विश्वशान्ति मानव सेवा समिति के निःशुल्क शिक्षण संस्थान ने गणतंत्र दिवस समारोह का किया आयोजन, लगभग 200 छात्र छत्राएँ हुए शामिल
8 jan 2019
आगरा: गणतंत्रदिवस के सुअवसर पर "विश्व शांति मानव सेवा समिति" के बैनर तले 70 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया जिसमें (vsmss) की निशुल्क शिक्षण संस्थान शाखा शाहदरा स्थित प्रजापति चौपाल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने गायन नृत्य व नाट्य कला से सबका मन मोह लिया कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:00 बजे ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रीय गान व झंडा गान के बाद भारत माता के गुंजायमान नारों के साथ हुई
ध्वजारोहण कार्यक्रम प्रोफेसर देशराज वर्मा राजेश कश्यप राकेश कुमार विमल कुमार सत्य प्रकाश अखिलेश कुमार शर्मा जय किशन सिंह आदि ने सामूहिक रूप से किया
उसके बाद गगनभेदी नारों के साथ निशुल्क शिक्षण संस्थान शाखा से छात्र-छात्राओं की जागरूक तिरंगा यात्रा प्रजापति बस्ती से निषाद बस्ती माता वाली गली में होते हुए मस्जिद वाली गली से गरीब बस्ती व शाहदरा मेन मार्केट से होते हुए नीले गेट से होते हुए मेले वाली गली व चक पाड़ा होते हुए पुनः निशुल्क शिक्षण संस्थान पर पहुंचकर समाप्त हुई इस बीच गजेंद्र वर्मा स्वर्णकार व की टीम द्वारा सभी बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया तिरंगा जागृति यात्रा में लगभग 200 छात्र छात्राएं शामिल हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन जयकिशन ने किया तथा कार्यक्रम व्यवस्थापक के रूप में विमल कुमार लोधी, मोहर सिंह निषाद, मनीष कुमार, सोपाली ,राकेश कुमार, सत्यप्रकाश भारतीय ,कविता रानी , सुनीता कुमारी ,पिंकेश वर्मा, गुड्डू कुमार ,देवेंद्र कश्यप निषाद, राहुल कुमार ,मनीष कुमार निगम, ब्रह्मदेव लोधी ,मुन्नालाल प्रजापति,मोहर सिंह गोला,निकिता कुमारी ,कविता कुमारी, चेतन शर्मा ,निर्मल गोला,बॉबी निषाद, मुकेश कुमार सुंदर बाल्मिक
कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए कार्यक्रम का समापन शाम 5:00 बजे मुन्नालाल प्रजापति द्वारा किया गया कार्यक्रम वाले छात्रों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया तथा अंत में मिष्ठान वितरित किया गया
आगरा: गणतंत्रदिवस के सुअवसर पर "विश्व शांति मानव सेवा समिति" के बैनर तले 70 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया जिसमें (vsmss) की निशुल्क शिक्षण संस्थान शाखा शाहदरा स्थित प्रजापति चौपाल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने गायन नृत्य व नाट्य कला से सबका मन मोह लिया कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:00 बजे ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रीय गान व झंडा गान के बाद भारत माता के गुंजायमान नारों के साथ हुई
ध्वजारोहण कार्यक्रम प्रोफेसर देशराज वर्मा राजेश कश्यप राकेश कुमार विमल कुमार सत्य प्रकाश अखिलेश कुमार शर्मा जय किशन सिंह आदि ने सामूहिक रूप से किया
उसके बाद गगनभेदी नारों के साथ निशुल्क शिक्षण संस्थान शाखा से छात्र-छात्राओं की जागरूक तिरंगा यात्रा प्रजापति बस्ती से निषाद बस्ती माता वाली गली में होते हुए मस्जिद वाली गली से गरीब बस्ती व शाहदरा मेन मार्केट से होते हुए नीले गेट से होते हुए मेले वाली गली व चक पाड़ा होते हुए पुनः निशुल्क शिक्षण संस्थान पर पहुंचकर समाप्त हुई इस बीच गजेंद्र वर्मा स्वर्णकार व की टीम द्वारा सभी बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया तिरंगा जागृति यात्रा में लगभग 200 छात्र छात्राएं शामिल हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन जयकिशन ने किया तथा कार्यक्रम व्यवस्थापक के रूप में विमल कुमार लोधी, मोहर सिंह निषाद, मनीष कुमार, सोपाली ,राकेश कुमार, सत्यप्रकाश भारतीय ,कविता रानी , सुनीता कुमारी ,पिंकेश वर्मा, गुड्डू कुमार ,देवेंद्र कश्यप निषाद, राहुल कुमार ,मनीष कुमार निगम, ब्रह्मदेव लोधी ,मुन्नालाल प्रजापति,मोहर सिंह गोला,निकिता कुमारी ,कविता कुमारी, चेतन शर्मा ,निर्मल गोला,बॉबी निषाद, मुकेश कुमार सुंदर बाल्मिक
कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए कार्यक्रम का समापन शाम 5:00 बजे मुन्नालाल प्रजापति द्वारा किया गया कार्यक्रम वाले छात्रों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया तथा अंत में मिष्ठान वितरित किया गया
Comments
Post a Comment