सांसद के साथ मनाई होली, राकेश दीक्षित के साथ अतुल सिंह व कई कार्यकर्ता रहे मौजूद- pressindia24
21 March, 2019
हरदोई, प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो |
होली का त्यौहार आते ही लोगों में जोश का उत्साह देखने को मिलने लगता है और यह त्यौहार ही ऐसा त्यौहार है जिसमें लोग पुरानी बुराइयों को भूलकर एक -दुसरे के गले लग जाते है यूं ही समाजवादी पार्टी की ex-सांसद ऊषा वर्मा व इनके बेटे प्रफुल वर्मा व लोगों के साथ पावन पर्व होली पर एक दूसरे को रंग लगाकर बडी ही धूमधाम से त्यौहार मनाया.
आपको बता दें कि होली का त्यौहार बडी धूमधाम से मनाया जाता है लोग अक्सर एक-दूसरे के गले मिलकर शिकवे-गिले दूर कर देते हैं.
वि0क्षेत्र बावन अंतर्गत ऐजा ग्रामसभा के लोगों ने सांसद ऊषा वर्मा के साथ एकता, सांप्रदायिकता और सौहार्द से परिपूर्ण रंगों का पावन पर्व होली पर एक दूसरे को अमीर, गुलाल लगाकर बडी धूमधाम से मनाया .सपा नेता अनिल सिंह 'वीरू' के साथ होली मनाई. जिसमे मुख्य रुप से पहुचें राकेश दीक्षित, अतुल सिंह, आदित्य कुमार, इजाज, दिलशाद के साथ मुसीर व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Comments
Post a Comment