राजधानी दिल्ली में ओलावृष्टि , ठंड ने जाते जाते दिखाया दम
14 feb 2018
दिल्ली :- दिल्ली में आज सुबह बरसात के साथ पड़े ओले ठंड ने जाते जाते दिखाया दम । फरवरी के महीने में कई बार बरसात हो चुकी है एक तरफ उत्तर भारत के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फवारी देखने को मिली वही दूसरी तरफ फरवरी में लगभग 2 बार ओलावृष्टि हो चुकी है इस बदलते मौसम ने जहां माहौल को खुश गवार बनाया है वही दूसरी तरफ सर्दी जुकाम जैसे रोगों को भी दावत दी डाली है ।
लगभग आज से कल तक रुक रुक कर बारिश होने की संभावनाएं बनी हुई है ।
दिल्ली :- दिल्ली में आज सुबह बरसात के साथ पड़े ओले ठंड ने जाते जाते दिखाया दम । फरवरी के महीने में कई बार बरसात हो चुकी है एक तरफ उत्तर भारत के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फवारी देखने को मिली वही दूसरी तरफ फरवरी में लगभग 2 बार ओलावृष्टि हो चुकी है इस बदलते मौसम ने जहां माहौल को खुश गवार बनाया है वही दूसरी तरफ सर्दी जुकाम जैसे रोगों को भी दावत दी डाली है ।
लगभग आज से कल तक रुक रुक कर बारिश होने की संभावनाएं बनी हुई है ।
Comments
Post a Comment