केसरिया फाउंडेशन करेगा महिलाओं की आवाज बुलंद, बेटी पढ़ाओ,बेटी बढ़ाओ का दिया नारा -pressindia24

24 फरवरी, 2019
हरदोई, प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो|
 रविवार को नगर पालिका परिसर में केसरिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित नारी शक्ति सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंची महिलाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाया .
  महिलाओं को सम्बोधित करते हुए  प्रदेश सचिव व संरक्षक आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद में महिला सम्बंधित मामले अगर हमारी संस्था के पास आते हैैं तो उनका निस्तारण कराने का हर संभव मदद की जायेगी और प्राशासनिक मदद से महरूम महिलाओं  की मदद ली जायेगी .
 पुलिस प्रशासन की गलत कार्रवाई की शिकार हुई महिलाओं के सम्मान में पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी आवाज उठाई जायेगी.
  प्रदेश अध्यक्ष विक्टोरिया अग्निहोत्री ने कहा कि  'बेटी पढ़ाओ बेटी बढाओ '.और कहा कि महिलाएं बिल्कुल भी अपने आपको कमजोर दबी हुई न समझें .गांव से लेकर घरों तक महिलाओं पर किसी भी प्रकार का अत्याचार हो रहा है तो ऐसी किसी भी जानकारी होने पर उस महिला को केसरिया फाउंडेशन संस्था तक पहुंचने में एक अच्छे नागरिक होने का परिचय अवश्य दें.
 महिलाओं पर अत्याचार  किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे. महिलाओं पर अत्याचार करने वाले की खैर नही
साथ ही कार्यक्रम मे मौजूद समाजसेवी राजवर्धन सिंह ' राजू ' ने केसरिया फाउंडेशन के संस्थापक को बधाई देते हुए कहा कि यह एक अच्छी मुहिम है कहा कि केसरिया फाउंडेशन के साथ मैं हर समय खड़ा हूं. आज भी लोग महिलाओं को दबा कुचला समझते है लेकिन महिला ही मां जगत् जननी हैं उसका अनादर करना घोर निंदनीय हैं .महिलाओं को अपना हक मांगना नहीं चाहिए छीनना चाहिए
 समाजसेवी लीला पाठक ने केसरिया फाउंडेशन को बधाई देते हुए उसके उज्वल भविष्य की कामना करते हुए महिलाओं के लिए अच्छी महिम के लिए संस्थापक को बधाई दी कहा कि समाज सेवी अंजलि सिंह महिलाओं को आगे बढाने में केसरिया फाउंडेशन कारगर साबित होगा.
 इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष  विक्टोरिया अग्निहोत्री , प्रदेश सचिव  व संरक्षक आलोक श्रीवास्तव ' बन्टी ' ,  समाजसेवी राजवर्धन सिंह ' राजू ' व समाजसेवी लीला पाठक ,समाजसेवी अंजली सिंह, मीडिया प्रभारी अमर नाथ पांडेय तथा समस्त पदाधिकारी व सदस्य गण मौजूद रहे.




कार्यक्रम में संबोधित करती  प्रदेश अध्यक्ष 
कार्यक्रम को संबोधित प्र0अध्यक्ष संरक्षक आलोक श्रीवास्तव 



Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण