बेसहारा सर्वेश को मिला सांसद ,विधायक का सहारा,सौंपा 'आयुष्मान कार्ड'-pressindia24
16 जनवरी ,2019
हरदोई ,(PI24).माधौगंज के अन्तर्गत ग्राम दौलतपुर निवासी सर्वेश को क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह 'आशू' व मिश्रित सांसद अंजू बाला समेत कई सामाजिक लोगों द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की गई.
आपको बता दें कि मंगलवार को खिचड़ी पर्व पर सांसद अंजू बाला ने सर्वेश के घर जाकर आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना ,शौचालय , सौभाग्य आदि सभी योजनाओं से गरीब सर्वेश को ज्यादा से ज्यादा सरकारी सेवाओं से लाभान्वित कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.
वहीं दूसरी तरफ क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह 'आशू' ने बुधवार को सर्वेश से मिलकर उसे इलाज के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही 'आयुष्मान भारत योजना' का कार्ड सौंपा.जिससे गरीब सर्वेश का मुफ्त इलाज अच्छे से करवाया जा सके.जिससे पीडित स्वस्थ होकर अपने परिवार का पालन-पोषण करने के साथ ही वह सुख से जीवन व्यतीत कर सके .
Report : Santosh Kumar
Comments
Post a Comment