Posts

Showing posts from November 25, 2018

ट्रेन में हुए ब्लास्ट में 11 लोग घायल, राहत बचाव कार्य जारी धमाके के कारणों का पता नही चला

Image
01 दिसंबर 2018 असम : मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुवाहाटी से लगभग 95 किलोमीटर दूर उदालगुरी में कामाख्या-डेकारगांव इंटरसिटी एक्सप्रेस के एक कोच में धमाका होने की खबर है इस हादसे मे...

हथछोया राजेंद्र कश्यप हत्याकांड को क्यों बताया जा रहा है मोबलीचिंग जबकि आरोपी है नामजद , समाज के नेताओ ने की दोषी पुलिस कर्मियों पर भी हत्या का मुकद्दमा चलाये जाने की मांग

Image
01 दिसंबर 2018 झिंझाना : पश्चिमी उत्तरप्रदेश में अभी कुछ ही महीनो पहले मंगलोर में खुलेआम हुए सुक्रमपाल कश्यप की हत्याकांड की आग अभी ठंडी भी नही हुई थी कि शामली के हथछोया गांव में पुलिस की मौजूदगी में हुई राजेंद्र कश्यप की ताबड़तोड़ पिटाई के बाद मौत ने मामले को और भी गरमा दिया है  इस घटना से समाज में रोष व्याप्त है मीडिया में आने के बाद और भी मामला तूल पकड़ता जा रहा है पुलिस की गाडी डायल 100 से निकाल कर किसी युवक की ताबड़तोड़ पिटाई करना अपने आप में कानून व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़ा करता है युवक की पिटाई होती रही और पुलिस कर्मी तमाशबीन बन कर तमाशा देखते रहे इस घटना ने उत्तरप्रदेश की कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है वही पुलिस ने एफआईआर में इस हत्याकांड में छह आरोपियो को नाम जद किया है तथा घटना से सम्बंधित दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है लेकिन समाज के नेता पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट नही है इसी क्रम में मुरादाबाद शिवसेना जिलाध्यक्ष रामेश्वरदयाल तुरैहा व "सर्वजन समता पार्टी" तथा "कश्यप वंशज सभा" दोषी पुलिस कर्मियों पर भी हत्या की धाराओं में मुकद्दमा पं...

जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने अर्जेंटीना पहुचे मोदी, यूएन महासचिव से की मुलाकात

Image
30 नवंबर, 2018 नई दिल्ली |जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने पीएम मोदी गुरुवार को अर्जेंटीना पहुंचे। अर्जेंटीना पहुंचे पीएम मोदी ने सबसे पहले ब्यूनस आयर्स में आयोजित “शांति के लिए योग...

राजा भैया ने किया जनसत्ता का ऐलान ,कहा किसान,मजदूर व जवानों के लिए हूं संकल्पित

Image
30 नवंबर, 2018 लखनऊ | रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का लखनऊ में जबरदस्त स्वागत देखने को मिला।    बता दें उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक राजा भैया अपनी नई पार्टी बनाने का मन बना चुके है। तो बस वो आए दिन रैली या प्रेस कॉन्फ्रेंस करते नजर आते है।मौका था राजा भैया को राजनीतिक सफर में 25 बर्ष पूरे होने का| शुक्रवार को राजा भैया के लिए लखनऊ के रमाबाई आंबेडकर मैदान में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। जहां बताया जा रहा है कि इस रैली में सात राज्यों यानी छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड, गुजरात और महाराष्ट्र से उनके समर्थक उन्हें सुनने के लिए पहुंचे थे।वहीं इस रैली में उन्होंने अपनी पार्टी बनाने की असली वजह भी बताई। उन्होंने लोगों को संबाधित करते हुए बताया कि उनके राजनीति में 25 साल होने पर एक सर्वे कराया गया, जिसमें 20 लाख लोगों ने भाग लिया जहां उनमें 80 फीसदी लोगों ने नई पार्टी बनाए जाने के पक्ष में वोट दिया। आगे उन्होंने कहा कि हमारी नई पार्टी की प्रकिया चुनाव आयोग में चल रही है। जहां हमें जनसत्ता दल, जनसत्ता पार...

अंग्रेजी में अब्बल बनाने हेतु कराई गई शब्दकोष प्रतियोगिता

Image
30 नवंबर ,2018 हरदोई। सुरसा के फर्दापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) के प्रांगण में विद्यालय की कक्षा तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम में वोकेब्यूलरी अंग्रेजी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर उत्साह के साथ प्रतिभागी बने। प्रतियोगिता में कुल 71 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में कक्षा पांच की पूर्णिमा ने प्रथम, कक्षा तीन के श्याम जी ने द्वितीय एवं कक्षा चार के छात्र अक्षय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।   विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ वैभव जैन ने बताया कि इस तरह के आयोजन बच्चो में प्रतियोगिता की भावना का विकास करते है। इस दौरान आशुतोष, आदर्श, आनंद, रीना, शिवराम आदि शिक्षक एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। प्रतियोगी परीक्षा में शामिल छात्र व छात्रायें 

खाद वितरण में अनियमितताएं बरतने वालों पर कडी कार्रवाई की जाये -जिलाधिकारी

Image
29 नवंबर, 2018                                                                               हरदोई| जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देश पर विगत दिनों उप जिलाधिकारी, तहसीलदार व नाय...

बरेली मंडल के पीएमजी ने प्रधान डाकघर का किया औचक निरीक्षण ,उपभोक्ताओं ने बयां की हकीकत

Image
29 नवंबर, 2018 हरदोई। मुख्य डाकघर में व्याप्त अनियमितताओं की तमाम शिकायतों के बाद आज पोस्टमास्टर जनरल (PMG) ने औचक निरीक्षण किया। उनके यहां आगमन पर डांक अधीक्षक ने दिखावे के लिए सभी काउंटर शुरू करा दिए।   आप को बता दे कि बरेली मंडल के पीएमजी आर0 के0बी सिंह ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक व आधार कार्ड काउंटर पर पहुंचकर उपभोक्ताओं से बातचीत की। सुबह से लाइनों मे लगे लोगों ने मुख्य डाकघर के भ्रष्टाचार व लापरवाही की उनसे शिकायत की हालांकि पीएमजी श्री सिंह दक्षिण भारत के हैं इसलिये वे हिंदी में बात नही कर सके।   विदित हो कि बीते लंबे समय से प्रधान डाकघर में स्टाफ की कमी के चलते उपभोक्ताओं को सुविधाओं का लाभ उठाने में मशक्कत करनी पडती है वहीं डाक कर्मियों द्वारा उपभोक्ताओं से भ्रष्टाचार व दुर्व्यवहार किये जाने की तमाम शिकायतें मिलती रही हैं। देखना यह होगा कि पीएमजी के निरीक्षण से आम नागरिकों को कितना लाभ मिलेगा जिससे आम लोगो को सहूलियत हो सके | रिपोर्ट : संतोष कुमार

स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाते अधिकारी , 8 महीनो से नही हुई सफाई , गंदगी से फैला मच्छरों का आतंक

Image
29 नवंबर 2018 (मोहित बाथम की रिपोर्ट कानपुर देहात ) कानपुर देहात : सरकार ने सफाई अभियान चलाया है,स्वच्छता ही सेवा है, हम सबका यही सपना , स्वच्छ भारत हो अपना, दवाई से नाता तोड़ो , सफाई से न...

अखिल भारतीय अर्कवंशी क्षत्रिय महासंघ के संस्थापक महाराजा सल्हीय सिंह की 12वॉ मूर्ति स्थापना दिवस मनाया गया

Image
29 नवंबर, 2018 हरदोई |अखिल भारतीय अर्कवंशी क्षत्रिय महासंघ ट्रस्ट भारत के तत्वाधान में संडीला संस्थापक महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी का 12वां मूर्ति स्थापना दिवस बहुत ही हर्षो...

आंगनबाडी केन्द्रों पर हर माह ई0सी0सी0ई दिवस का किया जाये आयोजन - जिलाधिकारी

29 नवंबर, 2018 हरदोई| जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशानुसार बच्चों के पोषण स्थिति में सुधार हेतु शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बच्चों के जन्म के पहले ए...

पॉपअप द्वारा वायरस भेज कर विदेशियों से करोडो की ठगी करने वाले 23 आरोपी गिरफ्तार

Image
29 नवंबर 2018 नोएडा :  गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चल रहे अवैध ठगी के अड्डो से नोएडा पुलिस ने 23 हाईटेक ठगों  को गिरफ्तार किया है यह गिरफ्तार आरोपी अब तक कई विदेशी ल...