ऑनलाइन जॉब के नाम पर ठगी , महिला से मांगे ₹15550, रूपए न देने पर महिला को दी जा रही झूठा केस में फसाने की धमकी

17 jan 2019
दिल्ली : ऑनलाइन जॉब के नाम पर भोले-भाले लोग हो रहे हैं ठगी का शिकार इसी प्रकार की एक शिकायत आज दिल्ली के डीसीपी ऑफिस सीलमपुर में दर्ज कराई गई है। कानून को हथियार बना कर ये लोग पहले घर बैठे-बैठे पैसे कमाने का सपना दिखाते है इंटरनेट पर बड़े-बड़े एड डालते है जिसके चक्कर में भोले-भले लोग आसानी से फंस जाते है रजिस्ट्रेशन के नाम पर उनकी आईडी प्रूफ मांगा जाता है जिससे कि वो ये पता लगाते है कि सामने वाला व्यक्ति को वास्तव में काम की जरुरत है और वो फ्रॉड नही है । साथ ही आईडी प्रूफ से पता भी कन्फर्म हो जाता है । एग्रीमेंट के नाम पर इतनी अंग्रेजी लिखी होती है कि कोई कम पढ़ा लिखा उसे आसानी से समझ ही नही पाता और बिना पढ़े ही उन्हें मान लेता है । और ये सब जानबूझ कर पूरी प्लानिंग के साथ किया जाता है । जिससे लोगो को आसानी से जाल में फंसाया जा सके
उसके बाद शुरू होता है इनका खेल जो की इस महिला के साथ हुआ ।
दिल्ली की रहने वाली रचना कश्यप ने दिसंबर 2018 के अंत में बेरोजगारी के चलते olx पर मौजूद एक कम्पनी जॉब के लिए रजिस्ट्रेशन किया था जिसके उसे बाद पता चला की काम के लिए लैपटॉप या कंप्यूटर की जरुरत पड़ेगी जो की रचना के पास नही था फोन पर उसकी बात आर्यन नाम के व्यक्ति से हुई तो रचना ने काम करने से इनकार कर दिया और बोला की जब लैपटॉप या कंप्यूटर अरेंज हो जायेगा वो बता देगी उसके बाद 16/01/2019 को उसके पास कॉल आयी जिसमे एक व्यक्ति जो की खुद को लातूर कोर्ट का अधिवक्ता बता रहा था तथा ₹15550 की मांग करने लगा । उसका कहना था कि रचना ने कम्पनी का काम नही किया इस लिए कंपनी का घाटा लगा जो उसे अदा करना होगा इसके लिए उसने एक अकाउंट नंबर भी भेजा यही नही रूपए न देने पर झूठे केस में फ़साने की धमकी देने लगा इसके बाद भी जब रचना ने रुपये नही दिए तो उसने कानूनी दबाव बनाने के लिए "सॉफ्ट नोटिस" के नाम पर मैसेज भेजना शुरू कर दिया 16/01/2019 को इस मामले की शिकायत तत्काल digital police.gov.in पर दर्ज कराई गई उसके बाद
17/01/2019 को इस मामले की शिकायत डीसीपी ऑफिस सीलमपुर दिल्ली में की गई है ।इसके बावजूद रचना के मोबाइल पर मैसेज भेजना जारी है। रूपए ऐंठने के लिए लगातार मैसेजेस भेज कर दवाब बनाने का प्रयास किया जा रहा है ।
क्या आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है ?इंटरनेट के माध्यम से ठगी करने वालो से सावधान रहने की जरुरत है अगर ऐसा आपके साथ हुआ हो तो तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं जिससे कि अन्य लोग इनका शिकार न बन सकें ।

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण