राजस्थानी ऐकेडमी ने 28वें कवयित्री सम्मेलन और छठे नारी गौरव सम्मान का आयोजन किया

17 मार्च 2019
राजस्थानी ऐकेडमी एक ऐसी संस्था है जिसकी स्थापना राजस्थान मूल के लोगों ने की थी जो अब बाहर बसे हुए है। मशहूर टैक्स कंसलटैंट श्री आरएन लखोटिया ने 28 साल पहले दिल्ली के आस-पास राजस्थानी संस्कृति, नृत्य, कला और साहित्य के प्रचार प्रसार के लिए इसकी स्थापना की थी। प्रेसिडेंट गौरव गुप्ता ने बताया कि राजस्थानी ऐकेडमी ने 28वें कवयित्री सम्मेलन का आयोजन सफलतापूर्वक पूरा किया है। अपनी तरह के इस अनूठे कवि सम्मेलन में महिलाएं अपनी छिपी हुई प्रतिभा का प्रदर्शन करती हैं। कई कवयित्रों ने पहली बार इस कवयित्री सम्मेलन में पहली बार कविताएं सुनाई हैं।

भिन्न क्षेत्रों की नारी प्रतिभा का सम्मान करने में हमें गर्व है। इनमें समाज कल्याण, वीरता, न्यायपालिका, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और बाल विकास आदि शामिल है। इसके लिए हमलोगों ने लगातार सातवीं बार नारी गौरव सम्मान का आयोजन किया। अभी तक हमलोगों ने 95 महिलाओं का सम्मान किया है।

28वें कवि सम्मेलन और छठे नारी गौरव सम्मान का आयोजन गुलमोहर हॉल, इंडिया हैबिटैट सेंटर, नई दिल्ली में किया गया था। इस मौके पर दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष श्री राम निवास गोयल और टोगो के राजदूत मुख्य अतिथि थे। पद्मभूषण श्री राजा रेड्डी भी इस मौके पर मौजूद थे। ऐकेडमी परिवार की कवयित्रियों में इस बार सुमन महेश्वरी (संयोजक), निशा भार्गव, उमा मालवीय, प्रवेश धवन, शांति शर्मा, अल्का महेश्वरी, नीलम आनंद, सुनिता बंसल, ममता मिश्रा, प्रतिभा सिंघल, पुष्पा शर्मा शामिल थीं।     

हमलोगों ने 22 महिलाओं को सम्मानित किया है। ये वो महिलाएं हैं जो अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा काम कर रही हैं और अपने आस-पास के लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत भी रही हैं। 2019 में जिन महिलाओं को यह पुरस्कार मिला है वे हैं : आरती गुप्ता, डॉ अमित कौर पुरी, अरुणा मखीजा, अरुणा एस पुरोहित, डॉ ब्लॉसम कोचर, कौशल्या रेड्डी, कविता कुमार, किरण चोपड़ा, लहर सेठी, माधवी आडवाणी, मनीषा धींगरा, पारुल कुमार, पारुल मेहरा, पीनाल जी वानखड़े, प्रिया जैन, रुचिका अग्रवाल, शिवानी मलिक, सोनल जिंदल, सुमन डूंगा, डॉ उर्मिला शर्मा और डॉ विभा एस चौहान।

हमें यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि मेजर जनरल जीडी बख्शी हमसे विशिष्ट सम्मानित अतिथि के रूप में हमसे जुड़े हैं। हमारे लिए यह गौरव के क्षण हैं। मेजर जनरल जीडी बख्शी ने इस दौरान अपनी दो कृतियां प्रस्तुत कीं। इनमें एक अंग्रेजी में, पोयम्स फ्रॉम दि आउटपोस्ट और हिन्दी में कल्की तू कहां है, हैं।



Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण