प्रतिभा सम्मान से सम्मानित हुए अनूप शुक्ल ,जिले का बढाया गौरव -pressindia24
09 जनवरी ,2019
हरदोई ,PI24 टीम| दैनिक हिन्दुस्तान अखबार के प्रधान सम्पादक शशि शेखर द्वारा जिले के ब्यूरोचीफ अनूप शुक्ल को बेहतर कार्य करने पर प्रतिभा सम्मान के लिए चुना गया।
आपको बता दें कि कार्यालय कानपुर हिंदुस्तान , कानपुर यूनिट के हिन्दुस्तान अखबार के सम्पादक सुनील द्विवेदी व जी.एम भूपेन्द्र बहादुर सिंह ने सम्मान पत्र देकर हौसला बढाया |
श्री शुक्ल ने बताया कि मुझे यह उपलब्धि संपादक सुनील द्विवेदी , समाचार सम्पादक ऋषि शुक्ला व डेस्क में कार्यरत हमारे मुखिया राजवीर जी के मार्गदर्शन में मिली है। इसके लिए श्री शुक्ल ने सभी सीनियर्स व हिंदुस्तान टीम हरदोई का आभार प्रकट किया |
Comments
Post a Comment