डीपीएस टीला शाहबाजपुर के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग --मदन भैया
10 jan 2019 :
गाज़ियाबाद : जहां एक तरफ लोनी क्षेत्र के एक गांव में निठौरा में 2 दिन पूर्व नार्वे की सम्मानित प्रधानमंत्री के आगमन से संपूर्ण लोनी क्षेत्र देश और दुनिया के पटल पर छाया हुआ है वहीं दूसरी ओर अभिभावकों की जेब पर डाका डालने वाली शिक्षण संस्थाओं में से एक दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रबंध तंत्र को लोनी क्षेत्र के किसी गांव का नाम अपने स्कूल के साथ लिखने पर खासी नफरत नजर आ रही है !
जैसा कि विदित है लोनी क्षेत्र के टीला शहवाजपुर और बंथला गांव के बीच लोनी रोड पर नवनिर्मित दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रबंध तंत्र ने अपनी संस्था के साथ उस गांव तक का नाम नहीं लिखा है जिस गांव की भूमि पर स्कूल की इमारत का निर्माण किया गया है ! जैसा कि ग्लो साइन बोर्ड देखकर स्पष्ट प्रतीत हो रहा है ! जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि इस संस्था के प्रबंध तंत्र और मालिकों को लोनी क्षेत्र एवं लोनी क्षेत्र के गांव से खासी नफरत है ! आपको बताना चाहूंगा कि इस दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रबंध तंत्र द्वारा भोपुरा गांव से आगे लोनी रोड पर स्कूल के प्रचार प्रसार हेतु दर्जनों बड़े-बड़े ग्लो साइन बोर्ड लगाए गए हैं जिस में अभिभावकों को भ्रमित कर ठगने के लिए सभी बोर्डों पर दिल्ली पब्लिक स्कूल साहिबाबाद लिखकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है जबकि वास्तव में उक्त स्कूल लोनी क्षेत्र के टीला शहवाजपुर से एवं बंथला गांव के बीच लोनी रोड पर स्थित है ऐसे में ग्लो साइन बोर्ड पर डीपीएस साहिबाबाद लिखकर प्रचार प्रसार करना स्पष्ट रूप से अभिभावकों के साथ चार सौ बीसी करने का मामला बनता है ! इसमें यह भी जांच का विषय है कि इन ग्लो साइन बोर्ड को लगाने के लिए नगर निगम गाजियाबाद अथवा पीडब्ल्यूडी से कोई अनुमति ली गई है या नहीं ! साहिबाबाद शब्द लिखने से प्रबंध तंत्र की मंशा स्पष्ट प्रतीत होती है कि यह डीपीएस गांव के गरीब बच्चों के लिए नहीं बनाया गया है! अगर इस डीपीएस के प्रबंध तंत्र द्वारा अभिभावकों भ्रमित कर छलने के लिए किए गए इस कृत को नहीं सुधारा गया और संस्था के साथ प्रॉपर गांव का नाम और (लोनी)क्षेत्र नहीं जोड़ा गया तो इस संबंध में संबंधित अधिकारियों एवं शासन स्तर पर तो शिकायत की ही जाएगी साथ ही स्कूल के विरुद्ध धरना प्रदर्शन के जरिए क्षेत्र का घोर विरोध दर्ज कराया जाएगा
(रिपोर्ट :- सुशील चौधरी साहिबाबाद )
Comments
Post a Comment