नव वर्ष पर 'जय भोले सेवा समिति'ने गरीबों का बॉटे कम्बल-pressindia24
02 जनवरी ,2019
हरदोई ,शाहाबाद(PI24)| जय भोले सेवा समिति द्वारा नव वर्ष के अवसर पर डायमण्ड मैरिज लॉन,मोहल्ला चौक में ठंड से झूझ रहे लोगों को कम्बल वितरित किए.
संस्था के अध्यक्ष वीरेन्द्र राठौर ने कहा कि समिति हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गरीबो को कम्बल वितरित किये और बताया कि दिव्यांग लोगों के पास परिवार का पालन पोषण का कोई जरिया नही है जिससे वह अपने परिवार का बोझ उठा सके.
रिक्शा चालक कैलाश ने अपनी बीती बताते हुये कहा कि सरकार हम जैसे असहाय लोगो की पेंशन बढ़ाए जिससे वह अपने परिवार का पालन कर सके .जिन गरीब असहाय लोगों को नही मिल पाए वह पर्ची कार्यालय से प्राप्त कर ले ताकि 26 जनवरी को वितरित किये जायेंगे.
प्रबन्धक लालाराम ने कहा कि घर घर जाकर चिन्हित कर कम्बल पहुँचाने का काम करेंगे .अगर कोई गरीब ठण्ड से ठिठुर रहा हो तो समिति के कार्यालय पर जानकारी दे .
इस अवसर पर लालाराम ,जवाहर,जहीर युवा प्रदेश अध्यक्ष शिवपूजन राठौर ,जहीर ,जवाहर ,लालाराम आदि मौजूद रहे |
रिपोर्ट : संतोष कुमार
Comments
Post a Comment