मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड की मीटिंग हुई सम्पन्न,गिनाईं उपलब्धियॉ-pressindia24
11 जनवरी ,2019
बिलग्राम(PI24)| मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड की मीटिंग बिलग्राम मोहल्ला चौराहा साण्डी रोड, बिलग्राम-हरदोई में सम्पन्न हुई। समाजवादी विकास विजन एवं सामाजिक न्याय कार्यक्रम के तहत मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला सचिव/आयोजक अवनीश पाण्डेय की अगुवाई में मीटिंग सम्पन्न हुई। मीटिंग की अध्यक्षता मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता ने की।
मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता ने कहा कि सामाजिक न्याय यात्रा का उद्देश्य पिछड़े अल्पसंख्यकों और कमजोर तबकों के लोगों को न्याय देना और उनको समता-समानता के आधार पर उनका आर्थिक सुधार करना, हमारी सामाजिक न्याय यात्रा को देखकर भारतीय जनता पार्टी ने सर्वसमाज के कमजोर तबके को 10 प्रतिशत आरक्षण देकर समाजवादी पार्टी और मा0 अखिलेश यादव जी की नीतियों को आगे बढ़ाया है। हम उनका सम्मान करते हैं।
जिलाध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता ने बताया कि समाजवादी पार्टी भाजपा की देश विरोधी, समाज विरोधी नीतियों का पुरजोर से विरोध करती है। उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में छात्र/छात्राओं को मुफ्त लैपटाॅप, कन्या विद्या धन, बेरोजगारी भत्ता, लोहिया आवास, बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ जैसी योजनाओं को लागू करके प्रदेश का चहुंमुखी विकास किया। 100 डायल, 102 एम्बुलेन्स सेवा, महिला वूमेन हेल्पलाइन, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे, लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना आदि योजनाओं से जनमानस की समस्याओं को हल करने का काम किया गया है। जनपद हरदोई में ट्रामा सेन्टर, आई0टी0आई0 कालेज, महिला चिकित्सालय, नवोदय विद्यालय, मण्डी किसान बाजार, लखनऊ-शाहजहाँपुर फोर लेन सड़क देकर हरदोई का विकास किया।
मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला सचिव अवनीश पाण्डेय ने बताया कि समाजवादी सरकार में 1,72000 शिक्षामित्रों को नौकरियाँ देने का काम अखिलेश यादव जी ने किया था लेकिन भाजपा सरकार ने उनसे नौकरियाँ छीनने का काम किया है।जब से देश में भाजपा की सरकार आई है तब से हर साल 20 लाख बच्चे भुखमरी के शिकार, 05 सालों में 54 हजार महिलाएँ बलात्कार की शिकार, देश में 20 करोड़ लोग रोजाना भूखा सोने पर मजबूर, प्रतिदिन 07 हजार लोगों की भूख से मौत, देश में 07 करोड़ 80 लाख लोग बेेघर हुए हैं।
इस मौके पर मुख्य रूप से जिला महासचिव यादवेन्द्र यादव,जिला सचिव परिवेश श्रीवास्तव कुक्कू, जिला सचिव नीरज अवस्थी,ब्लॉक अध्यक्ष हरपाल यादव,जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कश्यप, ब्लॉक अध्यक्ष अरविन्द कुशवाहा, नगर अध्यक्ष आकिब जावेद,विजय यादव,दिलीप,अनिल शर्मा, सर्वेंद्र सिंह,सुनील कुमार,प्रवीण यदुवंशी, देवराज सिंह व सुखवीर यादव आदि लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment