ईनामी बदमाश को पुलिस ने अवैध असलहा के साथ पकडा,मुकदमा दर्ज-pressindia24
14 जनवरी ,2019
हरदोई , PI24.जनपद में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुरस्कार घोषित वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) व क्षेत्राधिकारी हरियावां के पर्यवेक्षण में वांछित 15,000 के ईनामी अपराधी तैय्यब पुत्र नवी गद्दी निवासी पंडरी थाना टड़ियावां हरदोई को बेनीगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष चन्द्र , उप निरीक्षक संजय सिंह, हेड कॉन्स्टेबल मजीद अहमद , कांस्टेबल अनुज कुमार ने सिकरोहरी चौराहे के पास से गिरफ्तार किया.
अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा देसी नाजायज 315 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ.अभियुक्त अपने साथियों के साथ लगातार लूट, चोरी, हत्या के प्रयास जैसी घटनाएं कारित करता है.जिसके कारण अभियुक्त व उसके साथियों के विरुद्ध गैंगस्टर की गई थी तथा वह काफी समय से थाना टड़ियावां के मु.अ. सं. 413/15 धारा 2/3 यू पी गैंगस्टर एक्ट में वांछित था तथा अभियुक्त पर कई अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं.
Comments
Post a Comment