डीसीएम के लॉकर से मिली 25 लाख की गैर प्रांत की 665 शराब की पेटियां- pressindia24
17 फरवरी, 2019
हरदोई ,प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो|
संडीला कोतवाली क्षेत्र के कताई मिल के पास बने एक ढाबे की घेराबंदी करते हुए एसटीएफ व पुलिस टीम ने एक डीसीएम के अंदर बने बड़े से लाकर में रखी 25 लाख रुपये की गैर प्रान्त की शराब बरामद करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है.
संडीला इलाके में अवैध शराब तस्करी की सूचना पर एसटीएफ इंस्पेक्टर विनय गौतम ने संडीला की कताई मिल चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह और फोर्स के साथ बीती देर रात सीएचसी बेगमगंज के पास स्थित गुप्ता ढाबे की घेराबंदी कर वहां खड़ी एक डीसीएम की तलाशी में डीसीएम के अंदर लोहे का बड़ा लॉकर रखा हुआ पाया गया जिसको खुलवाने पर उसमें भारी मात्रा में हरियाणा से तस्करी कर लायी जा रही शराब बरामद हुई.इसके अलावा ढाबे पर खड़ी एक कार से 2 शराब तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताक्ष में खुलासा हुआ कि हरदोई जिले का सोनू नाम का शख्स जिले में गैर प्रांत की शराब सप्लाई करता है जिसके लिए वह शराब तस्करी कर बेचने लाये थे.एसटीएफ ने मोहसिन निवासी कैराना शामली, हाशिम निवासी शामली, आस मुहम्मद निवासी शामली, नवाब निवासी मुजफ्फरनगर व हरदोई के सोनू के खिलाफ सण्डीला कोतवाली में मामला दर्ज कराते हुए डीसीएम से बरामद करीब 25 लाख रुपये कीमत की 665 पेटी शराब, डीसीएम और कार को सण्डीला पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया है.
हरदोई ,प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो|
संडीला कोतवाली क्षेत्र के कताई मिल के पास बने एक ढाबे की घेराबंदी करते हुए एसटीएफ व पुलिस टीम ने एक डीसीएम के अंदर बने बड़े से लाकर में रखी 25 लाख रुपये की गैर प्रान्त की शराब बरामद करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है.
संडीला इलाके में अवैध शराब तस्करी की सूचना पर एसटीएफ इंस्पेक्टर विनय गौतम ने संडीला की कताई मिल चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह और फोर्स के साथ बीती देर रात सीएचसी बेगमगंज के पास स्थित गुप्ता ढाबे की घेराबंदी कर वहां खड़ी एक डीसीएम की तलाशी में डीसीएम के अंदर लोहे का बड़ा लॉकर रखा हुआ पाया गया जिसको खुलवाने पर उसमें भारी मात्रा में हरियाणा से तस्करी कर लायी जा रही शराब बरामद हुई.इसके अलावा ढाबे पर खड़ी एक कार से 2 शराब तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताक्ष में खुलासा हुआ कि हरदोई जिले का सोनू नाम का शख्स जिले में गैर प्रांत की शराब सप्लाई करता है जिसके लिए वह शराब तस्करी कर बेचने लाये थे.एसटीएफ ने मोहसिन निवासी कैराना शामली, हाशिम निवासी शामली, आस मुहम्मद निवासी शामली, नवाब निवासी मुजफ्फरनगर व हरदोई के सोनू के खिलाफ सण्डीला कोतवाली में मामला दर्ज कराते हुए डीसीएम से बरामद करीब 25 लाख रुपये कीमत की 665 पेटी शराब, डीसीएम और कार को सण्डीला पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया है.
Comments
Post a Comment