अस्थाई पशु आश्रय भूमि को 03 दिन में करें चिंहित-जिलाधिकारी -pressindia24

05 जनवरी ,2019

हरदोई , PI24 टीम|कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में जनपद के निराश्रित पशुओं को आश्रय स्थल निर्माण प्रबन्धन एवं संचालन हेतु अस्थायी गौवंश आश्रय स्थल निर्माण की जिलास्तरीय प्रथम बैठक सम्पन्न हुई।
मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन पशुधन अनुभाग-2 के द्वारा प्रदेश में निराश्रित बेसहारा पशुओं के आश्रय स्थलों का निर्माण एवं प्रबन्धन व संचालन हेतु जनपद स्तरीय, तहसील स्तरीय तथा विकास खण्ड स्तरीय समितियां बनायी गई है। तथा विस्तृत शासनादेश जारी किया गया है।
शासनादेश के अनुसार पशु आश्रय स्थल के निर्माण प्रबन्धन/संचालन/भरण पोषण हेतु जिम्मेदारी स्थानीय निकाय यथा ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, जिला पंचायत की होगी। तथा निर्माण सम्बन्धी कार्य ग्राम पंचायत निधि, जिला पंचायत निधि, स्थानीय निकाय एवं मनरेगा के कन्जर्वेस द्वारा किया जायेगा। जल/पानी की व्यवस्था जल निगम सिचाई विभाग द्वारा किया जायेगा। प्रकाश की व्यवस्था नेडा, नगर विकास द्वारा किया जायेगा। सुरक्षा/कर्मचारियो की व्यवस्था जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा किया जायेगा। अस्थायी पशु आश्रय स्थल भूमि का चिन्हांकन, चरागाह/गोचर, भूमि तीन दिन के अन्दर राजस्व विभाग द्वारा किया जायेगा। पशुओ की चिकित्सा व्यवस्था मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा किया जायेगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने विकास खण्ड स्तरीय कमेटी को निर्देश दिये कि तीन दिन के अन्दर भूमि का चिन्हांकन करके तथा निर्माण कार्य प्रारम्भ करा दे। तत्पश्चात आने वाली कठिनाईयो हेतु तहसील स्तरीय समिति भी इस सप्ताह बैठक कर ले। जनपद स्तरीय समिति की बैठक भी अगले सप्ताह प्रगति की समीक्षा हेतु की जायेगी।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि यदि कोई भी व्यक्ति खुले में अपने पशु छोड़ता है तो उसके लिए सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जायेगी। बैठक में समस्त थानाध्यक्षो को निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित क्षेत्र के जो पशु पालक अपना पशु खुला छोड़ता है तो उसे चिन्हित कर उसके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कड़ी कार्यवाही करे। सभी जनमानस से यह अपील की गई है। कि कोई भी व्यक्ति अपना पशु खुले में न छोड़े तथा अपने छोड़े गये पशुओं को अपने घर के बाहर बाॅध कर रखे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, जिला पंचायतराज अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 जे0एन0 पाण्डेय, समस्त उप जिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत सहित अन्य सम्बन्घित विभागो के अधिकारीगण मौजूद रहे |

Report : Santosh Kumar

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण