विद्यालय में 'ईच वन ,टीच वन' मुहिम की आगाज,कराई गई वर्ड सर्च प्रतियोगिता-preesindia24
05 जनवरी ,2019
हरदोई ,PI24 टीम। प्राथमिक विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) फर्दापुर, विकास क्षेत्र-सुरसा, हरदोई में एक मुहिम "ईच वन, टीच वन" अ स्टेप अहेड टुवार्ड्स एज्युकेशन की शुरुआत की गई जिसमें हर किसी व्यक्ति के जीवन को शिक्षा रूपी दीपक से रोशन करने के लिए विद्यालय के छात्र एवं छात्रा कक्षा-3 , 4 व 5 के प्रयास द्वारा घर के किसी एक सदस्य को पढाने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया गया। वह सदस्य, उस बच्चे के छोटे-बडे. भाई बहन, उसके माता व पिता, दादा व दादी अथवा अन्य कोई घर का सदस्य हो सकता है। इस मुहिम से बच्चे शैक्षिक अभ्यास कर लाभान्वित होंगे एवं विभिन्न निरक्षर बच्चे व्यक्ति साक्षरता की ओर अग्रसर हो सकेंगे।
उपर्युक्त के साथ ही विद्यालय में प्रत्येक शनिवार को होने वाली नो बैग डे एक्टिविटी के अन्तर्गत वर्ड सर्च प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया गया जिसमें बच्चों को छः ग्रुप्स में विभाजित कर पूर्व में याद कराए गए अंग्रेजी के शब्दों की वर्ड सर्च प्रतियोगिता कराई गई जिसके परिणाम की घोषणा एवं पुरुस्कार वितरण गणतन्त्र दिवस पर कराया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य डा. वैभव जैन, विधालय प्रबंध समिति उपाध्यक्ष संजय, एवं समस्त विद्यालय स्टाफ रीना, आशुतोष, आदर्श, आनंद व शिवराम आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment