बसपा सुप्रीमों पर की गई अभद्र व अनैतिक टिप्पणी निंदनीय-रामज्ञान गुप्ता-pressindia24
21,JAN 2019
हरदोई ,PI24 टीम .यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विधायक साधना सिंह द्वारा बसपा प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के सम्बन्ध में की गई अभद्र एवं अनैतिक टिप्पणी की समाजवादी पार्टी घोर निन्दा करती है।
रामज्ञान गुप्ता ने कहा कि सार्वजनिक जीवन के व्यक्तित्व आरोपों का कोई स्थान नहीं है विशेषकर महिलाओं के प्रति मर्यादा का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए. यह सार्वजनिक जीवन और भारतीय संस्कृति को तार-तार करने वाला आचरण है.मायावती उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रही हैं और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष है.एक महिला जनप्रतिनिधि द्वारा एक राष्ट्रीय पार्टी की महिलाध्यक्ष के बारे में इस प्रकार की अशोभनीय टिप्पणी के बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है और न ही भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व सहित प्रधानमंत्री ने भी इसका संज्ञान नहीं लिया इससे ऐसा प्रतीत होता है कि भारतीय जनता पार्टी सहित प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मौन स्वीकृति है कि भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री सहित इनके वरिष्ठ नेताओं की नजर में महिलाओं का कितना सम्मान है.छोटी-छोटी और संज्ञान में न लेने वाली बातों पर तो महिला आयोग ,महिलाओं के विरूद्ध आचरण का संज्ञान लेता है किन्तु बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जो कि अनुसूचित जाति की महिला हैं उनके विरूद्ध इतने गंभीर आरोप एवं घटिया टिप्पणी महिला आयोग ने कोई संज्ञान नहीं लिया है इससे महिला आयोग का पक्षपात पूर्ण रवैया पूरी तरह उजागर हो गया है. इससे यह साफ परिलक्षित होता है कि चाहे वह केन्द्रीय महिला आयोग हो अथवा राज्य महिला आयोग हो वह सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी के इशारों पर कार्यवाही कर रहा है.
समाजवादी पार्टी मांग करती है कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री इस अभद्र टिप्पणी का संज्ञान लेते हुए भाजपा विधायक साधना सिंह के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करें.
रिपोर्ट : संतोष कुमार
Comments
Post a Comment