13 दिसंबर , 2018 हरदोई। खबर के अनुसार वि.खण्ड टोडरपुर के ग्राम पंचायत मझिला में कोटे का चुनाव बड़ी सियासत का रूप ले चुका है। भाजपा विधायक की दखलन्दाजी से कोटे का निष्पक्ष चुनाव न हो पाने का आरोप लगाया गया है। हालाँकि चुनाव के लिए प्रशासन द्वारा 02 बार तिथि निश्चित की गयी, किन्तु राजनैतिक हस्तक्षेप से दोनों बार चुनाव प्रक्रिया स्थगित करा दी गयी। अब सही मौके का इंतजार किया जा रहा है। दरअसल उक्त ग्राम पंचायत में कोटे का चुनाव 08 दिसंबर को संपन्न कराने की तिथि जारी की गई थी, लेकिन राजनीतिक दबाव की वजह से इस तिथि को स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद पुन: फिर 12 दिसंबर को चुनाव की तिथि सुनिश्चित की गई थी। चुनाव अधिकारी के रूप में ब्लॉक से सहायक पंचायत अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) ग्राम पंचायत अधिकारी आशीष बाजपेई, ग्राम विकास अधिकारी अनिल कुमार चौरसिया, पंचायत सचिव राजेश कश्यप, ग्राम रोजगार सेवक राजेश्वर सिंह सहित पुलिसकर्मी व मीडियाकर्मी मौके पर भी पहुंचे और वोटरों की गिनती शुरू होने वाली थी कि फोन की घण्टी बजी, अधिकारियों ने बात की। जिसके बाद दूसरी डेट पर भी चुनाव स्थगित कर दिया गय...