उत्तर-पूर्वी दिल्ली के घोंडा गांव में टूटा रफ़्तार का कहर, एक अनियंत्रित कार दो लोगो को उडा कर पलटी, एक बुजुर्ग की हालत गंभीर
8 jan 2019
दिल्ली : राजधानी दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिला शहादरा के गांव घोंडा में डिस्पेंसरी के पास टुटा रफ़्तार का कहर एक अनियंत्रित कार ने दो लोगो को टक्कर मारने के बाद जमीन से ऊपर उछल कर सड़क पर उलटी आ गिरी हादसे का नज़ारा दिल दहला देने वाला था । चारो तरफ अफरातफरी का माहौल बना हुआ है ।
घटना शाम लगभग 05:55 की है अनियंत्रित कार ने जिन दो लोगो को उड़ाया उनमें से एक बुजुर्ग व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार कार चलाने वाला नाबालिग लड़का लग रहा था गाडी में सवार लड़के फरार होने में कामयाब रहे हुंडई की आई-20 कार है जिसका नंबर-UP-13BC-6535 है घटना के लगभग 15 मिनट बाद पुलिस एम्बुलेंस टीम के साथ मौके पर पहुंची तथा घायलों को अस्पताल ले जाया गया ।
रिहायशी इलाके में इस प्रकार तेज रफ़्तार में कार चलाना कितना जानलेवा हो सकता है ये इस घटना से पता चलता है । जिस रोड पर ये घटना हुई है वो ज्यादा चौड़ा रोड नही है लेकिन फिर भी ऐसी पतली तथा संकरी सड़को पर तेज रफ्तार में कार दौड़ाई गई । जिससे दो लोगो की जान पर बन गई ।
Comments
Post a Comment