्टेडियम निर्माण हेतु 0.597 हे0 ऊसर भूमि, ग्राम दारापुर ब्लाक मल्लावां में 220 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र के निर्माण हेतु तीस वर्ष तक पट्टे पर 8.9450 हे0 ऊसर व नवीन परती भूमि, ग्राम अटवाअली मर्दानपुर ब्लाक मल्लावां में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण हेतु 0.4050 हेतु आकृषिक भूमि, ग्राम बेगमगंज ब्लाक सण्डीला में राजकीय इण्टर कालेज की स्थापना हेतु 0.405 हे0 ऊसर भूमि तथा ग्राम भड़ायल परगना गोपामऊ में राजकीय पालिटेक्निक कालेज स्थापना हेतु 2.000 हे0 बंजर भूमि अपने अधिकार में ली है। जिलाधिकारी ने कहा कि इन ग्रामीण क्षेत्रों में यह सभी सुविधायें उपलब्ध हो जाने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य, श...

हरदोई : सौभाग्य योजना में लापरवाही बरतनें वाले गैंग्स एवम् जेईई पर हो कार्रवाई -जिलाधिकारी

Image
26 अक्टूबर 2018 हरदोई। जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में सौभाग्य योजना की कल देर सायं समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सौभाग्य योजना के अन्तर्गत जनपद वासियो को दिये ज...

हरदोई : भारतीय जनता पार्टी के लाभार्थी संपर्क अभियान की जिला कार्यशाला हुई सम्पन्न ...

Image
26 अक्टूबर ,2018 हरदोई | भाजपा अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री राजकिशोर रावत ने अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं को अभियान के स्वरूप से परिचित कराते हुए कहा कि लाभार्थी संपर्क अभियान के अंतर्गत तीन अभियान चलाए जा रहे है,   प्रथम अभियान है ,ग्राम संपर्क अभियान जिसके अंतर्गत सारे विधायक व सांसद प्रत्येक माह में दस दिन क्षेत्र में रहेंगे और प्रतिदिन पाँच गांव जाकर संपर्क करेंगे वहां बूथ समिति के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे और प्रत्येक बूथ पर कम से कम 50 नए सदस्य भाजपा के बनाने का कार्य करेंगे । इस प्रकार लोकसभा चुनाव आते आते प्रत्येक गांव तक हमारे सांसद विधायक जाएंगे।   दूसरा अभियान है ,ग्राम चौपाल अभियान जो कि पूर्व में भी चल चुका है इस बार पूरे प्रदेश में शेष बचे 43000 गाँवो में चौपाल लगाई जाएगी यह कार्यक्रम नवम्बर में होना प्रस्तावित है ।   तीसरा अभियान है ,लाभार्थी से संपर्क इस अभियान में प्रत्येक बूथ पर भाजपा द्वारा बनाया लाभार्थी संपर्क प्रमुख अपने बूथ के प्रत्येक लाभार्थी से मिलकर उसे यह समझाएगा की भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो समाज के प्रत्येक वर्ग के लिये समानता से ...

हरदोई : भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने सैकडों की संख्या में कोतवाली को घेरा...

Image
26 अक्टूबर ,2018 हरदोई/पिहानी |भारतीय किसान यूनियन ने किया कोतवाली पिहानी का सैकड़ों किसानों के साथ लाठी डंडे लेकर घेराव। राहुल मिश्रा भाकियू ब्लाक पिहानी अध्यक्ष सहित 16 लोगों पर लिखे गए मुकदमे की वापसी को लेकर किसानों ने जमकर नारेबाजी की और फिर पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाया। आखिरकार कोतवाली पिहानी प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह रघुवंशी ने बड़ी शालीनता का परिचय देते हुए किसानों की सभी मांगें मानकर दर्ज अभियोग पर कार्रवाई न करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।   बताया गया कि विगत 21 अक्टूबर को ग्राम सभा मझिया में किसान चौपाल के दौरान ग्राम प्रधान बॉबी सिंह और भारतीय किसान यूनियन पदाधिकारियों के बीच रुपए छीनने व धन उगाही करने का विवाद गहरा गया था, जिसको लेकर दोनों पक्षों में मामूली मारपीट हो गई थी। दोनो पक्षों से कोतवाली पिहानी पुलिस ने तहरीर पर विगत 21अक्टूबर को मुकदमे कायम किए थे। मामले की तहरीर पर मझिया प्रधान बॉवी सिंह सहित 4  व्यक्तियों और भाकियू नेता राजीव सिंह के साथ राहुल मिश्रा सहित 16 व्यक्तियों पर मुकदमा लिखा गया था। फिलहाल पुलिस ने भाकियू प्रदर्शन में थाना पिहानी पर घेराबंद...

लखनऊ : सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने के लिये डीजीपी ने तैयार किए 'डिजिटल वालंटियर'

Image
26 अक्टूबर ,2018 लखनऊ |इन दिनों सोशल मीडिया के प्रति बढ़ती दीवानगी जहां कई मायनों में सार्थक नजर आती है, वहीं इसके दुरुपयोग के मामले में भी लगातार सामने आते रहते हैं जिसके परिणाम ...

पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका कई लोगो की मौत, इलाके में मचा हड़कम्प

Image
26 अक्टूबर 2018 बदायूं : ताज़ा खबर के अनुसार उत्तरप्रदेश के बदायूं के ककराला रोड पर स्थित रसूलपुर में भीषण विस्फोट मकान के उड़े परखच्चे कहा जा रहा है कि यहाँ चल रही थी पटाखा बनाने क...

हरदोई : समाजसेवी ने गाय व नंदी का अंतिम संस्कार कर पेश की एक और मिसाल...

Image
26 अक्टूबर ,2018 हरदोई/बिलग्राम |जनपद में संचालित सुरभि गौ सेवा दल के संरक्षक और समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू ने आज एक और मिशाल पेश की | उन्होंने सर्वप्रथम बिलग्राम-  कन्नौज मार्ग पर स्थित जलालपुर गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मृत हुए गाय का घटनास्थल पर अपनी पूरी टीम के साथ पहुंच कर उसका अंतिम संस्कार कराया वगी दूसरी ओर उन्होंने शहर के आर टी ओ कार्यालय के पास मृत नंदी का भी अंतिम संस्कार कराया । इस कार्य में उनकी टीम के प्रशांत गुप्ता और अर्पित गुप्ता ने अपना विशेष सहयोग दिया | वह लगभग एक सौ लावारिश लाशों का अंतिम संस्कार करवा चुके है जिससे चारो तरफ इस कार्य की सराहना की जा रही है | रिपोर्ट : संतोष कुमार

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी सिम कार्ड के लिये आधार मांग रही टेलीकॉम कंपनियां

Image
26 अक्टूबर ,2018 सुप्रीम कोर्ट के मना करने के बावजूद सिम जारी करने के लिए बतौर केवाईसी टेलीकॉम कम्पनियां आधार का इस्तेमाल कर रही हैं | टीओआई के मुताबिक पेपरवर्क में समय बचाने के लिए आधार का धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा है |टेलीकॉम कंपनियों का कहना है कि आधार के जरिए ग्राहकों को आसानी से सिम मिल जाती है |   कंपनी के प्रतिनिधियों का कहना है कि जब तक सरकार इसे प्रतिबंधित नहीं करती है, तब तक इसका प्रयोग किया जाएगा| वहीं यूआईडीएआई के अधिकारी का कहना है कि डीओटी को इस मुद्दे को सुलझाना होगा क्योंकि उन्होंने पहले ही इसे लेकर आगाह किया था |   यूआईडीएआई ने टेलीकॉम कंपनियों को लिखित जानकारी दी थी कि आधार का प्रयोग मोबाइल कनेक्शन और वेरिफाई करने के लिए नहीं किया जा सकता | इस दी गई जानकारी में सुप्रीम कोर्ट के आदेश को भी दर्शाया गया था | यूआईडीएआई का कहना है कि अगर हमें सही समय पर जानकारी नहीं दी जाती है तो बिना नोटिस के ही सेवाओं को खत्म कर दिया जाएगा | रिपोर्ट  : संतोष कुमार

छात्र छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

Image
26 अक्टूबर 2018 *कानपुर देहात से मोहित बाथम की रिपोर्ट* जनपद कानपुर देहात के सन्दलपुर विकासखंड क्षेत्र के शकुंतला कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी हवासपुर के छात्र-छात्रा...

नकली मिलावटी खून बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश , आठ यूनिट नकली ब्लड बरामद

Image
26 अक्टूबर 2018 लखनऊ : नकली खून के सौदागरों के गोरख धंधे का भंडाफोड़ हुआ है सिलाइन वाटर मिला कर बेचते नकली खून लखनऊ एसटीएफ ने गुरुवार को दो अस्पतालों में छापा मार पर लागभग आठ यूनिट ...

पत्रकारों पर मारपीट ,फ़र्ज़ी मुकद्दमे , कुचक्र रचने वालो के विरुद्ध कारवाही के संबंध में राज्यपाल ने सीएम को लिखा पत्र

Image
26 अक्टूबर 2018 उत्तरप्रदेश : अब पत्रकारों के साथ मारपीट करने वालो की व फ़र्ज़ी मुकद्दमे दर्ज कराने वालों की खैर नही है आये दिन माफियाओं द्वारा पत्रकारों पर फ़र्ज़ी मुकद्दमे दर्ज कराने वाले तथा कुचक्र रचने वाले हो जाये सावधान । राज्यपाल रामनाईक ने सीएम योगी को लिखा पत्र इस पत्र में कहा गया है कि पत्रकारों पर हो रहे  मारपीट ,फ़र्ज़ी मुकद्दमे , तथा कुचक्र रचने वालो के विरुद्ध कार्यवाही हेतु विधायक बृजेश कुमार प्रजापति ने 13 अक्टूबर 2018 को राज्यपाल रामनाईक  को शिकायत पत्र लिखा था शिकायत पत्र पर संज्ञान लेते हुए राज्यपाल ने ये पत्र कार्यवाही के संबंध में सीएम योगी को भेजा है । लगातार पत्रकारों पर हो रहे हमले, मारपीट, तथा फ़र्ज़ी मुकद्दमे दर्ज कराए जा रहे है लोकतंत्र का गला घोंटने का प्रयास किया जा रहा है पत्रकारों की आवाज़ को दबाने का प्रयास किया जा रहा है आये दिन कोई न कोई  पत्रकार संगठन अपने साथ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए दिखाई देते है घर निकलते समय पत्रकार खुद को असुरक्षित महसूस करता है पता नही कब हमला हो जाये सच्चाई लिखने पर पता नही ...

दूसरे के महलों में गुलामी करने से अच्छा है अपनी झोपडी में राज करें - आदेश कुमार कश्यप

Image
25 अक्टूबर 2018 लोनी गाज़ियाबाद : कश्यप समाज के वरिष्ठ नेता व "सर्वजन समता पार्टी" के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदेश कुमार कश्यप को समाज का शायद ही कोई नेता होगा जो उन्हें नही जानता होगा ज...

सजना है मुझे सजना कि लिए, बाजारों मे दिखी जोरों पर भीड़

Image
25 अक्टूबर 2018 रिपोर्ट ;- *मोहित बाथम* कानपुर देहात ब्यूरो। *श्रगांर संग पूजन की जमकर तैयारियां* करवाचौथ की तैयारियों में आई तेजी, सुहागिनों में ख़ुशी की लहर सुहाग के प्रतीक पर्व क...