युवती ने लगाया लवजेहाद (पहचान छुपा कर शादी करने ) का आरोप, एफआईआर दर्ज
03 जनवरी 2019
दिल्ली : सोशल मीडिया पर युवती बनी लव जेहाद का शिकार युवती ने लगाए गंभीर आरोप
युवती ने एसपी शामली से न्याय की गुहार लगाई है खबर के अनुसार आरोपी युवक शामली के गढ़ीपुख्ता उत्तरप्रदेश का रहने वाला है तथा पीड़िता दिल्ली की रहने वाली है पीड़िता ने युवक पर पहचान छुपा कर शादी करने का आरोप लगाया है
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीड़िता फेसबुक पर निषाद के नाम से आईडी चलाती थी तथा आरोपी बिंदास आशिक के नाम से आईडी चलाता था लगभग एक वर्ष पहले ही दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ गया युवती का आरोप है कि युवक ने अपनी वास्तविक पहचान छुपाए रक्खी तथा लड़की को नही बताया कि वह मुस्लिम है प्यार का सिलसिला चलता रहा एक दिन आरोपी ने एक्सीडेंट का बहाना बना कर युवती को होटल में बुला लिया तथा वहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए यही नही आरोपी ने इस घटना की अश्लील वीडियो भी बना ली जिससे वो युवती को ब्लैक मेल करता रहा युवती का आरोप है कि आरोपी ने ब्लैकमेल करके उसे दिल्ली से शामली बुला लिया उसके बाद वहां उसके साथ निकाह कर लिया युवती को तभी ये पता चला की लड़का मुस्लिम समुदाय से है इतना ही नही युवती का कहना है कि आरोपी ने उसका सौदा 3 लाख में कर दिया जिसका पता उसे आरोपी के मोबाइल से चला इसके बाद युवती ने मौका पाकर शामली के गाढ़ी पुख्ता से भाग कर थाने पहुंच गई तथा पुलिस को आप बीती बताई पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है
Comments
Post a Comment