समाजहित में कार्य कर रही संस्था नें गाय का किया उपचार, कई पदाधिकारी रहे मौजूद- pressindia24
13 March, 2019
हरदोई, प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो|
समाजहित में कदम रखने वाला संगठन क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा टीम नें घायल गाय का उपचार करवाया.जिससे गाय को जल्द ही आराम मिलेगी.
आपको बता दें कि समाज की सेवा करने के लिये यह संगठन हर समय मौजूद रहता है जिसमें पशुओं का विशेष ध्यान दिया जा रहा है
आपको बता दें कि क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा टीम को सूचना मिली कि एक गाय के पैर में नुकीले तार से काफी बडा घाव हो गया है जिससे वह चलने में असहाय है. सूचना के आधार पर संगठन के पदाधिकारी अपनी गोरक्षक टीम के साथ वि0खण्ड बावन के रामपुर अठगवा गांव में जाकर गोरक्षा जिला संरक्षक मुकेश विक्रम सिंह , विजय विक्रम सिंह , सूरज सिंह , अमन सिंह आदि पदाधिकारियों ने हरदोई ईकाई के जिलाध्यक्ष योगेश विक्रम सिंह जी के नेतृत्व में गौ माता का सफल ईलाज किया साथ ही सभी पदाधिकारियों ने अपने क्षेत्र में गौरक्षा करने का संकल्प लिया .
हरदोई, प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो|
समाजहित में कदम रखने वाला संगठन क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा टीम नें घायल गाय का उपचार करवाया.जिससे गाय को जल्द ही आराम मिलेगी.
आपको बता दें कि समाज की सेवा करने के लिये यह संगठन हर समय मौजूद रहता है जिसमें पशुओं का विशेष ध्यान दिया जा रहा है
आपको बता दें कि क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा टीम को सूचना मिली कि एक गाय के पैर में नुकीले तार से काफी बडा घाव हो गया है जिससे वह चलने में असहाय है. सूचना के आधार पर संगठन के पदाधिकारी अपनी गोरक्षक टीम के साथ वि0खण्ड बावन के रामपुर अठगवा गांव में जाकर गोरक्षा जिला संरक्षक मुकेश विक्रम सिंह , विजय विक्रम सिंह , सूरज सिंह , अमन सिंह आदि पदाधिकारियों ने हरदोई ईकाई के जिलाध्यक्ष योगेश विक्रम सिंह जी के नेतृत्व में गौ माता का सफल ईलाज किया साथ ही सभी पदाधिकारियों ने अपने क्षेत्र में गौरक्षा करने का संकल्प लिया .
बेवस गाय का उपचार करते संगठन के पदाधिकारी.
Comments
Post a Comment