हरदोई : पूर्व विधायक गंगा सिंह चौहान ने किया शुक्रवार से पूर्व डीजीपी की अगुवाई में आमरण अनसन शुरु ,आज दूसरा दिन...
27 अक्टूबर ,2018 हरदोई |जनपद के पूर्व विधायक गंगा सिंह चौहान द्वारा लगातार एससी,एसटी के विरोध में अपने समर्थक राजवर्धन सिंह राजू व अन्य के साथ लगातार 13 अक्टूबर से अनसन पर बैठे थे। आप को अवगत करा दें कि केंद्र सरकार द्वारा जारी एससी,एसटी एक्ट रे विरोध में धरना प्रदर्शन कर अपनी आवाज को भाजपा के शीर्ष नेताओं तक पहुचाने के लिए शुक्रवार को पूर्व डीजीपी यशपाल सिंह के नेतृत्व में आमरण अनशन शुरु कर दिया है|अब देखना ये होगा क्या पूर्व विधायक की ये मुहिम रंग लाती है या फिर भाजपा मात्र आश्वासन से अपने नेता को अपने पाले में ले आएगी |एससी,एसटी एक्ट चुनाव के इस दौर में जब लोकसभा के चुनाव को मात्र 6 महीने ही रह गए है उसके लिए गले की हड्डी बन गया है।भाजपा के आगे, आगे कुआँ और पीछे खाई जैसी समस्या पैदा हो गई है।अगर भाजपा फिर से एक्ट में दोबारा बदलाव करती है तो दलित वोट बैंक की नाराजगी पैदा हो जायेगी |अगर एससी ,एसटी एक्ट यू ही बरकरार रहा तो वो बोट बैंक नाराज हो रहा है जिसकी बदौलत 2014 में भाजपा प्रचंड बहुमत से सत्ता में आई थी |कही भाजपा से पूर्व प्रधानमंत्री बी पी सिंह वाली गलती तो न...