नगर पालिकाध्यक्ष को एक साल हुआ पूरा ,गिनाएं कामकाज-pressindia24
हरदोई ,ब्यूरो ,PI24टीम| नगर पालिका के नए अध्यक्ष के कार्यकाल का एक वर्ष हुआ पूरा"
हरदोई 12:12:2017 को नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुख सागर मिश्रा मधुर ने शपथ ग्रहण कर नगर पालिका की कमान संभाली थी 31:12:2018 को अध्यक्ष के 1 साल का कार्यकाल पूरा हुआ इस दौरान उनके द्वारा नागरिकों को अच्छी नागरिक सुविधाएं देने का प्रयास किया गया तथा उनके द्वारा नगर पालिका सभासद गणों के सहयोग से सफाई अभियान चलाए गए तथा सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की गई व 4 जनवरी 2019 से स्वच्छता सर्वेक्षण होना है इसमें भी प्रदेश स्तर पर अच्छी रैंकिंग का प्रयास किया जा रहा है नगर की पेयजल व्यवस्था के अंतर्गत पेयजल पुनर्गठन कार्य अमृत योजना के अंतर्गत चयनित है इसमें नगर को 8 जोनों में बांटा गया है तथा शासन से निर्धारित कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा कार्य कराया जा रहा है ट्यूबवेल तथा दो टंकियों का निर्माण प्रगति पर है इससे पेयजल की व्यवस्था सुगम होगी वहीं आवास विकास कॉलोनी में नगर पालिका से एक नलकूप रिबोर कराया गया है स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत दो सामुदायिक शौचालय कैनाल रोड एवं सैयापुरवा तथा घंटा का रोड पर पिंक शौचालय महिलाओं हेतु नगर में निर्माण कराया गया है इसके अतिरिक्त नगर सीमा अंतर्गत चार अन्य स्थानों पर सार्वजनिक शौचालयों एवं 10 स्थानों पर मूत्रालयो का निर्माण कार्य जन सुविधा की दृष्टि से कराया जा रहा है मार्ग प्रकाश व्यवस्था के अंतर्गत सांसद अंशुल वर्मा की सांसद निधि से 11 स्थानों पर हाई मास्क लाइटे लगवाई गई है इसके अलावा शासन की मंशा के अनुरूप एलइडी लाइट लगवा कर प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गई है नगर में पर्यावरण की व्यवस्था अच्छी रहे इसके लिए अमृत योजना में कोयल बाग कॉलोनी तथा आवास विकास कॉलोनी ब्लॉक ए में पार्को का निर्माण प्रगति पर है इसके अलावा जिलाधिकारी के निर्देशन में स्वच्छता वाटिका कलेक्ट्रेट में बनवाई गई है पुलिस लाइन के सामने गांधीजी की आदमकद प्रतिमा लगाई गई है सोल्जर बोर्ड चौराहा पर अमर जवान तथा सिनेमा चौराहे पर सिनेमा से संबंधित माड्यूल लगवाया गया है तथा एलईडी स्क्रीन लगाई गई है इसके अलावा जिला अधिकारी निवास के सामने अमर शहीद कर्नल हर्ष उदय सिंह गौर पार्क में नगर पालिका द्वारा सहभागिता की गई है इसके अतिरिक्त नुमाइस चौराहे पर स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति लगवाया जाना प्रस्तावित है शहीद उद्यान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्ति वर्ष 2019 में लगवाई जाएगी जिस के संबंध में कार्रवाई चल रही है लखनऊ चुंगी पर सिग्नल लाइट सिस्टम का कार्य पूरा हो चुका है इसके अतिरिक्त अन्य स्थानों पर सिग्नल लाइट सिस्टम लगवाए जाएंगे तथा रोड डिवाइडर बनवाए जाएंगे शहीद उद्यान मैं टिन शेड का निर्माण करा कर प्रात: व सायं टहलने वालों की सुविधा हेतु कराया गया है शीतलहर से बचाव के चलते रेन बसेरा बनवाए गए हैं तथा अलाव की व्यवस्था की गई है प्रत्येक वार्ड में 20 20 लाख के निर्माण कार्य कराए गए हैं तथा आगे निर्माण कार्य कराने की कार्ययोजना के अन्तर्गत कार्य कराए जाएंगे मुख्य मुख्य सड़कों पर गड्ढा मुक्ति का कार्य कराया गया है अमृत योजना में 1803 निशुल्क जल संयोजन कराए गए हैं आवाज विकास के पार्को व शहीद उद्यान का सुंदरीकरण प्रस्तावित है नगर पालिका द्वारा जहां विकास कार्य कराए गए हैं वही नगर पालिका अपने कर्मचारियों के नियमित वेतन तथा पेंशन भुगतान समय से सुनिश्चित करती आई है सफाई कर्मचारियों को बकाया एसीपी भुगतान तथा एरियर भुगतान तथा बोनस का भुगतान किया गया है इन्हें वर्दी वितरित की गई है बोनस का भुगतान किया गया है नगर पालिका के आय के स्रोतों को बढ़ाने का प्रयास किया गया है नगर पालिका अध्यक्ष नगर की समस्याओं के लिए कार्य दिवसों में कार्यालय प्रतिदिन उपलब्ध रहते है तथा समस्याओं का समाधान करते हैं 1 वर्ष के कार्यकाल में नगर के विकास में सम्मानित सभासद गण का सहयोग मिला इसके अतिरिक्त पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल व सांसद अंशुल वर्मा तथा सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने सहयोग किया जिला प्रशासन व पुलिस का भी सहयोग मिलता रहा है जिलाधिकारी ने भी नगर पालिका के कार्यों में पूर्ण सहयोग दिया है उन सभी का अध्यक्ष जी ने आभार व्यक्त किया वही नगर पालिका के अधिकारियों तथा कर्मचारियो के सहयोग से ही कार्य हो सके हैं वह भी बधाई के पात्र है नगर पालिका के कार्यों को जनमानस तक पहुंचाने में प्रेस मीडिया के सहयोग के लिये अध्यक्ष जीने धन्यवाद दिया नगर पालिका के विकास का एक नया आयाम होगा |
इस वर्ष गांधी जी 151वीं जयंती के अवसर पर नगर पालिका को स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी रखने के प्रयास किये जा रहे है |
Comments
Post a Comment