Posts

Showing posts from December 16, 2018

भारतीय मित्र पार्टी ने बांटे कम्बल ,गरीबों के खिले चेहरे -PressIndia24

Image
21 Dec 2018 PATNA PI24 टीम  :शुक्रवार को पटना के गांधी मैदान में भारतीय मित्र पार्टी ने गरीबों को 300 कम्बलों का वितरण किया ।  भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने कहा पिछ...

भाजपा नेता अधिकारियों पर बनाते है नाजायज दबाव -मिश्र -pressindia24

Image
20 Dec ,2018 हरदोई PI24| समाजवादी पार्टी व अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव आदर्श दीपक मिश्र ने कहा कि भाजपा का दंबग चेहरा आज फिर बेनकाब हो गया। आज भाजपा के कुछ नेता कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के लिए अनुशासनहीनता करते हुए नजर आये | जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वाले प्रमुख पाॅच लोगो के प्रतिनिधि मण्डल को डी.एम ने आमंत्रित किया लेकिन भाजपा नेताओ का अनुशासनहीनता का आलम यह था कि जिलाधिकारी को पूरी भीड़ के साथ कार्यालय के अन्दर घुसकर ज्ञापन देने पर अड़े थे जो कि घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। भीड़ अन्दर अनयंत्रित हो सकती थी और सरकारी सम्पत्ति व सरकारी दस्तावेज को भी नुकसान पहुॅच सकता था, जिसको देखते हुए जिलाधिकारी का भीड़ को अन्दर न घुसने का निर्णय उचित है तब भाजपा नेताओं की दंबगई ,गुण्डई और घोर अनुशासनहीनता का प्रदर्शन किया वह अनुचित था। जिससे कई अधिवक्ताओं और कलेक्ट्रेट में आने जाने वाले लोगो को कई घण्टो मुसीबत का सामना करना पड़ा। भाजपा नेताओं ने कई महापुरूषों के मुर्दाबाद के नारे भी लगाये जिन महापुरूषो का देश के सृजन में बड़ा योगदान है। भाजपा नेताओं ने अधिकारियों  पर नाजायज ...

तीन दिवसीय करियर रेडीनेस कार्यशाला का शुभारम्भ -PressIndia24

Image
20 Dec ,2018 हरदोई PI24 |राजकीय जिला पुस्तकालय के  पुस्तकालयाध्यक्ष राम मोहन अग्निहोत्री ने बताया है कि कुसुमा फाउण्डेशन व इण्डियन पब्लिक लाईब्रेरी मूवमेंट उ0प्र0 के संयुक्त तत्वाध...

जिला अस्पताल में दवा से लेकर भर्ती होने तक मरीजों की बन चुकी जटिल समस्या- PressIndia24

Image
20 Dec ,2018 हरदोई PI24 | बीमारी की हालत में अस्पताल आए लोगों को हर जगह पर जटिल प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है। चाहे उसे ओपीडी में डाक्टर से परामर्श लेकर दवा लेनी हो और या फिर अस्पताल में भर्ती होना हो हर ओर से परेशान होता है। यहां पर आने वाले मरीज मर्ज का इलाज कराने के साथ दूसरी मर्ज से परेशान हो जाता है, न तो यहां पर इलाज ही हो रहा है और न ही उनके ठहरने की कोई बेहतर व्यवस्था है। इन सब में सबसे अधिक बुजुर्गो को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। घंटों लाइन में लगने के बाद नतीजा शून्य जिला अस्पताल में घंटों लाइन लगकर मरीज पर्चा बनवाते हैं और फिर चिकित्सकों को खोजते हैं। अधिकांश चिकित्सक कक्ष में मिलते ही नहीं, अगर मिल भी जाते हैं तो उनके पास लंबी लंबी लाइन लगती है। किसी तरह दिखा भी लिया तो अस्पताल में दवा नहीं है। चारों तरफ मरीज धक्के खाते घूम रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। सर्दी से बचाव के संसाधन तक नहीं है जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को सर्दी में महज एक कंबल दिया जा रहा है, जबकि नियम के मुताबिक दो कंबल के साथ एक तकिया भी दिया जाना है, लेकिन नियमों को दरकिनार क...

गौकशी के मामलें में 03 वांछित चढे पुलिस के हत्थे -PressIndia24

Image
20 Dec ,2018 हरदोई PI24| गौकशी में वांछित चल रहे तीन लोगों को माधौगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों पर कछौना में तीन, देहात कोतवाली में दो और सुरसा में एक मामला दर्ज है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।   एसपी आलोक प्रियदर्शी, एएसपी ज्ञानंजय सिंह के कुशल निर्देशन में माधौगंज प्रभारी निरीक्षक और स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक अरविंद यादव ने तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम कमलू पुत्र झंडू बंजारा, बादशाह पुत्र हजारी निवासी ग्राम तकिया धर्मपुर थाना माधौगंज और अनवर पुत्र भूरे निवासी बंजारा खेडा रहीमाबाद थाना मलिहाबाद बताया है। 24 अप्रैल को तीनों ने सुरसा के ग्राम तुतुबलपुर नहर के पास गौकशी की घटना को अंजाम दिया था। वहीं 22 नवंबर को लखाही गांव में सात आवारा जानवरों को पकड़कर उनकी गौकशी की थी। पुलिस ने बताया कि तीनों पर गौकशी के मामले में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। Report : Santosh Kumar ,Hardoi

आज ही के दिन महान क्रांतिकारियों को दी गई थी फॉसी की सजा ,आज है बलिदान दिवस (19 दिसंबर ) - PressIndia24

Image
19 Dec 2018 PI24 टीम: महान स्वतंत्रता सेनानी राम प्रसाद बिस्मिल (Ram Prasad Bismil), अशफाक उल्ला खां (Ashfaqulla khan) और रोशन सिंह (Roshan Singh) को आज ही के दिन 19 दिसंबर 1927 को फांसी दी गई थी |आज के इस दिन को बलिदान दिवस (Balidan Diwas) के रूप में मनाया जाता है |भारत को आजादी दिलाने के लिए राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और रोशन सिंह ने अपना सबकुछ न्‍योछावर कर दिया था| आजादी के इन मतवालों को काकोरी कांड को अंजाम देने के लिए सूली पर चढ़ाया गया था | 9 अगस्त 1925 की रात चंद्रशेखर आजाद, राम प्रसाद बिस्मिल ,अशफाक उल्ला खान, राजेंद्र लाहिड़ी और रोशन सिंह सहित कई क्रांतिकारियों ने लखनऊ से कुछ दूरी पर काकोरी और आलमनगर के बीच ट्रेन में ले जाए जा रहे सरकारी खजाने को लूट लिया था |इस घटना को इतिहास में काकोरी कांड के नाम से जाना जाता है | इस घटना ने देश भर के लोगों का ध्‍यान खींचा | खजाना लूटने के बाद चंद्रशेखर आजाद पुलिस के चंगुल से बच निकले, लेकिन राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, राजेंद्र लाहिड़ी और रोशन सिंह को फांसी की सजा सुनाई गई ,बाकी के क्रांतिकारियों को 4 साल की कैद और कुछ क...

सेना में अब शारीरिक परीक्षा से पहले होगी लिखित परीक्षा ,बढेगी पारदर्शिता -PressIndia24

Image
19 Dec 2018 Meerut : सेना भर्ती को और ज्यादा पारदर्शी बनाने के लिए बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। राष्ट्रीय पूर्व सैनिक संगठन नई दिल्ली की काउंसिलिंग मीटिंग में यूपी वेटरेंस लीग के पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत ने कई मांगों को मान लिया है। शारीरिक परीक्षा से पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी। उत्तर प्रदेश वेटरेंस लीग मेरठ के अध्यक्ष मेजर पद्म सिंह वर्मा ने सेनाध्यक्ष बिपिन रावत से सेना की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव की मांग करते हुए बताया कि अभी जो व्यवस्था है उसमें काफी खामियां हैं। ऐसे में इसमें बदलाव किया जाएगा। सेनाध्यक्ष ने कई मांगों को मान लिया है। ऐसे में जल्द ही सेना की भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव होगा। मेजर पद्म सिंह वर्मा ने सेनाध्यक्ष को बताया कि भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से सुधार हुआ है। इसके अलावा शारीरिक परीक्षा से पहले अब लिखित परीक्षा होगी।  पदाधिकारियों ने सेनाध्यक्ष को बताया कि भीड़ को कम करने के लिए लिखित परीक्षा भी ऑनलाइन हो। इसके अलावा भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए अभ्यर्थी को टेम्परेरी अनफिट नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थी ...

जन-सहायता केंद्र लगाकर युवा कांग्रेसियों ने सुनीं समस्याएं,एसडीएम के सौपा ज्ञापन -PressIndia24

Image
18 दिसंबर ,2018 हरदोई। जिला युवा कांग्रेस हरदोई द्वारा उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के आवाहन पर तहसील- संडीला में जन सहायता केंद्र युवा जिलाध्यक्ष निर्भान सिंह यादव की अध्यक्ष...

झूठी एफआईआर से बचने के लिए क्या-क्या कानून है ? PressIndia24

Image
PI24 TEAM : आये दिन देश में छोटी-बड़ी अपराधिक घटनाएं देखने और सुनने को मिलती हैं. ऐसे में जिस आदमी का नुक्सान होता है या जिसके साथ अपराध होता है, वह पुलिस में जाकर FIR करता है. क्या आप जानते ...

पीएम मोदी पहुंचे रायबरेली,जनसभा को किया संबोधित PressIndia24

Image
16 दिसंबर ,2018 RaiBareilly : PI24 |प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपीए अध्यक्षा सोनिया गांधी के गढ़ रायबरेली में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर करारा प्रहार किया। इस दौरान उन्होंने रे...

पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल, आर्थिक सहायता के साथ राशन ,कपडे से की मदद

Image
17 दिसंबर ,2018 हरदोई,PI24टीम |इंसानियत धर्म मजहब और दायरा नही देखती, कुछ इसी तरहं मानव सेवा कर इंसानियत की मिसाल पेश की है हरदोई के रेलवेगंज स्थित पुलिस चौकी प्रभारी राहुल सिंह सिसौदिया ने।   बताते चलें कि माधौगंज क्षेत्र के गांव दौलतियारपुर के गरीब सर्वेश की मदद को एक पुलिस कर्मी ने हाथ बढाये हैं शहर से वह माधौगंज पहुचे एस.आई. राहुल सिंह सिसौदिया, जहां पीड़ित परिवार से मिलकर राशन सामग्री, स्कूल बैग, कपड़े व आर्थिक मदद करते हुए अपने स्तर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। राहुल एक युवा पुलिस अधिकारी हैं। उन्होंने कुछ दिन पूर्व गरीब सर्वेश की हालत के बारे में जानकारी मिली थी, जहां उन्होंने कमेंट करते हुए पीड़ित परिवार से संपर्क साधा। सर्वेश के परिवार का हौसला बढ़ाते हुए हर संभव मदद का आश्वासन पहले ही दिया था। रेलवेगंज चौकी इंचार्ज इस परिवार को बिल्कुल भी नही भूले। वह बीमार सर्वेश के घर पहुंचे और मदद की। एक युवा पुलिस अधिकारी के इस कार्य की जमकर सराहना शहर के कोने-कोने में हो रही है इससे प्रेरित होकर आसपास के लोगों ने भी बीमार सर्वेश का हौसला बढ़ाते हुए मदद को हाथ बढ़ाये हैं जिससे गरीब...

निलम्बित प्रधानाध्यापक ने गुंडागर्दी की हदें कर दी पार...

Image
16 दिसंबर ,2018 हरदोई PI24 |टड़ियावां ब्लाक के जूनियर हाईस्कूल बलदेवपुरवा में निलंबित प्रधानाध्यापक ने अराजकता की सभी हदें पार कर दी है। प्रधानाध्यापक ने न सिर्फ बीएसए के आदेश की अ...

रविवार के दिन सस्ते हुए पेट्रोल -डीजल के दाम ,जाने कीमत

Image
16 दिसंबर ,2018 दिल्ली ,PI24टीम : रविवार को पेट्रोल की कीमतें अधिकांश शहरों में अपरिवर्तित रही हैं, जबकि डीजल की कीमतों में 13 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती की गई है। आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 70.34 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 13 पैसे सस्ता होकर 64.38 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं रविवार को चेन्नई में पेट्रोल 72.99 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है, जबकि डीजल 13 पैसे सस्ता होकर 67.97 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है। अगर कोलकाता की बात करें तो आज यहां पर पेट्रोल 72.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 12 पैसे सस्ता होकर 66.14 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है।