एसपी के निर्देशन पर सर्विलांस टीम ने बरामद किए 25 मोबाईल ,कीमत रु 278540-pressindia24
03 जनवरी,2019
हरदोई ,PI24टीम |जनपद के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे सर्विलास टीम द्वारा अथक प्रयास करके 25 खोये हुए मोबाईल फोन बरामद कर लिये गये | सर्विलास टीम द्वारा जनहित मे प्रयास करके मोबाईलो की बरामदगी कर ,जिनकी कुल कीमत रु.2,78,540 है एवं मोबाईल उनके मालिको को सौप दिये गये |मनीष सिंह ,आदित्य कुमार सिंह ,मोहित सिंह , नीरज सिंह ,सतेंद्र पाल ,पिंटू गुप्ता ,मोहित भदौरिया , शिव कुमार ,युगुल किशोर ,गौतम ,बिपिन पांडेय , अंबुज ,सूर्य प्रताप सिंह ,अाशीष , नरेंद्र सिंह , सूरज ,रामबरन आदि ने खोये हुए मोबाइलों को पाकर चेहरे खिल उठे |
हरदोई से संतोष कुमार की रिपोर्ट |
Comments
Post a Comment