१७ नवंबर, २०१८ हरदोई। केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार भले ही यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के अभियान चलाती रहती है लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी के पदाधिकारियों, नेताओं व कार्यकर्ताओं के द्वारा उनके ही निर्देशों की अवहेलना किस प्रकार की जाती है यह आज नगर में भारतीय जनता पार्टी की ओर से निकाली गई कमल संदेश बाइक रैली के दौरान देखने को मिला। बाइक रैली में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में सभी विधानसभा क्षेत्रों से बाइक सवार कार्यकर्ता नगर के सीएसएन कॉलेज के प्रांगण में पहुंचे। बाइक रैली में शामिल होने आए कुछ जिम्मेदार पदाधिकारियों को छोड़कर अधिकतर कार्यकर्ताओं ने हेलमेट तक नहीं पहन रखे थे। बाइक रैली में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने आए प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, पूर्व भाजयुमो जिला अध्यक्ष संदीप सिंह व रैली संयोजक अजीत सिंह बब्बन ने कार्यकर्ताओं से अनुशासन का पालन करने की बार बार अपील की लेकिन कार्यकर्ता बाइक रैली के जोश में यातायात नियमों को मानो रौंदने का मन बनाकर आए हो। बाइक रैली में शामिल होने आए कार्यकर्ता जैसे ही सीएसएन कॉलेज से शुरू ह...